वेंदाता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर्स लिमिटेड (VFSL) ने गुरुवार 25 को बताया कि उसने माइक यंग (Mike Young) को अपना सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। वह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस से जुड़ी जिम्मेदारियों को देखेंगे। बता दें कि VFSL, वेदांता ग्रुप और फॉक्सकॉन की ज्वाइंट वेंचर है। VFSL ने बताया कि कंपनी भारत में अपना पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट लगाने की तैयारी में है। माइक यंग की ये नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेंदाता ग्रुप आक्रामक रूप से अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस के लिए पूरी दुनिया से बेहतर टैलेंट हायर करने के लिए जुटी हुई है। VFSL के सीईओ डेविड रीड ने कहा, "माइक यंग अपने साथ कई भौगोलिक इलाकों में फ्रंट-एंड सेमीकंडक्टर बनाने का 34 सालों का व्यापक अनुभव लेकर आएंगे। उनका बेहद अधिक वॉल्यूम वाले स्टार्टअप में भी अहम योगदान रहा है।" उन्होंने कहा, "वह सेमीकंडक्टर बनाने की बेहतरीन प्रक्रियाओं और संचालन को लागू करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।" यंग इससे पहलेसिंगापुर स्थित सिस्टम्स ऑफ सिलिकन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SSMC) के सीईओ थे। वहां से कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद अब वेंदाता में शामिल हुए थे। इससे पहले, उन्होंने मलेशिया स्थित X-FAB Sarawak के CEO के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। यह भी पढ़ें- 75 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में कराई जमकर खरीदारी वेदांता ने एक बयान में कहा कि यंग ने अपने करियर के दौरान X-FAB यूके, ST माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, सीमेंस, एटमेल और प्लेसी सेमीकंडक्टर्स जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ काम किया है। उनके पास ऑपरेशंस, यील्ड और डिवाइस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में "व्यापक अनुभव" है। उन्होंने बेहतर ह्यूमन मैनेजमेंट, लगातार सुधार, लागत पर नियंत्रण और कारोबारी प्रदर्शन में सुधार के जरिए उच्च प्रदर्शन वाले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की अगुआई की है। इस बीच वेदांता का शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.68% फीसदी बढ़कर 296.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.26% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 5.37 फीसदी गिरा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rJ2i1aQ
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment