Friday, May 19, 2023

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी रही। बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 298 अंक चढ़कर 61 हजार 730 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 73 अंक चढ़कर 18 हजार 203 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली। जबकि IT, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी नजर आई। मिडकैप 20 प्वाइंट गिरकर 32,550 पर बंद हुआ। मेटल, इंफ्रा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बाजार के ऐसे माहौल में आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बंधन बैंक, युनाइटेड स्पिरिट्स, कोफोर्ज और वालचंदनगर के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी गई। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Bandhan Bank manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि बंधन बैंक के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 240 के स्ट्राइक वाली पुट 6.55 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 13 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 4.30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। 5Paisa.com के रुचित जैन का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः United Spirits Future 5Paisa.com के रुचित जैन ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से युनाइटेड स्पिरिट्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 845 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 795 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 814 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। इस आईटी स्टॉक में दिखेगी 25 रुपये की अपसाइड, डीलर्स ने इन 2 स्टॉक्स में की बंपर बाईंग Angel One के समीत चव्हाण का चार्ट का चमत्कार शेयरः Coforge Angel One के समीत चव्हाण ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में कोफोर्ज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4289 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4235 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 4400 रुपये के लेवल तक जा सकता है। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Walchandnagar Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज वालचंदनगर के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 79.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PTjUcVB
via

No comments:

Post a Comment