Sunday, July 16, 2023

टमाटर ने किसान की बदल दी किस्मत! एक महीने में बन गया करोड़पति

Tomato Price Hike: देश भर में टमाटर की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। आमतौर पर जब भी सब्जियों के दाम बढ़ते हैं तो इसका फायदा किसानों को बहुत कम मिल पाता है। लेकिन टमाटर के बढ़ते दाम से महाराष्ट्र एक किसान की किस्मत ही बदल गई। पुणे के नारायणगंज के रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी ने एक महीने में टमाटर की बिक्री से करोड़ों रुपये कमा लिये। तुकाराम ने एक महीने में 13000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। उनके पास कुल 18 एकड़ खेती हैं। जिसमें तुकाराम का परिवार 12 एकड़ खेत में टमाटर उगाते हैं। तुकाराम के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अच्छी क्वॉलिटी के टमाटर उगाए है। फर्टिलाइजर और कीटनाशकों को लेकर जागरूकता ने फसल को सुरक्षित रखने में मदद मिली है। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सबसे ज्यादा टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है। टमाटर बेचकर एक दिन में 18 लाख की कमाई तुकाराम ने नारायणगंज मार्केट में 900 क्रेट टमाटर बेचे। उसे एक क्रेट पर 2100 का रेट मिला। इस तरह किसान की 18 लाख रुपए की कमाई हुई। पिछले महीने भी तुकाराम ने 1000 से 2400 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बेचे थे। तुकाराम की बहू सोनाली टमाटर की रोपाई, कटाई और पैकेजिंग का काम संभालती है। वहीं, उनका बेटा ईश्वर टमाटर की सेल, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग करता है। परिवार का कहना है कि उनकी पिछले तीन महीने की मेहनत सफल हो गई है। टमाटर बेचकर 80 करोड़ का बिजनेस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे जिले के एक शहर जुन्नार में कई किसान टमाटर उगा रहे हैं। स बार कई किसानों ने बंपर कमाई की है। वहां की बाजार समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी मिला है। Tomato Price: इन शहरों में अब 80 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं टमाटर, जानिए कैसे खरीदें टमाटर बेचकर कर्नाटक के किसान ने भी की बंपर कमाई टमाटर बेचकर किसानों के करोड़पति बनने की कहानी सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है। कर्नाटक के कोलार में एक परिवार ने इस हफ्ते टमाटर की 2000 पेटियां बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की थी। बारिश के मौसम में कई बार बढ़े टमाटर के दाम पिछले तीन सालों में बारिश के मौसम में टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। पिछले साल यानी साल 2022 के जून महीने में टमाटर के दाम 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इससे पहले साल 2021 में टमाटर के दाम 100 रुपये और साल 2020 में इसके दाम 70-80 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pxfibEn
via

No comments:

Post a Comment