बिहार की राजधानी पटना (Viral video of patna) के एक सरकारी स्कूल से महिला हेडमास्टर और टीचर्स के बीच मारपीट का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। स्कूल में महिला हेडमास्टर और टीचर्स आपस में भिड़ गईं। दोनों ने एक दूसरे को स्कूल से लेकर खेत तक जमकर पीटा। इस दौरान हेडमास्टर और टीचर्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले। आलम ऐसा था कि दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर खेत में पटककर पीटा। मारपीट के दौरान किसी युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पटना के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जवाब मांगा है। यह मामला बिहार के बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल के परिसर का है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर महिला हेडमास्टर कांति कुमारी और टीचर अनिता कुमारी के बीच मारपीट हुई। इस दौरान जमकर दोनों के बीच में लात घूसे चले। दोनों के बीच में स्कूल से लेकर खेत तक जमकर लात घूंसे चले। इस महायुद्ध में एक-दूसरे के बाल खींचती रही। इस दौरान मौजूद ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे। खेत में काफी देर तक एक-दूसरे को पीटने और पटकनी देने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान महिला टीचर की मां ने दूसरी टीचर को चप्पल से भी पीटा। इस लड़ाई को देखते हुए वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोग दोनों टीचर्स के बीच हुई इस जंग को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसी दौरान किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया। पुराने विवाद को हुई जंग इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया पति राकेश कुमार ने ABP न्यूज को बताया कि दोनों महिला टीचर्स के बीच पिछले कई महीनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। करीब पांच महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। उस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई और मामला का निपटारा किया गया। लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांग की गई है कि दोनों टीचर्स का ट्रांसफर कर दिया जाए। ये भी पढ़ें- UPSC रिजल्ट में 44वीं रैंक पर छिड़ा विवाद, एक ही नाम और रोल नंबर वाले दो तुषार को लेकर असमंजस वहीं, इस घटना के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेष कुमार ने कहा कि मामला एक स्कूल का है। हेडमास्टर और टीचर्स के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते यह घटना हुई है। दोनों टीचर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। #Patna #Bihta #koriya #Panchayat की #शिक्षिका से #परीक्षा ना लेना #सरकार इन्हें आता है #जूतम_पैजार #NitishKumar #Teacher #fight #MiddleSchool pic.twitter.com/ZTI0mbF5YX — JOURNALIST SARVESH (@sarveshmediaman) May 25, 2023
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6VBYHuo
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment