Monday, July 31, 2023

7th Pay Commission DA Hike: 4% डीए बढ़ना है तय, आज हो जाएगा फाइनल, सरकार जल्द करेगी ऐलान

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। आज सोमवार 31 जुलाई को श्रम मंत्रालय की ओर से जून एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े जारी होने हैं, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि अगली छमाही में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितने फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक DA/DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है, अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। इसका फायदा देश के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का डीए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है, डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी ये एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) के आंकड़ों पर निर्भर करती है, जो हर महीने जारी होती है। लेकिन डीए के लिए हर 6 महीने में डेटा की समीक्षा की जाती है और इसके आधार पर पहली बढ़ोतरी जनवरी में और दूसरी जुलाई में होती है। मई 2023 के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58 फीसदी पर पहुंच गया है और इंडेक्स 134.7 अंक पर है। ऐसे में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42% है, अगर 4% बढ़ोतरी होती है तो DA 46% तक पहुंच सकता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों की पेंशन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42% है, जो जनवरी से जून 2023 तक लागू है। अगला DA जुलाई से दिसंबर 2023 के लिए लागू होना है। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। उम्मीद है कि जुलाई में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में एरियर भी मिलेगा। इससे 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनभोगियों को फायदा होगा। ऐसी उम्मीद है कि रक्षा बंधन से दिवाली के बीच कभी भी डीए की नई दरों का ऐलान हो सकता है। कितनी बढ़ेगी सैलरी? उदाहरण के लिए यदि किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है, तो इस पर उसे 42% यानी 7560 रुपये डीए मिलता है और जब यह 46% है, तो यह 8280 रुपये हर महीना मिलेगा। इस हिसाब से वेतन में 7560 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अगर किसी को 30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है तो उसे महंगाई राहत के तौर पर 44,400 रुपये मिलते हैं। 4% DR बढ़ोतरी के बाद यह पैसा बढ़कर 42,600 रुपये हो जाएगा, यानी हर महीने पेंशन में 800 रुपये की बढ़ोतरी होगी। शेयर बाजार में टूटे सभी रिकॉर्ड, BSE कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹306 लाख करोड़ के पार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/S0pOYPu
via

Core Sector Growth: इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर, 5 महीनों के उच्च-स्तर पर पहुंची देश के कोर सेक्टर्स की ग्रोथ

Core sector growth: इकोनॉमी के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स में जून महीने के दौरान 8.2 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। यह पिछले 5 महीनों की सबसे अधिक ग्रोथ रेट है। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने सोमवार 31 जुलाई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पहले मई में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5 फीसदी, जबकि पिछले साल जून महीने में 13.1 फीसदी था। बता दें कि देश 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स में- कोल, क्रूड ऑयल, स्टील, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी, फर्टिलाइजर्स, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और नैचुरल गैस आता है। इस वित्त वर्ष में अभी तक यानी अप्रैल से लेकर जून 2023 तक, कोर सेक्टर की ग्रोथ 5.8 प्रतिशत रही है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रहे 13.9 प्रतिशत से कम है। जून महीने में आठ में से छह सेक्टर्स के उत्पादन में बढ़ोतरी देखी गई, जिसके चलते इस महीने ग्रोथ अधिक रही। सिर्फ फर्टिलाइजर्स और सीमेंट का उत्पादन मई की तुलना में धीमी गति से बढ़ा। हालांकि इस गिरावट के बावजूद अभी भी सीमेंट सेक्टर्स की ग्रोथ 9.4 प्रतिशत रही, जिसे काफी अच्छा कहा जा सकता है। वहीं फर्टिलाइजर्स के उत्पादन में 3.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई, जो मई में 9.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। यह भी पढें- Adani Green Q1 Result : जून तिमाही में 51% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 33% का उछाल इलेक्ट्रिसिटी यानी बिजली उत्पादन मई में 0.8 प्रतिशत की ग्रोथे की तुलना में जून में 3.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कोयला उत्पादन में 9.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा। सबसे अधिक बढ़ोतरी स्टील सेक्टर्स में देखने को मिली, जिसका उत्पादन 21.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा। मई में यह 10.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s5WgtwX
via

Dengue: बंगाल में डेंगू का कहर! अब तक 8 लोगों की मौत और 4000 से अधिक संक्रमित, सीएम ने जताई चिंता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को बताया कि राज्य में 26 जुलाई तक डेंगू (Dengue in West Bengal) के कारण 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4,401 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। उन्होंने डेंगू के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता भी प्रकट की। ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि इस साल डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि पंचायतें स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि पंचायतें चुनाव के बाद बोर्ड का गठन नहीं कर सकी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज न किए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू के खिलाफ लड़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों से पैसों की चिंता किए बगैर मरीजों का इलाज करने को कहा है। सीएम बनर्जी ने कहा कि अगर अस्पताल स्वास्थ्य कार्ड स्वीकार करने से मना करता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले उत्तरी 24 परगना और नादिया जिलों से आ रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय से सदन में डेंगू के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए समय देने का अनुरोध किया, लेकिन जब उनका अनुरोध खारिज कर दिया गया तो वह सदन से वॉकआउट कर गए। दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर 243 हुए इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 56 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 240 से अधिक हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 22 जुलाई तक मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी के 187 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली नगर निगम की नई रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई तक यह संख्या 243 थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 जनवरी से 28 जुलाई की अवधि में मलेरिया के 72 मामले दर्ज किए गए। ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: भारतीय रॉकेट का ही मलबा है ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर मिली रहस्यमयी वस्तु, अंतरिक्ष एजेंसी ने की पुष्टि जुलाई में अब तक डेंगू के 121 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि जून में 40 और मई में 23 मामले आए थे। पिछले साल इस अवधि (1 जनवरी-28 जुलाई) के दौरान डेंगू के 169 मामले थे, जबकि 2021 में 52, 2020 में 31, 2019 में 40 और 2018 में 56 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली की महापौर शेली ओबरॉय ने हाल ही में कहा था कि इस साल कई इलाकों में बाढ़ के कारण डेंगू और मलेरिया के मामलों में वृद्धि होने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा था कि संबंधित अधिकारियों को मच्छरों की रोकथाम और यमुना में बाढ़ से आई गाद और कीचड़ को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1TmxhpG
via

नया ऑर्डर मिलने के बाद 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे Midhani के शेयर

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Midhani) के शेयर 31 जुलाई को 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान BSE में कंपनी का शेयर 9.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 345.6 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 6.63 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 336.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी को हाल में 178.54 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर दिखा। कंपनी के बयान में कहा गया, 'मिश्र धातु निगम लिमिटेड को 178.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के में अब तक कंपनी के पास कुल 542 का ऑर्डर है। इस दौरान कंपनी की ओपन ऑर्डर पोजीशन 1,622.5 करोड़ रुपये है।' अगस्त में बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपके होम लोन, सेविंग और बैंक ऑफर से जुड़े हैं ये बदलाव मिश्र धातु निगम लिमिटेड सरकारी कंपनी है और डिफेंस सेक्टर में काम करती है। इसका हेडक्वॉर्टर हैदराबाद में है। कंपनी डिफेंस के अलावा एनर्जी, स्पेस और एरोनॉटिकल जैसे अन्य स्ट्रैटेजिक सेक्टर के लिए सुपर एलॉय, स्पेशल मैग्नेटिक एलॉय का प्रॉडक्शन करती है। Midhani के दो प्लांट है। एक प्लांट हैदराबाद में है, जबकि दूसरा रोहतक में है। पहले प्लांट में फर्नेस को पिघलाया जाता है, जबकि दूसरा प्लांट में बुलेट प्रूफ जैकेट व अन्य प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं। इसके अलावा, उत्कर्ष एल्युमीनियम धातु निगम लिमिटेड (UADNL) भी MidhaniI और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है। यह कंपनी हाई एंड एल्युमीनियम एलॉय बनाती है। मिश्र धातु निगम लिमिटेड, निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है। बीते पांच साल में इस डिफेंस शेयर का रिटर्न काफी शानदार रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TQI9kF7
via

अगस्त में बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपके होम लोन, सेविंग और बैंक ऑफर से जुड़े हैं ये बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल और जून के लिए रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है। अब देखना होगा कि आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव करता है या नहीं। फेडरल रिजर्व ने जुलाई में रेट्स बढ़ाए थे, तो क्या आरबीआई भी ऐसा कर सकता है? अगर आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है तो इसका सीधा असर आपको होम लोन और कार लोन की EMI पर पड़ेगा। अगस्त में ऐसे कई बदलाव हो सकते हैं जिनका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। क्या RBI करगे यूएस फेड को फॉलो 26 जुलाई को फेडरल रिजर्व ने रेट्स को बढ़ाया था। ये अब तक 2001 के बाद सबसे अधिक है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए फेडरल रिजर्व आगे भी रेट्स बढ़ा सकता है। इकॉनोमिस्ट का मानना है कि आरबीआई भी फेडरल रिजर्व को फॉलो कर सकता है। आरबीआई की तीसरी मॉनेटरी पॉलिसी बैठक 10 अगस्त को होनी है। दो बार से रेपो रेट नहीं बढ़ने से लोन लेने वालों को राहत मिली है। अगर आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है तो लोन महंगा हो सकता है। एफडी पर ज्यादा ब्याज पाने का है आखिरी मौका मई 2022 से रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी से एफडी पर ब्याज भी बैंकों ने बढ़ाया है। कई बैंक ने अपनी खास एफडी स्कीमें चलाई है। आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव की स्कीम 15 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इस पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एसबीआई अमृत कलश योजना 15 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अगस्त तक अपनी रिटर्न को जरूर कर दें वैरिफाई अपनी आईटीआर को अगस्त तक जरूर ई-वैरिफाई कर दें। आप इसे आधार, बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट के जरिये भी वैलिडेट कर सकते हैं। आपको अपनी रिटर्न फाइल करने के 30 दिनों के अंदर वैरिफाई करनी होती है। देर से रिटर्न फाइल करने पर देना होगी पेनाल्टी अगर आप 31 जुलाई की डेडलाइन के बाद अपना आईटीआर फाइल करते हैं तो इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 234F के तहत 5,000 रुपये का फाइन देना होगा। वहीं जिनकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये या फिर उससे कम है उनो जुर्माने के तौर पर 1 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना होगा। कम होंगे कैशबैक ऑफर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला फायदे कम हो जाएंगे।12 अगस्त से मिलने वाले कैशबैक के फायदे कम हो जाएंगे। शेयर बाजार में टूटे सभी रिकॉर्ड, BSE कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹306 लाख करोड़ के पार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ypQVsag
via

Ukraine's Motherland Monument Sees Symbolic Change, Soviet Emblem Removed

Ukraine takes action to remove Soviet emblem from Kyiv's statue. Workers cut laurel leaves, replacing it with Ukraine's tryzub emblem before Independence Day

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dBzZ3AM

Sunday, July 30, 2023

Poland's Prime Minister Raises 'Hybrid Attack' Alarm as Wagner Mercenaries Near Border

Polish prime minister Mateusz Morawiecki said, "the situation becomes even more dangerous"

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ldC7E0J

Eight Dead, 10 Hospitalised As Trees Crash Into Campsite Due to 'Hurricane' in Russia

The emergencies ministry said that nearly 100 rescuers were clearing debris at a campsite near Lake Yalchik, adding that overall 27 people had received injuries

from Top World News- News18.com https://ift.tt/WGR4N1h

RVNL को मिला 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर, OFS में निवेशकों ने दिखाई अच्छी दिलचस्पी

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को शुक्रवार को 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) से यह लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट का काम 1460 दिनों यानी 4 वर्ष में पूरा करना है। बीते शुक्रवार को स्टॉक में 3.81 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 121.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। सरकार ने RVNL में 5.36% हिस्सेदारी की बिक्री से दो दिवसीय OFS के माध्यम से लगभग 1350 करोड़ रुपये कमाए। सरकार ने OFS से कमाए 1350 करोड़ रुपये सरकार ने RVNL की 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। इसके लिए ऑफर फॉर सेल 27 जुलाई को खुला। दो दिवसीय OFS की मजबूत शुरुआत देखी गई और सरकार ने इससे लगभग 1,350 करोड़ रुपये कमाए। DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट करते हुए कहा, “RVNL OFS निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी के साथ बंद हुआ। इसके साथ, RVNL अब MPS (मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग) के अनुरूप है। हम सभी निवेशकों को उनके पार्टिसिपेशन के लिए धन्यवाद देते हैं।” अब पब्लिक शेयरहोल्डिंग 27 फीसदी से अधिक ओएफएस के पूरा होने के साथ RVNL में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 21.8 फीसदी से बढ़कर 27% से थोड़ी अधिक हो जाएगी, जो लिस्टेड कंपनियों के लिए मार्केट रेगुलेटर के 25% के MPS मानदंड को पूरा करेगी। OFS के बाद, सरकार पात्र कर्मचारियों को कंपनी में 0.5% हिस्सेदारी भी बेचेगी। इससे केंद्र को 126 करोड़ रुपये और मिलेंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZQG5ItY
via

खाने-पीने के बाद हॉस्टल-PG में रहने वालों पर भी महंगाई की मार, अब किराए पर देना होगा 12% GST

GST on Hostel-PG Rent: अगर आप हॉस्टल या PG में रहते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। अब हॉस्टल (Hostel) या PG (Paying Guests) के किराए के लिए छात्रों को अधिक GST (Goods and Services Tax) देना होगा। अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग (AAR) ने दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई के बाद हॉस्टल और पीजी के किराए पर 12 फीसदी जीएसटी (GST) लगाने का आदेश दिया है। यानी हॉस्टल और पीजी में रहने वाले छात्रों को अब अधिक भुगतान करना होगा। AAR ने कहा कि रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी और पीजी या हॉस्टल समान नहीं होते हैं। ऐसे में दोनों पर एक जैसा नियम लागू नहीं किया जा सकता। अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग की बेंगलुरु पीठ ने कहा कि हॉस्टल, रेजिडेंशियल इकाइयों के समान नहीं हैं और इसलिए उन्हें वस्तु एवं सेवा कर (GST) से छूट प्राप्त नहीं है। श्रीसाई लक्जरी स्टे LLP के आवेदन पर फैसला देते हुए AAR ने कहा कि 17 जुलाई 2022 तक होटल, क्लब, कैंपसाइट की प्रतिदिन 1,000 रुपये तक के शुल्क वाली आवास सेवाओं पर GST छूट लागू थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बेंगलुरु पीठ ने कहा, "हॉस्टल/पेइंग गेस्ट का किराया GST छूट के लिए योग्य नहीं है, क्योंकि आवेदक की सेवाएं आवासीय भवन को किराए पर देने के समान नहीं हैं।" फैसले में कहा गया, "आवासीय परिसर स्थायी निवास के लिए है, और इसमें गेस्ट हाउस, लॉज या ऐसी जगहें शामिल नहीं हैं।" ये भी पढ़ें- Meri Mati Mera Desh: 15 अगस्त से देश भर में शुरू होगा 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान, 7500 कलशों में दिल्ली आएगी गांव की मिट्टी बेंगलुरु के अलावा राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा स्थित वीएस इंस्टीट्यूट एंड हॉस्टल प्राइवेट लिमिटेड के इसी तरह के एक आवेदन पर लखनऊ पीठ ने कहा है कि प्रति दिन 1,000 रुपये से कम लागत वाले हॉस्टल पर GST लागू होगा। यह नियम 18 जुलाई 2022 से लागू है। आपको बता दें कि सरकार के इस इस फैसले से उन छात्रों और नौकरीपेशा लोगों पर पहले से बोझ बढ़ जाएगा जो पीजी या हॉस्टल में रहते हैं। AMRG एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि हॉस्टल और पीजी में छात्र आवास पर 12 प्रतिशत टैक्स लगने से भारतीय परिवारों की लागत बढ़ जाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Hc5sg13
via

ITR भरने में सिर्फ 1 दिन बाकी, अब तक भरे गए कुल 5.38 करोड़ रिटर्न

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 30 जुलाई तक कुल 5.38 करोड़ टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल 31 जुलाई तक फाइल किए रिटर्न की संख्या से ज्यादा है। वेतनभोगियों के लिए 31 जुलाई रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है। साथ ही, जिनके लिए अपने खातों की ऑडिट जरूरी नहीं है, उनके लिए भी रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई ही है। इनकम टैक्स विभाग के ट्वीट में कहा गया, '30 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक कुल 5.38 करोड़ #ITR फाइल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल 31 जुलाई तक फाइल किए गए रिटर्न की संख्या से ज्यादा है। 30 जुलाई दोपहर 1 बजे तक 46 लाख सफल लॉग इन हुए थे।' इससे एक दिन पहले यानी 29 जुलाई तक 1.78 करोड़ सफल ई-फाइलिंग लॉग इन हुए थे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ट्वीट के मुताबिक, '30 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक 10.39 लाख ITR फाइल किए गए, जबकि पिछले एक घंटे में 3.04 लाख ITR फाइल किए गए।' ITR Filing में अब बचा है केवल एक दिन, गलतियों से बचने के लिए जरूर लें टैक्स एक्सपर्ट्स की सलाह नहीं बढ़ेगी अंतिम तारीख? अभी तक सरकार की ओर से अंतिम तारीख को बढ़ाने को लेकर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, यह जरूर कहा जाता रहा है कि इस बार आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि भले ही कैसी भी मुश्किलें आ रही हों लेकिन रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को नहीं बढ़ाया जाएगा। 31 जुलाई के बाद लेट फीस देनी होगी 31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स को लेट फीस देनी होगी। अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए देने होंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aTHKhW7
via

प्रेफरेंशियल शेयरों के जरिये HPCL में फिर से बड़ी हिस्सेदारी लेगी सरकार

सरकार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) में एक बार फिर बड़ी हिस्सेदारी लेने को तैयार है। पांच साल पहले सरकार ने इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। हालांकि, वह अब फ्यूल रिटेल कंपनियों में फिर से पूंजी लगाने की तैयारी में है। अधिकारियों ने बताया कि इसके जरिये सरकार पिछले साल सस्ते दाम पर बेचे गए पेट्रोल और डीजल की वजह से इन कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सरकारी तेल कंपनियों को मदद के तौर पर 30,000 करोड़ की पूंजी उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है। जिन कंपनियों को सरकार से मदद मिलेगी, उनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) शामिल हैं। सरकार ने जून में IOC और BPCL को राइट्स इश्यू लॉन्च करने को कहा था, ताकि ये कंपनियां अपने लिए पूंजी जुटा सकें। साथ ही, एचपीसीएल से कहा था कि वह सरकार को प्रेफरेंशियल शेयर आवंटित करे। IOC के बोर्ड ने इसी महीने कंपनी के लिए 22,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। इस होटल में टेबल बुक करना है बेहद मुश्किल, चार सालों का है वेटिंग टाइम | Moneycontrol Hindi इसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी में नए शेयर खरीदने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस तरह के इश्यू के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स को जो सिक्योरिटीज मिलते हैं, उन्हें राइट्स कहा जाता है। BPCL के बोर्ड ने भी राइट्स इश्यू के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। हालांकि, HPCL बोर्ड ने अब तक प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी नहीं दी है। मामले से वाफिक अधिकारियों का कहना है कि प्रेफरेंशियल इश्यू लाने से पहले HPCL बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है। प्रेफरेंशियल इश्यू के तहत, निवेशकों के एक खास ग्रुप को बल्क में नए शेयर आवंटित किए जाते हैं। अगर IOC के सभी मौजूदा शेयरहोल्डर राइट्स इश्यू के विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, तो सरकार 51.5 पर्सेंट हिस्सेदारी के लिए 11,330 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसी तरह, BPCL में 52.98 पर्सेंट स्टेक के लिए 9,530 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। सूत्रों ने बताया, 'HPCL का मौजूदा मार्केट कैपिटल 39,650 करोड़ रुपये है, इस हिसाब से कंपनी में सरकार की अच्छीखासी हिस्सेदारी होगी।' हालांकि, सरकार की हिस्सेदारी कितनी होगी, इस बात का सही आंकड़ा इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार को कौन से शेयर जारी किए जाएंगे। सरकार ने जनवरी 2018 में HPCL की अपनी पूरी हिस्सेदारी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को 36,915 करोड़ रुपये में बेच दी थी। यह हिस्सेदारी सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत बेची गई थी। हालांकि, सरकारी कंपनी ONGC के जरिये सरकार ने इसमें अपना अप्रत्यक्ष नियंत्रण बनाए रखा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद ऑयल रिटेल कंपनियों- IOC, BPCL और HPCL ने इसका पूरा-पूरा बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालने का फैसला किया और इस वजह से अप्रैल-सितंबर 2022 में तीन कंपनियों का शुद्ध घाटा 21,201.18 करोड़ रुपये रहा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/p4jukLw
via

इस राज्य में मोबाइल चोरी होने पर पुलिस ऐसे करेगी मदद, फोन हो जाएगा ब्लॉक, जानिए कैसे करें शिकायत

Stolen Phone Recovery: अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं खो गया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register -CEIR) पोर्टल के जरिए मोबाइल रिकवर करने की सुविधा मुहैया कराई है। इस पोर्टल से उपभोक्ता अपने मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं, ताकि फोन से डेटा और निजी जानकारी सुरक्षित रह सके। हरियाणा पुलिस जल्द ही जिला मुख्यालय पर CEIR डेस्क बनाएगी। डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी खुद ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे और फोन मिलने पर मालिक को सूचित करेंगे। इस बात की जानकारी ADGP (Crime) ओपी सिंह ने दी है। सिंह ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल बेहद खास फीचर से लैस है। मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर इस पोर्टल की मदद से फौरन उसे ब्लॉक किया जा सकता है। जिससे खोए या चोरी हो गए फोन के पर्सनल डेटा के दुरुपयोग को रोका जा सकता है। जानिए क्या है CEIR पोर्टल? भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने CEIR नाम से एक नई वेबसाइट लॉन्च की है। यह यूजर को नजदीकी पुलिस स्टेशन पर खोए हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे स्मार्टफोन की आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर के साथ पर फोरन शिकायत दर्ज करने की सुविधा मुहैया कराती है। CEIR वेबसाइट के जरिए यूजर्स चोरी हुए या खोए मोबाइल फोन को ब्लॉक करा सकते हैं। मोबाइल फोन वापस मिल जाने की स्थिति में उस अनब्लॉक करा सकते हैं। इसके अलावा यूजर सेकेंड-हैंड यानी पुराने फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 11 साल की करोड़पति लड़की होने जा रही है रिटायर, अपने 12 वें जन्मदिन के मौके पर लिया यह फैसला IMEI से होगा फोन ब्लॉक स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ ओपी सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर भी अपने मोबाइल के IMEI को ब्लॉक करवाया जा सकता है। ताकि आपके अलावा कोई फोन का उपयोग ना कर सके। इसके अलावा जिनकों IMEI नंबर का पता है वह सीधा पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोर्टल पर ब्लॉक करने के अलावा अनब्लॉक करने की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। फोन चोरी होने पर ऐसे करें शिकायत 1 - सबसे पहले मोबाइल फोन खोने की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी। 2 - अपनी टेलीकॉम सर्विस से खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल करना होगा। 3 - फिर CEIR शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर जाने के लिए लिंक https://ift.tt/ITcfbuL CeirUser BlockRequestDirect.jsp पर क्लिक करें। 4 - पोर्टल पर मोबाइल नंबर/आइएमईआइ नंबर भरकर सूचना को सबमिट कर दें। 5 - कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर और पूरा पता दर्ज करें। 6 - इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट ब्लॉक हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FRzQAtX
via

Saturday, July 29, 2023

होंडा के मीडिया लंच पर सिर्फ नजर आए टमाटर, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- इन्हें चुराकर खरीद लेते हैं होंडा शोरूम

नई होंडा एलिवेट के लिए नेशनल मीडिया टेस्ट ड्राइव के चौथे दिन ऑटोमोबाइल कंपनी के पास पत्रकारों के दोपहर के भोजन के लिए डिशेज की पूरी सीरिज देखी। इनमें से सबसे ज्यादा असर छोड़ने वाली मेन्यू सलाद था। सलाद में टमाटर पूरे तरीके से शामिल थे। सलाद सेक्शन में टमाटर पर ही पूरा फोकस रहा। पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। इसके कारण यह साधारण फल एक बेशकीमती प्रोडक्ट में बदल गया है। टमाटर की कीमतें बढ़ने से फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड्स ने टमाटर अपनी डिशेज से हटा दिया। कई अन्य रेस्तरां ने भी ऐसा किया। सलाद में टमाटरों को खत्म कर दिया है, जहां संभव हो वहां ताजे टमाटरों के बजाय प्यूरी का उपयोग किया है और आम तौर पर सस्ते विकल्पों का इस्तेमाल किया गया। लेकिन होंडा इंडिया ने अपने मीडिया इवेंट में कोई पैसा नहीं खर्च किया। जैसा कि ऑटोमोटिव पत्रकार कुशन मित्रा के एक ट्वीट से पता चलता है। मित्रा ने ट्वीट किया, "तो @HondaCarIndia एलिवेट के ड्राइव के बाद दोपहर के भोजन पर वे लंच के दौरान इसे लेकर ऑटोमोटिव पत्रकारों को प्रभावित करने के लिए निकले..." उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। पत्रकारों को परोसे गए बुफे वाले खाने में सलाद दिखाया गया है। सलाव में कुछ भी हरे पत्तेदार ऑप्शन नहीं था। सलाद में सिर्फ टमाटर के स्लाइस थे। मित्रा के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मनोरंजन का माहौल बना दिया है, जहां कुछ लोगों ने शानदार लंच के लिए कार निर्माता कंपनी की सराहना की।   So at the lunch after the drive of the @HondaCarIndia Elevate, they went all out to impress automotive journalists by having this at the lunch spread… pic.twitter.com/XBzbFlT5sk — Kushan Mitra (@kushanmitra) July 28, 2023 भारत में होंडा की नवीनतम कार लॉन्च के नाम पर एक ने टिप्पणीकरते हुए कहा कि ये सबसे बढ़िया सलाद है। दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं कुछ चुराऊंगा, उन्हें बेचूंगा और लुधियाना में एक होंडा शोरूम खरीदूंगा। देश में हाल में टमाटर क कीमतें आसमान छूने लगी थी। टमाटर रिटेल बाजार में 150 से 200 रुपये किलो पहुंच गया था। इसके बाद सरकार ने कीमतों को कम करने के लिए टमाटर को 80 रुपये किलो पर बेचना शुरू किया। मार्केट आउटलुक: मार्केट ब्रेड्थ से मिल रहे कंसोलीडेशन के संकेत, लेकिन लंबी अवधि में तेजी आने के संकेत कायम

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uvUA7wF
via

'आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए' जब हरियाणा से आईं महिला किसानों ने सोनिया गांधी से की राहुल गांधी की शादी की बात, तो मिला ये जवाब

कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से हरियाणा (Haryana) की महिला किसानों (Women Farmers) ने बातचीत में कहा कि ‘राहुल की शादी करिए’। इस पर सोनिया ने पलटकर उनसे कहा कि ‘आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए।' शादी की इस चर्चा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, "हो जाएगी।" राहुल गांधी ने हाल में हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान महिला किसानों को खाने पर बुलाने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करते हुए सोनिया गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिलाओं को अपने आवास पर लंच के लिए आमंत्रित किया था। खाने पर आमंत्रित महिलाओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राहुल के विवाह की चर्चा की। सोनिया के 10 जनपथ आवास पर पहुंची एक महिला ने उनसे कहा, ‘राहुल की शादी करिए’। इस पर सोनिया ने कहा "आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए।" "सोनिया जी त्याग की मूरत हैं" ये कहना है सोनीपत से दिल्ली घूमने आई किसान बहनों का। दिल्ली दर्शन के बाद सभी ने राहुल गांधी जी और उनके परिवार से मुलाकात की, प्यार बांटे, साथ में खाना खाया और ढेर सारी बातें की। देखिए पूरा वीडियो:https://t.co/RcxM1PrzRB pic.twitter.com/H82cNSDnU5 — Congress (@INCIndia) July 29, 2023 राहुल वहां खड़े इस बातचीत को सुन रहे थे और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हो जाएगी...।" इस दौरान एक महिला ने राहुल गांधी को अपने हाथ से खाना भी खिलाया। हल्के-फुल्के माहौल में चर्चा के बीच कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने महिलाओं से कहा, "राहुल मुझसे ज्यादा शरारती था, लेकिन ज्यादा डांट मुझे पड़ती थी।" राहुल गांधी आठ जुलाई को अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से बातचीत की और खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था। इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें ‘दिल्ली दर्शन’ के लिए बुलाने का वादा किया था। इन लोगों ने कांग्रेस नेता से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के इतने करीब रहने के बावजूद वे दिल्ली कभी नहीं गए हैं। VIDEO: 'हम तंग आ चुके हैं', पार्किंग समस्या को लेकर बुजुर्ग ने रोक दी सीएम सिद्धारमैया की कार, जमकर सुनाई खरी खोटी लोगों से इसी मुलाकात के क्रम में राहुल गांधी ने किसान महिलाओं की बातचीत अपनी बहन प्रियंका से कराई थी। इन महिलाओं ने प्रियंका गांधी वाद्रा से उन्हें खाने पर आमंत्रित करने की इच्छा जताई थी। राहुल गांधी ने महिलाओं से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कहा, "कुछ बेहद खास मेहमानों से मां, प्रियंका और मेरी मुलाकात का यादगार दिन। सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर भोजन और ढेर सारी बातचीत। देसी घी, मीठी लस्सी, घर के बने अचार और ढेर सारा प्यार-अमूल्य उपहार मिले।" कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली बुलाने का वादा किया था। किसान बहनें दिल्ली आईं और इस तरह से वादा पूरा हुआ।" वीडियो में गांधी परिवार को महिलाओं के साथ बातचीत करते और उन्हें भोजन की पेशकश करते देखा गया। इसमें राहुल गांधी महिलाओं से यह पूछते नजर आए कि उन्हें खाना पसंद आया या नहीं और सबने मिठाई खाई या नहीं। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NzbTQWw
via

