Monday, July 31, 2023

नया ऑर्डर मिलने के बाद 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे Midhani के शेयर

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Midhani) के शेयर 31 जुलाई को 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान BSE में कंपनी का शेयर 9.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 345.6 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 6.63 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 336.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी को हाल में 178.54 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर दिखा। कंपनी के बयान में कहा गया, 'मिश्र धातु निगम लिमिटेड को 178.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के में अब तक कंपनी के पास कुल 542 का ऑर्डर है। इस दौरान कंपनी की ओपन ऑर्डर पोजीशन 1,622.5 करोड़ रुपये है।' अगस्त में बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपके होम लोन, सेविंग और बैंक ऑफर से जुड़े हैं ये बदलाव मिश्र धातु निगम लिमिटेड सरकारी कंपनी है और डिफेंस सेक्टर में काम करती है। इसका हेडक्वॉर्टर हैदराबाद में है। कंपनी डिफेंस के अलावा एनर्जी, स्पेस और एरोनॉटिकल जैसे अन्य स्ट्रैटेजिक सेक्टर के लिए सुपर एलॉय, स्पेशल मैग्नेटिक एलॉय का प्रॉडक्शन करती है। Midhani के दो प्लांट है। एक प्लांट हैदराबाद में है, जबकि दूसरा रोहतक में है। पहले प्लांट में फर्नेस को पिघलाया जाता है, जबकि दूसरा प्लांट में बुलेट प्रूफ जैकेट व अन्य प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं। इसके अलावा, उत्कर्ष एल्युमीनियम धातु निगम लिमिटेड (UADNL) भी MidhaniI और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है। यह कंपनी हाई एंड एल्युमीनियम एलॉय बनाती है। मिश्र धातु निगम लिमिटेड, निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है। बीते पांच साल में इस डिफेंस शेयर का रिटर्न काफी शानदार रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TQI9kF7
via

No comments:

Post a Comment