Monday, July 31, 2023

अगस्त में बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपके होम लोन, सेविंग और बैंक ऑफर से जुड़े हैं ये बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल और जून के लिए रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है। अब देखना होगा कि आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव करता है या नहीं। फेडरल रिजर्व ने जुलाई में रेट्स बढ़ाए थे, तो क्या आरबीआई भी ऐसा कर सकता है? अगर आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है तो इसका सीधा असर आपको होम लोन और कार लोन की EMI पर पड़ेगा। अगस्त में ऐसे कई बदलाव हो सकते हैं जिनका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। क्या RBI करगे यूएस फेड को फॉलो 26 जुलाई को फेडरल रिजर्व ने रेट्स को बढ़ाया था। ये अब तक 2001 के बाद सबसे अधिक है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए फेडरल रिजर्व आगे भी रेट्स बढ़ा सकता है। इकॉनोमिस्ट का मानना है कि आरबीआई भी फेडरल रिजर्व को फॉलो कर सकता है। आरबीआई की तीसरी मॉनेटरी पॉलिसी बैठक 10 अगस्त को होनी है। दो बार से रेपो रेट नहीं बढ़ने से लोन लेने वालों को राहत मिली है। अगर आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है तो लोन महंगा हो सकता है। एफडी पर ज्यादा ब्याज पाने का है आखिरी मौका मई 2022 से रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी से एफडी पर ब्याज भी बैंकों ने बढ़ाया है। कई बैंक ने अपनी खास एफडी स्कीमें चलाई है। आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव की स्कीम 15 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इस पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एसबीआई अमृत कलश योजना 15 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अगस्त तक अपनी रिटर्न को जरूर कर दें वैरिफाई अपनी आईटीआर को अगस्त तक जरूर ई-वैरिफाई कर दें। आप इसे आधार, बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट के जरिये भी वैलिडेट कर सकते हैं। आपको अपनी रिटर्न फाइल करने के 30 दिनों के अंदर वैरिफाई करनी होती है। देर से रिटर्न फाइल करने पर देना होगी पेनाल्टी अगर आप 31 जुलाई की डेडलाइन के बाद अपना आईटीआर फाइल करते हैं तो इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 234F के तहत 5,000 रुपये का फाइन देना होगा। वहीं जिनकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये या फिर उससे कम है उनो जुर्माने के तौर पर 1 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना होगा। कम होंगे कैशबैक ऑफर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला फायदे कम हो जाएंगे।12 अगस्त से मिलने वाले कैशबैक के फायदे कम हो जाएंगे। शेयर बाजार में टूटे सभी रिकॉर्ड, BSE कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹306 लाख करोड़ के पार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ypQVsag
via

No comments:

Post a Comment