‘Graduated? Go to Villages and Farm’: As Joblessness Bites, China’s Message to Young Graduates

Chinese graduates have responded to the call by saying that the leadership is estranged from the masses.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/0MpkCAQ

Friday, July 28, 2023

Tomato Prices: ई-कॉमर्स मैजिकपिन ONDC के साथ मिलकर बेच रहा है 70 रुपये किलो टमाटर

बढ़ती कीमतों ने टमाटर (Tomato Prices) को अचानक आम से खास बना दिया है। देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। उत्पादक क्षेत्र में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई हैं। महंगाई के कारण टमाटर लोगों की थाली से गायब हो गया है। केंद्र सरकार टमाटर सहित अन्य सब्जियों की कीमत कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में, ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने NCCF के साथ हुए एक समझौते के तहत 70 रुपये किलोग्राम की दर से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ये टमाटर सरकार द्वारा समर्थित ONDC पर रजिस्टर्ड चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे जाएंगे। बयान के मुताबिक उपभोक्ता इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-NCR और कुछ चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन ऐप (magicpin app), पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) के पिनकोड और मायस्टोर (Mystore) के जरिए टमाटर खरीद सकते हैं। मैजिकपिन के CEO और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल दो दिनों में दिल्ली-NCR में 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 ऑर्डर पहुंचाए गए हैं। NCCF और ONDC की पहल का मकसद चुनौतीपूर्ण समय में उपभोक्ताओं की मदद करना है।" इस पहल के तहत एक उपभोक्ता प्रति सप्ताह अधिकतम दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकता है। बयान में कहा गया है, "केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं NCCF और NAFED पहले से ही दिल्ली-NCR और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के जरिए खुदरा उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रही हैं।" टमाटर ने किसान को बनाया करोड़पति टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है। वहीं महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है। पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था। ये भी पढ़ें- IndiGo एयरलाइंस पर DGCA ने लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों इस झटके के बावजूद इस किसान ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाते हुए अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की। अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है। गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। उनका इरादा टमाटर के 4,000 शेष क्रेट बेचकर करीब 50 लाख रुपये की और कमाई करने का है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3vd67aK
via

निर्मला सीतारमण ने क्राइसिस के वक्त डेट फंडों की मदद के लिए CDMDF लॉन्च किया, यहां जानिए इस फंड के बारे में सबकुछ

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 28 जुलाई को कॉर्पोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (CDMDF) लॉन्च किया। कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट को बढ़ावा देने के लिए यह फंड लॉन्च किया गया है। डेट मार्केट में दबाव (Stress) के दौरान निर्धारित डेट फंडों के लिए CDMDC बैकस्टॉप फैसिलिटी का काम करेगा। डेट मार्केट में क्राइसिस के दौरान इसका काम इनवेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटीज को खरीदना होगा। इससे कॉर्पोरेट डेट मार्केट्स में म्यूचुअल फंडों और निवेशकों का भरोसा बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही सेकेंडरी मार्केट में कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटी में लिक्विडिटी बढ़ेगी। SBI Fund Management सीडीएमडीएफ के लिए इनवेस्टमेंट मैनेजर का काम करेगा। इनवेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटीज बेचने की इजाजत  होगी म्यूचुअल फंडों को ऑफर की गई लाइफलाइन अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड के रूप में काम करेगी। शुरुआत में इसमें निर्धारित डेट-ओरिएटेंड म्यूचुअल फंड की स्कीमों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की तरफ से कंट्रिब्यूशन किया जाएगा। क्राइसिस की स्थिति में म्यूचुअल फंड्स की निर्धारित स्कीमें अपने इनवेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटीज को सीडीएमडीएफ को बेच सकेंगी। यह इस फंड में उनके कंट्रिब्यूशन के अनुपात में होगा। म्यूचुअल फंडों की स्कीमों की तरफ से किए जाने वाले ऐसे कंट्रिब्यूशंस के बारे में फैक्ट शीट और पोर्टफोलियो डिसक्लोजर में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। यह भी पढ़ें : CLSA के एनालिस्ट ने Nifty में गिरावट की आशंका जताई, कहा-Yen अगर 137-138 से नीचे गया तो निफ्टी में करेक्शन आएगा सिर्फ व्यापक क्राइसिस के दौरान फंड से मिलेगी मदद पूरे बाजार में स्ट्रेस होने पर सीडीएमडीएफ म्यूचुअल फंडों से सिक्योरिटीज खरीद सकेगा। यह कॉर्पस मार्केट में व्यापक क्राइसिस की स्थिति में ही उपलब्ध होगा। अगर किसी एक म्यूचुअल फंड हाउस में लिक्विडिटी की प्रॉब्लम होती है तो इस फंड के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी। CDMDF से बॉन्ड इश्यूअर और निवेशक दोनों को फायदा निर्मला सीतारमण ने कहा, "फाइनेंशियल सेक्टर इकोनॉमी के मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स में कॉन्फिडेंस का प्रभावी बैरोमीटर होता है। यह ग्रोथ की संभावनाओं का भी संकेत देता है। सीडीएमडीएफ की पहल इश्यूर्स और इनवेस्टर्स दोनों के हित में है।" इस कदम से डेट म्यूचुअल फंड की स्कीमों के जरिए कॉर्पोरेट बॉन्ड के निवेशकों को थोड़ी राहत मिलेगी। फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड मामले में क्राइसिस की स्थिति बन गई थी Union Mutual Fund के सीईओ जी प्रदीपकुमार ने कहा, "कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में लिक्विडिटी के लिए सीडीएमडीएफ एक सही कदम है। क्राइसिस के वक्त फंड हाउसेज अपने अच्छी क्वालिटी के ब़ॉन्ड इस फंड को सही प्राइस पर बेच सकेंगे और पैसे जुटा सकेंगे। अभी उन्हें क्राइसिस के वक्त बहुत कम वैल्यूएशंस पर इन्हें बेचना पड़ता है।" अप्रैल 2020 में फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड को रिडेम्प्शन प्रेशर के चलते अचानक अपनी छह स्कीमों को बंद करना पड़ा था। इससे इंडियन डेट मार्केट में लिक्विडिटी बहुत घट गई थी। बॉन्ड निवेशकों के रिस्क को कम करने के लिए सेबी ने उठाए कई कदम फ्रैंकलिन टेंपलटन के मामले के बाद से सेबी ने डेट म्यूचुअल फंडों के निवेशकों के रिस्क को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इससे पहले उसने डेट स्कीमों के लिए अपने कॉर्पस का कम से कम 10 फीसदी निवेश लिक्विड सिक्योरिटीज में करने को अनिवार्य बनाया था। सीडीएमडीएफ इसी दिशा में अगला कदम है। इससे म्यूचुअल फंडों को लिक्विडिटी की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dx3RfC4
via

Piramal Pharma के राइट्स इश्यू के लिए 81 रुपये प्रति शेयर कीमत तय, 8 अगस्त को खुलेगा इश्यू

Piramal Pharma: पिरामल फार्मा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने 1,050 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए 81 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की है। यह इश्यू 8 अगस्त को खुलेगा और 16 अगस्त को बंद होगा। पिरामल फार्मा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,29,629,630 पेडअप इक्विटी शेयरों के लिए 1,050 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। इस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जून तय की गई है, जिसमें इस इश्यू के लिए सक्षम शेयरहोल्डर्स की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। राइट्स इश्यू के तहत कोई कंपनी शेयर सिक्योरिटीज जारी करती है। फंड जुटाने के लिए कंपनियां अक्सर इस रूट का इस्तेमाल करती हैं। कंपनी ने राइट्स एंटाइटलमेंट रेशियो 5:46 तय किया है। इसका मतलब है कि सक्षम शेयरधारकों के पास मौजूद हर 46 शेयरों के लिए 5 राइट्स इक्विटी शेयर मिलेंगे। अगर सब्सक्रिप्शन 100 पर्सेंट रहता है, तो इश्यू के बाद कंपनी के बकाया इक्विटी शेयर 1,19,33,18,500 से बढ़कर 1,32,29,48,130  इक्विटी शेयर हो जाएंगे। राइट्स इश्यू की बाकी शर्तें कंपनी के लेटर ऑफ ऑफर में शामिल की जाएंगी, जिसे कंपनी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) को सौंपेगी।पिरामल फार्मा के बोर्ड ने इस साल फरवरी में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी। कंपनी ने मार्च में सेबी को इसका मसौदा सौंपा था और 12 जुलाई को उसे ऑब्जर्वेशन लेटर मिल गया था। मसौदे के मुताबिक, कंपनी अपने राइट्स इश्यू से हासिल रकम का इस्तेमाल कर्ज और अन्य मकसद के लिए करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 28 जुलाई को कंपनी का शेयर 2.61 पर्सेंट की गिरावट के साथ 105.63 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के स्टॉक में इस साल 14 पर्सेंट की गिरावट है, जबकि इसका एक साल का रिटर्न -45 पर्सेंट रहा है। डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/euoFOnI
via

महिला कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! एक साल की मिलेगी मेटेरनिटी लीव, सरकार ने किया ऐलान

Sikkim Maternity Leave: सिक्किम सरकार ने मेटेरनिटी लीव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में मां बनने वाली महिलाओं को 12 महीने तक छुट्टी दी जाएगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने घोषणा कर दी है। इसके अलावा बच्चे के पिता को एक महीने की छुट्टी देने का भी प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही इसे लेकर नियमों में बदलाव किया जाएगा और इस योजना को राज्य में लागू किया जाएगा। सिक्किम सरकार के फैसले से राज्य की हजारों महिलाओं को लाभ मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को होगी बड़ी राहत सिक्किम राज्य सिविल सेवा अधिकारी संघ (SSCSOA) की सालना बैठक में सिक्किम के सीएम तमांग ने कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों को अपने बच्चों और परिवार की बेहतर देखभाल करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसकी जानकारी की नोटिफाई किया जाएगा। आने वाले हफ्तों में सिक्किम सरकार इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। किया ये ऐलान सीएम तमांग ने कहा कि सरकारी अधिकारीवर्ग राज्य प्रशासन की रीढ़ हैं, जो सिक्किम और इसके लोगों की विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जा रहा है, जिससे प्रमोशन की संख्या बढ़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त आईएएस और सिक्किम सिविल सेवा (SCS) अधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। Stock Market: छोटे और मझोले शेयरों में तेजी जारी, निवेशकों ने ₹59,000 करोड़ कमाया

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2SRrBib
via

Yatharth Hospital IPO: आखिरी दिन जमकर लगा पैसा, ग्रे मार्केट में भी चढ़े भाव

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के लिए आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया। पहले दो दिन में 686 करोड़ रुपये का यह इश्यू महज 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन आज यह आंकड़ा 35.73 गुना (खबर लिखे जाने के समय तक) पहुंच गया। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 81.98 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 38.34 गुन और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.19 गुना भरा है। आखिरी दिन ग्रे मार्केट में भी शेयरों की स्थिति मजबूत हुई है। यह इश्यू 26 जुलाई को खुला था और उस दिन आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से इसके शेयरों की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 50 रुपये थी लेकिन अब आज यह बढ़कर 65 रुपये पर पहुंच गई। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। Byju's News: 'अनहोनी हुई तो बायजूज और रवींद्रन जिम्मेदार', एंप्लॉयीज ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार से मदद की अपील एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं क्रिसिल का अनुमान है कि भारतीय हेल्थकेयर इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2027 के बीच 11.3 फीसदी की हेल्दी सीएजीआर से बढ़ेगी। बीपी इक्विटीज के मुताबिक हेल्थकेयर के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल इंश्योरेंस की बढ़ते मार्केट से लॉन्ग टर्म में यथार्थ हॉस्पिटल को फायदा मिलेगा। कंपनी की योजना आईपीओ के पैसों से पूरा कर्ज चुकाने की है तो बीपी इक्विटीज का मानना है कि इससे यथार्थ हॉस्पिटल की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी। कंपनी की डेट-टू-इक्विटी वित्त वर्ष 2023 के आंकड़ों के हिसाब से 1.4 है जो पियर्स के मुकाबले बहुत अधिक है लेकिन इसमें सुधार हुआ है क्योंकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 2.57 पर था। हालांकि सुशील फाइनेंस के मुताबिक यह कंपनी ऐसे सेगमेंट में है, जिसमें काफी कॉम्पटीशन है। इसके अलावा हाई फिक्स्ड कॉस्ट इसकी प्रॉफिटेबेलिटी पर निगेटिव असर पड़ सकता है। इसके अलावा मेडिकल सप्लाई की अनफेवरबेल प्राइसिंग या लागत में बढ़ोतरी से भी इसकी प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है। Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब एक डील के चलते शेयर फिर बने रॉकेट IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल यथार्थ हॉस्पिटल 686 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 410 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री होगी और 276 करोड़ रुपये के शेयरों की कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री करेंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से कुछ पैसों का इस्तेमाल पूरा कर्ज चुकाने में होगा। आईपीओ  खुलने से पहले मनीकंट्रोल के साथ इंटरव्यू में इसके पूर्णकालिक निदेशक यथार्थ त्यागी ने बताया था कि इस पर बैंकों का 245 करोड़ रुपये का लोन है और इसे पूरा चुकाया जाएगा। इसके अलावा बाकी पैसों में से 133 करोड़ रुपये से इसके चार मौजूदा अस्पताल के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे। इसमें ऑनकोलॉजी मशीन, सर्जिकल रोबोट्स और बाकी स्टेट-ऑफ-द आर्ट मेडिकल टूल्स शामिल हैं। इसके अलावा करीब 65 करोड़ रुपये को आगे किसी हॉस्पिटल की खरीदारी के लिए अलग रखा जाएगा। Zeal Global Services IPO: खुल गया आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, चेक करें कंपनी का क्या है कारोबार Yatharth Hospital के बारे में डिटेल्स यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन यानी दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं। इसके अलावा इसने उत्तर प्रदेश के झांसी के पास मध्य प्रदेश के ओरछा में 305 बेड वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 1,405 बेड की हो गई है। 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से इसमें 609 डॉक्टर हैं। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो यथार्थ हॉस्पिटल का EBITDA वित्त वर्ष 2021 में 67.01 करोड़ रुपये से 41.29 फीसदी की CAGR से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 13.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका शुद्ध मुनाफा भी वित्त वर्ष 2021 में 19.58 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 44.16 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 65.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में इसकी बेड अकुपेंसी रेट 45.53 फीसदी थी। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kVzKOji
via

Missing Crypto Influencer Algaba Found Chopped Up inside Suitcase outside Buenos Aires

Argentine cryptocurrency influencer Fernando Perez Algaba was found dismembered inside a red suitcase in Buenos Aires. He was missing for over a week.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/1B2qCUe

Thursday, July 27, 2023

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश Engulfing पैटर्न, 19,500 की तरफ फिसलने की बढ़ी आशंका

