कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, मेटल, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। PSE, फार्मा, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 299.48 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 66,384.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.65 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 19672.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल Biocon Ltd. |CMP Rs 249.50 | आज इस स्टॉक में 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। मलेशिया यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां जारी है। डिलीवरी डिवाइस यूनिट के लिए 2 आपत्तियां मिली है। 10-20 जुलाई के प्लांट की जांच बीच हुई थी। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। NHPC Ltd. |CMP Rs 49.90 | आज इस स्टॉक में 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कंपनी को Subansiri Upper HE Project (2000 मेगावाट) और कमला एचई परियोजना (1800 मेगावाट) के आवंटन को मंजूरी दे दी। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Power Finance Corporation Ltd. |CMP Rs 239.75 | आज इस स्टॉक में 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। पावर फाइनेंस ने 2.37 लाख करोड़ रुपये के 19 सौदे हासिल किए हैं। ये सौदे एनर्जी ट्रांजिशन के लिए लीडिंग फंडिंग एजेंसी के रूप में स्थापित करने की कंपनी की योजना का हिस्सा हैं। कंपनी ने जिन कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं, वे सोलर, विंड, ग्रीन हाईड्रोजन, बैटरी स्टोरेज और इलेक्ट्रिक वेईकल्स स्पेस के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के साथ हैं। SJVN Ltd. |CMP Rs 57.10 | आज इस स्टॉक में 14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को पंजाब सरकार से 7,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने आगे बताया कि वो 1000 MW प्रोजेक्ट को देश के दूसरे हिस्से में तैयारी करेगी और बाकी बचे 200 MW पंजाब में तैयार करेगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 7,000 करोड़ रुपए की होगी। Hikal Ltd. |CMP Rs 280.40 | आज इस स्टॉक में 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) ने पर्यावरण मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए फार्मा कंपनी को भरूच में अपने संयंत्र में परिचालन बंद करने के लिए कहा। Indraprasta Gas Ltd. |CMP Rs 470.55 | आज इस स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32.9% बढ़कर 438.5 करोड़ रुपये पर रही है जबकि कंपनी की आय 7.6% घटकर 3,685 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,407 करोड़ रुपये पररही है। RITES Ltd. |CMP Rs 485.90 | आज इस स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को CFM, Mozambique से 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Dodla Dairy Ltd |CMP Rs 838.50 | आज इस स्टॉक में 9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे। कंपनी ने इस दौरान पहली बार 800 करोड़ रुपये का तिमाही राजस्व हासिल किया है। FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गया। Q1FY24 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना 104 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 7.3 फीसदी हो गया। तिमाही के दौरान दूध की कीमतें, कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों में गिरावट के कारण Dodla Dairy के मार्जिन में सुधार हुआ। Closing Bell: सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 19,700 के नीचे हुआ बंद, FMCG, मेटल शेयर सबसे ज्यादा पिटे
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQ65Lsr
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment