Wednesday, May 31, 2023

Nepalese PM Prachanda Arrives on Maiden Visit to India; Bilateral Ties, Agnipath Recruitment on Agenda

The Nepal government has raised concerns about the Agnipath scheme and stopped the recruitment that has been going under a unique arrangement since 1947

from Top World News- News18.com https://ift.tt/8UrDOMW

Wrestlers Protest: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहलवानों से अपील, 'ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे खेल और खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचे'

Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों की तरफ से हरिद्वार (Haridwar) में गंगा (Ganga) नदी में अपने मेडल (Medal) बहाने की घोषणा के एक दिन बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का बयान आया है। उन्होंने पहलवानों से बुधवार को कहा कि वे ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे खेल की महत्ता कम हो। ठाकुर ने पहलवानों से धैर्य रखने और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर लगे आरोपों की जांच पर भरोसा करने का भी आग्रह किया। खेल मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, "मैं पहलवानों से आग्रह करता हूं कि वे जांच के नतीजे आने तक धैर्य रखें। मैं उनसे ये भी अपील करता हूं कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे खेल की महत्ता कम हो।" मंत्री ने कहा, 'पहलवानों को दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे खेल या महत्वाकांक्षी पहलवानों को नुकसान हो। हम सभी खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में हैं।” ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने खेल बजट को 874 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2782 करोड़ रुपए कर दिया। खेलो इंडिया और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) जैसी योजनाएं शुरू की गईं, जिससे पोडियम तक पहुंचने का अवसर मिला और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। उन्होंने आगे कहा कि देश में 300 महत्वपूर्ण खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं, जिन पर लगभग 2700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने आगे कहा, "हमने खिलाड़ियों की अपेक्षाओं से ज्यादा करने की कोशिश की है और हम और ज्यादा करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भारत हर खेल में मजबूत हो। पहलवानों की मांगों पर हमने एक समिति बनाई, जब उन्होंने दावा किया कि उनके साथ अन्याय हुआ है, उन्होंने इसके अलावा जो भी मांगां, हमने वो ही किया। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी, उसके बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की... उन्होंने जो भी मांगा हमने कुछ भी नहीं छोड़ा।" Wrestlers Protest: 'बृजभूषण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं' 15 दिनों में रिपोर्ट फाइल कर सकती है दिल्ली पुलिस उन्होंने कहा, 'हमने खुले दिल और दिमाग से पहलवानों की बात सुनी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आप पिछले 75 साल का रिकॉर्ड देख सकते हैं, अगर आरोप लगे हैं, तो उनकी जांच की गई है।' ठाकुर ने ये भी कहा कि अगर पहलवान जांच के नतीजे से खुश नहीं हैं तो वे इसका विरोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “आपको सुप्रीम कोर्ट, कुश्ती संघ, पुलिस पर भरोसा करना होगा। हम भी इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही WFI अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। खेल मंत्री ने कहा, "बृजभूषण ने भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सब कुछ हो रहा है लेकिन जांच देश के कानूनों और नियमों के अनुसार होगी।" दरअसल साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने मेडल बहाने सैकड़ों समर्थकों के साथ उत्तराखंड में ‘हर की पौड़ी’ पहुंचे थे लेकिन खाप और किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए राजी कर लिया था। प्रदर्शनकारी पहलवान सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rjGIZ7i
via

Islamabad Court Extends Pak Ex-PM Imran Khan's Bail Plea in Al Qadir Trust Case for Three Days

The court will also hear two additional bail petitions of Imran Khan, concerning cases pertaining to a violation of Section 144 during a rally in Islamabad and May 9 violence case

from Top World News- News18.com https://ift.tt/uvDqNyQ

Gyanvapi Masjid Case: 'महिलाओं की पूजा अर्जना की याचिका सही' इलाहाबाद HC ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका ठुकराई

Gyanvapi Masjid Case: इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad high court) ने बुधवार को अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी (AIMC) की तरफ से दायर एक नागरिक पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया। ये याचिका मस्जिद परिसर के भीतर मां श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) और अन्य देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार मांगने वाले सिविल सूट के खिलाफ दर्ज की गई थी। इस याचिका में वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पूजा करने के अधिकार की मांग करते हुए वाराणसी कोर्ट में दायर पांच हिंदू महिलाओं के मुकदमे की विचारणीयता को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट के 12 सितंबर, 2022 के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें इन महिलाओं की मांग वाले सूट को बरकरार रखा गया था। न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने प्रतिद्वंदी पक्षों के वकीलों को विस्तार से सुनने के बाद ये आदेश पारित किया। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और दूसरे देवताओं की नियमित पूजा के लिए अनुमति मांगने वाली पांच हिंदू महिलाओं की ओर से दायर याचिका सुनवाई के लायक है। Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी से जुड़े सभी 7 मामलों की एक साथ होगी सुनवाई, वाराणसी जिला अदालत ने दिया आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष की पैरवी करने वाले वकील हरि शंकर जैन ने कहा, "मुझे आशा है कि वह दिन दूर नहीं जब हम वहां भव्य शिव मंदिर बनाएंगे और वर्तमान ढांचे को हटा देंगे।" ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने हाई कोर्ट के इस फैसले को एतिहासिक बताया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है। कोर्ट ने साफ कहा है कि अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका बरकरार रखने लायक नहीं है और इसे खारिज किया है।" वाराणसी की अदालच में हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, "यह हिंदू पक्ष की बड़ी जीत है। हम अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति की तरफ से दायर आदेश 7 नियम CPC याचिका को खारिज करने के अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पूजा करने के अधिकार की मांग करने वाली पांच हिंदू महिला उपासकों के मुकदमे की स्थिरता को चुनौती दी गई थी।" क्या था पूरा मामला? दरअसल पिछले साल अक्टूबर में, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली मस्जिद समिति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें जिला अदालत के 12 सितंबर के आदेश को चुनौती दी गई थी। इस आदेश में पांच हिंदू महिलाओं की तरफ से दायर मुकदमे को सुनवाई योग्य माना गया था। ये महिलाएं मस्जिद परिसर के भीतर मां श्रृंगार गौरी में पूजा-अर्चना करने का अधिकार मांग रही हैं। 12 सितंबर को, जिला अदालत ने हिंदू देवी-देवताओं की दैनिक पूजा के अधिकार की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका को खारिज कर दिया था, जिनकी मूर्तियां ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर स्थित हैं। मामले में जिला अदालत ने 12 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था। एक निचली अदालत ने परिसर के वीडियोग्राफिक सर्वे का आदेश दिया था। सर्वे का काम 16 मई को पूरा हुआ और 19 मई को कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। हिंदू पक्ष के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर के वीडियोग्राफिक सर्वे के दौरान एक 'शिवलिंग' मिला, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया और ढांचे को 'फुव्वारा' बताया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Z9IoOnf
via

Big Blow to Khalistan Sympathisers as Australia Cancels 'Referendum Event' After Complaints

The Australian government has cited security risks and threats to the community as reasons for the event's cancellation

from Top World News- News18.com https://ift.tt/4G3ZUMX

Tuesday, May 30, 2023

India-US Ties 'Historic' And 'Generational': Ambassador Garcetti to News18

It’s not just about short-term transactions, but it's about the long-term relationship, he added in the exclusive interview. On the matter of border tensions with China, he said India can count on the friendship and strategic relationship with the United States, and that borders must be respected

from Top World News- News18.com https://ift.tt/4lgjmxP

Delhi Murder: नृशंस हत्या से 1 मिनट पहले साक्षी को इंतजार करता दिखा हत्यारा साहिल, सामने आया वीडियो

Delhi Shahbad Dairy Murder Case: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड में आरोपी साहिल ने जिस चाकू से अपनी कथित प्रेमिका साक्षी को बेरहमी से छुरा घोंपकर मौत के घाट उतारा था उसे उसने करीब 15 दिन पहले खरीदा था। दिल्ली पुलिस अभी तक चाकू को बरामद नहीं कर पाई है। 20 वर्षीय साहिल ने 16 साल की साक्षी पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए। इसके बाद आरोपी ने सीमेंट के स्लैब से उस पर फिर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी टूट गई थी। इस बीच, गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद साहिल का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी हमले से करीब एक मिनट पहले साक्षी का इंतजार हुआ दिख रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मंगलवार को AC मैकेनिक साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। हत्याकांड वाले 90 सेकंड के CCTV कैमरे की फुटेज में साहिल पीड़िता को एक हाथ से दीवार से चिपकाकर बार-बार वार करते देखा जा सकता है। वह तब भी नहीं रुका जब लड़की जमीन पर गिर गई। उसके गिरने के बाद उसने 20 से अधिक बार चाकू से वार किया। इसके बाद दरिंदे ने साक्षी को लात मारी और फिर सीमेंट के स्लैब से कुचल दिया। सामने आया नया वीडियो अब एक नया CCTV कैमरा फुटेज सामने आया है, जिसमें साहिल को शाहबाद डेयरी एरिया की संकरी गलियों में चहलकदमी देखा जा सकता है। इस दौरान वह किसी शख्स से बातचीत भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि भीषण अपराध से केवल 60 सेकंड पहले का यह वीडियो है, जिसे उसने रविवार रात को अंजाम दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा इस वीडियो की पुष्टि की गई है। जो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें दिख रहा है कि साहिल ठीक उसी स्थान पर एक व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहा है, जहां कुछ देर बाद उसने साक्षी को मार डाला था। ये भी पढ़ें- 'आतंक मचाना जरूरी है भाई', हुक्का और शराब का शौकीन है साक्षी का हत्यारा साहिल, Instagram अकाउंट से हुए कई सनसनीखेज खुलासे अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि साहिल उस जगह पर किशोरी के आने का इंतजार कर रहा था। अधिकारियों के मुताबिक लड़की ने कुछ दिन पहले साहिल से बात करना बंद कर दिया था और घटना के एक दिन पहले उसके साथ बहस हुई थी। उन्होंने खुलासा किया कि लड़की 2021 से साहिल के साथ रिश्ते में थी, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी। बार-बार बयान बदल रहा आरोपी एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए साहिल बार-बार अपने बयान बदल रहा है। उन्होंने कहा कि उसने करीब 15 दिन पहले चाकू खरीदा था और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने चाकू कहां से खरीदा था। पुलिस के अनुसार, चूंकि साहिल ने घटना से कुछ दिन पहले चाकू खरीदा था, इसलिए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह पहले से ही उसे मारने की योजना बना रहा था। पुलिस ने कहा कि उसने (साहिल ने) यह भी दावा किया कि उसने गुस्से में आकर लड़की को मार डाला, क्योंकि वह उसकी अनदेखी कर रही थी। #WATCH | Delhi | CCTV visuals show accused Sahil in the Shahbad Dairy area, before he murdered the 16-year-old girl, on 28th May. (Video: CCTV visuals confirmed by Police) pic.twitter.com/VAmr0EikXu — ANI (@ANI) May 30, 2023 पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना पुलिस को देने में करीब 25 मिनट की देरी हुई। आसपास खड़े लोगों में से किसी ने भी PCR कॉल नहीं की। एक मुखबिर ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। CCTV में कैद इस घटना के चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिसमें व्यस्त सड़क पर हो रहे हत्याकांड के दौरान कई लोग वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने भी हत्यारें को रोकने की जहमत नहीं उठाई।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qk9vjFp
via

Turbulent Times for Pak: Malaysia Impounds Its Aircraft Again, This Time Over $4-Mn Dues | Exclusive

Top sources in the Pakistan government tried to downplay the issue, saying “dues are regular after a lease process”. The plane was released after the Ministry of Foreign Affairs assured the Malaysian authorities of payment of dues

from Top World News- News18.com https://ift.tt/wB04Rkj

महाराष्ट्र में अब किसानों को हर साल मिलेंगे 12000 रुपये, शिंदे सरकार ने ‘नमो किसान महा सम्मान निधि योजना’ को दी मंजूरी

Namo Kisan Maha Samman Nidhi Scheme: महाराष्ट्र के किसानों के लिए शिंदे सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। महाराष्ट्र कैबिनेट में ‘नमो किसान महा सम्मान निधि योजना’ को मंजूरी दे दी गई है। अब इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों को एक साल में 6000 रुपये मुहैया कराएगी। इसके अलावा किसानों को 1 रुपये में फसल बीमा का लाभ लेने से संबंधित प्रस्ताव को भी महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह योजना केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर लाई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। नमो किसान महासम्मान निधि योजना प्रदेश में लागू की जाएगी। किसानों को ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में दिए जाएंगे। महाराष्ट्र में किसानों को राज्य सरकार की ओर से 6000 रुपये और केंद्र सरकार से 6000 रुपये मिलेंगे। कुल मिलाकर किसानों को साल भर में 12,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। राज्य के करोड़ों किसानों को मिलेगा फायदा इस योजना को लेकर राज्य सरकार पर 6900 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस योजना से राज्य के करीब 1.5 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा। वहीं किसान महज एक रुपये से अपनी फसल का बीमा भी करवा सकेंगे। राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साल 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए इस योजना की घोषणा की थी। शिंदे सरकार ने किसानों के अकाउंट में ये राशि भेजने का ऐलान कर दिया है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की डिटेल, आय प्रमण पत्र, जमीनी दस्तावेज, मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है। PM Kisan Yojana: ऐसी गलती करने पर 1 रुपये भी नहीं मिलेंगे, फटाफट करें सुधार Mumbai | Today, decisions have been taken for the farmers in the cabinet meeting. Central Government had decided to give Rs 6,000 annually to farmers, and the same decision has been taken by the state in which Rs 6,000 will be given to farmers from the state: Maharashtra Chief… pic.twitter.com/E6z1ikHrIs — ANI (@ANI) May 30, 2023 नई टेक्सटाइल पॉलिसी को भी मंजूरी दी महाराष्ट्र कैबिनेट ने कपास उत्पादक इलाके में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई टेक्सटाइल पॉलिसी को भी मंजूरी दी है। इससे राज्य सरकार को 25000 करोड़ रुपये के निवेश मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने साथ ही श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, काम करने की स्थिति के संबंध में नए श्रम नियमों को भी मंजूरी दी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qKfJTGe
via

शेयर बाजार में 15 जून के बाद आएगी तेज गिरावट, लेकिन Nifty इस साल छूएगा 21,000 का स्तर: संजीव भसीन

IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर्स संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) का कहना है कि शेयर बाजार में हालिया तेजी जल्द रुकने वाली नहीं है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 से बात करते हुए कहा, "जब तक सभी मंदड़िए हार नहीं मान लेते, तब तक बाजार रुकने वाला नहीं है। फिर चाहे वह (निफ्टी के लिए) 18,800 का स्तर हो, 19,000 या फिर 19,500 हो।" उनका मानना है कि बाजार कम से कम 15 जून तक मजबूत स्थिति में हैं। भसीन पिछले कुछ शेयर से भारतीय बाजार को लेकर बुलिश है और उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में अधिकतर कंपनियों के मजबूत नतीजे और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक स्थिति बेहतर होने से बाजार को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बाजार में तेजी के जारी रहने और निफ्टी के 20,000 के स्तर को छूने की उम्मीद है, या फिर जून के मध्य में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। भसीन ने कहा कि उन्हें जून के दूसरे पखवाड़े में उम्मीद से कहीं तेज करेक्शन की उम्मीद है। ऐसे में यह कुछ पोजिशन से बाहर निकलने का एक अच्छा समय होगा। हालांकि, उन्होंने जुलाई और सितंबर के बीच किसी भी समय इंडेक्स के 21,000 तक पहुंचने के अपने विश्वास को दोहराया। बाजार से पैसे बनाने का मंत्र इस बुल रन में भसीन ने सलाह दी है कि मार्केट के विपरीत चाल चलने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा, 'केवल दो लोग ही बाजार का समय तय कर सकते हैं।' "पहला भगवान और दूसरा मूर्ख।" उन्होंने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में निवेश बनाए रखना ही धन बनाने का एकमात्र "मंत्र" है। उन्होंने कहा कि आप बाजार में कब प्रवेश करें या कब बाहर निकलें, यह सवाल शॉर्ट-टर्म के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए होता है। निवेश बनाए रखना हैही बाजार में सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि बाजार में अपनी हिस्सेदारी कम करना है कि इस मजबूत माहौल में उन्हें एक निराशावादी चीज दिख रही है। यह भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन तेजी, निवेशकों ने बाजार से आज ₹19,000 करोड़ कमाया भारतीय बाजार में विश्वास रखने के महत्व को समझाने के लिए उन्होंने सोने का उदाहरण दिया। सोना को लेकर भारतीय लोग आमतौर काफी भावुक होते हैं। आज इसका भाव करीब 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय सोना खरीदते हैं और इसे आसानी से नहीं देते हैं। यही चीज बाजार को गोल्ड की ओर आकर्षत करता है और यह सुनिश्चित करता है कि इसकी कीमतों का बढ़ना जारी रहा। संजीव भसीन का पंसदीदा शेयर भसीन ने कहा कि शेयर बाजार के मौजूदा माहौल में जिस एक शेयर पर बुलिश है, वह GMR एयरपोर्ट्स हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से कर्ज घटाने की कोशिशें, हैदराबाद से बढ़ती अंतरराष्ट्रीय यात्राएं, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या, और एयरपोर्ट्स में अतिरिक्त राजस्व स्रोत की गुंजाइश जैसी वजहों के चलते उन्हें यह स्टॉक अच्छा लग रहा है। भसीन ने कहा, "तो आप देखते हैं कि जीएमआर के लिए 40 रुपये का स्तर बेहद आसान है। मेरा टारगेट प्राइस 65 रुपये का है।" उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी ने दिल्ली एयरपोर्ट्स पर जो कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है, उसपर सितबंर से रिटर्न मिलने लगेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gzUBK3Z
via

Monday, May 29, 2023

Driver, Passenger Open Fire at Each Other on Moving Bus in US, Caught on Camera | WATCH

The incident started when Omarri Shariff Tobias got up while the bus was in motion and asked the driver to let him off between designated bus stops

from Top World News- News18.com https://ift.tt/KIB1R9t

Delhi Murder Case: साक्षी का हत्यारा साहिल गिरफ्तार, दरिंदे ने पहले चाकू से 16 बार किया वार, फिर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला

Shahbad Dairy Murder Case: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की उसके प्रेमी ने रविवार 28 मई को चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है। साहिल सरफराज (Sahil Sarfaraz) नाम के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी 20 साल का है। पुलिस ने उसे सोमवार दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया। साहिल ने शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई की शाम साक्षी की सरेराह हत्या कर दी थी। आरोपी ने लड़की को पत्थर से कुचल कुचल कर मारने से पहले कई चाकू से वार किया। आरोपी के सिर पर ऐसी वहशत सवार थी कि उसने 16 बार चाकू से वार किए। इसके बाद जब वो लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ी तो दरिंदे ने एक भारी पत्थर उठाया और लड़की को उससे कुचल डाला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी साहिल ने साक्षी को 16 बार चाकू मारा था और आधा दर्जन बार उसके सिर पर पत्थर भी पटका था। इस घटना का वीडियो CCTV में कैप्चर हो गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन शनिवार 27 मई को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, "अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और कुछ झगड़ा हुआ। आरोपी (साहिल) के मन में इस बात को लेकर रंजिश थी जिस कारण उसने इस तरह का जघन्य अपराध किया।" पुलिस का बयान पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शनिवार 27 मई को उनके बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद रविवार 28 मई को लड़की अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी जब लड़के ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया। लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई है। स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक ने बताया "हमें सूचना मिली कि किसी बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की पहचान कर मौके के पास मौजूद CCTV फूटेज चेक किया। अभी थोड़ी देर पहले हमने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे यहां लेकर आ रहे हैं। मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।" महिला आयोग सख्त राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा।" दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा। pic.twitter.com/0kC4ht4q1f — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 29, 2023 माता-पिता का बयान पीड़ित लड़की माता-पिता का भी बयान सामने आया है। पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं मजदूरी करता हूं। वहीं, पीड़िता की मां ने एजेंसी से कहा कि मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को हत्यारे ने 16 बार चाकू मारा गया। इसके बाद किसी भारी वस्तु से हमला करने के बाद उसका सिर फट गया। दिल्ली पुलिस फिलहाल विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आरोपी AC और फ्रिज की मरम्मत करने वाली एक दुकान पर काम कर रहा था। Delhi's Shahbad dairy murder case | 16-year-old minor girl was stabbed 16 times, her skull ruptured after she was attacked by a blunt object, reveals the preliminary findings of the post-mortem report. Police are awaiting the detailed post-mortem report. — ANI (@ANI) May 29, 2023 CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी साहिल लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद रहा है। इस दौरान गली में तमाम लोग आते जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कोई भी बीच बचाव करने के लिए आगे आने को तैयार नहीं है। साहिल लगातार चाकुओं और पत्थर से हमला करके मौके से फरार हो गया। उधर, घायल लड़की को मौके से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें- Delhi Murder: पहले चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला, प्रेमी ने ली 16 साल की लड़की की जान, CCTV फुटेज वायरल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CpukfAg
via

Go First ने पायलटों को ₹1 लाख की एक्स्ट्रा सैलरी का दिया ऑफर, इस्तीफा देने वालों को भी रोकने की कोशिश

संकटों का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने अपने पायलटों को रोकने के लिए एक्स्ट्रा सैलरी देने का ऑफर किया है। एयरलाइन ने पायलटों को 1 लाख रुपये तक सैलरी बढ़ाने का ऑफर दिया है। एयरलाइन ने इस अतिरिक्त सैलरी को 'रिटेंशन अलाउंस' का नाम दिया है। Go First ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब वह दिवालिया कार्यवाही का सामना कर रही है और उसकी उड़ानें बीते 3 मई से ही बंद हैं। एयरलाइन ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा, "1 जून से कैप्टन या पायलट-इन-कमांड को उनकी मौजूदा सैलरी के अलावा रिटेंशन अलाउंस के तौर पर 1 रुपये तक अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।" गो फर्स्ट ने ईमेल में बताया कि इसके अलावा 'फर्स्ट ऑफिसर्स' या को-पायलटों को उनके मौजूदा सैलरी के अलावा रिटेंशन अलाउंस के तौर पर हर महीने 50,000 रुपये दिया जाएगा।" मनीकंट्रोल ने इस ईमेल को देखा है। इसमें कहा गया है कि यह रिटेंशन अलाउंस उन सभी पायलटों और फर्स्ट ऑफिसर्स को दिया जाएगा, जो 31 मई तक कंपनी के पेरोल पर बने हुए थे। इसके अलावा एयरलाइन ने उन पायलटों को भी अलाउंट देने का ऑफर किया है, जिन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा दिया है। कंपनी ने ऐसे लोगों को रिटेंशन अलाउंस पाने के लिए आगामी 15 जून तक अपना इस्तीफा वापस लेना होगा। यह भी पढ़ें- इस फार्मा स्टॉक ने फटाफट बनाया करोड़पति, अब कंपनी की कारोबारी योजना पर फिदा ब्रोकरेज गो फर्स्ट ने आगे कहा कि वह जल्द ही एयरलाइन के साथ लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को ईनाम देने के लिए 'लॉन्गिविटी बोनस' लेकर आएगी। ईमेल में यह भी कहा गया है कि "यदि चीजें मौजूदा रफ्तार और योजना के अनुसार आकार लेती हैं, तो हमें फिर से उड़ान भरने में देर नहीं लगेगी। इससे हमें सैलरी का नियमित भुगतान करने में मदद मिलेगी।" इससे पहले 24 मई को सभी कर्मचारियों को भेजे ईमेल में Go First के वाइस प्रेसिडेंट-फ्लाइट ऑपरेशंस, कैप्टन रजित रंजन ने साफ किया था कि एयरलाइन के फिर से उड़ान भरने से पहले सभी कर्मचारियों के खाते में अप्रैल की सैलरी भेज दी जाएगी। वहीं आने वाले महीने से सैलरी का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tYdk0O5
via

Prince Harry, Meghan Heading for Divorce? Royal Author Says Distance Between Couple 'Getting Wider'

The claims come amid reports quoting Royal author Lady Colin Campbell that Harry had been spending time alone in two hotels, one near his home in Montecito and another in Los Angeles

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fJ6PsWL

Multibagger Stocks: इस फार्मा स्टॉक ने फटाफट बनाया करोड़पति, अब कंपनी की कारोबारी योजना पर फिदा ब्रोकरेज

Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैपलिन प्वाइंट लैब (Caplin Point Lab) के शेयर इस महीने 8 महीने से अधिक मजबूत हुए हैं और अब आगे भी इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और ऐसा करने में इसने ज्यादा समय भी नहीं लिया है। अब मौजूदा स्थिति की बात करें तो आज बीएसई पर यह महज 0.17 फीसदी के उछाल के साथ 738 रुपये ((Caplin Point Lab Share Price) पर बंद हुआ है लेकिन इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर 768.15 रुपये तक पहुंचा था। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे और कंपनी की कारोबारी योजना को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। मल्टीबैगर साबित हुआ है Caplin Point Lab का शेयर कैपलिन प्वाइंट लैब के शेयर 31 मई 2012 को महज 5.02 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 14601 फीसदी ऊपर 738 रुपये पर है यानी कि निवेशकों को इसने 11 साल में 68 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। एक साल के टाइम फ्रेम में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 2 अगस्त 2022 को यह 856 रुपये पर था जो इसका एक साल का ऊंचा स्तर है। Nucleus Software के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, शानदार तिमाही और डिविडेंड के ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी शेयरों की तेजी यहीं थम गई और सात महीने में यह 33 फीसदी फिसलकर 29 मार्च 2023 को करीब 575 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद फिर खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक यह 28 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 14 फीसदी डाउनसाइड है। Stock Market News: सरकार के कड़े रुख पर 10% टूट गया यह शेयर, समझें क्या है पूरा मामला अब आगे क्या है रुझान कैपलिन का ज्यादातर रेवेन्यू निर्यात से आता है और इसमें से भी 86 फीसदी हिस्सा एमर्जिंग मार्केट्स से आता है। मार्च तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़कर 389 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 28 फीसदी उछलकर 101.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लैटिन अमेरिकी बाजारों में लगातार ग्रोथ और बाकी देशों में तेजी से विस्तार, अमेरिकी बाजार में भी बढ़ती हिस्सेदारी के साथ-साथ कैपिसिटी, पोर्टफोलियो और बैकवार्ड इंटीग्रेशन पर कैपिटल एक्सपेंडिचर के चलते खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IsvYG4h
via

Sri Lanka Drafting Bill to Curb Growing Incidents of Religious Slander on Social Media

Earlier this month, Pastor Jerome Fernando, a self-styled Godman, was accused of derogatory comments on Lord Buddha, which went viral on social media

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6zyNXgm

Sunday, May 28, 2023

PM मोदी 29 मई को नॉर्थ ईस्ट को देंगे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिगाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम (Assam) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। एक सरकारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि PM मोदी दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बयान में कहा गया है, "अत्याधुनिक ट्रेन इलाके के लोगों को रफ्तार और आराम के साथ यात्रा करने का एक और नया साधन देगी। ये इलाके में टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी।" गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, ये ट्रेन सफर के समय को लगभग एक घंटे कम करने में मदद करेगी। वर्तमान सबसे तेज ट्रेन लगभग साढ़े छह घंटे में इस यात्रा को पूरा करती है, जबकि वंदे भारत साढ़े पांच घंटे में सफर पूरी करेगी। प्रधान मंत्री मोदी नए इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन के 182 रूट किलोमीटर को भी समर्पित करेंगे। प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोर्टेशन के प्रावधान में योगदान करते हुए ट्रेनें ज्यादा तेजी से और कम समय के लिए संचालित होंगी। Vande Bharat Express : दिल्ली-देहरादून वंदे भारत आज से हुई शुरु, ट्रेन की टाइमिंग से लेकर टिकट की कीमत तक, जानिए सबकुछ प्रधानमंत्री असम के लुमडिंग में नए बने डेमू/मेमू शेड का उद्घाटन करेंगे। ये नई सुविधा इस क्षेत्र में परिचालन कर रहे डेमू रेकों के रखरखाव में मददगार होगी, जिससे बेहतर ट्रांसपोर्टेशन होगा। भारतीय रेलवे वर्तमान में 21 राज्यों को कवर करते हुए ट्रेन की 34 सेवाएं चला रहा है। उसने जून तक सात और राज्यों में कम से कम एक सेवा चलाने का लक्ष्य रखा है। पिछले गुरुवार को मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। प्रधान मंत्री ने राज्य में रेलवे पटरियों के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का भी उद्घाटन किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bA3WZ7g
via

PFC Q4 Result : मार्च तिमाही में 42% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

PFC Q4 Result : सरकारी नॉन-बैंकिंग लेंडर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.66 फीसदी बढ़कर 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4,295.90 करोड़ रुपये था। कैसे रहे तिमाही नतीजे कंपनी की कुल आमदनी 2022-23 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि के साथ 20,074.11 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,873.55 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने एक अन्य बयान में कहा, “पीएफसी ग्रुप का शुद्ध लाभ संपूर्ण वित्त वर्ष 2022-23 में 13 फीसदी की वृद्धि के साथ 21,179 करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 18,768 करोड़ रुपये था।” कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 में 1,11,981 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 96,275 करोड़ रुपये थी। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। यह शेयर NSE पर 170 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 26 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, इस साल अब तक इसने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 53 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 3 साल में इसने 127 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gc4haG3
via

Vodafone Idea के कस्टमर्स को लगेगा तगड़ा झटका, प्लान की वैलिडिटी होने जा रही है कम

Vodafone Idea (Vi) ने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। कंपनी ने ये फैसला अपने औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) के आंकड़े को बढ़ाने के लिए लिया है। Vi काफी समय से अपने ARPU को बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है। Q4 FY23 में Vi के ARPU में कोई QoQ बढ़ोतरी नहीं हुई थी। यह पिछली तिमाही के बराबर 135 रुपये पर बनी रही। Vi के लिए यह अच्छा संकेत नहीं था क्योंकि वह लगातार बाजार से फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। भले ही कस्टमर्स को कितना भी घाटा हो लेकिन 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम करने से Vi को काफी मदद मिलने वाली है। Vi के पास कम पैसों का भुगतान करने वाले ग्राहक ज्यादा हैं और इस फैसले का मतलब यह है कि हर कोई जो 99 रुपये के प्लान का रिचार्ज कर रहा था उसे अब ज्यादा बार रिचार्ज करना होगा। आइए 99 रुपये और 128 रुपये के प्रीपेड प्लान की नई वैलिडिटी देखें। ये बदलाव अभी केवल मुंबई के टेलीकॉम सर्किल में दिखाई देगें। Vodafone Idea 99 रुपये का प्लान (नए बेनिफिट्स) 99 रुपये के प्लान की पुरानी वैलिडिटी 28 दिनों की थी। लेकिन अब इसे घटाकर 15 दिन कर दिया गया है। इसका मतलब है कि प्लान की एक दिन की कीमत 3.53 रुपये से बढ़कर 6.6 रुपये हो गई है। प्लान के बाकि बेनिफिट पहले की तरह ही रहेंगे। आपको 200 एमबी डेटा, 99 रुपये का टॉकटाइम और कोई SMS करने की सुविधा नहीं मिलती है। Vodafone Idea 128 रुपये का प्लान (नए लाभ) मुंबई में 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से घटाकर 18 दिन कर दी गई है। इसका मतलब है कि इस प्लान की एक दिन की लागत 4.57 रुपये से बढ़कर 7.11 रुपये हो गई है। उपयोगकर्ताओं को 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट + सभी लोकल/नेशनल कॉल 2.5 पैसे/सेकंड पर मिलते हैं। नाइट मिनट का लाभ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेगा। यह बदलाव केवल मुंबई में दिखाई देने वाले हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि Vi इस पर कस्टमर्स का रिएक्शन देखने के लिए टेस्ट कर रहा है। Vi से पहले ऐसा ही कुछ एयरटेल ने भी किया था। जब उसने बेस टैरिफ को 99 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था। एयरटेल ने पहले सिर्फ दो सर्किलों में बदलाव की शुरुआत की और इस पर ग्राहकों के रिएक्शन को टेस्ट किया। Vi ने मुंबई सर्किल से अफोर्डेबल प्लान हटाए 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम करने के अलावा Vi ने अफोर्डेबल कैटेगरी में आने वाले कुछ पुराने प्लान भी हटा दिए हैं। 107 रुपये, 111 रुपये और 279 रुपये के प्लान हटा दिए गए हैं। वहीं Vi ने 137 रुपये और 141 रुपये वाले STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) को भी हटा दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Fcaq8MH
via

Godfrey Phillips India के शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, हर शेयर पर मिलेंगे 44 रुपये

सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.41 फीसदी बढ़कर 110.54 करोड़ रुपये हो गया है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 103.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। डिविडेंड का ऐलान गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 27 मई 2023 को आयोजित अपनी बोर्ड की मीटिंग में 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2200 फीसदी के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके तहत शेयरधारकों को 2 रुपये की फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 44 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। हालांकि, आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में इसे अप्रुवल की जरूरत होगी। डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। लाभांश के भुगतान की तारीख की सूचना सही समय में दी जाएगी। कैसे रहे तिमाही नतीजे मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी रेवेन्यू 14.33 फीसदी बढ़कर 968.40 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 846.95 करोड़ रुपये था। गॉडफ्रे फिलिप्स का कुल खर्च FY23 की चौथी तिमाही में 17.8 फीसदी बढ़कर 869.01 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 737.72 करोड़ रुपये था। सिगरेट, तंबाकू और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स से कंपनी का रेवेन्यू 874.15 करोड़ रुपए रहा। रिटेल और संबंधित प्रोडक्ट्स से राजस्व पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 83.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 100.98 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष में कैसा रहा प्रदर्शन मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का नेट प्रॉफिट 38.52 फीसदी बढ़कर 606.82 करोड़ रुपये हो गया। इसने पिछले वित्त वर्ष में 438.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 2022-23 में ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 4,227.77 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 3,193.38 करोड़ रुपये से 32.4 प्रतिशत अधिक है। 1 साल में 52 फीसदी रिटर्न बीते शुक्रवार को गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 2.04 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1,813.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 52 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 113 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JRWnYF4
via

Digital Transactions : तेजी से बढ़ रहा है UPI लेनदेन, 2026-27 तक हर दिन एक अरब ट्रांजेक्शन का अनुमान

Digital Transactions : देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। PwC India की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2026-27 तक हर दिन एक अरब यूपीआई लेनदेन होंगे। इस तरह कुल डिजिटल पेमेंट में इसका हिस्सा बढ़कर 90 फीसदी हो जाएगा। PwC की ‘द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27’ रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल पेमेंट में क्रांति लाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की वित्त वर्ष 2022-23 में रिटेल सेगमेंट के ट्रांजेक्शन में हिस्सेदारी 75 फीसदी रही। रिपोर्ट में और क्या कहा गया है? रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में रिटेल डिजिटल पेमेंट में कुल लेनदेन राशि का 90 फीसदी यूपीआई करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉल्यूम के लिहाज से भारतीय डिजिटल पेमेंट मार्केट सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 के 103 अरब लेनदेन से 2026-27 में इसके 411 अरब लेनदेन पर पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, “अनुमान लगाया गया है कि यूपीआई के माध्यम से वित्त वर्ष 2026-27 तक हर दिन एक अरब लेनदेन होंगे। यह 2022-23 में 83.71 अरब लेनदेन से बढ़कर 2026-27 तक 379 अरब लेनदेन हो जाएगा।" क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में भी बेहतर ग्रोथ इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में भी बेहतर ग्रोथ दिख रही है, क्योंकि यूपीआई के बाद कार्ड (डेबिट और क्रेडिट दोनों) पेमेंट रिटेल डिजिटल भुगतान के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में से एक है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक क्रेडिट कार्ड में लेन-देन की मात्रा डेबिट कार्ड से अधिक होने की उम्मीद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GjfwLqp
via

Saturday, May 27, 2023

Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन के आसपास करीब 70 पुलिसकर्मी को तैनात किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 28 मई के उद्घाटन समारोह के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर है। हम कल के कार्यक्रम के लिए पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करेंगे।" एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि उद्घाटन के दिन, कुछ उपद्रवी तत्व संसद परिसर के "राष्ट्र-विरोधी और पीएम-विरोधी" नारे लिख या चिपका सकते हैं। इसको लेकर पुलिस ने नए संसद भवन के आसपास 24 घंटे भारी सुरक्षा तैनात करने का फैसला किया है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस सूत्रों ने एएनआई को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी विरोध या सभा को रोकने के लिए सभी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें- Multibagger Shares: इस शेयर में सिर्फ 6,000 रुपये लगाकर लोग बन गए करोड़पति, 20 साल में 1,71,000% बढ़ी कीमत यह फैसला 28 मई को नए संसद भवन के सामने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर महिला पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों की ओर से महिला पंचायत बुलाए जाने के मद्देनजर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को खाप पंचायत आयोजित करने के लिए अभी तक न कोई अनुमति नहीं दी गई है और न ही इन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन नई संसद का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नए संसद भवन का 28 मई 2023 का उद्घाटन करेंगे। यह सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण लोकसभा अध्यक्ष की सीट के पास एक ऐतिहासिक स्वर्ण राजदंड की स्थापना होगी, जिसे सेंगोल कहा जाता है। सेंगोल भारत की स्वतंत्रता और संप्रभुता के साथ-साथ इसकी सांस्कृतिक विरासत और विविधता का प्रतीक है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UpCWMfj
via

कर्नाटक कैबिनेट का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

कर्नाटक कैबिनेट में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। मंत्री के तौर पर इन 24 विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की उपस्थिति में राजभवन में हुआ। कर्नाटक विधानसभा में अब 34 मंत्री हो गए हैं। कर्नाटक के सीएम के तौर पर सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम के तौर पर शिवकुमार ने 20 मई को शपथ ग्रहण किया था। इन विधायकों को दिलाई गई शपथ कांग्रेस नेता संतोष लाड, एनएस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉ एमसी सुधाकर, बी नागेंद्र, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगदागी, डॉ शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगदागी, और डॉ शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल ने कर्नाटक कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। इसके अलावा कांग्रेस नेता एन चालुवरायस्वामी, के वेंकटेशके, और डॉ एचसी महादेवप्पा ईश्वर खंड्रे ने कर्नाटक कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। साथ ही कांग्रेस नेता एचके पाटिल और कृष्णा बायरेगौड़ा ने कर्नाटक कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। राज्यपाल ने दिलाई शपथ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने शुक्रवार को नेता के लिए मंत्री पद की मांग को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय के बाहर धरना दिया। लमानी ने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है।विधायक क्याथसंद्रा एन राजन्ना, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, रामप्पा बलप्पा तिम्मापुर, एस एस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगादगी, शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एनएस बोसेराजू, सुरेश बी एस, मधु बंगारप्पा, एम सी सुधाकर और बी नागेंद्र को आज राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। कर्नाटक में फिर शुरू हुई इंदिरा कैंटीन, मात्र 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना अलग अलग वर्गों को दी गई है जगह इस सूची में अनुसूचित जाति के तीन विधायक, अनुसूचित जनजाति के दो विधायक, अन्य पिछड़े समुदाय के पांच विधायक कुरुबा, राजू, मराठा, एडिगा और मोगावीरा और एक ब्राह्मण विधायक शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सात-सात मंत्री पुराने मैसूर और कल्याण कर्नाटक क्षेत्रों से हैं, छह कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र से हैं और दो मध्य कर्नाटक से हैं। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कैबिनेट में समुदाय के विभिन्न उप-संप्रदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले आठ लिंगायत होंगे। बयान में कहा गया है कि डीके शिवकुमार सहित पांच वोक्कालिगा होंगे। राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि शामिल किए गए मंत्रियों के विभागों की घोषणा शनिवार शाम तक की जाएगी। मंत्रियों की लिस्ट को कांग्रेस अध्यक्ष और सोनिया गांधी ने दी मंजूरी सिद्धारमैया, शिवकुमार और एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की चर्चा के बाद 24 विधायकों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। सूची को तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मंजूरी दी थी। वर्तमान में राजभवन के पास मौजूद सूची में विसंगतियां पाए जाने के बाद से कर्नाटक मंत्रिमंडल के विभागों की सूची को हटा दिया गया है। शनिवार को 24 नए लोगों में से नौ को शपथ दिलाई गई। इनमें मैसूर के पेरियापटना से के वेंकटेश, तुमकुर में मधुगिरी से केएन राजन्ना, उत्तर कन्नड़ में भटकल से मंकल वैद्य, बेलगावी ग्रामीण से लक्ष्मी हेब्बलकर, रायचूर के गैर-निर्वाचित एन एस बोसेराजू, बैराथी सुरेश शामिल हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि राज्य में शासन को एक नया स्पर्श प्रदान करने के इरादे से सभी 34 कैबिनेट बर्थ भरे गए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WJ3riqG
via

Chinese Aircraft Carrier Passes Through Taiwan Strait

Saturday's latest show of force from Beijing comes more than a month after China launched aerial and naval exercises around the island

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qf6OsMG

MS Dhoni Networth: भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और पत्नी साक्षी की नेटवर्थ, आलीशान बंगले से लेकर करोड़ों की गाड़ियों के हैं मालिक

MS Dhoni and Sakshi Dhoni Networth: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। एमएस धोनी पूरी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी की कुल नेटवर्थ 1030 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं Sportskeeda ने साक्षी धोनी की कुल संपत्ति 5 मिलियन अमरीकी डॉलर बताई है, जो 41 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इस हिसाब से कपल की अनुमानित नेटवर्थ 1071 करोड़ रुपये है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर एमएस धोनी को भारत और पूरी दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। उन्हें CSK IPL से ही बड़ी मात्रा में पैसा आता है। इसके अलावा, धोनी सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले आईपीएल खिलाड़ियों में से एक हैं। एमएस धोनी को सीएसके  के कप्तान के रूप में 12 करोड़ रुपये की फीस दी जाती है। एमएस धोनी ने पिछले सोलह सीजन में आईपीएल के मदद से 178 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। एमएस धोनी, साक्षी धोनी लग्जरी लाइफस्टाइल एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के पास रांची, झारखंड में एक बड़ा फार्महाउस है, जहां दोनों अपनी बेटी जीवा के साथ रहते हैं। इस फार्महाउस की कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा कपल के पास देहरादून में 17.8 करोड़ रुपये का एक घर भी है। मनोज बाजपेयी ने 170 करोड़ नेटवर्थ के दावे को खारिज, बोले - भगवान की दया से… एमएस धोनी को कारों और बाइक्स को बेहद शौक है। उनका बेहद महंगा कार कलेक्शन आपके होश उड़ा देगा। धोनी Hummer H2, Audi Q7, Mitsubishi Pajero SFX, Land Rover Freelander, Mahindra Scorpio, Ferrari 599 GTO, Jeep Grand Cherokee Trackhawk, Nissan Jonga, Pontiac Firebird Trans am, Mercedes Benz GLE, Rolls Royce Silver Shadow और Hindustan Motors Ambassador के मालिक हैं। धोनी के पास ऑर्गेनिक फार्मिंग, ड्रोन, स्पोर्ट्सवियर और जिम से लेकर कई तरह के बिजनेस भी हैं। जिनसे वो हर साल 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cxqLvip
via

What's the 'X Date' for the US Debt Ceiling? How It's Calculated | EXPLAINED

Earlier, Treasury Secretary Janet Yellen said the dreaded X-date, when the US government runs out of money unless it can borrow, will now be June 5, not June 1

from Top World News- News18.com https://ift.tt/CH0SQR2

Friday, May 26, 2023

Shocking Video: बीच हवा में खुल गया फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, 194 यात्रियों की अटकी सांस, वीडियो वायरल

Shocking Video: दक्षिण कोरिया के एक फ्लाइट (South Korean flight) के उड़ान भरने के दौरान एक यात्री ने शुक्रवार को इमरजेंसी गेट खोल दिया जिससे केबिन के अंदर हवा भर गई। फ्लाइट को लैंड होने में महज दो मिनट ही बाकी थे, तभी यात्री ने बीच हवा में इमरजेंसी गेट खोल दिया। हालांकि, फ्लाइट बाद में सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतर गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। गेट खोलने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में 194 यात्री सवार थे। इस दौरान 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि एशियाना एअरलाइंस एअरबस A321 फ्लाइट (Asiana Airlines Airbus A321 aircraft) में सवार कुछ लोगों ने उस व्यक्ति को दरवाजा खोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वह आंशिक रूप से खुल गया था। एशियाना एअरलाइंस के अनुसार, फ्लाइट 194 यात्रियों के साथ दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से दक्षिणी द्वीप जेजु जा रहा था। इस बात की जांच की जा रही है कि दरवाजा कितनी देर खुला रहा। BBC के मुताबिक दक्षिण कोरिया में उतरते समय फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी 194 यात्री बाल-बाल बच गए। यह घटना शुक्रवार को डेगू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Daegu International Airport) पर हुई। कई यात्री घायल स्थानीय मीडिया ने बताया कि कुछ यात्री बेहोश हो गए जबकि अन्य को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सभी घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। Yonhap न्यूज एजेंसी ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को लैंडिंग के समय गिरफ्तार कर लिया गया। फ्लाइट में सवार एक चश्मदीद ने बताया कि गेट खुलने के बाद अचानक से ऐसा लगा की प्लेन में धमाका होने वाला है। दरवाजे का पास बैठे यात्री बेहोश होने लगे। फ्लाइट में सवार किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। बच्चे रो रहे थे और कुछ यात्री तो डर से कांप रहे थे। ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा! महिला हेडमास्टर और टीचर्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे, खेत में हुई पटका-पटकी वायरल वीडियो में क्या है? इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हवा के कारण कुछ यात्रियों के बाल उड़ते हुए देखे गए। एअरलाइंस ने बताया कि इस घटना से कुछ यात्री डर गए, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। हालांकि, कुछ यात्रियों की अस्पताल में जांच की गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। Horrible! A passenger opened an emergency exit door during a South Korean flight, causing air to gust inside the cabin before the plane landed safely.#SouthKoreanFlight #AsianaAirlines #EmergencyLanding pic.twitter.com/OXOAFlDLNs — Ajeet Kumar (@Ajeet1994) May 26, 2023 इस भयावह घटना के बाद 9 यात्रियों को पास के एक अस्‍पताल में ले जाया गया है। इन लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी। अच्‍छी बात यह रही कि सभी यात्री अपनी सीट पर बैठे हुए थे और उन्‍होंने सीट बेल्‍ट लगा रखा था। फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था, तभी यह घटना घटी। Se han difundido nuevas imágenes de este incidente, desde otro ángulo, así como una foto exterior del avión donde se puede ver que falta la rampa de evacuación. Las autoridades siguen investigando lo sucedido. Unknown pic.twitter.com/BnkrRiRjd9 — On The Wings of Aviation (@OnAviation) May 26, 2023

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cZAf5Qv
via

CNN-News18 EXCLUSIVE | Unrest Spreads to PoK, Gilgit-Baltistan as Separatists Rally Against Pak Army

Protest marches were taken out against the Pakistan Army and government in Pakistan-occupied Kashmir.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/IDxPWRw

VIDEO: पटना का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा! महिला हेडमास्टर और टीचर्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे, खेत में हुई पटका-पटकी

बिहार की राजधानी पटना (Viral video of patna) के एक सरकारी स्कूल से महिला हेडमास्टर और टीचर्स के बीच मारपीट का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। स्कूल में महिला हेडमास्टर और टीचर्स आपस में भिड़ गईं। दोनों ने एक दूसरे को स्कूल से लेकर खेत तक जमकर पीटा। इस दौरान हेडमास्टर और टीचर्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले। आलम ऐसा था कि दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर खेत में पटककर पीटा। मारपीट के दौरान किसी युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पटना के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जवाब मांगा है। यह मामला बिहार के बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल के परिसर का है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर महिला हेडमास्टर कांति कुमारी और टीचर अनिता कुमारी के बीच मारपीट हुई। इस दौरान जमकर दोनों के बीच में लात घूसे चले। दोनों के बीच में स्कूल से लेकर खेत तक जमकर लात घूंसे चले। इस महायुद्ध में एक-दूसरे के बाल खींचती रही। इस दौरान मौजूद ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे। खेत में काफी देर तक एक-दूसरे को पीटने और पटकनी देने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान महिला टीचर की मां ने दूसरी टीचर को चप्पल से भी पीटा। इस लड़ाई को देखते हुए वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोग दोनों टीचर्स के बीच हुई इस जंग को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसी दौरान किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया। पुराने विवाद को हुई जंग इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया पति राकेश कुमार ने ABP न्यूज को बताया कि दोनों महिला टीचर्स के बीच पिछले कई महीनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। करीब पांच महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। उस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई और मामला का निपटारा किया गया। लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांग की गई है कि दोनों टीचर्स का ट्रांसफर कर दिया जाए। ये भी पढ़ें- UPSC रिजल्ट में 44वीं रैंक पर छिड़ा विवाद, एक ही नाम और रोल नंबर वाले दो तुषार को लेकर असमंजस वहीं, इस घटना के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेष कुमार ने कहा कि मामला एक स्कूल का है। हेडमास्टर और टीचर्स के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते यह घटना हुई है। दोनों टीचर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। #Patna #Bihta #koriya #Panchayat की #शिक्षिका से #परीक्षा ना लेना #सरकार इन्हें आता है #जूतम_पैजार #NitishKumar #Teacher #fight #MiddleSchool pic.twitter.com/ZTI0mbF5YX — JOURNALIST SARVESH (@sarveshmediaman) May 25, 2023

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6VBYHuo
via

Will Putin Be Arrested for 'War Crimes'? Here's Why West's Wishes May Not Come True

Western countries, led by the US, are relying on the International Criminal Court's warrant, accusing Vladimir Putin of war crimes to create an embarrassing situation for him during the ongoing conflict with Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/iPMW4mx

Japan Earthquake: जापान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, हिल गई राजधानी टोक्यो की धरती, सुनामी का कोई अलर्ट नहीं

Japan Earthquake: पूर्वी जापान की धरती शुक्रवार को एक जोरदार भूकंप से दहल उठी। स्थानीय पब्लिक ब्रॉकास्टक NHK के अनुसार, शुक्रवार 26 मई को पूर्वी जापान (Japan) में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जैसा कि लोकल मीडिया ने बाताया भूकंप ने न केवल टोक्यो में इमारतों को हिलाया बल्कि आसपास के प्रान्तों में भी इसका असर देखने को मिला है। हालांकि, NHK ने पुष्टि की कि भूकंप के बाद सुनामी (Tsunami) की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप ने स्थानीय समयनुसार, 1003 GMT पर आया। झटके इतने जबरदस्त थे कि टोक्यो के साथ-साथ आसपास के प्रान्तों में इमारतें हिल गईं। दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप आना वाले रीजन में से एक जापान भी है और यहां मामूली और हल्के भूकंप आना आम बात है। Earthquake: दिल्ली में फिर कांपी धरती, दो दिन में दूसरी बार लगे भूकंप के झटके, 2.7 रही तीव्रता जापान में अब तक का सबसे विनाशकारी और जोरदार भूकंप 11 मार्च और 2011 को आया था। तब पूर्वोत्तर तट पर 9 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सूनामी भी आई थी। क्यों आता है भूकंप? भूकंप के आने की सबसे बड़ी और अहम वजह धरती के अंदर मौजूद प्लेट्स का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट्स किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने के बाद अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है। भूकंप आने पर कैसे करें बचाव? - भूकंप के वक्त अगर आप घर में हैं, तो फर्श पर बैठ जाएं। - किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें। - भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें। - अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हों, तो लेटे ही रहें, तकिए से सिर ढक लें। - घर के सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दें। - भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं, तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढके लें। - मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को बताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके। - अगर आपके पास कुछ उपाय न हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत न हारें। - भूकंप आने पर लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से नीचे उतरें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Liybadf
via

Republicans, Biden Close to Debt Ceiling Agreement, Congress Asked to Remain Ready for Voting