निफ्टी ने अपने पिछले दिन की सभी बढ़त को मिटा दिया। आज यानी 27 जुलाई को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन तेजी से गिरकर 5-डे और साथ ही 10-डे EMAs (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे बंद हो गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा एक और दर वृद्धि के संकेत के बाद बाजार में निवेशक और ट्रेडर्स चिंतित नजर आये। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर बेयरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये पैटर्न एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न होता है। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस, ऑटो, तेल एवं गैस, एफएमसीजी और चुनिंदा आईटी शेयरों में करेक्शन देखा गया। लेकिन फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स ने क्रमशः तीन प्रतिशत और दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। शुक्रवार 28 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, "डेली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर लोअर शैडो के साथ एक लॉन्ग बेयरिश कैडल बनाया। तकनीकी रूप से यह बाजार गतिविधि एक छोटी सी वृद्धि के बाद रिवर्सल पैटर्न का संकेत देती है। वर्तमान में, निफ्टी 10-डे EMA के तत्काल सपोर्ट से नीचे 19,680 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसा लगातार 21 सत्रों तक इसके ऊपर बने रहने के बाद हुआ है।" उनका मानना ​​है कि यहां से कमजोरी आने पर बाजार 20-डे EMA के अपने महत्वपूर्ण निचले सपोर्ट 19,500 के स्तर तक नीचे गिर सकता है। यह मूविंग एवरेज पिछले तीन महीनों से निफ्टी के लिए सपोर्ट प्रदान कर रहा है। शेट्टी ने कहा कि यहां से किसी भी बढ़त को 19,850 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। फाइनेंस सेक्टर के इस स्टॉक में दिखेगी 70 रुपये की अपसाइड, डीलिंग रूम्स में शेयर की हुई बंपर बाईंग शुक्रवार 28 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल बैंक निफ्टी ने अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब जाने की कोशिश की। इंडेक्स 46,286 पर खुलने के बाद 46,310 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उस बढ़त को लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सका। इसके बाद इंट्राडे हाई से 700 अंक से अधिक गिरकर 45,571 के दिन के निचले स्तर पर आ गया। बैंक इंडेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की और 383 अंकों की गिरावट के साथ 45,679 पर बंद हुआ। इससे डेली स्केल पर बेयरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बना। इस पैटर्न से आगे और करेक्शन की आशंका बढ़ गई। Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने कहा "डेली मोमेंटम इंडिकेटर ने एक ताजा नकारात्मक क्रॉसओवर शुरू कर दिया है, जो एक बिक्री संकेत है। इस प्रकार जब तक बैंक निफ्टी 46,300 - 46,400 जोन से ऊपर बने रहने में सफल नहीं होता है। तब तक हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 45,330 - 45,300 के स्तर तक फिसल जाएगा। जहां 20-डे मूविंग एवरेज के रूप में सपोर्ट रखा गया है।" (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WOwyBJz
via

Multibagger Stocks: 20 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, अब 43% से ज्यादा टूट सकते हैं भाव

Multibagger Stocks: दिग्गज टायर कंपनी सीट (CEAT) के लिए जून तिमाही बहुत ही शानदार रही। जून तिमाही में इसका मुनाफा 16 गुना से अधिक बढ़ गया। इसके बावजूद ब्रोकरेज इसे फटाफट बेचने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि रिटर्न के मामले में यह शेयर किंग साबित हुआ है। लॉन्ग टर्म में 20 रुपये के इस शेयर ने करोड़पति बना दिया है तो एक साल में इसने 119 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि आज की बात करें तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह 0.98 फीसदी फिसलकर 2468.85 रुपये (CEAT Share Price) पर बंद हुआ है। अब ब्रोकरेज के मुताबिक यह 43 फीसदी से अधिक फिसल सकता है। 20 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति 10 अगस्त 2001 को सीट के शेयर महज 19.96 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 2468.85 रुपये पर है यानी कि 22 साल में निवेशकों की पूंजी इसने 12269 फीसदी बढ़ाई है और निवेशकों के 81 हजार रुपये एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने जबरदस्त मुनाफा दिया है। पिछले साल 27 जुलाई 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 1205.70 रुपये पर था। इसके बाद एक साल से भी कम समय में इसमें 119 फीसदी की तेजी आई और 10 जुलाई 2023 को यह 2640 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर शेयरों की तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह 6 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है। FedFina IPO: Federal Bank की NBFC होगी लिस्ट, आईपीओ के लिए अर्जी दोबारा दाखिल अभी और कितना गिरेगा CEAT का शेयर जून तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ गया। सालाना आधार पर यह 8.68 करोड़ रुपये से उछलकर 144.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2818.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 2935.17 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA भी 124.58 फीसदी बढ़कर 384.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसका EBITDA मार्जिन भी कच्चे माल की लागत मे गिरावट और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के चलते 13.2 फीसदी पर पहुंच गया। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को लगता है कि यह शेयर 43 फीसदी से अधिक टूट सकता है। M&M में 7% की गिरावट क्यों? RBL Bank की हिस्सेदारी खरीदने से क्या है नाराजगी? ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में इसकी प्रॉफिटेबिलिटी मौजूदा लेवल के आस-पास बनी रहेगी लेकिन मीडियम टर्म में इसे बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है। ब्रोकरज के मुताबिक कैपेक्स साइकिल के दौरान इसके कमजोर रिटर्न-रेश्यो प्रोफाइल और कारोबार के कमोडिटी नेचर के चलते 19x FY2024E वैल्यूएशन बहुत महंगा है। इस कारण ब्रोकरेज ने 1400 रुपये के फेयर वैल्यू पर इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी है। एक और ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 1669 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर सेल कर दी है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/D4n3g7R
via

Ukraine War Brought Africa Closer to Russia, But Grain Deal is Straining Their Ties | Explained

The summit in Putin's native Saint Petersburg is being seen as a test of his support in Africa, where he retains support despite international isolation

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gzrO2Ip

Wednesday, July 26, 2023

Gainers & Losers: बढ़त पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं PSU बैंक, रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि FMCG, एनर्जी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 351.49 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 66,707.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 19778.30 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन Motilal Oswal Financial Services Ltd. | CMP Rs 836.00 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल , र 27 जुलाई को अहम बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बोर्ड बैठक में बोर्ड ग्रुप कंपनियों के बीच इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग पर विचार कर सकता है।कंपनी अपना ब्रोकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार एक अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी में ट्रांसफर कर सकती है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक में दिखा। Delta Corp Ltd. | CMP Rs 195.60 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.9% बढ़ा है। जबकि आय में भी 9% की बढ़त रही है। EBITDA भी सालाना आधार पर 9.5% तक बढ़ा है। मार्जिन में साल-दर-साल आधार पर 35.1 फीसदी बढ़ी है। Piramal Enterprises Ltd. | CMP Rs 1084.20 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Piramal Enterprises Ltd ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी का बोर्ड 28 जुलाई 2023 को एक बैठक करेगा। बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों को बायबैक करने के प्रस्ताव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड का बोर्ड शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को होने वाली अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों को बायबैक करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। Can Fin Homes Ltd. | CMP Rs 771.20 | आज यह शेयर 9 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। अंबाला ब्रांच के कर्मचारियों ने 38.53 करोड़ रुपए के फ्रॉड को अंजाम दिया है। आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Jyothy Labs Ltd. | CMP Rs 313.95 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 96.3 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि कंपनी की आय 15.1% से बढ़कर 687.1 करोड़ रुपये पर रही है। Rattanindia Power Ltd. | CMP Rs 4.90 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 847.27 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 549.36 करोड़ रुपये पर रहा। Ajmera Realty and Infra India Ltd. | CMP Rs 383.35 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Q1 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। निवेशक कंपनी के भविष्य के लिए बताए गए लक्ष्यों से भी प्रभावित हुए है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 113 फीसदी बढ़कर 82 करोड़ रुपये के मुकाबले 118 करोड़ रुपये पर रहा है। Closing Bell: सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा, निफ्टी 19750 के पार हुआ बंद, FMCG, कैपिटल गुड्स, रियल्टी शेयरों में रही तेजी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vydOmiX
via

Belarus Prez Lukashenko Says Getting Hard to Stop Wagner Forces from Attacking Poland

Poland and its allies like Lithuania are afraid that Wagner may be used to escalate the war by dragging Warsaw and Vilnius into a war.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/yIEmO9Z

15 Indians Caught in Web of Crime Syndicates Repatriated from Myanmar; Tally of Rescued Reaches 379

India has been actively pursuing the case of several citizens who have been trapped in fake job rackets in Myanmar and other neighbouring countries.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/61BIlfE

Tuesday, July 25, 2023

Dunzo को 7 कंपनियों ने भेजा कानूनी नोटिस, करीब ₹11 करोड़ का बकाया चुकाने की मांग

नकदी संकट से जूझ रही स्टार्टअप डंजो (Dunzo) को उसके वेंडर्स से लगातार कानूनी नोटिस मिल रहे हैं, जिसमें कंपनी से बकाया भुगतान करने को कहा जा रहा है। कंपनी को ये कानूनी नोटिस ऐसे समय में मिल रही है, जब वह अपने मुख्य बिजनेस को चालू रखने के लिए कैश की कमी का सामना कर रही है। इस मामले से वाकिफ लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सिर्फ पिछले 2 हफ्तों में Dunzo ने अपने कैशफ्लो को मैनेज करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें कर्मचारियों की सैलरी को रोकना, कर्मचारियों की अधिकतम सैलरी 75,000 रुपये पर सीमित करना और यहां तक कि उससे तीसरे दौर की छंटनी का भी ऐलान किया है। Dunzo ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि 4 सितंबर तक कठिन समय खत्म हो जाएगा, लेकिन फिर भी कंपनी के लिए चीजें आसान होती नहीं दिख रही हैं। सूत्रों ने बताया कि इस साल मार्च से अबतक इसे कम से कम 7 संस्थाओं से कानूनी नोटिस मिल चुका है। उन्होंने बताया कि Dunzo को गूगल इंडिया, निलेंसो, क्लोवर वेंचर्स, फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), कपशप, कू और ग्लांस से कानूनी नोटिस मिले हैं। मनीकंट्रोल को पता चला है कि कुल मिलाकर, Dunzo पर वेंडर्स का करीब 11.4 करोड़ रुपये बकाया है, जो पहले के अनुमानित बकाया 5-6 करोड़ रुपये से करीब दोगुना है। Dunzo ने 24 जुलाई को भेजे गए मनीकंट्रोल के सवालों का जवाब नहीं दिया। हाल ही में 19 जुलाई को, क्लोवर वेंचर्स ने Dunzo को एक लीगल नोटिस भेजकर अपना बकाया चुकाने की मांग की। क्लोवर वेंचर्स एक एग्रीटेक स्टार्टअप है जो फल और सब्जियां बेचता है। Dunzo पर इस फर्म का करीब 2 करोड़ से अधिक बकाया है। मनीकंट्रोल ने क्लोवर वेंचर्स की ओर से भेजी गई लीगल नोटिस का कॉपी भेजी गई है। यह भी पढ़ें- Rekha Jhunjhunwala ने की इन शेयरों की भारी बिकवाली, होल्डिंग आई 1% से नीचे क्लोवर वेंचर्स और Dunzo दोनों ने अल्टेरिया कैपिटल से कर्ज उठाया है। इसी तरह, विज्ञापन में मदद करने वाली कंपनी कपशप ने भी Dunzo को एक कानूनी नोटिस भेजकर मांग की कि उसकी दी गई सेवाओं के बदले स्टार्टअप 1 करोड़ रुपये का भुगतान करे। कपशप या आउटलायर इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने वाली एक कानूनी टीम ने नोटिस में कहा, "...मेरा मुवक्किल भी कड़वी मुकदमेबाजी के बजाय आपसी समाधान को प्राथमिकता देंगे, लेकिन इसके साथ मेरे क्लाइंट्स Dunzo के वित्तीय सेहत के बारे में भी आशंकित है।" कंपनी ने यह भी कहा कि अगर Dunzo पोस्ट-डेटेड चेक देता है और 31 अगस्त 2023 तक सभी बकाया चुका देता है तो वह कानूनी कार्यवाही रोकने को तैयार हैं। हालांकि इसमें कहा गया है कि Dunzo ने पहले भी कई मौकों पर पैसे देने का वादा किया है लेकिन कभी भुगतान नहीं किया। क्लोवर और कपशप की तरह, लॉक-स्क्रीन प्लेटफॉर्म ग्लांस ने भी एक नोटिस भेजा है, जिसमें Dunzo से 58 लाख रुपये का बकाया भुगतान करने की मांग की गई है। ग्लांस आमतौर पर फोन की लॉक स्क्रीन पर कंपनियों के विज्ञापन चलाता है। Dunzo को किस कंपनी ने लीगल नोटिस भेजकर कितना बकाया चुकाने की मांग की है, इसे आप नीचे दिए ग्राफ में देख सकते हैं-

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xqBTpeh
via

With Twitter Now Christened 'X', Will Musk's Black Ship Fly in the Right Direction? Explained

Explained: As the 'X' starts to make its mark, it represents more than just a logo change for the platform formerly known as Twitter

from Top World News- News18.com https://ift.tt/g1p6Nox

Monday, July 24, 2023

Gainers & Losers: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, मेटल, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। PSE, फार्मा, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 299.48 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 66,384.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.65 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 19672.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल Biocon Ltd. |CMP Rs 249.50 | आज इस स्टॉक में 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। मलेशिया यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां जारी है। डिलीवरी डिवाइस यूनिट के लिए 2 आपत्तियां मिली है। 10-20 जुलाई के प्लांट की जांच बीच हुई थी। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। NHPC Ltd. |CMP Rs 49.90 | आज इस स्टॉक में 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कंपनी को Subansiri Upper HE Project (2000 मेगावाट) और कमला एचई परियोजना (1800 मेगावाट) के आवंटन को मंजूरी दे दी। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Power Finance Corporation Ltd. |CMP Rs 239.75 | आज इस स्टॉक में 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। पावर फाइनेंस ने 2.37 लाख करोड़ रुपये के 19 सौदे हासिल किए हैं। ये सौदे एनर्जी ट्रांजिशन के लिए लीडिंग फंडिंग एजेंसी के रूप में स्थापित करने की कंपनी की योजना का हिस्सा हैं। कंपनी ने जिन कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं, वे सोलर, विंड, ग्रीन हाईड्रोजन, बैटरी स्टोरेज और इलेक्ट्रिक वेईकल्स स्पेस के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के साथ हैं। SJVN Ltd. |CMP Rs 57.10 | आज इस स्टॉक में 14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को पंजाब सरकार से 7,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने आगे बताया कि वो 1000 MW प्रोजेक्ट को देश के दूसरे हिस्से में तैयारी करेगी और बाकी बचे 200 MW पंजाब में तैयार करेगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 7,000 करोड़ रुपए की होगी। Hikal Ltd. |CMP Rs 280.40 | आज इस स्टॉक में 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) ने पर्यावरण मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए फार्मा कंपनी को भरूच में अपने संयंत्र में परिचालन बंद करने के लिए कहा। Indraprasta Gas Ltd. |CMP Rs 470.55 | आज इस स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32.9% बढ़कर 438.5 करोड़ रुपये पर रही है जबकि कंपनी की आय 7.6% घटकर 3,685 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,407 करोड़ रुपये पररही है। RITES Ltd. |CMP Rs 485.90 | आज इस स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को CFM, Mozambique से 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Dodla Dairy Ltd |CMP Rs 838.50 | आज इस स्टॉक में 9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे। कंपनी ने इस दौरान पहली बार 800 करोड़ रुपये का तिमाही राजस्व हासिल किया है। FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गया। Q1FY24 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना 104 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 7.3 फीसदी हो गया। तिमाही के दौरान दूध की कीमतें, कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों में गिरावट के कारण Dodla Dairy के मार्जिन में सुधार हुआ। Closing Bell: सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 19,700 के नीचे हुआ बंद, FMCG, मेटल शेयर सबसे ज्यादा पिटे

