Monday, July 31, 2023

7th Pay Commission DA Hike: 4% डीए बढ़ना है तय, आज हो जाएगा फाइनल, सरकार जल्द करेगी ऐलान

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। आज सोमवार 31 जुलाई को श्रम मंत्रालय की ओर से जून एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े जारी होने हैं, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि अगली छमाही में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितने फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक DA/DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है, अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। इसका फायदा देश के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का डीए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है, डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी ये एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) के आंकड़ों पर निर्भर करती है, जो हर महीने जारी होती है। लेकिन डीए के लिए हर 6 महीने में डेटा की समीक्षा की जाती है और इसके आधार पर पहली बढ़ोतरी जनवरी में और दूसरी जुलाई में होती है। मई 2023 के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58 फीसदी पर पहुंच गया है और इंडेक्स 134.7 अंक पर है। ऐसे में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42% है, अगर 4% बढ़ोतरी होती है तो DA 46% तक पहुंच सकता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों की पेंशन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42% है, जो जनवरी से जून 2023 तक लागू है। अगला DA जुलाई से दिसंबर 2023 के लिए लागू होना है। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। उम्मीद है कि जुलाई में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में एरियर भी मिलेगा। इससे 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनभोगियों को फायदा होगा। ऐसी उम्मीद है कि रक्षा बंधन से दिवाली के बीच कभी भी डीए की नई दरों का ऐलान हो सकता है। कितनी बढ़ेगी सैलरी? उदाहरण के लिए यदि किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है, तो इस पर उसे 42% यानी 7560 रुपये डीए मिलता है और जब यह 46% है, तो यह 8280 रुपये हर महीना मिलेगा। इस हिसाब से वेतन में 7560 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अगर किसी को 30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है तो उसे महंगाई राहत के तौर पर 44,400 रुपये मिलते हैं। 4% DR बढ़ोतरी के बाद यह पैसा बढ़कर 42,600 रुपये हो जाएगा, यानी हर महीने पेंशन में 800 रुपये की बढ़ोतरी होगी। शेयर बाजार में टूटे सभी रिकॉर्ड, BSE कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹306 लाख करोड़ के पार

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/S0pOYPu
via

No comments:

Post a Comment