Republicans and the White House administration could have a deal on raising the US debt ceiling before the June 1 deadline.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/F3Wh0vZ

Thursday, May 25, 2023

Vedanta ने माइक यंग को बनाया अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस का सीनियर VP, कंपनी जल्द लगाएगी पहला फैब प्लांट

वेंदाता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर्स लिमिटेड (VFSL) ने गुरुवार 25 को बताया कि उसने माइक यंग (Mike Young) को अपना सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। वह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस से जुड़ी जिम्मेदारियों को देखेंगे। बता दें कि VFSL, वेदांता ग्रुप और फॉक्सकॉन की ज्वाइंट वेंचर है। VFSL ने बताया कि कंपनी भारत में अपना पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट लगाने की तैयारी में है। माइक यंग की ये नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेंदाता ग्रुप आक्रामक रूप से अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस के लिए पूरी दुनिया से बेहतर टैलेंट हायर करने के लिए जुटी हुई है। VFSL के सीईओ डेविड रीड ने कहा, "माइक यंग अपने साथ कई भौगोलिक इलाकों में फ्रंट-एंड सेमीकंडक्टर बनाने का 34 सालों का व्यापक अनुभव लेकर आएंगे। उनका बेहद अधिक वॉल्यूम वाले स्टार्टअप में भी अहम योगदान रहा है।" उन्होंने कहा, "वह सेमीकंडक्टर बनाने की बेहतरीन प्रक्रियाओं और संचालन को लागू करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।" यंग इससे पहलेसिंगापुर स्थित सिस्टम्स ऑफ सिलिकन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SSMC) के सीईओ थे। वहां से कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद अब वेंदाता में शामिल हुए थे। इससे पहले, उन्होंने मलेशिया स्थित X-FAB Sarawak के CEO के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। यह भी पढ़ें- 75 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में कराई जमकर खरीदारी वेदांता ने एक बयान में कहा कि यंग ने अपने करियर के दौरान X-FAB यूके, ST माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, सीमेंस, एटमेल और प्लेसी सेमीकंडक्टर्स जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ काम किया है। उनके पास ऑपरेशंस, यील्ड और डिवाइस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में "व्यापक अनुभव" है। उन्होंने बेहतर ह्यूमन मैनेजमेंट, लगातार सुधार, लागत पर नियंत्रण और कारोबारी प्रदर्शन में सुधार के जरिए उच्च प्रदर्शन वाले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की अगुआई की है। इस बीच वेदांता का शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.68% फीसदी बढ़कर 296.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.26% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 5.37 फीसदी गिरा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rJ2i1aQ
via

Tightened UK Visa Regulations Aim to Reduce Unauthorised Employment: Braverman

The UK introduced stricter visa rules for dependents of international students, aiming to address immigration loopholes.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GrmXViL

Tipu Sultan's Bedchamber Sword Sold for ₹140 Crore at London Auction: Report

The auction house, Bonhams, highlighted the sword's significance due to its personal association with Tipu Sultan, and said that it was a prized item in their collection.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/mgOCVA3

वीकली एक्सपायरी को आखिरी घंटे में दिखी खरीदारी, एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदारी

बाजार में मई एक्सपायरी के दिन शार्ट कवरिंग देखने को मिली। बाजार आखिरी घंटे में नीचे से सुधरकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में नजर आई। ऑटो, मेटल, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स और निफ्टी भी चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 99 प्वाइंट चढ़कर 61,873 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 36 प्वाइंट चढ़कर 18,321 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 4 प्वाइंट चढ़कर 43,681 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कोफोर्ज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अमी ऑर्गेनिक्स और हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड में खरीदारी करने की राय दी। Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Coforge Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि कोफोर्ज के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 4300 के स्ट्राइक वाली कॉल 163 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 210/230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 110 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Godrej Properties Future manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1420 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1349 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1367 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Piramal Pharma का स्टॉक झूमा, चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से 13.5% चढ़ा शेयर JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Ami Organics JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में अमी ऑर्गेनिक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1219 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1170 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 1400 रुपये के लेवल तक जा सकता है। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Hi-Tech Pipes Ltd Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 74.40 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iQutFfn
via

‘Don’t Bother’: Bangladesh Responds as US Threatens Nation with New Visa Policy

The US interference in Bangladesh’s domestic affairs is raising concerns that the Biden administration could end up supporting a party that threatens Bangladesh’s secular nature.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/zbacvJ9

Wednesday, May 24, 2023

बीमा कंपनियों को म्यूचुअल फंड्स बेचने की मिल सकती है इजाजत, जानिए आपको होगा क्या फायदा

इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance Companies) के म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) की स्कीमें बेचने से इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट के ज्यादा ऑप्शंस उपलब्ध होंगे। साथ ही इससे डिस्ट्रिब्यूटर्स पर कंप्लॉयंस का बोझ बढ़ जाएगा। हाल में एक इंटरव्यू में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने इश्योंरेस कंपनियों के म्यूचुअल फंड्स बेचने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसमें बीमा कंपनियों को म्यूचुअल फंड सहित कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेचने की इजाजत देने की बात कही गई थी। इनवेस्टर्स को ऐसे होगा फायदा एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों के पोर्टफोलियो में लाइफ इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड दोनों होना जरूरी है। एमएफ का मकसद इनवेस्टर्स के फाइनेंशियल गोल को पूरा करना है। लाइफ इंश्योरेंस फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने का काम करता है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एविवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी असित रथ ने कहा कि एक अच्छा फाइनेंशियल प्लानर सिर्फ फाइनेंशियल गोल पूरे करने का रास्ता नहीं बताएगा बल्कि वह फाइनेंशियल सिक्योरिटी के उपाय करने की भी सलाह देगा। यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति सिर्फ एक दिन में 11 अरब डॉलर घटी, जानिए क्या है इसकी वजह फाइनेंशियल इनक्लूजन में मिलेगी मदद उन्होंने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्यूटर्स को अगर दूसरे फाइनेंशिय प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रिब्यूशन की भी इजाजत मिल जाती है तो इससे आबादी के बड़े हिस्से को फाइनेंशियल सर्विसेज के दायरे में लाने में मदद मिलेगी। इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए म्यूचुअल फंड्स की उपलब्धता बढ़ जाएगी। इससे लोगों को निवेश के ज्यादा ऑप्शंस मिलेंगे। अभी लोगों को अपनी फाइनेंशियल जरूरतें पूरी करने के लिए कई तरह की कंपनियों के पास जाना पड़ता है। IRDAI के इस कदम से लोगों को वन-स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा। इनवेस्टर्स के लिए बढ़ेगी सुविधा IndiaFirst Life Insurance के एमडी एवं सीईओ आरएम विशाखा ने कहा कि अगर आप इसे ओवरऑल फाइनेंशियल प्लानिंग के नजरिए से देखें तो इससे इनवेस्टर्स को ल़ॉन्ग टर्म, मीडियम टर्म और शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल रिक्वायरमेंट पूरे करने में मदद मिलेगी। बजाज कैपिटल के ज्वाइंट चैयरमैन एंव एमडी संजीव बजाज ने कहा कि एक ही जगह इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स उपलब्ध होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। कंपनियां लॉन्च कर चुकी हैं इनोवेटिव प्रोडक्ट्स इंश्योरेंस कंपनियों के लिए म्यूचुअल फंड्स जैसे प्रोडक्ट्स और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसीज पेश करना नई बात नहीं है। अब भी इंश्योरेंस कंपनियों को ऐसी स्कीमें लॉन्च करने की इजाजत है, जो रेगुलर म्यूचुअल फंड जैसे पोर्टफोलियो में निवेश करती हैं। उदाहरण के लिए बजाज आलियांज लाइफ ने हाल में यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) सेगमेंट में इंडिया का पहला स्मॉलकैप फंड लॉन्च किया है। दूसरी तरफ, निप्पॉन इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने SIP के रास्ते निवेश करने पर लाइफ इंश्योरेंस के एड-ऑन बेनेफिट ऑफर किए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eD39goq
via

Apple Could Bring An Even Bigger iPhone 16 Pro Max Next Year

Apple continues to evolve with the screen sizes for iPhones and it could take another step in that direction with the iPhone 16 Ultra.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/QRnr8m0

US Debt Ceiling: How Will the Average American Suffer in Case of Default? 10 Scary Points

Explained: In case of a default, within a matter of days, the absence of federal payments could have significant impacts on doctors' offices, retirees, and workplaces nationwide

from Top World News- News18.com https://ift.tt/l8MhfKP

Market outlook: बाजार की लगातार तीन दिनों से चल रही तेजी थमी, जानिए 25 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market: भारतीय इक्विटी बाजार ने 3-दिनों से चल रही तेजी के क्रम के तोड़ दिया। 24 मई को एक और उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 208.01 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61773.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 62.60 अंक या 0.34 फीसी नीचे गिरकर 18,28540 पर बंद हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों ने दिन की शुरुआत गिरावट के साथ की थी। लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी आई। आज के कारोबारी सत्र के पहले कारोबारी हिस्से में बाजार में रेंजबाउंड मूवमेंट देखने को मिली। हालांकि, दूसरे आधे हिस्से में आई बिकवाली के चलते निफ्टी दिन के निचले स्तर पर फिसल गया। स्टॉक और सेक्टर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और बैंक में 0.5 फीसदी की गिरावट रही। जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। 25 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज कमजोरी के साथ खुला और दिन के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी 60 अंक नीचे बंद हुआ। दैनिक चार्ट पर निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से 18400 – 18000 के दायरे में कारोबार कर रहा है। 20-डे मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेने के बाद जो पुलबैक आया उसने 18400 के आसपास दम तोड़ दिया। मोमेंटम इंडिकेटर में अभी भी नकारात्मक क्रॉसओवर दे रहा है। निफ्टी के प्राइस और मोमेंटम इंडीकेटर वर्तमान में अलग-अलग दिशा में हैं। इसकी वजह से निकट की अवधि में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर अभी भी लगता है कि निफ्टी कंसोलीडेशन मोड में है। कंसोलीडेशन की ये रेंज 18000–18400 हो सकती है। निफ्टी के लिए 18420–18450 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 18200 –18150 पर सपोर्ट है। एलकेपी सिक्योरिटीज कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को मंदडि़यों ने मजबूती से पकड़ रखा है। ये बाजार पर उनके मजबूत नियंत्रण का संकेत है। इंडेक्स वर्तमान में 18400 के स्तर पर बड़े प्रतिरोध का सामना कर रहा है। बुल्स और बियर्स के बीच चल रही लड़ाई के चलते आज इंडेक्स ट्रेडिंग 18200 और 18400 स्तरों के बीच एक कंसोलीजेशन रेंज में हुई है। इस रेंज के किसी भी दिशा में टूटने पर ही बाजार की दिशा साफ होगी। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मुनाफा 37% गिरकर 2411 करोड़ रुपए पर रहा, 3 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का ऐलान मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि ग्लोबल कमजोरी का असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला और पूरे कारोबारी सत्र में दबाव में रहा। आज के कारोबार में निफ्टी को 18400-450 जोन के ऊपरी स्तरों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि, बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी तेजी की ही है। ऐसे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kyR1lBp
via

PM Modi Highlights Strong India-Australia Bond After 'Productive' Talks With 'Dear Friend' Albanese

Describing the meeting as "constructive," PM Modi expressed the intention to elevate the Australia-India comprehensive strategic partnership to greater heights in the coming decade

from Top World News- News18.com https://ift.tt/f7koFrU

Pak Govt Mulling Ban on Imran Khan's Party PTI: Defence Minister Khawaja Asif

PTI lawyer Ali Zafar said that even if such a decision is made, it is likely to be declared 'null and void within a day' by the Supreme Court (SC) as a political party cannot be banned

from Top World News- News18.com https://ift.tt/7bUweYg

'He is the Boss': Australia's 'Rocking' Welcome to PM Modi | Explained

Explained: While ties between the countries are strengthening, it was also a sight to witness the excitement displayed upon Modi's visit to Australia

from Top World News- News18.com https://ift.tt/C60aSpb

Tuesday, May 23, 2023

Jio ने अपने 61 रुपये के प्लान में बढ़ाए फायदे, अब 6GB नहीं इतना मिल रहा है 5G डेटा

Reliance Jio: रिलायंस जियो ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव करता रहता है। अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स को बेहतर करता रहता है। अब जियो ने अपने पुराने प्लान में मिलने वाले फायदों को बढ़ा दिया है। जियो पहले 61 रुपये के प्लान में 6जीबी डेटा दे रहा था लेकिन अब इसमें 10जीबी डेटा मिल रहा है। ये जियो का 5G डेटा प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को मिलने वाला फायदा बढ़ गया है। आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में.. जियो का 61 रुपये का प्लान Jio True 5G का 61 रुपये का प्लान टॉप अप यानी अपग्रेड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 10GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान में पहले 6 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी गई है। इसमें कुल 10 जीबी डेटा मिल रहा है। Jio True 5G की सर्विस इस समय देश के 3,000 शहरों में मिल रही है। यह जियो का 5G डेटा प्लान है। पुराने रिचार्ज के साथ चार्ज करा सकते है 61 रुपये का प्लान Jio के 61 रुपये वाले 5G प्लान को आप 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये वाले प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं। ताकि, आपको 5G सर्विस का फायदा मिल सके। ग्राहक अपने मौजूदा प्लान में 61 रुपये और देकर 5जी सर्विस का फायाद उठा सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5जी दे रहा है। Share Market: सपाट बाजार में भी निवेशकों ने ₹99,000 करोड़ कमाए, आखिरी घंटे में दिखी मुनाफावसूली

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kLZBqTP
via

Shutterstock to Acquire Giphy From Meta in $53 Million Deal

The animated images platform Giphy Inc has been owned by Meta Platforms for a few years.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/qfwjK5P

Zomato ने FY23 की दूसरी छमाही में दीपिंदर गोयल को आवंटित किए ₹143 करोड़ के शेयर, कुल ESOPs लागत का 67%

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में अपने फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को 143 करोड़ रुपये का एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन (ESOPs) आवंटित किया है। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई रिलेटड पार्टी ट्रांजैक्शन के डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली। गोयल को यह शेयर ऐसे समय में आवंटित किए गए हैं, जब Zomato बाजार को यह यकीन दिलाने में लगी है कि वह मुनाफा हासिल करने के करीब है। इसके साथ ही दूसरी छमाही में जोमैटो की अपने 3 सबसे अहम मैनेजेरियल कर्मचारियों (KMP) के लिए कुल ESOP लागत 156 करोड़ रुपये रही। इसमें से कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अक्षंत गोयल को 13.5 करोड़ रुपये और कंपनी सेक्रेटरी संध्या सेतिया को 10 लाख रुपये के शेयर आवंटित किए गए। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को भेजे गए डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में Zomato की कुल ईशॉप्स लागत (ESOPs Cost) 212 करोड़ रुपये रही। इसमें से 67.5 फीसदी लागत दीपिंदर गोयल के शेयर-आधारित पेमेंट्स की रही। इसी तरह कुल ईशॉप्स लागत का करीब 74 फीसदी खर्च सबसे अहम मैनेजेरियल कर्मचारियों (KMP) पर किया गया। इसका मतलब है कि कंपनी के बाकी कर्मचारियों की सिर्फ 26 फीसदी या 55 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए गए। यह भी पढ़ें- Share Market: सपाट बाजार में भी निवेशकों ने ₹99,000 करोड़ कमाए, आखिरी घंटे में दिखी मुनाफावसूली इस बीच Zomato ने पिछले हफ्ते शेयरधारकों को भेजे एक लेटर में बताया कि वित्त वर्ष 2023 में उसकी कुल ESOP लागत 510 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022 में 880 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि डॉक्यूमेंट्स से यह भी पता चलता है कि कंपनी के सीईओ और सीएफओ दोनों ने वित्त वर्ष 2022 और 2023 के दौरान कंपनी से कोई सैलरी नहीं ली थी। Zomato के शेयर मंगलवार 23 मई को एनएसई पर 0.55% की गिरावट के साथ 63.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.77% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक महीने में इसका भाव करीब 2.77 फीसदी गिरा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MQmhAWF
via

Motorola Edge 40 With 144Hz OLED Display And 68W Charging Launched In India: Price, Specifications

The new Edge smartphone brings premium design, IP68 rating and wireless charging to a new segment.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/9nQvVak

Your Amazon Shopping Could Be Costlier From Next Month: Report

The company is revising its commissions for sellers and other changes to cut its operation cost.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/wEuWPBk

PM Modi, His Australian Counterpart Albanese Click Selfies With Indian Community at Sydney Event | WATCH

The special community event, that marked the end of PM Modi's three-nation tour celebrated the country's dynamic and diverse Indian diaspora, which had gathered in huge numbers to get a glimpse of the Indian prime minister.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/KIpnis2

'Yoga, Cricket, Films & Masterchef Unite Us': PM Modi Hails India-Australia Bond at Sydney Event | Top Quotes

PM Modi said mutual trust and mutual respect are the strongest and biggest foundations of India-Australia relations

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gruqo8h

‘Pak PM Just a Puppet, the Man Who is Calling the Shots is…’: Imran Khan’s Explosive Revelations | Exclusive

“Pakistan PM is irrelevant. PDM and PM (Shehbaz Sharif) are just puppets. It is the Army Chief (Asim Munir) who is calling the shots,” said Imran Khan, in an interview with Independent Urdu Service, accessed exclusively by CNN-News18

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fjJ5cHp

Monday, May 22, 2023

इंडिया FY26 तक फिस्कल डेफिसिट का 4.5% टारगेट हासिल कर लेगा, Fitch के एनालिस्ट ने जताई उम्मीद

सरकार फिस्कल डेफिसिट के 4.5 फीसदी के टारगेट को 2025-26 तक हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। Fitch Ratings के डायरेक्टर और इंडिया के लिए प्राइमरी रेटिंग एनालिस्ट Jeremy Zook ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल के दौरान इंडिया ने फिस्कल डेफिसिट के अपने टारगेट को हासिल किया है। इसलिए ऐसा लगता है कि सरकार ने फिस्कल डेफिसिट के टारगेट को हासिल करने के लिए कोशिशें बढ़ाई हैं। इंडिया के रेवेन्यू कलेक्शंस में लगातार वृद्धि हो रही है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शं 1.87 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह जीएसटी का सबसे ज्यादा कलेक्शंस है। रेवेन्यू कलेक्शंस में आ सकती है कमी Zook का मानना है कि रेवेन्यू कलेक्शंस की ग्रोथ आने वाले दिनों में घट सकती है। इसलिए सरकार को फिस्कल कंसॉलिडेशन के लिए अपने खर्च में कमी करनी पड़ सकती है। चूंकि सब्सिडी में पहले से कमी देखने को मिल रही है, जिससे पूंजीगत खर्च में कटौती हो सकती है। जूक ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम यह बात कह रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के कदम स्वाभाविक हैं। यह भी पढ़ें : Nifty जून में 19,000 तक पहुंच सकता है, टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सतपुते का अनुमान इंडिया की BBB रेटिंग 17 साल से बरकरार इंडिया ने पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर जिस तरह से फोकस किया है, वह मीडियम टर्म ग्रोथ के लिए पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हमारा मानना है कि आगे सरकार के लिए बैलेंस बनाना मुश्किल होगा। सरकार को एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर गैप को भरना है तो दूसरी तरफ FDI आकर्षित करने के उपाय करने हैं। जून की यह टिप्पणी तब आई है, जब Fitch ने इंडिया की BBB रेटिंग की पुष्टि की है। इस साल अगस्त में BBB रेटिंग के साथ इंडिया 17 साल पूरे कर लेगा। राजकोषीय स्थिति पहले से बेहतर यह पूछने पर कि क्या इंडिया इकोनॉमी की तेज ग्रोथ के बावजूद अपनी कमजोर पब्लिक फाइनेंसेज की वजह से सबसे कम इनवेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग वाले देश में बना रहेगा, उन्होंने कहा कि इंडिया की स्टेबल क्रेडिट हिस्ट्री उल्लेखनीय है। इंडिया का एक्सटर्नल फाइनेंस सात महीने पहले के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है। लेकिन, करेंट अकाउंट डेफिसिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। विदेशी मुद्रा फंडार में भी तेज गिरावट आई है। RBI विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के उपाय करेगा उन्होंने कहा कि करेंट अकाउंट डेफिसिट में कमी आएगी। RBI अपना विदेशी मुद्रा फंडार बढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगा। हम इसे होता देख रहे हैं। और यह इतनी तेजी से हो रहा है, जिसका अनुमान हमने नहीं किया था। पिछले एक साल पॉलिसी रेट काफी बढ़ा है। हमे लगता है कि इसका थोड़ा असर निवेश पर पड़ सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cGtXAUE
via

Smartphones Users Have Stopped Buying Memory Cards In India: Here's Why

Market studies show that phones with memory card slot are slowly becoming a minority.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/VjUhzaB

‘Modi ji Ke Navbharat Ko…’: PM Greeted by Indian Diaspora As He Arrives in Sydney | WATCH

PM Modi, who arrived in Syndey for the third and final leg of his three-nation tour, will hold talks with his Australian counterpart Anthony Albanese and attend a community event to celebrate the country's dynamic, diverse Indian diaspora

from Top World News- News18.com https://ift.tt/OAvrplk

Tata Altroz का CNG वर्जन लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई Tata Altroz CNG की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक Altroz iCNG के 6 वेरिएंट पेश किए जाएंगे। इन सभी वेरिएंट्स की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई Tata Altroz CNG कार ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन सीएनजी सिलिंडर को रखा गया है। फीचर्स समेत अन्य डिटेल टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। इस कार में इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। अन्य प्रीमियम फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक माइक्रो-स्विच है जो फ्यूल भरते समय कार को बंद रख सकता है। इसके अलावा एक "थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन" फीचर भी दिया गया है। यह इंजन को सीएनजी सप्लाई में कटौती कर सकती है और वातावरण में गैस छोड़ सकती है, जो कि सुरक्षा बढ़ाने वाला है। कंपनी का बयान Tata Motors को उम्मीद है कि Altroz iCNG अपनी 'न्यू फॉरएवर' रेंज को मजबूत करेगी और अपने पैसेंजर कार बिजनेस में ग्रोथ को बनाए रखेगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि कार बायर्स तेजी से वैकल्पिक ईंधन का विकल्प चुन रहे हैं क्योंकि वे किफायती और साथ ही इको-फ्रेंडली मॉडल की तलाश कर रहे हैं और इसी वजह से सीएनजी को बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RsM7rSo
via

Nifty जून में 19,000 तक पहुंच सकता है, टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सतपुते का अनुमान

Nifty जून में 19000 का लेवल पार कर सकता है। दरअसल, विदेशी फंडों की खरीदारी की वजह से मार्केट में तेजी का रुख है। यह बात टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट राजेश सतपुते ने कही है। मनीकंट्रोस से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट सहित की मौजूद तस्वीर सहित कई मसलों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि अभी किन स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। बैंक निफ्टी के लिए 44,151 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस सतपुते को इक्विटी रिसर्च का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। Bank Nifty के बारे में उन्होंने कहा कि करेंट मार्केट मोमेंटम में इसे 44,151.80 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, जो इसका 52 हफ्ते का हाई है। बैंक निफ्टी अगर इस लेवल को पार कर जाता है तो शॉर्ट-कवरिंग शुरू हो सकती है, जिससे यह 47,000 की तरफ बढ़ सकता है। निफ्टी पिछले हाई का रिकॉर्ड तोड़ेगा उन्होंने टेक्निकल चार्ट एनालिसिस के आधार पर कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि निफ्टी पांच हफ्ते के हाई खासकर 18.887.60 पर पहुंच सकता है। इसके पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देने की भी उम्मीद है। यह नया रिकॉर्ड बना सकता है। जून 2023 में इसके 19,000 के पार कर जाने की उम्मीद है। मौजूदा मार्केट मोमेंटम और अलग-अलग सेक्टर के मूवमेंट को देखते हुए बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स सेक्टर के आगे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : 20 रुपये चढ़ेगा ये आईटी स्टॉक, डीलर्स ने कराई जोरदार खरीदारी, क्या है आपके पास बैंक निफ्टी में दिख सकती है शॉर्ट कवरिंग बैंक निफ्टी के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें एक बार फिर अच्छी खरीदारी दिख सकती है। हालांकि, आगे इसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे यह 42,000 तक जा सकता है। यह गिरावट लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है। हालांकि, यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि इसे तेजी के मौजूदा ट्रेंड में 44,151.80 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस मिल सकता है, जो इसके 52 हफ्ते के करीब का स्तर है। अगर यह इस लेवल के ब्रेकआउट करता है तो इसमें शॉर्टकवरिंग दिख सकती है, जिससे यह 47,000 को पार कर सकता है। इन शेयरों पर दांव लगाने से बनेगा मुनाफा उन शेयरों के बारे में पूछने पर जो आगे प्रदर्शन कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि करेंट मोमेंटम को देखते हुए हम L&T, Persistent Systems, Reliance Industries और Axis Bank में नई खरीदारी शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं। हाल में ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसने 12,500 से 14,000 का सफर पूरा किया है। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा कि टेक्निकल नजरिए से 14,000 पर मजबूत रेसिस्टेंस है। इसके 15,500 की तरफ बढ़ने के लिए 14,000 से ऊपर ब्रेकआउट की जरूरत है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iO2KhY7
via

OnePlus Brings New OxygenOS Version For New And Old Phones: Full List

OnePlus continues to support older models for the Android 13 version which gets a slew of new features.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/9Hy7JRm

Sunday, May 21, 2023

Modi Receives Warm Welcome in Papua New Guinea, PM Marape Touches His Feet | WATCH

Prime Minister Narendra Modi's arrival in Papua New Guinea marks the first-ever visit by an Indian prime minister to the Pacific Island nation

from Top World News- News18.com https://ift.tt/YIiO7Rx

Royal Enfield जल्द लाएगी खास इलेक्ट्रिक बाइक, 1000 करोड़ रुपये निवेश की है योजना

बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) खास इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर रही है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बाइक को डेवलप करने के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लायर इकोसिस्टम क्रिएट करने के लिए निवेश करना शुरू कर दिया है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स का हिस्सा है। इसके तहत रॉयल एनफील्ड की 1000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। क्या है प्लान रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ईवी मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सहित कई पहलुओं पर ध्यान दे रही है और मौजूदा वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ के निवेश की योजना है। निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा आंतरिक दहन इंजन पोर्टफोलियो से नए प्रोडक्ट्स को रोल आउट करने में भी खर्च किया जाएगा। कंपनी के CEO का बयान गोविंदराजन ने कहा, ‘‘हमारी ईवी जर्नी बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है। मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी जर्नी अब ‘टॉप गियर’ में है। हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली यूनिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए एक बेहतर टीम नियुक्त की है। कंपनी ने प्रोडक्ट डेवलपमेंट, उत्पाद रणनीति, उत्पाद परीक्षण आदि क्षेत्र में निवेश करना शुरू किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/12vRdsQ
via

Ukrainian Prez Zelensky Compares Bakhmut 'Total Destruction' to Hiroshima in 1945

Zelensky said that Japan rebuilding of Hiroshima inspired him to rebuild Ukrainian cities and towns destroyed in the invasion

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6lmXd8z

US-China Relations Should See a 'Thaw Very Shortly', Says Joe Biden

Biden said relations had deteriorated in the months following his talks with Chinese President Xi Jinping at the G20 summit on the Indonesian island of Bali in November

from Top World News- News18.com https://ift.tt/u1rbFvL

Public Sector Bank : बीते वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों ने जमकर कमाया मुनाफा, एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा

Public Sector Bank : पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में जमकर मुनाफा कमाया है। कुल 12 सरकारी बैंकों का मुनाफा FY23 में सामूहिक रूप से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इस मुनाफे में लगभग आधी हिस्सेदारी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रही। बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 में इन सरकारी बैंकों को कुल 85,390 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। लेकिन इसके बाद पब्लिक सेक्टर बैंकों ने पिछले कुछ साल में लंबा रास्ता तय किया है। इन सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,04,649 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष से 57 फीसदी बढ़ा मुनाफा इन 12 सरकारी बैंकों का मुनाफा 2021-22 के 66,539.98 करोड़ रुपये की तुलना में 57 फीसदी बढ़ा है। प्रतिशत के हिसाब से पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का मुनाफा सबसे अधिक 126 फीसदी बढ़ा और यह 2,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद UCO ने 100 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,862 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 94 फीसदी के साथ 14,110 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। पीएनबी का घटा मुनाफा कुल मिलाकर SBI का सालाना लाभ 59 फीसदी वृद्धि के साथ बीते वित्त वर्ष में 50,232 करोड़ रुपये रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को छोड़कर अन्य बैंकों ने शुद्ध लाभ में प्रभावी वृद्धि दर्ज की। पीएनबी का नेट प्रॉफिट 2021-22 के 3,457 करोड़ रुपये से 27 फीसदी की गिरावट के साथ 2,507 करोड़ रुपये रहा है। आंकड़ों के अनुसार, 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना लाभ कमाने वाले सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा (14,110 करोड़ रुपये) और केनरा बैंक (10,604 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NlSKThb
via

WATCH | Joe Biden 'Shush Up' Reporter On Question About America's Debt Limit Crisis, Says Talks Underway

While the blame game between the Democrats and Republicans began on the debt crisis issue, US Treasury Secretary Janet Yellen has warned the country could lose its ability to pay all its bills by June 1

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Ch7J4lN

Saturday, May 20, 2023

Srinagar G20: Turkey, Egypt and Saudi Arabia Opt Out of Registration, China 'Firmly Opposed'

While China, Turkey, and Saudi Arabia are G-20 members, Egypt holds a special invitee status for this year

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Ss1HTrN

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के दिल्ली सर्विस अध्यादेश को बताया 'असंवैधानिक' बोले- 5 मिनट भी सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट (SC) की गर्मी की छुट्टियां पड़ने का इंतजार किया और उसने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सर्विस अथॉरिटी (Civil Service Authority) बनाने के लिए एक "अवैध" अध्यादेश पेश किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा, “वे गर्मी की छुट्टियों के लिए सुप्रीम कोर्ट के बंद होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि वे इस अध्यादेश की अवैधता से अच्छी तरह वाकिफ थे। उन्हें विश्वास है कि ये 5 मिनट भी अदालत में टिक नहीं पाएगा।" केजरीवाल ने केंद्र पर सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के साथ सीधे टकराव में शामिल होने का आरोप लगाया। हाल ही में पेश किए गए केंद्र के अध्यादेश ने दिल्ली में चुनी हुई सरकार को नियंत्रण देने वाले शीर्ष अदालत के फैसले को कथित रूप से "पलट" दिया। उन्होंने कहा, "जब 1 जुलाई को SC खुलेगा तो हम इसे चुनौती देंगे।" दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “सेवाओं पर केंद्र का अध्यादेश असंवैधानिक है और लोकतंत्र को कमजोर करता है। हम इसे चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। केंद्र ने शीर्ष अदालत गर्मियों की छुट्टी तक स्थगित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद अध्यादेश जारी किया, जो सीधे तौर पर अदालत की अवमानना ​​है।" #WATCH | They were waiting for the Supreme Court to be closed for summer vacations. They waited because they know this ordinance is illegal. They know it will not stand in the court for 5 minutes. When SC opens on July 1, we will challenge it: Delhi CM Arvind Kejriwal on the… pic.twitter.com/o29Ygb7f7Q — ANI (@ANI) May 20, 2023 मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि BJP के नेतृत्व वाली केंद्र का लक्ष्य उनकी सरकार के काम की प्रगति में रुकावट पैदा करना है। उन्होंने इस अध्यादेश को "संघीय ढांचे पर हमला" बताया। उन्होंने संबंधित बिल को राज्यसभा में पारित होने से रोकने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की योजना की भी घोषणा की। केजरीवाल ने जोर देकर कहा, "हम इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जनता के साथ जुड़ेंगे और इसके विरोध में एक विशाल रैली भी करेंगे।" शुक्रवार को केंद्र ने दिल्ली में IAS और DANICS कैडर के अधिकारियों के ट्रांसफर और अनुशासनात्मक कार्यवाही को सक्षम करते हुए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया। Delhi Real Boss: एक बार फिर एलजी दिल्ली के बॉस, केंद्र ने अध्यादेश के जरिए पलटा सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये फैसला दिल्ली में निर्वाचित सरकार को पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और जमीन के मामलों के अपवाद के साथ सेवाओं का नियंत्रण देने का सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद लिया गया। केंद्र सरकार के अध्यादेश ने नेशनल कैपिटल सिविस सर्विस अथॉरिटी को बनाने का रास्ता तैयार कर दिया है। ये अथॉरिटी दिल्ली और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के सिविल सर्विस कैडर यानि DANICS के ग्रुप A के अधिकारियों के ट्रांसफर का काम देखेगी और अनुशासन बनाए रखेगी। इस अथॉरिटी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे और इसमें दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और गृह सचिव भी होंगे। ट्रांसफर, पोस्टिंग, विजिलेंस और दूसरे अहम मामलों में ये अथॉरिटी बहुमत मतों के आधार पर फैसला लेगी और फिर इसे मंजूरी के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर (L-G) के पास भेजा जाएगा। अगर फैसलों को लेकर कोई विवाद होता है, तो एलजी का फैसला आखिरी माना जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pQuSfmg
via

सिर्फ 5,380 रुपये में जाइए झीलों के शहर उदयपुर, IRCTC लाया इस महीने का सबसे सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Tour: आपने गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर लिया है या अभी तक डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं। अगर इस बार पहाडों में घूमने का मन न हो तो आप झीलों के शहर उदयपुर जा सकते हैं। यहां की शांति और कल्चर आपको पसंद आएगा। यहां आकर उदयपुर के लोकल कुजीन, सिल्वर ज्वैलरी और राजस्थानी साड़ी खरीदना न भूलिएगा। तो चलिए अब बात करते हैं कि उदयपुर कैसे जाएं और लोकल में कैसे घूमा जाएं। एक ऑप्शन है कि ट्रेन की टिकट कराएं और अपनी आइटनरी बनाकर लोकल टैक्सी लेकर घूमा जाए। अगर इतनी मेहनत करने का मन न हो तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज ले सकते हैं। ये टूर पैकेज आपको 5,380 रुपये में मिल रहा है जिसमें होटल और फूड का खर्च शामिल है। कैसे करें प्लान झीलों के शहर उदयपुर रोमेंटिक शहरों में से एक हैं। यहां ज्यादातर लोग वीकेंड ट्रिप पर ज्यादा जाते हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) आपको सस्ते में उदयपुर घूमने का मौका दे रही है। IRCTC का टूर पैकेज आप अपने बजट और दिन के हिसाब से चुन सकते हैं। ये आपको स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी केटेगरी के हिसाब से मिल रहे हैं। टूर पैकेज की शुरुआत 5,380 रुपये से है। बाकी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिल जाएगी। Udaipur टूर पैकेज की डिटेल्स टूर पैकेज की शुरुआत उदयपुर से होती। पहले दिन आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, होटल जहां से आप चाहें वहां से आपको पिक किया जाएगा। पहले दिन आपको सिटी पैलेस घुमाया जाएग और बोट राइडिंग कराई जाएगी। उसके बाद आप होटल में ठहरेंगे। इस टूर पैकेज में उदयपुर तक पहुंचने का खर्च शामिल नहीं है। यहां आपको यानी उदयपुर आपको ट्रेन, फ्लाइट, बस या अपनी गाड़ी किसी भी माध्यम से अपने आप पहुंचना होगा। कैसे पहुंचे उदयपुर आप उदयपुर की ट्रेन टिकट ले सकते हैं। अगर समय कम है तो तत्काल की टिकट ले सकते हैं। अगर आप थोड़ा पैसे खर्च करना चाहें तो फ्लाइट भी सकते हैं। फ्लाइट की टिकट 5,000 से 7000 रुपये में मिल जाएगी। ये प्राइस दिल्ली से उदयपुर का बताया गया है। वीकेंड पर टिकट की कीमत ज्यादा भी हो सकती है। दिखाई जाएंगी ये जगह टूर पैकेज में एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वार ले जाया जाएगा। पैकेज के तीसरे दिन आपको ब्रेकफास्‍ट के बाद कुंभलगढ़ किला घुमाया जाएगा। उसके बाद आप जिस भी तरीके से वापिस जाना होगा वहां यानी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, होटल आदि छोड़ दिया जाएगा। IRCTC के इस टूर पैकेज में होटल के ठहरने, नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट आदि का खर्च शामिल है। फरवरी के बाद अदाणी शेयरों के लिए यह सबसे बुरा सप्ताह , सबसे अधिक इसमें आई गिरावट

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0xwtP2Y
via

जल्द पटरियों पर दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, लंबी दूरी की यात्रा के लिए रेलवे कर रहा है प्लानिंग

पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Ex.) को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद भी फिलहाल इस ट्रेन को लंबी दूरी के लिए नहीं चलाया जा रहा है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह ये है कि इस ट्रेन में केवल चेयर कार कोच की सुविधा ही मौजूद है। लेकिन अब रेलवे जल्द ही स्लीपर सुविधा वाली वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उनके मुताबिक मार्च 2024 तक वंदे भारत का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार भी हो जाएगा। सरकार लंबी दूरी की यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने के लिए इन ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़ने का काम शुरू कर रही है। जल्द आने वाला है वंदे भारत का स्लीपर वर्जन फिलहाल देश में जितनी भी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है वे सभी चेयर कार वर्जन है। अब इस ट्रेन का स्लीपर वर्जन भी आने वाला है। ये वर्जन भी चेयर कार की तरह से ही बेहद खास होगा। वंदे भारत के स्लीपर कोच एलुमिनियम से बनाए जाएंगे। इस ट्रेन के स्लीपर वर्जन को 220 KM प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से चलाया जाएगा। वहीं यह ट्रेन पटरियों पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जाएगा। IRCTC Goa Tour: इन गर्मियों में करिये पहाड़ों की जगह गोवा की सैर, मिल रहा बेहद सस्ता पैकेज लंबी दूरी के लिए चलाई जाएगी ये ट्रेन रेल मंत्री के मुताबिक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को 500 KM से ज्यादा की दूरी पर चलाया जाएगा। बहुत जल्द लोग स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का लुत्फ उठा पाएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि जून के आखिर तक पूरे देश को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ दिया जाएगा। रेल मंत्रालय 400 से भी ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही पूर्वोत्तर के राज्यों को भी वंदे भारत की कनेक्टिविटी मिल जाएगी। स्लीपर वंदे भारत में होंगे कितने कोच स्लीपर वंदे भारत को लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा। साथ ही इस ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे। इन कोचों को रेलवे की फैक्ट्री महाराष्ट्र के लातूर और चेन्नई में तैयार किया जाएगा। रेलवे की तरफ से 200 वंदे भारत ट्रेनों का कॉन्टैक्ट भी जारी कर दिया गया है। सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 120 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का काम दिया जाएगा। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 80 वंदे भारत ट्रेन बनाने का काम मिलेगा। वहीं रायबलेरी की कोच फैक्ट्री में भी वंदे भारत ट्रेन के कोच को बनाने की मंजूरी जारी कर दी गई है। अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को दौड़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि 25 मई को नई दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गुवाहाटी और गोवा के लिए इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aymIl9G
via

