Wednesday, July 2, 2025

Share Market Today: निवेशकों के ₹50,000 करोड़ डूबे! सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 25,450 के नीचे बंद

Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार 2 जुलाई को लाल निशान में बंद हुए। भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ और बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.56 अंकों की बढ़त के साथ 83,933.85 के स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन दिन के अंत तक यह 312.68 अंक गिरकर 83,384.61 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी ने भी सुबह की बढ़त गंवाई और 25,450 अंक के नीचे बंद होते हुए 25,453.40 पर आ गया। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 50,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.38% की तेजी रही। आईटी, फार्मा और ऑटो सेक्टर्स में भी क्रमशः 0.17%, 0.35% और 0.34% की बढ़त देखी गई। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.42% की गिरावट रही। मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी 0.4% और 0.83% की गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट भी लाल निशान में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.17% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.42% की गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों के ₹50,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 जुलाई को घटकर 460.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 1 जुलाई को 461.26 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 50,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 50,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 3.72 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एशियन पेंट (Asian Paint), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), ट्रेंट (Trent) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 1.38 फीसदी से लेकर 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) का शेयर 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं लार्सन एंड टुब्रो (L&T), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों में 1.23 फीसदी से लेकर 1.89% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex251

2,205 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,171 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,809 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,205 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 157 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 145 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 51 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex251f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- LIC का इस कंपनी में 5वां सबसे बड़ा दांव, ₹66000 करोड़ पहुंची वैल्यू, जल्द आने वाला है मेगा IPO



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9Ygczhw
via

No comments:

Post a Comment