Thursday, July 20, 2023

Facebook लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स, अब वीडियो अपलोड करते वक्त कर पाएंगे एडिटिंग

मेटा (Meta) ने फेसबुक (Facebook) ने वीडियो फीचर्स के लिए एक नए अपग्रेड का ऐलान किया है। इस नए फीचर्स के बाद अब फेसबुक के यूजर्स के लिए वीडियो को अपलोड करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। इस नए फीचर के आ जाने के बाद अब फेसबुक के यूजर्स वीडियो को HDR मोड में अपलोड कर पाएंगे। इसके अलावा वीडियो में म्यूजिक, फिल्टर और दूसरे इफेक्ट्स भी ऐड किए जा सकेंगे। इसके अलावा कुछ और एडिटिंग फीचर्स भी मिलेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं फेसबुक के इस नए अपडेट के बारे में। वीडियो के लिए ये नया फीचर लेकर आया है मेटा मेटा ने फेसबुक में वीडियो फीचर्स के लिए कई तरह के अपग्रेड्स का ऐलान किया है। अब यूजर्स को वीडियो ऐड करते वक्त रिफाइंड एडिटिंग टूल्स भी मिला करेंगे। इसके अलावा यूजर्स फेसबुक पर वीडियो को HDR मोड में अपलोड कर सकेंगे। साथ ही फेसबुक पर वॉच टैब की जगह अप वीडियो टैब दिखाई देगा। फेसबुक के यूजर्स नए एडिटिंग टूल्स के साथ वीडियो में म्यूजिक फिल्टर और दूसरे इफेक्ट्स भी ऐड कर सकेंगे। इसके अलावा फेसबुक के यूजर्स वीडियो को कट और ट्रिम भी कर सकेंगे। साथ ही वीडियो पर टाइटल और कैप्शन भी ऐड किया जा सकेगा। अब अपने मोबाइल के जरिए ही प्रिंट कर पाएंगे कोई भी डॉक्युमेंट, जानें कैसे उठा सकते हैं इस सर्विस का फायदा वीडियोज देखने में भी होगी आसानी इसके साथ ही नए वीडियो टैब के जरिए फेसबुक पर वीडियो को आसानी से खोज कर देखा भी जा सकेगा। साथ ही आप पुराने वॉच टैब को नए के साथ रिप्लेस भी कर सकेंगे। मेटा के मुताबिक इस नए फीचर में रील्स, लॉन्ग फॉर्म वीडियोज और लाइव कंटेंट सबकुछ मिलेगा। इसके अलावा फेसबुक फीड में यूजर्स को एडिटिंग टूल भी मिलेगा। जिसके जरिए यूजर्स ऐप से वीडियो ऐडल करते वक्त सीधे ऑडियो, टेक्स्ट और म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स वीडियो क्लिप की स्पीड भी बढ़ा सकेंगे। साथ ही वीडियो रिवर्स या रिप्लेस भी कर पाएंगे। साथ ही ऑडियो को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NqKPp8d
via

No comments:

Post a Comment