Vasa Denticity IPO : अगले हफ्ते खुलेगा डेंटल कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत, एक्सपर्ट्स की राय

Vasa Denticity IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। डेंटल कंपनी Vasa Denticity का आईपीओ अगले हफ्ते यानी मंगलवार, 23 मई 2023 को खुलने वाला है। इस NSE SME IPO में 25 मई 2023 तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के ज़रिए 54.07 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस इश्यू के लिए 121-128 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इश्यू के खुलने से पहले से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर बेहतर संकेत नजर आ रहे हैं। यहां हमने इस आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल दी है। आईपीओ से जुड़ी डिटेल रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में लॉट में अप्लाई कर सकेंगे। NSE SME आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 1000 शेयर शामिल होंगे। इस हिसाब से खुदरा निवेशक को इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए 1.28 लाख रुपये (₹128 x 1000) की जरूरत होगी। शेयर अलॉटमेंट की संभावित तारीख 30 मई 2023 है। कंपनी के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 2 जून 2023 है। मास सर्विसेज लिमिटेड को आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके प्रमोटर डेंटिस्ट डॉ विकास अग्रवाल हैं। क्या है एक्सपर्ट्स की राय इस NSE SME आईपीओ को प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, "हमारा मानना है कि भारत में डेंटल बिजनेस के लिए बेहतर अवसर हैं। मजबूत प्रमोटर बैकग्राउंड से कंपनी को लॉन्ग टर्म में फायदा होगा। डेंटलकार्ट पहले से ही एक बड़ा कस्टमर बेस है जो इस बिजनेस मॉडल में भरोसे को बढ़ाता है। हम लंबी अवधि के लिए एसएमई आईपीओ ऑफर को सब्सक्राइब करने का सुझाव देते हैं।" ग्रे मार्केट का हाल ग्रे मार्केट में Vasa Denticity के आईपीओ को लेकर बेहतर क्रेज दिख रहा है। इस समय यह इश्यू 36 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 28 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। शेयरों की लिस्टिंग 164 रुपये के भाव पर हो सकती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ud8OMSP
via

BSNL का सबसे सस्ता धमाकेदार प्लान, सिर्फ 24 रुपये में मिलती है 30 दिनों की वैलिडिटी

BSNL Mobile Prepaid Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited - BSNL) टेलिकॉम सेक्टर में अपने सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता है। अगर बीएसएनएल के सस्ते टैरिफ प्लान की बात करें तो वह 24 रुपये से शुरू है। इसमें आपको वैलेडिटी और डेटा सब मिलता है। अगर आप भी 50 रुपये से कम कीमत वाले सस्ते बीएसएनएल के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आ सकते हैं। BSNL का 24 रुपये का टैरिफ वाउचर BSNL के 24 रुपये के टैरिफ वाउचर में 30 दिनों की वैलिडटी मिलती है। अगर आप 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो ये आपके काम आ सकता है। इस टैरिफ प्लान में वॉइस कॉलिंग की सर्विस मिलती है। लेकिन इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है। इसके लिए आपको 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज चुकाना होगा। 29 रुपये वाला प्लान BSNL ग्राहकों को 29 रुपये में एक प्री-पेड प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्री-पेड प्लान में 5 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर इस प्लान के फायदों की बात करें तो इस प्लान में 1GB डेटा मिलता है। यूजर्स 29 रुपये में 5 दिनों में 1जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस भी मिलती है। 49 रुपये वाला प्लान BSNL के 49 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है। कंपनी के इस प्लान में कॉलिंग और इंटरनेट डेटा दोनों की सर्विस मिलती है। इसमें कुल 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 100 मिनट की लोकल और STD वॉइस कालिंग सर्विस मिलती है। कंपनी के इस प्लान की खासियत इसकी कीमत और वैलिडिटी दोनों है। यही कारण है कि ये प्लान ग्राहकों के बीच हिट प्लान बन चुका है। मिड और स्मॉलकैप ने दिग्गजों की तुलना में किया बेहतर प्रदर्शन, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2PkCxYE
via

G7 Leaders Call For Developing Global Standards For AI, Should Be In Line With 'Democratic' Values

Leaders of the Group of Seven (G7) nations on Saturday called for the development and adoption of technical standards to keep artificial intelligence (AI) "trustworthy", saying governance of the technology has not kept pace with its growth.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/GH8WKQA

Samsung Galaxy Book 3 Pro Review: The 'MacBook' Of Windows Laptops

The Samsung Galaxy Book 3 Pro is a lightweight, premium Windows laptop that features powerful internals, seamless integration with the Samsung ecosystem, and a stunning design. Find out in our review if it is worth the premium price tag.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/QLBEMth

Friday, May 19, 2023

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी रही। बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 298 अंक चढ़कर 61 हजार 730 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 73 अंक चढ़कर 18 हजार 203 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली। जबकि IT, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी नजर आई। मिडकैप 20 प्वाइंट गिरकर 32,550 पर बंद हुआ। मेटल, इंफ्रा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बाजार के ऐसे माहौल में आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बंधन बैंक, युनाइटेड स्पिरिट्स, कोफोर्ज और वालचंदनगर के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी गई। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Bandhan Bank manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि बंधन बैंक के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 240 के स्ट्राइक वाली पुट 6.55 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 13 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 4.30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। 5Paisa.com के रुचित जैन का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः United Spirits Future 5Paisa.com के रुचित जैन ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से युनाइटेड स्पिरिट्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 845 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 795 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 814 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। इस आईटी स्टॉक में दिखेगी 25 रुपये की अपसाइड, डीलर्स ने इन 2 स्टॉक्स में की बंपर बाईंग Angel One के समीत चव्हाण का चार्ट का चमत्कार शेयरः Coforge Angel One के समीत चव्हाण ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में कोफोर्ज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4289 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4235 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 4400 रुपये के लेवल तक जा सकता है। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Walchandnagar Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज वालचंदनगर के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 79.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PTjUcVB
via

Airtel के एक रिचार्ज में परिवार के 2 सदस्य उठा सकते हैं फायदा, मिलेगा फ्री कॉल, SMS और डेटा का फायदा

Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। एयरटेल के पास कई तरह के प्रीपेड, पोस्टपेड, फैमिली, इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान हैं। एयरटेल ने हाल में 599 रुपये का प्लैटिनम फैमिली प्लान लॉन्च किया है। फैमिल प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में परिवार के 2 सदस्य फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में एक व्यक्ति का कॉस्ट 300 रुपये आएगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत.. एयरटेल का 599 रुपये का फैमिली प्लान (Airtel Rupees 599 family Plan) एयरटेल के 599 रुपये वाले फैमिली प्लान में एक मास्टर सिम के साथ 1 एक्स्ट्रा सिम मिलता है। यानी, आपके अलावा परिवार में एक और सदस्य एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें परिवार के दोनों सदस्यों यानी कनेक्शन पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी, ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 105 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। इसमें 75GB जीबी प्राइमरी कनेक्शन को मिलेगा। एड ऑन कनेक्शन पर 30जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में 200 जीबी तक डेट रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। इसमें 6 महीने का Amazon प्राइम मिलता है। साथ ही एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें ग्राहकों को 5G डेटा की सर्विस मिलती है। एयरटेल का 999 रुपये का फैमिली प्लान (Airtel Rupees 999 family Plan) एयरटेल के 999 रुपये वाले फैमिली प्लान में 2 एक्स्ट्रा सिम मिलते हैं। यानी, आपके अलावा परिवार में 2 लोग भी एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें परिवार को 2 फ्री ऐड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन मिलते हैं। इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलटी है। यानी, ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 100 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। हर ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 30 जीबी डेटा और मिलता है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। इसमें 6 महीने का Amazon प्राइम मिलता है। साथ ही एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन को TCS के दायरे में लाने से आपके विदेश यात्रा का खर्च कितना बढ़ जाएगा? उदाहरण से समझिए

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LQkx0tY
via

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत, पहली बार एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया डिफेंस प्रोडक्शन

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने शुक्रवार को बताया कि पहली बार, भारत के डिफेंस प्रोडक्सन (Defence Production) की वैल्यू वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई है। 2021-22 में देश में कुल रक्षा उत्पादन का मूल्य 95,000 करोड़ रुपए से ज्यादा था। पहली बार देश का डिफेंस प्रोडक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले कुछ सालों में, सरकार ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। मंत्रालय ने कहा, "रक्षा मंत्रालय की लगातार कोशिशों के चलते वित्त वर्ष 2022-23 में डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है।" इसने एक बयान में कहा, "वर्तमान में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू 1,06,800 करोड़ रुपए है और बाकी प्राइवेट डिफेंस इंडस्ट्री से डेटा मिलने के बाद ये आंकड़ा और बढ़ जाएगा।" मंत्रालय ने कहा कि 2022-23 में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू 2021-22 के आंकड़े से 12 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है, तब ये 95,000 करोड़ रुपए था। मंत्रालय ने कहा, "सरकार डिफेंस प्रोडक्शन और उनके एसोसिएशन के साथ लगातार काम कर रही है, ताकि उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दूर किया जा सके और देश में डिफेंस प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जा सके।" इसमें कहा गया है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मकसद के लिए कई नीतिगत सुधार किए गए हैं, जिसमें MSME और स्टार्ट-अप को सप्लाई चेन में शामिल करना है। मंत्रालय ने कहा कि MSME (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) और स्टार्ट-अप समेत डिफेंस इंडस्ट्री मिलिट्री हार्डवेयर के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्यूफेक्चरिंग में आगे आ रहे हैं। कैबिनेट ने अप्रैल-सितंबर खरीफ सीजन के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को दी मंजूरी मंत्रालय ने कहा, "सरकार की तरफ से पिछले सात-आठ सालों में इंडस्ट्री को जारी किए गए डिफेंस लाइसेंस की संख्या में लगभग 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।" इसने कहा, "इन उपायों ने देश में डिफेंस इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया है और रोजगार के जबरदस्त अवसर पैदा किए हैं।" भारत वैश्विक स्तर पर हथियारों के सबसे बड़े इंपोर्टर में से एक है। अनुमानों के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों को अगले पांच सालों में पूंजीगत खरीद में लगभग 130 अरब डॉलर खर्च करने का अनुमान है। सरकार अब इंपोर्टेड सैन्य प्लेटफॉर्म पर निर्भरता कम करना चाहती है और उसने घरेलू रक्षा निर्माण को समर्थन देने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय ने 2024-25 तक रक्षा निर्माण में 25 अरब डॉलर (1.75 लाख करोड़ रुपए) के कारोबार का लक्ष्य रखा है, जिसमें 5 अरब डॉलर (35,000 करोड़ रुपए) के सैन्य हार्डवेयर का निर्यात लक्ष्य शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1dCoVZx
via

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 9% उछला रेखा झुनझुनवाला का यह शेयर, जानें कारण

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। एक समय तो यह शेयर 8.85 पर्सेंट की उछाल के साथ 632.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसकी सब्सिडियरी कंपनी नॉडविन गेमिंग (Nodwin Gaming) की ओर से 232 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की खबर के बाद आई है। नॉडविन गेमिंग ने मौजूदा और नए निवेशकों से यह फंडिंग जुटाई है। कंपनी ने बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने गेमिंग और ईस्पोर्ट्स ईकोसिस्टम को बढ़ाने में करेगी। इसमें नए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) को बनाना, उभरते देशों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करना और रणनीतिक अधिग्रहण के मौके तलाशना आदि शामिल है। फंडिंग के इस दौर में नॉडविन गेमिंग के पुराने निवेशकों के अलावा नए निवेशकों ने भी भाग लिया है। पुराने निवेशकों में जहां नजारा, क्राफ्टन और जेटसिंथेसिस ने इस दौर में भाग लिया। वहीं नए निवेशकों में सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन और इनोपार्क ने फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया। यह भी पढ़ें- "अदाणी मामले में अभी तक नहीं मिला किसी नियामकीय गडबड़ी का सबूत", एक्सपर्ट पैनल ने सौंपी रिपोर्ट शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कंपनी ने बताया कि Nazara Technologies ने कहा कि वह प्राइमरी कैपिटल में 25.3 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। वहीं JetSynthesys और Good Game Investment Trust जैसे शुरुआती शेयरधारकों ने 34.76 करोड़ रुपये के शेयरों का सेंकेडरी अधिग्रहण किया है। इस सौदे के बाद, Nazara Technologies की अब नॉडविन गेमिंग में 52.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। कारोबार के अंत में, नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर 2.90% की तेजी के साथ 597.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3.970 करोड़ रुपये है और फिलहाल यह शेयर 90.74 के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहा है। रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक्नोलॉजीज के 65,88,620 शेयर या करीब 10% हिस्सेदारी है। मौजूदा बाजार भाव पर उनकी नजारा टेक में हिस्सेदारी की कुल वैल्यू करीब 395.1 करोड़ रुपये है। बता दें रेखा झुनझुनवाला, शेयर बाजार के दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eO5Mora
via