Friday, May 26, 2023

Japan Earthquake: जापान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, हिल गई राजधानी टोक्यो की धरती, सुनामी का कोई अलर्ट नहीं

Japan Earthquake: पूर्वी जापान की धरती शुक्रवार को एक जोरदार भूकंप से दहल उठी। स्थानीय पब्लिक ब्रॉकास्टक NHK के अनुसार, शुक्रवार 26 मई को पूर्वी जापान (Japan) में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जैसा कि लोकल मीडिया ने बाताया भूकंप ने न केवल टोक्यो में इमारतों को हिलाया बल्कि आसपास के प्रान्तों में भी इसका असर देखने को मिला है। हालांकि, NHK ने पुष्टि की कि भूकंप के बाद सुनामी (Tsunami) की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप ने स्थानीय समयनुसार, 1003 GMT पर आया। झटके इतने जबरदस्त थे कि टोक्यो के साथ-साथ आसपास के प्रान्तों में इमारतें हिल गईं। दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप आना वाले रीजन में से एक जापान भी है और यहां मामूली और हल्के भूकंप आना आम बात है। Earthquake: दिल्ली में फिर कांपी धरती, दो दिन में दूसरी बार लगे भूकंप के झटके, 2.7 रही तीव्रता जापान में अब तक का सबसे विनाशकारी और जोरदार भूकंप 11 मार्च और 2011 को आया था। तब पूर्वोत्तर तट पर 9 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सूनामी भी आई थी। क्यों आता है भूकंप? भूकंप के आने की सबसे बड़ी और अहम वजह धरती के अंदर मौजूद प्लेट्स का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट्स किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने के बाद अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है। भूकंप आने पर कैसे करें बचाव? - भूकंप के वक्त अगर आप घर में हैं, तो फर्श पर बैठ जाएं। - किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें। - भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें। - अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हों, तो लेटे ही रहें, तकिए से सिर ढक लें। - घर के सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दें। - भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं, तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढके लें। - मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को बताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके। - अगर आपके पास कुछ उपाय न हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत न हारें। - भूकंप आने पर लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से नीचे उतरें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Liybadf
via

No comments:

Post a Comment