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQ65Lsr
via

Sunday, July 23, 2023

Newgen Software को 20% रेवेन्यू ग्रोथ का भरोसा, कैंपस से 500 लोगों को हायर करेगी कंपनी

आईटी कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज (Newgen Software Technologies) को मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का भरोसा है। कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि भारत और एशिया-प्रशांत जैसे बाजारों की मजबूती से उन्हें मदद मिल रही है। न्यूजेन सॉफ्टवेयर के CEO वीरेंद्र जीत ने बताया कि कंपनी अपनी बिजनेस जरूरतों को पूरा करने के लिए इस साल ‘कैंपस प्लेसमेंट’ से लगभग 400-500 लोगों को हायर करने की योजना बना रही है। कंपनी के CEO ने  और क्या कहा? अमेरिका और यूरोप की जगह न्यूजेन उभरते बाजारों पर फोकस करती है, जहां ग्रोथ के लिए पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने कहा, "हमारा निवेश मुख्य रूप से रिसर्च एंड डेवलपमेंट और बिक्री में होता है और हम इस गति को जारी रखेंगे। हम इस साल किसी भी निवेश को रोकने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमारा बिजनेस ट्रेडिशनल इंडियन आईटी सर्विस बिजनेस से बहुत अलग है। हम सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट पर बेस्ड बिजनेस हैं। मंदी के दौरान हमारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मैनेजिंग कॉस्ट के लिए किया जा सकता है। इसलिए तेजी हो या मंदी, हमारे प्रोडक्ट्स की मांग बनी रहती है।’’ 400-500 लोगों को हायर करेगी कंपनी कंपनी में इस समय कुल 3800 कर्मचारी हैं। कंपनी कैंपस भर्ती का अगला राउंड शुरू कर रही है, और इस साल उसने 400-500 लोगों को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YJjKhXO
via

Pakistan's Finance Minister Ishaq Dar's Name Likely to Be Pitched for Interim Prime Minister: Report

The tenure of Pakistan's current government will end on August 14 and the Election Commission will announce the date for the next general election, Prime Minister Shehbaz Sharif has said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/tdqJ0Eo

Indian Railways: कन्फर्म टिकट लेना है तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, सफर हो जाएगा सुहाना

Indian Railways: जब भी आप ट्रेन में टिकट बुक करते हैं तो सबसे पहले इस बात की चिंता सताती है कि कन्फर्म टिकट मिलेगा या नहीं है। अगर आप भी कन्फर्म टिकट की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर ट्रिक के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने पर टिकट कन्फर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसमें आपको किसी दलाल के पास भी नहीं जाना है। आपकी सीट पक्की हो जाएगी। बहुत से लोग कन्फर्म टिकट के लिए तरह-तरह की तरकीब निकालते हैं। कभी प्रीमियम टिकट निकालते हैं तो कभी तत्काल में कोशिश करते हैं। इसमें टिकट के दाम भी ज्यादा होते हैं। वैसे तो टिकट बुक कराते समय कई तरह के कोटा होते हैं। इसमें सीनियर सिटीजन कोटा, स्पोर्ट्स कोटा, होता है। ऐसे ही एक कोटा HO कोटा होता है। इसके इस्तेमाल से भी सीटें कन्फर्म हो जाती हैं। इंडियन रेलवे का एंड-टू-एंड कोटा है बेहद कागरगर रेलवे में कोटे के तहत सीटों का बंटवारा किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें एक कोटा एंड-टू-एंड नाम से होता है। यह बेहद अहम होता है। इस कोटे का इस्तेमाल करने पर सीटों के कन्फर्म होने के चांस बढ़ जाते हैं। जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह कोटा ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा ट्रेन की सबसे ज्यादा सीटें एंड-टू-एंड कोटा में होती है। इसमें करीब 70 फीसदी सीटें रिजर्व रहती हैं। लिहाजा इस कोटे के तहत टिकट लेने से कंफर्म टिकट की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है। Indian Railway: ट्रेन चलने के 10 मिनट में नहीं पहुंचे तो हाथ से चली जाएगी सीट, जानिए क्या है हकीकत रेलवे के एंड-टू-एंड कोटा से कैसे उठाएं फायदा? यह कोटा उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक यात्रा करनी हो। ऐसे ही आखिरी स्टेशन से अगर 2-3 स्टेशन पहले उतरना है तो आप शुरुआती स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक का टिकट ले सकते हैं। इसमें किराया थोड़ा ज्यादा लगेगा। लेकिन प्रीमियम और तत्काल के मुकाबले काफी सस्ता रहता है। ऐसे में बिनी किसी झंझट के एंड-टू-एंड कोटा के जरिए कन्फर्म टिकट लेना आसाना हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oEFsJGM
via

The Mysterious Case of Carlee Russell's 'Dissapearance & Return' & How it Gripped the US | Explained

Explained: The events surrounding Carlee Russell's disappearance and reappearance have raised questions, with investigators struggling to verify the details of her claims

from Top World News- News18.com https://ift.tt/u0v9Sm3

Saturday, July 22, 2023

बैंक में काम करने वालों को जल्द मिल सकता है दो वीक ऑफ, अगले हफ्ते होने जा रही है एक अहम मीटिंग

बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल जल्दी बैंक में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को हर हफ्ते दो वीक ऑफ मिल सकता है। इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) अगले हफ्ते पांच दिन के वर्किंग डे, सैलरी इजाफे और रिटायर हुए लोगों के लिए ग्रुप मेडिकल पॉलिसी की जरूरत के बारे में कोई फैसला ले सकती है। इसके लिए बैंक यूनियनों और बैंक एसोसिएशन के बीच पहली बैठक 28 जुलाई यानी शुक्रवार को होगी। मंजूरी मिलते ही बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी मिल सकती है। 19 जुलाई को जारी किया गया एक नोटिफिकेशन 19 जुलाई को एक नोटिफिकेशन में, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कहा कि उन्होंने पिछली चर्चा में पांच बैंकिंग दिवस शुरू करने का मुद्दा उठाया था। आईबीए ने सूचित किया कि यह मुद्दा विभिन्न हितधारकों के सक्रिय विचाराधीन है और इस पर काम किया जा रहा है। हमने आईबीए से इसमें तेजी लाने के लिए कहा है ताकि बिना किसी देरी के हर सप्ताह पांच बैंकिंग दिन शुरू किए जा सकें।" IBPS ने आगे बढ़ाई क्लर्क वैकेंसी में अप्लाई करने की डेडलाइन, जानें अब कब तक भर पाएंगे फॉर्म फिलहाल किस हिसाब से मिलती है छुट्टी मौजूदा समय में बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को हर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हर रविवार को छुट्टी मिलती है। बैंक यूनियन काफी लंबे वक्त से एक हफ्ते पांच वर्किंग डे की डिमांड कर रहे हैं। सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में पांच कार्य दिवस का नियम लागू करने के बाद से इस मांग ने जोर पकड़ लिया था। वित्त मंत्रालय ने पहले कहा था कि उन्हें कर्मचारियों की इस मांग पर कोई आपत्ति नहीं है। इसे लेकर इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों के लिए रोजाना काम करने का समय 40 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। जल्द जारी की जा सकती है एक और अधिसूचना नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 25 के तहत वेज बोर्ड संशोधन के साथ अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है। चिकित्सा बीमा पॉलिसी पर, यूएफबीयू ने कहा कि वे रिटायर हो चुके लोगों के लिए 2 लाख रुपये की एक अलग समान आधार पॉलिसी के लिए सहमत हुए हैं, जिसमें बिस्तर शुल्क/पैकेज उपचार आदि पर कुछ सीमाएं और सीमाएं होंगी ताकि उस पर प्रीमियम कम हो जाएगा। इस बीच, अगस्त 2023 में शनिवार और रविवार समेत कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से कुछ छुट्टियां देश भर के बैंकों पर लागू होंगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/i792Icn
via

Russian War Correspondent Killed in South Ukraine: Army

RIA Novosti news agency correspondent, Rostislav Zhuravlev, was killed in a Ukrainian strike in southern Zaporizhzhia region

from Top World News- News18.com https://ift.tt/SmE06jp

श्रीलंका भारतीय रुपये में लोकल ट्रांजेक्शन की इजाजत दे सकता है

श्रीलंका भारतीय रुपये (Indian Rupee) में लोकल ट्रांजेक्शंस की इजाजत दे सकता है। अभी लोकल ट्रांजेक्शंस के लिए श्रीलंका में डॉलर, यूरो और येन के इस्तेमाल की इजाजत है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रुपये में लोकल ट्रांजेक्शन की इजाजत मिल जाने से भारतीय पर्यटकों और कारोबारियों को बहुत मदद मिलेगी। साबरी ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिन यानी 20-21 जुलाई की भारत की दोदिवसीय यात्रा पर आए थे। उन्होंने 21 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। साबरी ने कहा कि हमने उसी तरह से इंडियन रूपी में पेमेंट एक्सेप्ट करने की संभावना पर विचार किया है, जिस तरह अभी हम डॉलर, यूरो और येन में पेमेंट लेते हैं। अगर रुपये में लोकल पेमेंट की इजाजत मिल जाती है तो श्रीलंका जाने वाले भारतीय पर्यटकों और कारोबारियों को मल्टीपल करेंसी कनवर्जन की जरूरत नहीं पड़ेगी। शुक्रवार यानी 21 जुलाई को दोनों देशों ने बातचीत को दौरान यह माना कि भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार के सेटलमेंट के लिए रुपये के इस्तेमाल के फैसले से दोनों पक्षों के बीच कॉमर्शियल लिंकेजेज बढ़े हैं। भारत और श्रीलंका अब UPI आधारित डिजिटल पेमेंट को इजाजत देने के लिए तैयार हैं। इससे दोनों देशों के व्यापारियों और आम लोगों के बीच व्यापार और दूसरे तरह के लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा। मोदी और विक्रमसिंघे के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देशों ने श्रीलंका में UPI अप्लिकेशंस एक्सेप्टेंस के लिए NIPL और लंका पे के बीच नेटवर्क टू नेटवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इंडस्ट्री के लिए ट्रिंकोमली को रीजनल हब के रूप में विकसित करने के लिए भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। साबरी ने कहा कि हम गुट-निरपेक्ष देश हैं। हमने सिर्फ एक ज्वाइंट कमेटी के जरिए व्यावहारिक प्रोजेक्ट्स की पहचान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी देश को ऐसे ओपन और ट्रांसपेरेंट डीलिंग से परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश पोर्ट कनेक्टिविटी पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले लेवल पर जाने के लिए हमें निवेश की जरूरत है। हमने ऐसे उपायों पर चर्चा की है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद होंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KH4LpfO
via

Gold Vs Sensex: सेंसेक्स से ज्यादा गोल्ड ने दिया रिटर्न, पिछले 5 सालों में 99% बढ़ी कीमत, जानें कारण

Gold Vs Sensex: इकोनॉमी जब भी मुश्किल दौर से गुजर रही होती है, निवेशक उस वक्त शेयरों के बजाय सोने पर अधिक भरोसा करते हैं। हाल के सालों में कोरोनोवायरस महामारी और यूक्रेन-रूस जंग के चलते ग्लोबल इकोनॉमी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। एक्सपर्ट्स ने बताया कि पिछले 5 सालों में हुई अनिश्चितताओं ने जहां सोने की कीमतों को बढ़ा दिया है, वहीं सेंसेक्स इसके चलते अस्थिर बना हुआ है। इसके चलते सेंसेक्स का रिटर्न पिछले 5 सालों में सोने से कम हो गया है। जुलाई 2018 से अब तक, यानी पिछले 5 सालों में सोना का भाव करीब 99 फीसदी बढ़ चुका है। दूसरी ओर, इस अवधि के दौरान सेंसेक्स सिर्फ 77 फीसदी चढ़ा है। 30 जुलाई 2018 को 24 कैरेट वाले सोने का भाव 30,850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 21 जुलाई 2023 को करीब 99 प्रतिशत बढ़कर लगभग 61,400 रुपये हो गया है। वहीं 30 जुलाई 2018 को सेंसेक्स 37,550 के स्तर पर था, जो अब लगभग 77 प्रतिशत बढ़कर करीब 61,800 अंब पर आ गया है। LKP Securities के वाइस-प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, "पिछले 5 सालों में सोने को कई ग्लोबल अनिश्चितताओं से फायदा हुआ है। इसमें अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध (2019 से चल रहा), 2020 में कोरोना महामारी, 2021 में लिक्विडिटी का मुदा, रूस-यूक्रेन जंग और 2022 में ग्लोबल स्तर पर महंगाई की ऊंची दर जैसी वजहें शामिल है।" यह भी पढ़ें- Yes Bank Q1 Results: जून तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, अब इस टारगेट पर लगाएं पैसे उन्होंने कहा कि इस दौरान हालांकि सरकार ने भी बाजार में काफी पैसा डाला, जिससे लोगों के पास निवेश का पैसा बचा रहा। इसके कारण सोने की घरेलू बाजार में कीमतें जुलाई 2018 में 30,000 रुपये से बढकर 60,000 रुपये से अधिक हो गईं, , जबकि सेंसेक्स लगभग 37,000 के स्तर से 66,500 तक पहुंच गया है। Geojit Financial Services के हेड (कमोडिटीज) हरीश वी ने कहा, “पिछले 5 सालों में भारतीय रुपये में कमजोरी के कारण भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों से अधिक बढ़ीं। 2017 में रुपया 63 प्रति डॉलर से 31 प्रतिशत गिरकर अब 82 प्रति डॉलर पर आ गया है।" जहां भारत में सोने की कीमत 2018 के बाद से 99 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत केवल 60 प्रतिशत बढ़ी है और यह जुलाई 2018 के 1,230 डॉलर प्रति औंस के भाव से 1,960 डॉलर प्रति औंस तक आया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CPdAVXI
via

Russian Strikes Kill at Least 8 Civilians as Fierce Fighting Continues in Ukraine's South and East

The regional prosecutor’s office in the eastern Donetsk region said that at least four people, including a married couple, were killed as Russian forces on Friday night shelled the settlement of Niu-York, south of the city of Bakhmut — the site of the war’s longest and bloodiest battle until it fell to Moscow in May

from Top World News- News18.com https://ift.tt/i4jeyQl

Friday, July 21, 2023

Market outlook: बाजार की लगातार 6 दिनों की तेजी को लगा ब्रेक, जानिए 24 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook:आज 21 जुलाई को बाजार में लगातार 6 दिनों की तेजी थमती दिखी। पहली तिमाही के नतीजों के बाद आईटी और एफएमसीजी शेयरों में आई कमजोरी को बाद बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 887.64 अंक या 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66684.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 234.20 अंक या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745 के स्तर पर बंद हुआ है। गैप-डउन के साथ शुरुआत के बाद, दिन चढ़ने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ती गई। हालांकि, आखिरी घंटे में कुछ खरीदारी आई। इससे इंट्राडे घाटे की कुछ भरपाई करने में मदद मिली। इस हफ्ते के दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एसबीआई और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो आईटी में 4 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, एफएमसीजी में भी 1 फीसदी की गिरावट आई। मेटल इंडेक्स भी आज लगभग 1 फीसदी टूटा है। जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बदलाव के साथ बंद हुए हैं। 24 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि टेक-हैवी नैस्डैक में आई गिरावट ने इंफोसिस की लीडरशिप में लोकल सॉफ्टवेयर शेयरों में बड़े पैमाने पर करेक्शन की शुरुआत कर दी। इंफोसिस के कमजोर गाइडेंस के चलते मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुआ। हालांकि मार्केट के फंडामेंटल्स अभी भी मजबूत बने हुए हैं। टेक्निकली इंट्राडे चार्ट पर, निफ्टी ने 19825 के बड़े सपोर्ट को तोड़ दिया है। इस ब्रेकडाउन के बाद निफ्टी इस सपोर्ट के नीचे कारोबार कर रहा है। ये काफी हद तक निगेटिव संकेत है। इसके अलावा, डेली चार्ट पर तेज इंट्राडे करेक्शन और रिवर्सल फार्मेशन भी अस्थायी कमजोरी का संकेत दे रहा है। अगर निफ्टी 19825 के नीचे बना रहता तो कमजोरी जारी रहा सकती है और निफ्टी 19600-19550 तक फिसल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19825 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी 19900-19950 तक बढ़ सकती है। ऐसे में कॉन्ट्रा ट्रेडर्स 30 अंकों के सख्त स्टॉप लॉस के साथ 19550 के करीब लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं। Top trading picks: Nifty 20000 के करीब, 3-4 हफ्तों में छप्पर फाड़ कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव बैंक निफ्टी के लिए 45800-45500 का स्तर काफी अहम अमोल की राय है कि बैंक निफ्टी के लिए 45800-45500 का स्तर काफी अहम होगा। इसके ऊपर बैंक निफ्टी 46500-46900 तक जा सकता है। दूसरी ओर  45500 से नीचे फिसलने पर और कमजोरी आती दिखेगी। बाजार की निगाहें अगले हफ्ते होने वाले यूएस फेड और ईसीबी नीति बैठक पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि घरेलू इक्विटी मार्केट ने 20000 के जोन से ठीक पहले विराम ले लिया। इंफोसिस द्वारा वित्त वर्ष 2024 का कमजोर गाइडेंस देने के बाद आईटी दिग्गजों में बिकवाली के कारण निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला। निफ्टी आज 234 अंक (-1.2%) की गिरावट के साथ 19745 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, ब्रॉडर मार्केट का मिला-जुला रुख रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। पीएसयू बैंक और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं। आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। अब सभी की निगाहें अगले हफ्ते होने वाले यूएस फेड और ईसीबी नीति बैठक पर होंगी। निवेशक अगले हप्ते जारी होने वाले विभिन्न मैक्रो डेटा से भी बाजार की संभावित चाल का अंदाजा लगाएंगे। नतीजों के सीज़न के तेजी पकड़ने के साथ बाजार में हमें स्टॉक विशेष ऐक्शन दिखने की उम्मीद है। कंपनियों के नतीजे आने वाले हफ्ते में घरेलू इक्विटी मार्केट को दिशा देंगे। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस के अलावा, बैंकिंग सेक्टर पर भी फोकस रहने की संभावना है। आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक सप्ताहांत में नतीजों की घोषणा करेंगे। बैंकिंग और फाइनेंशियल अभी भी तेजी के मूड में रेलिगेयर ब्रोकिंग को अजीत मिश्रा का कहना है कि कमजोर संकेतों के चलते शुक्रवार को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार आज एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती गैप-डाउन ओपनिंग के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे नीचे फिसलता गया और अंततः 19745 के स्तर पर बंद हुआ। गिरावट व्यापक थी जिसमें आईटी पैक को सबसे ज्यादा मार सहनी पड़ी। उम्मीद है कि हालिया उछाल को पचाने के लिए निफ्टी मौजूदा स्तरों के आसपास कुछ समय बिताएगा ये बाजार के लिए अच्छा भी होगा। इस बीच, ट्रेडर्स को मौजूदा ट्रेड्स के लिए जोखिम प्रबंधन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और उन सेक्टरों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो नए पोजीशंस के लिए मजबूती दिखा रहे हैं। बैंकिंग और फाइनेंशियल अभी भी तेजी के मूड में दिख रहे हैं। जबकि आईटी पैक में इंफोसिस के गाइडेंस के बाद दबाव आ गया है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी आगे की रणनीति बनाएं।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u0lsSg7
via

WATCH: Elderly Man in US Beaten Black and Blue Over Movie Theatre Seat Dispute

Shocking video surfaces of an elderly man brutally attacked over a movie theatre seat dispute in Florida. Watch the incident that took place on July 10

from Top World News- News18.com https://ift.tt/oBGKIUX

Thursday, July 20, 2023

Seema Haider Case: क्या हुआ जब पूछताछ के दौरान UP ATS ने सीमा हैदर से पढ़वाई इंग्लिश, जान कर चौंक जाएंगे आप

पाकिस्तान (Pakistan) से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर कई चौंकाने वाले दावे सामने आ रहे हैं। कई लोग सीमा को पाकिस्तानी जासूस तक बता रहे हैं, वो बात और है कि उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) इसकी अभी गहन जांच कर रही है। इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली ये जानकारी सामने आई है कि खुद को पांचवीं पास बताने वाली सीमा ने UP ATS ने पूछताछ के दौरान जबरदस्त इंग्लिश बोली है। India Today की एक रिपोर्ट मुताबिक, UP ATS के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान सीमा से अंग्रेजी में कुछ वाक्य पढ़ने को कहा। सूत्रों ने वेबसाइट को बताया कि पाकिस्तानी महिला ने न केवल अच्छी तरह से पढ़ा, बल्कि जिस तरह से उसने अंग्रेजी पढ़ी वो भी एकदम परफेक्ट था। ये भी पता चला है कि सीमा हैदर PUBG के जरिए ज्यादातर दिल्ली-NCR के लोगों के साथ कॉन्टैक्ट बनाया था। इसी गेम के जरिए वह ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से मिली थी। यूपी एटीएस ने हैदर से दो दिनों तक पूछताछ की, जिसमें अवैध रूप से भारत में घुसने के उसके मकसद के बारे में पूछताछ की गई। उनसे उनके रिश्तेदारों और उनके चाचा और भाई के पाकिस्तानी सेना में होने के दावों के बारे में भी पूछा गया। Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी? पाकिस्तानी सेना में है चाचा और भाई! इन बातों से शक के घेरे में आई बुधवार को, उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में बताया कि कैसे हैदर ने जनवरी 2022 की शुरुआत में भारत में घुसने की योजना बनाई थी। इस साल मार्च में, वह नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में सचिन मीना से मिली थी। इन सचिन और सीमा ने नेपाल के होटल में गलत नाम और पता दिया था और वहां सात दिन बिताए थे। मई में, उसने एक टूरिस्ट वीजा लिया। उसने कराची से दुबई और फिर काठमांडू के लिए उड़ान भरी। इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खुनवा बॉर्डर से भारत में आने के लिए बस ली। यहां से वह लखनऊ से आगरा होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची। सचिन मीना ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में किराए के एक कमरे में रहता है। हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर UP के स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "सभी एजेंसियां ​​अपना काम कर रही हैं। यह मामला दो देशों से जुड़ा है, जब तक पर्याप्त सबूत न हो, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है। वह एक बार जेल जा चुकी है और अब जमानत पर है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4MLmGCd
via

Facebook लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स, अब वीडियो अपलोड करते वक्त कर पाएंगे एडिटिंग

मेटा (Meta) ने फेसबुक (Facebook) ने वीडियो फीचर्स के लिए एक नए अपग्रेड का ऐलान किया है। इस नए फीचर्स के बाद अब फेसबुक के यूजर्स के लिए वीडियो को अपलोड करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। इस नए फीचर के आ जाने के बाद अब फेसबुक के यूजर्स वीडियो को HDR मोड में अपलोड कर पाएंगे। इसके अलावा वीडियो में म्यूजिक, फिल्टर और दूसरे इफेक्ट्स भी ऐड किए जा सकेंगे। इसके अलावा कुछ और एडिटिंग फीचर्स भी मिलेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं फेसबुक के इस नए अपडेट के बारे में। वीडियो के लिए ये नया फीचर लेकर आया है मेटा मेटा ने फेसबुक में वीडियो फीचर्स के लिए कई तरह के अपग्रेड्स का ऐलान किया है। अब यूजर्स को वीडियो ऐड करते वक्त रिफाइंड एडिटिंग टूल्स भी मिला करेंगे। इसके अलावा यूजर्स फेसबुक पर वीडियो को HDR मोड में अपलोड कर सकेंगे। साथ ही फेसबुक पर वॉच टैब की जगह अप वीडियो टैब दिखाई देगा। फेसबुक के यूजर्स नए एडिटिंग टूल्स के साथ वीडियो में म्यूजिक फिल्टर और दूसरे इफेक्ट्स भी ऐड कर सकेंगे। इसके अलावा फेसबुक के यूजर्स वीडियो को कट और ट्रिम भी कर सकेंगे। साथ ही वीडियो पर टाइटल और कैप्शन भी ऐड किया जा सकेगा। अब अपने मोबाइल के जरिए ही प्रिंट कर पाएंगे कोई भी डॉक्युमेंट, जानें कैसे उठा सकते हैं इस सर्विस का फायदा वीडियोज देखने में भी होगी आसानी इसके साथ ही नए वीडियो टैब के जरिए फेसबुक पर वीडियो को आसानी से खोज कर देखा भी जा सकेगा। साथ ही आप पुराने वॉच टैब को नए के साथ रिप्लेस भी कर सकेंगे। मेटा के मुताबिक इस नए फीचर में रील्स, लॉन्ग फॉर्म वीडियोज और लाइव कंटेंट सबकुछ मिलेगा। इसके अलावा फेसबुक फीड में यूजर्स को एडिटिंग टूल भी मिलेगा। जिसके जरिए यूजर्स ऐप से वीडियो ऐडल करते वक्त सीधे ऑडियो, टेक्स्ट और म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स वीडियो क्लिप की स्पीड भी बढ़ा सकेंगे। साथ ही वीडियो रिवर्स या रिप्लेस भी कर पाएंगे। साथ ही ऑडियो को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NqKPp8d
via

Russia Exits Grain Deal: Which Countries to be Worst-Hit & Options for Ukraine | Explained

The Black Sea Grain Initiative has allowed three Ukrainian ports to export 32.9 million metric tons of grain and other food to the world

from Top World News- News18.com https://ift.tt/3sxbJH6

Wednesday, July 19, 2023

NPS के जरिए आपकी कंपनी ज्यादा टैक्स बचाने में कर सकती है मदद, जानिए कैसे

पिछले कुछ सालों में रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए NPS बेस्ट ऑप्शन के रूप में सामने आई है। कई लोग इस स्कीम में इसलिए इनवेस्ट करते हैं क्योंकि इसके टैक्स बेनेफिट्स अट्रैक्टिव हैं। इसके बावजूद कई इनवेस्टर्स इस स्कीम में उपलब्ध टैक्स ब्रेक का पूरा लाभ नहीं उठा पाते। दरअसल, अगर आपका एंप्लॉयर (कंपनी जिसमें आप काम करते हैं) NPS कॉर्पस में आपकी बेसिक सैलरी का 10 फीसदी तक कंट्रिब्यूट करे तो यह अमाउंट टैक्स के दायरे में नहीं आएगा। लेकिन, एंप्लॉयीज में भी इसका फायदा उठाने के लिए उत्साह का अभाव रहा है। PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने जून में मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा था कि एनपीएस में बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन इसका अभी सीमित इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने बताया था कि पीएफआरडीए ने करीब 13,000 कंपनियों को इस स्कीम से जोड़ा है। लेकिन इस स्कीम में ज्यादा एंप्लॉयीज दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। यह भी पढ़ें : ज्यादा प्रॉफिट के लिए आप ऑनलाइन डब्बा ट्रेडिंग के जाल में तो फंसने नहीं जा रहे? जानिए कैसे पर्दे के पीछे होता है यह धंधा आइए हम जानने की कोशिश करते हैं कि अगर आपका एंप्लॉयर अगर आपके एनपीएस अकाउंट में कंट्रिब्यूट करता है तो आपको किस तरह फायदा होगा। NPS में टैक्स डिडक्शंस अगर आप स्वेचछा से एनपीएस में कंट्रिब्यूट करते हैं तो आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल करना होगा। एंप्लॉयी के रूप में अगर आप आप अपनी बेसिक सैलरी के 10 फीसदी तक और डियरनेस अलाउन्स कंट्रिब्यूट करते हैं तो आप सेक्शन 80CCD(1) के तहत डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। आप एनपीएस में बतौर इंडिविजुअल भी कंट्रिब्यूट कर सकते हैं। बतौर एक एंप्लॉयी कंट्रिब्यूट करना जरूरी नहीं है। लेकिन, आपका डिडक्शन सेक्शन 80सी के तहत उपलब्ध 1.5 लाख रुपये की लिमिट से ज्यादा नहीं होगा। इसके अलावा आप सेक्शन 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपये का टैक्स बेनेफिट क्लेम कर सकते हैं। इन दो फायदों के बारे में आम तौर पर लोग जानते हैं। कॉर्पोरेट स्कीम के तहत मिलने वाले टैक्स बेनेफिट्स का फायदा बहुत कम एंप्लॉयीज उठाते हैं। इसकी वजह यह है कि इस बेनेफिट्स के बारे में लोगों को पता नहीं है। सेक्शन 80CCD(1B) की मदद से आप अपनी टैक्स लायबिलिटी काफी कम कर सकते हैं। शर्त यह है कि इसके लिए आपके एंप्लॉयर को आपके NPS अकाउंट में कंट्रिब्यूट करना होगा। यह बेनेफिट इनकम टैक्स की ओल्ड और न्यू दोनों रीजीम में उपलब्ध है। कौन कर सकता है इनवेस्ट? रेजिडेंट इंडियंस, NRI और ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया (OCI) कॉर्पोरेट स्कीम के तहत एनपीएस सब्सक्राइबर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 18 से 70 साल की उम्र की कोई व्यक्ति खुद को कॉर्पोरेट स्कीम में अपने एंप्लॉयर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अगर आप पहले से एनपीएस सब्सक्राइबर के रूप में रजिस्टर्ड हैं तो आप अपना पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) अपने एंप्लॉयी को शेयर कर सकते हैं। वह अपना कंट्रिब्यूशन इसके जरिए आपके अकाउंट में कर सकता है। इसलिए अगर आप सैलरीड एंप्लॉयी हैं और आपका कॉस्ट-टू-कंपनी स्ट्रक्चर ऐसा है, जिसमें एप्लॉयर आपके एनपीएस में कंट्रिब्यूट करता है तो आप अपनी बेसिक सैलरी (बेसिक प्लस डीए) के 10 फीसदी तक डिडक्शन के हकदार होंगे। अगर आप गवर्नमेंट एंप्लॉयी हैं तो यह डिडक्शन और ज्यादा 14 फीसदी होगा। आपके अपने कंट्रिब्यूशन पर आपको सेक्शन 80CCD(1) और 80CCD(1B) के तहत डिडक्शन मिलता रहेगा। इनकम टैक्स की नई रीजीम में कई तरह के डिडक्शंस और एग्जेम्प्शंस खत्म कर दिए गए है। लेकिन नई रीजीम में भी एनपीएस में एंप्लॉयर के कंट्रिब्यूशन पर टैक्स एग्जेम्प्शन को बनाए रखा गया है। अगर आप ओल्ड रीजीम को सेलेक्ट करते हैं तो आपको सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के डिडक्शन की इजाजत होगी। आप 80CCD(1B) के तहत 50,000 रुपये के डिडक्शन का भी दावा कर सकते हैं। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आपका एंप्लॉयर आपके ईपीएफ अकाउंट में अपने कंट्रिब्यूशन के अलावा आपके एनपीएस अकाउंट में कंट्रिब्यूशन कर सकता है। एंप्लॉयी और एंप्लॉयर को दोनों में से किसी एक का चुनाव करने की मजबूरी नहीं है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/X5ukqCM
via

