कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोशदिखा। सेंसेक्स- निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी, फार्मा, मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऑटो, रियल्टी, PSE शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529.03 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 66,589.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 19711.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल Avenue Supermarts Ltd. | CMP Rs 3713.55 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10,038 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,865 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान EBITDA 1008.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,035 करोड़ रुपए रहा। जबकि, मार्जिन 10.05% से घटकर 8.74% रहा। जून तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 642.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 659 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल से जून के बीच कंपनी ने 3 नए स्टोर खोले हैं, जिसके बाद कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 327 हो चुकी है। Suzlon Energy Ltd. | CMP Rs 18.20 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने 100.8 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए एवररेन्यू एनर्जी से ऑर्डर जीतें। कंपनी ने 14 जुलाई को ऑर्डर प्राप्त होने की घोषणा की। Angel One Ltd. | CMP Rs 1587.85 |आज यह शेयर 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। NSE ने कंपनी पर सब ब्रोकर जोड़ने से रोक दिया है। कंपनी पर अगले 6 महीने तक सब ब्रोकरे जोड़ने पर ब्रेक लगा है। नियमों के उल्लंघन के आरोप में कंपनी पर 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस खबर का इसर आज इस स्टॉक पर दिखा। Just Dial Ltd. | CMP Rs 798.15 |आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी 48.4 करोड़ रुपए के घाटे से अब 83.4 करोड़ रुपए के मुनाफे में लौट चुकी है। जबकि, पिछले साल 185.6 करोड़ रुपए की आय अब 33.1% बढ़कर 247 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 8.4 करोड़ रुपए से सालाना आधार पर बढ़कर 36.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, मार्जिन 4.5% से बढ़कर 14.8% पर रही है। JSW Energy Ltd. | CMP Rs 293.30 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 560 करोड़ रुपए से सालाना आधार पर 48.3% घटकर 289.9 करोड़ रुपए रहा। जबकि आय भी 3,026.3 करोड़ रुपए से 3.3% घटकर 2,927 करोड़ रुपए रही। पहली तिमाही में EBITDA 1,022 करोड़ रुपए से 19.6% घटकर 1,222.1 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्जिन 33.8% से बढ़कर 41.7% रही। Sheela Foam Ltd. | CMP Rs 1187.05 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी पहले Kurlon Enterprises को 2 चरण में कुल 3,250 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने वाली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये कंपनी Kurlon Enterprises को 2,150 करोड़ रुपए में खरीदेगी। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में एक एक्सक्लूसिव जानकारी दी है इस डील के तहत Kurlon Enterprises की वैल्यू सालाना बिक्री का 2.4 गुना आंकी गई है। सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी में बताया गया है कि Sheela Foams के लिए वैल्युएशन प्राइस टू सेल्स की 3.9 गुना आंकी गई है। Ircon International Ltd. | CMP Rs 83.60 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को 144 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इंफाल में रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। Closing Bell: सेंसेक्स 529 अंक चढ़ा, निफ्टी 19700 के ऊपर हुआ बंद, फाइनेंशियल शेयर चढ़े
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ieYPAMS
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment