Tuesday, May 23, 2023

Jio ने अपने 61 रुपये के प्लान में बढ़ाए फायदे, अब 6GB नहीं इतना मिल रहा है 5G डेटा

Reliance Jio: रिलायंस जियो ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव करता रहता है। अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स को बेहतर करता रहता है। अब जियो ने अपने पुराने प्लान में मिलने वाले फायदों को बढ़ा दिया है। जियो पहले 61 रुपये के प्लान में 6जीबी डेटा दे रहा था लेकिन अब इसमें 10जीबी डेटा मिल रहा है। ये जियो का 5G डेटा प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को मिलने वाला फायदा बढ़ गया है। आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में.. जियो का 61 रुपये का प्लान Jio True 5G का 61 रुपये का प्लान टॉप अप यानी अपग्रेड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 10GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान में पहले 6 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी गई है। इसमें कुल 10 जीबी डेटा मिल रहा है। Jio True 5G की सर्विस इस समय देश के 3,000 शहरों में मिल रही है। यह जियो का 5G डेटा प्लान है। पुराने रिचार्ज के साथ चार्ज करा सकते है 61 रुपये का प्लान Jio के 61 रुपये वाले 5G प्लान को आप 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये वाले प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं। ताकि, आपको 5G सर्विस का फायदा मिल सके। ग्राहक अपने मौजूदा प्लान में 61 रुपये और देकर 5जी सर्विस का फायाद उठा सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5जी दे रहा है। Share Market: सपाट बाजार में भी निवेशकों ने ₹99,000 करोड़ कमाए, आखिरी घंटे में दिखी मुनाफावसूली

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kLZBqTP
via

No comments:

Post a Comment