Friday, July 28, 2023

Piramal Pharma के राइट्स इश्यू के लिए 81 रुपये प्रति शेयर कीमत तय, 8 अगस्त को खुलेगा इश्यू

Piramal Pharma: पिरामल फार्मा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने 1,050 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए 81 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की है। यह इश्यू 8 अगस्त को खुलेगा और 16 अगस्त को बंद होगा। पिरामल फार्मा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,29,629,630 पेडअप इक्विटी शेयरों के लिए 1,050 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। इस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जून तय की गई है, जिसमें इस इश्यू के लिए सक्षम शेयरहोल्डर्स की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। राइट्स इश्यू के तहत कोई कंपनी शेयर सिक्योरिटीज जारी करती है। फंड जुटाने के लिए कंपनियां अक्सर इस रूट का इस्तेमाल करती हैं। कंपनी ने राइट्स एंटाइटलमेंट रेशियो 5:46 तय किया है। इसका मतलब है कि सक्षम शेयरधारकों के पास मौजूद हर 46 शेयरों के लिए 5 राइट्स इक्विटी शेयर मिलेंगे। अगर सब्सक्रिप्शन 100 पर्सेंट रहता है, तो इश्यू के बाद कंपनी के बकाया इक्विटी शेयर 1,19,33,18,500 से बढ़कर 1,32,29,48,130  इक्विटी शेयर हो जाएंगे। राइट्स इश्यू की बाकी शर्तें कंपनी के लेटर ऑफ ऑफर में शामिल की जाएंगी, जिसे कंपनी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) को सौंपेगी।पिरामल फार्मा के बोर्ड ने इस साल फरवरी में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी। कंपनी ने मार्च में सेबी को इसका मसौदा सौंपा था और 12 जुलाई को उसे ऑब्जर्वेशन लेटर मिल गया था। मसौदे के मुताबिक, कंपनी अपने राइट्स इश्यू से हासिल रकम का इस्तेमाल कर्ज और अन्य मकसद के लिए करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 28 जुलाई को कंपनी का शेयर 2.61 पर्सेंट की गिरावट के साथ 105.63 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के स्टॉक में इस साल 14 पर्सेंट की गिरावट है, जबकि इसका एक साल का रिटर्न -45 पर्सेंट रहा है। डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/euoFOnI
via

No comments:

Post a Comment