Thursday, July 13, 2023

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव, निवेशक होंगे मालामाल

वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ लेकिन बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिली। PSE, एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आई। मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 165 प्वाइंट चढ़कर 65,559 पर बंद हुआ। निफ्टी 29 प्वाइंट चढ़कर 19,414 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 26 प्वाइंट चढ़कर 44,665 पर बंद हुआ। वहीं बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले 4 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्लेनमार्क फार्मा, इंफो एज और एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर जमकर खरीदारी करवाई। Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 700 के स्ट्राइक वाली कॉल 13.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 23 से 28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Info Edge Future manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से इंफो एज के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4727 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 4520 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4595 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। डीलर्स ने दो स्टॉक्स में कराई बंपर बिकवाली, जानिये किस लेवल तक गिर सकते हैं ये शेयर Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का चार्ट का चमत्कार शेयरः Muthoot Finance Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में मुथूट फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1265 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1280 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक गिरकर 1245 से 1200 रुपये के लेवल तक जा सकता है। sharmilajoshi.com के शर्मिला जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Subros sharmilajoshi.com के शर्मिला जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सुब्रोस के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 447 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ne41Psb
via

No comments:

Post a Comment