Sunday, May 21, 2023

Public Sector Bank : बीते वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों ने जमकर कमाया मुनाफा, एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा

Public Sector Bank : पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में जमकर मुनाफा कमाया है। कुल 12 सरकारी बैंकों का मुनाफा FY23 में सामूहिक रूप से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इस मुनाफे में लगभग आधी हिस्सेदारी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रही। बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 में इन सरकारी बैंकों को कुल 85,390 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। लेकिन इसके बाद पब्लिक सेक्टर बैंकों ने पिछले कुछ साल में लंबा रास्ता तय किया है। इन सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,04,649 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष से 57 फीसदी बढ़ा मुनाफा इन 12 सरकारी बैंकों का मुनाफा 2021-22 के 66,539.98 करोड़ रुपये की तुलना में 57 फीसदी बढ़ा है। प्रतिशत के हिसाब से पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का मुनाफा सबसे अधिक 126 फीसदी बढ़ा और यह 2,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद UCO ने 100 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,862 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 94 फीसदी के साथ 14,110 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। पीएनबी का घटा मुनाफा कुल मिलाकर SBI का सालाना लाभ 59 फीसदी वृद्धि के साथ बीते वित्त वर्ष में 50,232 करोड़ रुपये रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को छोड़कर अन्य बैंकों ने शुद्ध लाभ में प्रभावी वृद्धि दर्ज की। पीएनबी का नेट प्रॉफिट 2021-22 के 3,457 करोड़ रुपये से 27 फीसदी की गिरावट के साथ 2,507 करोड़ रुपये रहा है। आंकड़ों के अनुसार, 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना लाभ कमाने वाले सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा (14,110 करोड़ रुपये) और केनरा बैंक (10,604 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NlSKThb
via

No comments:

Post a Comment