Thursday, May 25, 2023

वीकली एक्सपायरी को आखिरी घंटे में दिखी खरीदारी, एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदारी

बाजार में मई एक्सपायरी के दिन शार्ट कवरिंग देखने को मिली। बाजार आखिरी घंटे में नीचे से सुधरकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में नजर आई। ऑटो, मेटल, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स और निफ्टी भी चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 99 प्वाइंट चढ़कर 61,873 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 36 प्वाइंट चढ़कर 18,321 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 4 प्वाइंट चढ़कर 43,681 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कोफोर्ज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अमी ऑर्गेनिक्स और हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड में खरीदारी करने की राय दी। Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Coforge Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि कोफोर्ज के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 4300 के स्ट्राइक वाली कॉल 163 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 210/230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 110 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Godrej Properties Future manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1420 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1349 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1367 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Piramal Pharma का स्टॉक झूमा, चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से 13.5% चढ़ा शेयर JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Ami Organics JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में अमी ऑर्गेनिक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1219 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1170 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 1400 रुपये के लेवल तक जा सकता है। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Hi-Tech Pipes Ltd Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 74.40 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iQutFfn
via

No comments:

Post a Comment