Ukraine Conflict: Zelensky Alleges Russia Deliberately 'Targeted Grain Export Sites

Ukraine President Zelensky condemned deliberate Russian strikes on Ukrainian grain export infrastructure, causing damage and injuries in Odesa region

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qQAd7w5

Tuesday, July 18, 2023

HCL Tech और Wipro के एंप्लॉयीज की संख्या जून तिमाही में 11,000 घटी

IT सेक्टर से अच्छी खबर नहीं आ रही है। इंडिया की पांच सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से दो में जून तिमाही में एंप्लॉयीज की संख्या में 11,000 कमी आई है। यह आईटी कंपनियों की सुस्त पड़ती ग्रोथ का संकेत है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS की एंप्लॉयीज की संख्या में शुद्ध रूप से सिर्फ 523 का इजाफा हुआ। लेकिन, Wipro और HCL Tech के एंप्लॉयीज की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जून तिमाही में विप्रो के एंप्लॉयीज की संख्या में 8,812 की कमी आई। एचसीएल टेक के एंप्लॉयीज की संख्या 2,506 घट गई। सिर्फ टीसीएस की एंप्लॉयीज की संख्या बढ़ी तीन बड़ी आईटी कंपनियों के एंप्लॉयीज की संख्या में जून तिमाही में 10,795 कमी आई। इसके मुकाबले पिछले साल जून तिमाही में तीनों कंपनियों के एंप्लॉयीज की संख्या 31,671 बढ़ी थी। टीसीएस इकलौती ऐसी कंपनी है, जिसके एंप्लॉयीज की संख्या में जून तिमाही में इजाफा हुआ। हालांकि, कंपनी ने लैटरल रिक्रूट्स के लिए ऑनबोर्डिंग स्कोर्स में देर की है। कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज अफसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा है कि इसकी वजह प्रोजेक्ट्स का बजट है। नियर टर्म में आईटी सर्विसेज की मांग कमजोर एनालिस्ट्स ने कहा कि जून तिमाही में एंप्लॉयीज की संख्या में बदलाव से लिमिटेड डिमांड विजिबिलिटी का पता चलता है। इसका मतलब है कि डील के मामले में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। टीसीएस के सीईओ के कृत्तिवासन ने कहा था कि नियर टर्म में अनिश्चितता दिख रही है। उन्होंने कहा था कि क्लाइंट्स अपने प्रोग्राम पर दोबारा विचार कर रहे हैं। कंपनी के एट्रिशन में गिरावट आ रही है। यह 17.8 फीसदी पर आ गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इसमें और गिरावट आएगी। एचसीएल टेक के एंप्लॉयीज की संख्या दो साल बाद घटी एचसीएल टेक के एंप्लॉयीज की संख्या में फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के बाद पहली बार जून तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में इसके एंप्लॉयीज की संख्या 2,506 घट गई। कंपनी ने इसकी वजह खाली हुए पदों पर भर्ती नहीं होना बताया है। कंपनी के चीफ पीपल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन ने कहा, "अगर आप फ्रेशर्स की संख्या को देखें तो हमने पिछले दो साल में संख्या काफी बढ़ाई है। पिछले दो साल में हमने फ्रेशर्स की संख्या बढ़ाने पर निवेश किए हैं। एंप्लॉयीज के प्रोडक्टिव बनने से पहले ट्रेनिंग साइकलि से गुजरना पड़ता है। यही वजह है कि हमने जून तिमाही में रिप्लेसमेंट नहीं किया।" एंप्लॉयीज की संख्या घटने में एआई का भी हाथ विप्रो के एंप्लॉयीज की संख्या लगातार तीन तिमाहियों से घट रही है। कंपनी ने कहा है कि एंप्लॉयीज की संख्या में कमी की कुछ वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित ऑटोमेशन है। इसकी बड़ी वजह बेंच की ज्यादा संख्या है। कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज अफसर सौरव गोविल ने कहा कि यह देखते हुए कि कंपनी में पर्याप्त एंप्लॉयीज है, विप्रो बेंच का इस्तेमाल कर सकती है और उन एंप्लॉयीज का इस्तेमाल कर सकती है, जिन्हें पिछले साल हायर किया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Nzjcme
via

India, France to Develop New Generation Military Equipment: French Envoy

The envoy said the two countries are working on a roadmap to produce next-generation military equipment and technologies

from Top World News- News18.com https://ift.tt/oxtlXq8

Education Move with Immigration Undertone–Will History Courses Become A Thing of The Past in Britain?

UK Prime Minister Rishi Sunak has announced to axe courses that lead to few jobs, a move that would limit the number of foreign students coming to Britain

from Top World News- News18.com https://ift.tt/hJVsqvK

From 'Racy Gag Gift' to a Girl's 'Best Friend': A Look at the Journey of Barbie

Explained: In March 1959, an extraordinary doll named 'Barbie' made her debut in the American toy market

from Top World News- News18.com https://ift.tt/5LPWrnw

Monday, July 17, 2023

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर हुआ बंद, आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोशदिखा। सेंसेक्स- निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी, फार्मा, मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऑटो, रियल्टी, PSE शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529.03 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 66,589.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 19711.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल Avenue Supermarts Ltd. | CMP Rs 3713.55 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10,038 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,865 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान EBITDA 1008.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,035 करोड़ रुपए रहा। जबकि, मार्जिन 10.05% से घटकर 8.74% रहा। जून तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 642.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 659 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल से जून के बीच कंपनी ने 3 नए स्टोर खोले हैं, जिसके बाद कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 327 हो चुकी है। Suzlon Energy Ltd. | CMP Rs 18.20 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने 100.8 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए एवररेन्यू एनर्जी से ऑर्डर जीतें। कंपनी ने 14 जुलाई को ऑर्डर प्राप्त होने की घोषणा की। Angel One Ltd. | CMP Rs 1587.85 |आज यह शेयर 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। NSE ने कंपनी पर सब ब्रोकर जोड़ने से रोक दिया है। कंपनी पर अगले 6 महीने तक सब ब्रोकरे जोड़ने पर ब्रेक लगा है। नियमों के उल्लंघन के आरोप में कंपनी पर 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस खबर का इसर आज इस स्टॉक पर दिखा। Just Dial Ltd. | CMP Rs 798.15 |आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी 48.4 करोड़ रुपए के घाटे से अब 83.4 करोड़ रुपए के मुनाफे में लौट चुकी है। जबकि, पिछले साल 185.6 करोड़ रुपए की आय अब 33.1% बढ़कर 247 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 8.4 करोड़ रुपए से सालाना आधार पर बढ़कर 36.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, मार्जिन 4.5% से बढ़कर 14.8% पर रही है। JSW Energy Ltd. | CMP Rs 293.30 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 560 करोड़ रुपए से सालाना आधार पर 48.3% घटकर 289.9 करोड़ रुपए रहा। जबकि आय भी 3,026.3 करोड़ रुपए से 3.3% घटकर 2,927 करोड़ रुपए रही। पहली तिमाही में EBITDA 1,022 करोड़ रुपए से 19.6% घटकर 1,222.1 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्जिन 33.8% से बढ़कर 41.7% रही। Sheela Foam Ltd. | CMP Rs 1187.05 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी पहले Kurlon Enterprises को 2 चरण में कुल 3,250 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने वाली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये कंपनी Kurlon Enterprises को 2,150 करोड़ रुपए में खरीदेगी। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में एक एक्सक्लूसिव जानकारी दी है इस डील के तहत Kurlon Enterprises की वैल्यू सालाना बिक्री का 2.4 गुना आंकी गई है। सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी में बताया गया है कि Sheela Foams के लिए वैल्युएशन प्राइस टू सेल्स की 3.9 गुना आंकी गई है। Ircon International Ltd. | CMP Rs 83.60 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को 144 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इंफाल में रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। Closing Bell: सेंसेक्स 529 अंक चढ़ा, निफ्टी 19700 के ऊपर हुआ बंद, फाइनेंशियल शेयर चढ़े

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ieYPAMS
via

India's USD 1 Million Contribution Boosts Hindi Language Promotion at UN

Hindi language gets a boost at United Nations as India donates US$ 1,000,000 for its expansion. Ambassador Kamboj leads the initiative

from Top World News- News18.com https://ift.tt/yJl0nex

South Korea Tunnel Tragedy: 13 Die after Getting Trapped in Flooded Underpass

The tunnel in Cheongju flooded after flood water from a burst riverbank gushed in following unprecedented rainfall.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/xHWakSG

Sunday, July 16, 2023

काजोल ने पूछी शाहरुख खान से ‘पठान’ की रिएल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

काजोल शाहरुख खान की कितनी अच्छी दोस्त हैं ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। हाल ही में काजोल न शाहरुख खान से कुछ ऐसा पूछ दिया कि सभी हैरान हो गए। दरअसल काजोल का कहना है कि वो शाहरुख खान से पठान की असल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानना चाहती हैं। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और जबरदस्त 1000 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ऐसे में कलेक्शन को लेकर डाउटफुल होने से मामला थोड़ा गड़बड़ा गया है। काजोल ने दी अनोखी स्टेटमेंट वैसे तो पठान की कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बातचीत जारी है लेकिन काजोल की इस स्टेटमेंट के बाद से लोगों को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डाउट होने लगा है। एक इंटरव्यू के दौरान काजोल से सवाल पूछ गया कि वो एक चीज बताएं जो वो शाहरुख खान से पूछना चाहती हैं ? काजोल ने हंसते हुए कहा कि पठान ने असल में कितनी कमाई की? Sir @kamaalrkhan look at this ....srk close friend kajol also know that pathaan collection is fake  pic.twitter.com/7xbayF0Adj — A.K VERMA (@akvermasat) July 15, 2023 काजोल के जेस्चर को समझा गलत हालांकि काजोल इस सवाल के साथ हंसती हुई दिखाई दीं, वहीं कुछ लोगों ने काजोल के मजाक को सीरियस ले लिया। इसके साथ ही अब लोग भी पठान की कलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि पठान की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ जरूर कुछ गड़बड़ है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे डाउट था कि कुछ गड़बड़ है थैंक्स काजोल मैम मुझे क्लू देने के लिए। UAE में पहली बार गर्मियों में 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, दुबई और अबू धाबी में पड़ रही है प्रचंड गर्मी काजोल की ले रहे साइड वहीं कुछ लोग काजोल की साइड लेते हुए आदमी की खिल्ली उड़ाते हुए नजर आए। एक यूजर ने कहा कि भाई तू इंग्लिश क्लासेस ले उसका मतलब है कि पठान ने मीडिया के बताए गए फीगर्स से भी ज्यादा कमाई की है। दूसरे यूजर का कहना है कि एक छोटी सी क्लिप का गलत मतलब निकाला जा रहा है। इसके अलावा काजोल ने शाहरुख खान की तारीफ भी की औऱ कहा कि मैं शाहरुख के लिए बहुत-बहुत खुश हूं। मैंने उन्हें मैसेज भी किया था और बताया था कि कि मुझे उनके बारे में ये सब जानकर कितनी खुशी हुई। मुझे लगता है कि ये उसका नया फेज है और एक नया वक्त है और मैं उसके लिए बेहद खुश हूं। मुझे लगता है कि वो एक किंग है और हमेशा एक किंग रहेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/p20MbN7
via

Putin Says Russia Has ‘sufficient Stockpile’ of Cluster Bombs as Ukraine Gets Its Own Supply from US

The Pentagon said that cluster munitions provided by the United States had arrived in Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZMB41UN

Heavy Rains, Flooding Leave 37 Dead, 9 Missing in South Korea

The interior ministry reported that 37 people were killed and another nine were missing nationwide in the heavy downpours, mostly buried by landslides or after falling into a flooded reservoir

from Top World News- News18.com https://ift.tt/l75egLF

टमाटर ने किसान की बदल दी किस्मत! एक महीने में बन गया करोड़पति

Tomato Price Hike: देश भर में टमाटर की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। आमतौर पर जब भी सब्जियों के दाम बढ़ते हैं तो इसका फायदा किसानों को बहुत कम मिल पाता है। लेकिन टमाटर के बढ़ते दाम से महाराष्ट्र एक किसान की किस्मत ही बदल गई। पुणे के नारायणगंज के रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी ने एक महीने में टमाटर की बिक्री से करोड़ों रुपये कमा लिये। तुकाराम ने एक महीने में 13000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। उनके पास कुल 18 एकड़ खेती हैं। जिसमें तुकाराम का परिवार 12 एकड़ खेत में टमाटर उगाते हैं। तुकाराम के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अच्छी क्वॉलिटी के टमाटर उगाए है। फर्टिलाइजर और कीटनाशकों को लेकर जागरूकता ने फसल को सुरक्षित रखने में मदद मिली है। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सबसे ज्यादा टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है। टमाटर बेचकर एक दिन में 18 लाख की कमाई तुकाराम ने नारायणगंज मार्केट में 900 क्रेट टमाटर बेचे। उसे एक क्रेट पर 2100 का रेट मिला। इस तरह किसान की 18 लाख रुपए की कमाई हुई। पिछले महीने भी तुकाराम ने 1000 से 2400 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बेचे थे। तुकाराम की बहू सोनाली टमाटर की रोपाई, कटाई और पैकेजिंग का काम संभालती है। वहीं, उनका बेटा ईश्वर टमाटर की सेल, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग करता है। परिवार का कहना है कि उनकी पिछले तीन महीने की मेहनत सफल हो गई है। टमाटर बेचकर 80 करोड़ का बिजनेस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे जिले के एक शहर जुन्नार में कई किसान टमाटर उगा रहे हैं। स बार कई किसानों ने बंपर कमाई की है। वहां की बाजार समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी मिला है। Tomato Price: इन शहरों में अब 80 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं टमाटर, जानिए कैसे खरीदें टमाटर बेचकर कर्नाटक के किसान ने भी की बंपर कमाई टमाटर बेचकर किसानों के करोड़पति बनने की कहानी सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है। कर्नाटक के कोलार में एक परिवार ने इस हफ्ते टमाटर की 2000 पेटियां बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की थी। बारिश के मौसम में कई बार बढ़े टमाटर के दाम पिछले तीन सालों में बारिश के मौसम में टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। पिछले साल यानी साल 2022 के जून महीने में टमाटर के दाम 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इससे पहले साल 2021 में टमाटर के दाम 100 रुपये और साल 2020 में इसके दाम 70-80 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pxfibEn
via

The Hollywood Actors' Strike Explained in 10 Points and 10 Pictures

Explained: From the core issues driving the strike to the impact on future screen appearances, let's delve into the intricacies of this labor dispute

from Top World News- News18.com https://ift.tt/M2cYfkG

Saturday, July 15, 2023

India, China Should Find A Mutually Acceptable Solution to Resolve Border Issue, Says Wang Yi

India has been locked in a military standoff with China at eastern Ladakh for more than three years, with Jaishankar saying it to be the most complex challenge in his long diplomatic career

from Top World News- News18.com https://ift.tt/aunAcvq

UAE President Hosts Exclusive Vegetarian Banquet for PM Modi | A Look at the Delectable Menu

The banquet for PM Modi, at the Qasr-al-Watan presidential palace, featured a combination of harees (wheat) and dates salad, as well as locally sourced organic vegetables

from Top World News- News18.com https://ift.tt/F6v087l

मामा गोविंदा के साथ अपने झगड़े को सुलझाना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक, अब अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भी किया टैग

टीवी जगत के फेमस अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच की अनबन से हर कोई वाकिफ है। काफी लंबे वक्त से गोविंदा अपने भांजे से नाराज चल रहे हैं। इसे लेकर बीच बीच में कई तरह की खबरें और अफवाहें दोनों ही आती रहती हैं। हालांकि अब कृष्णा अभिषेक ने अपने एक पोस्ट में अपने मामा गोविंदा को टैग करने के बाद सभी को चौंका दिया है। अब कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में खुलासा किया है। कृष्णा ने कहा है कि वे अपने मामा के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं। कृष्णा ने कहा है कि वे अपनी माँ से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। भले ही वे रेस्पॉन्स दें या ना दें लेकिन मैं उनको टैग करना चाहता था। क्या कहा कृष्णा अभिषेक ने इसके आगे कृष्णा ने कहा कि भगवान करे झगड़ा ख़त्म हो जाये। समय बीतता जा रहा है, मैं चाहता हूं कि अब ये सब सुलझ जाए. मैं उससे प्यार करता हूं। मेरे जितने परिवार में उनका कोई सम्मान नहीं करता होगा। कृष्णा अभिषेक ने अपनी मामी यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह उनके लिए मां की तरह हैं। जहां प्यार होता है वहां पर झगड़ा भी होता है। बहुत हो गया, ये अब ख़त्म होना चाहिए। मैं अपनी मामी से भी प्यार करता हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। वह मेरे लिए माँ की तरह हैं। माँ को जब बच्चे की कोई बात बुरी लगती है तो वो इतना गुस्सा हो जाता है कि फिर इंसान सोचता है कि मैं उससे मिलना ही नहीं चाहता। इसलिए, मुझे लगता है कि वैसा ही कारण होगा गुस्से का। फ्लाइट के अंदर लोगों से पैसे मांगता दिखा पाकिस्तानी व्यक्ति, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो बता दें, कृष्णा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला था जिसमें वह सेट पर डांस करते नजर आ रहे थे। कैप्शन में उन्होंने गोविंदा को टैग किया और अपने बचपन के दिनों को याद किया। अब, उसी के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने बताया, तब मैं जोरू का गुलाम (2000), हीरो नंबर 1 (1997), हसीना मान जाएगी (1999) के सेटों पर जाता था। अखियों से गोली मारे (2002) और परदेसी बाबू (1998) की शूटिंग मेरे सामने हुई थी। मैंने उनके जैसा कलाकार कभी नहीं देखा। मेरे लिए हमेशा से ही हीरो गोविंदा हैं। गणेश (कोरियोग्राफर गणेश आचार्य) जी मुझे पीछे खड़ा करते थे और एक डांसर के रूप में यह मेरे लिए एक शुरुआत साबित हुई। अगर मैं डांस करते समय उनके जैसा दिखता हूं तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ है।' मैं उसकी नकल नहीं करता। यह स्वाभाविक रूप से आता है क्योंकि यह मेरे खून में है। और इन सभी ने मेरे करियर को प्रभावित और आकार दिया है।''

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/A4n9kDZ
via

Friday, July 14, 2023

ज्यादा बारिश से आपकी कार को नुकसान पहुंचा है? जानिए क्या हैं क्लेम के नियम

इस बार जुलाई के पहले-दूसरे हफ्तों में ही देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है। दिल्ली में तो चार दशक के बाद इतनी बारिश हुई है। राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है। इससे गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। देश के दूसरे इलाकों में तो गाड़ियों के पानी में बहने तक की खबर आई है। खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसे मामले देखने को मिले हैं। हालात को देखते हुए जनरल इंश्योरेंस कंपनियां (General Insurance Companies) खुद को तैयार कर रही हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा बारिश वाले इलाकों से ज्यादा क्लेम आने का अनुमान है। कुछ दिन बाद ही डैमेज का अंदाजा लग पाएगा Bajaj Allianz General Insurance के चीफ टेक्निकल ऑफिसर टीए रामालिंगम ने कहा, "हमें ग्राहकों से क्लेम के करीब 50-55 इंटिमेशन मिल चुके हैं। भारी बारिश ने कुछ राज्यों में तबाही मचाई है। हालांकि, क्लेम की संख्या के बारे में 2-4 दिन बाद ही कुछ अंदाजा लग पाएगा।" उन्हें होम इंश्योरेंस के ज्यादा क्लेम आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इंडिया में होम इंश्योरेंस कम लोग कराते हैं। यह भी पढ़ें : एंप्लॉयी की मौत 58 साल से पहले होने पर क्या उसकी पत्नी को पेंशन मिलेगी? टोटल लॉस के नियम क्या हैं? अगर आपकी कार पानी में बह गई है और उसके रिकवर नहीं किया जा सका है या रिकवर होने के बाद उसे बहुत नुकसान पहुंचा है तो बीमा कंपनी उसे टोटल लॉस मानती है। अगर आपकी कार को रिपेयर करने की कॉस्ट उसकी इंश्योर्ड डेक्लेयर्स वैल्यू (IDV) के 75 फीसदी से ज्यादा आती है तो आपको IDV वैल्यू का पेमेंट बीमा कंपनी कर देगी। अगर डैमेज इससे कम है तो कार की रिपेयरिंग के लिए बीमा कंपनी की मंजूरी लेनी होगी। उसके बाद रिपेयरिंग की कॉस्ट रिइंबर्स हो जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का भी ध्यान जुनो जनरल इंश्योरेंस के चीफ टेक्निकल अफसर नितिन देव ने कहा, "बीमा कंपनियां और OEM ने लॉस की परिभाषा तय की है जो इस बात पर निर्भर करता है कि कार पानी में कितना डूबी है। अगर यह डैशबोर्ड या उसके ऊपर के लेवल तक डूबी है तो उसे टोटल लॉस माना जाएगा। महंगी गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लोअर लेवल में स्थिति होते हैं। इसलिए उनके लॉस के मामले में इसका भी ध्यान रखना पड़ता है।" कंपल्सरी डिडेक्टबल क्या है? कंपल्सरी डिडक्टेबल अमाउंट वह पैसा है जो पॉलिसीहोल्डर को अपनी जेब से चुकाना पड़ता है। यह कार के इंजन की क्षमता से तय होता है। 1500 सीसी से ज्यादा क्षमता की कार पर यह 2000 रुपये है। इससे कम क्षमता की गाड़ी के लिए 1,000 रुपये है। कुछ मामलों  पुलिस जांच जरूरी  क्लेम फाइल करने के लिए एफआईआर और पुलिस इंवेस्टिगेशन जरूरी है। फर्स्ट पॉलिसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स के रीजनल डायरेक्टर हरि राधाकृष्णनन ने कहा कि अगर पानी में बहने के बाद कार को रिवकर नहीं किया गया है तो इस बारे में कोई सबूत नहीं होगा। सिंपल एफआईआर कई बार पर्याप्त नहीं होता है। बीमा कंपनियां पुलिस के नॉन-ट्रेसेबल सर्टिफिकेट मांगती हैं। यह सर्टिफिकेट व्यापक जांच के बाद ही देती है। अलग-अलग पार्ट्स के लिए अलग-अलग नियम बारिश या बाढ़ की वजह से आपकी कार के कुछ पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में पॉलिसी में बताए गए डिप्रेशिएशन के नियम को ध्यान नें रख ग्राहक को क्लेम का पेंमेंट कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए प्लास्टिक पाटर्स के मामले में डिप्रेशिएशन 50 फीसदी बताया गया है। फाइबर पार्ट्स के लिए यह 30 फीसदी और ग्लास के लिए निल होता है। बाकी पार्ट्स के लिए डिप्रशिएशन गाड़ी की आईडीवी पर निर्भर करता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/L3XjSwt
via

China Accuses US Of Militarizing Space Following Protest Over Navy Plane's Taiwan Strait Transit

On Friday, Col. Tan Kefei, a spokesman for the Chinese Defence Ministry, stated that U.S. actions, such as the formation of the Space Force in 2019, have "had a great negative impact on space security and global strategic stability."

from Top World News- News18.com https://ift.tt/2QsHgR1

Thursday, July 13, 2023

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव, निवेशक होंगे मालामाल

वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ लेकिन बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिली। PSE, एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आई। मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 165 प्वाइंट चढ़कर 65,559 पर बंद हुआ। निफ्टी 29 प्वाइंट चढ़कर 19,414 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 26 प्वाइंट चढ़कर 44,665 पर बंद हुआ। वहीं बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले 4 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्लेनमार्क फार्मा, इंफो एज और एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर जमकर खरीदारी करवाई। Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 700 के स्ट्राइक वाली कॉल 13.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 23 से 28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Info Edge Future manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से इंफो एज के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4727 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 4520 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4595 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। डीलर्स ने दो स्टॉक्स में कराई बंपर बिकवाली, जानिये किस लेवल तक गिर सकते हैं ये शेयर Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का चार्ट का चमत्कार शेयरः Muthoot Finance Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में मुथूट फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1265 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1280 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक गिरकर 1245 से 1200 रुपये के लेवल तक जा सकता है। sharmilajoshi.com के शर्मिला जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Subros sharmilajoshi.com के शर्मिला जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सुब्रोस के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 447 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ne41Psb
via

Bastille Day 2023: All You Need To Know About The French National Day

Bastille Day, or French National Day, is celebrated on July 14. On this day, the traditional military parade on the Champs-Elysées is carried out. Dance and fireworks displays are organised all over the country.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6MeCR0b

Wagner Boss Yevgeny Prigozhin, Who Led Mutiny Against Putin, Likely Dead or Jailed: Ex-US General

Russian government spokesman Dmitry Peskov has maintained that Yevgeny Prigozhin and his commanders met Vladimir Putin and pledged loyalty to the government

from Top World News- News18.com https://ift.tt/LfDhEiZ

Wednesday, July 12, 2023

कर्नाटक में Bhagyashree Scheme बेटियों के लिए है वरदान, स्कॉलरशिप के साथ मिलते हैं ढेर सारे फायदे

Bhagyashree Scheme: देश में सरकार की तरफ से बालिकाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती है। सरकार हर नए वित्त वर्ष एक नई प्लानिंग के साथ आती है। सरकार की इन योजनाओं के जरिए बेटियों को समाज में सर उठाकर जीने का अवसर मिलता है। इतना ही नहीं बेटियों को कई सुविधाओं का फायदा भी मिलता है। ऐसे ही कर्नाटक में राज्य सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाग्यश्री स्कीम (Bhagyashree Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक सहायात मुहैया कराई जाती है। साथ ही बीमा कवर भी मिलता है। सरकार का मकसद है कि अभिभावकों के ज्यादा आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। यह योजना BPL या गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए है। इन परिवारों में लड़कियों के जन्म को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया है। साथ ही बालिका को आर्थिक सहायता देकर उसकी माता—पिता की भी मदद की जाती है। भाग्यश्री योजना में इन शर्तों का करना होगा पालन इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं बेटियों को मिलेगा। जिनका जन्म 31 मार्च, 2006 के बाद गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में हुआ है। जन्म प्रमाण पत्र जमा करने पर बच्चे के जन्म के एक साल के भीतर बालिका के जन्म का नामांकन कराना जरूरी है। यह योजना BPL परिवार के सिर्फ 2 बेटियों के लिए लागू की गई है। योजना का फायदा उठाने वाली बालिका बाल श्रमिक नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के अनुसार बालिकाओं का वैक्सीनेशन भी किया जाना चाहिए। लाभार्थी को 8वीं पास होना चाहिए और उसकी शादी 18 साल की उम्र से पहले नहीं होनी चाहिए। इस सरकारी योजना में बिना कोई निवेश किए किसानों को हर साल मिलते हैं 6000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा Bhagyashree Scheme में बेटियों को मिलते हैं ये फायदे लड़की को पढ़ाई के लिए सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसमें उसकी उम्र के अनुसार 300 से 1,000 रुपए तक दिए जाते हैं। ये उसे 10वीं कक्षा तक दिए जाते हैं। योजना के तहत बच्ची के माता–पिता का स्वास्थ बीमा भी रहता है। इसलिए दुर्घटना होने पर 1 लाख रुपए और प्राकृतिक मौत होने पर 42,500 रुपए तक मिलते हैं। वहीं बेटियों को पालने में दिक्कत न हो। इसके लिए सरकार की ओर से लड़की के 18 साल की उम्र पूरी करने पर, माता–पिता को 34,751 रुपए मिलते हैं। भाग्यश्री योजना में इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत  इस योजना का फायदा उठाने के लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं माता-पिता का आय प्रमाण पत्र जरूरी है। एड्रस प्रूफ भी होना चाहिए। BPL कार्ड होना जरूरी है। भाग्यश्री योजना में कैसे करें अप्लाई? इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर आप ऑफलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत ऑफिस, गैर सरकारी संगठनों, अधिकृत बैंक, नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VYviTFw
via