Sunday, May 28, 2023

Godfrey Phillips India के शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, हर शेयर पर मिलेंगे 44 रुपये

सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.41 फीसदी बढ़कर 110.54 करोड़ रुपये हो गया है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 103.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। डिविडेंड का ऐलान गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 27 मई 2023 को आयोजित अपनी बोर्ड की मीटिंग में 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2200 फीसदी के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके तहत शेयरधारकों को 2 रुपये की फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 44 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। हालांकि, आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में इसे अप्रुवल की जरूरत होगी। डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। लाभांश के भुगतान की तारीख की सूचना सही समय में दी जाएगी। कैसे रहे तिमाही नतीजे मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी रेवेन्यू 14.33 फीसदी बढ़कर 968.40 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 846.95 करोड़ रुपये था। गॉडफ्रे फिलिप्स का कुल खर्च FY23 की चौथी तिमाही में 17.8 फीसदी बढ़कर 869.01 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 737.72 करोड़ रुपये था। सिगरेट, तंबाकू और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स से कंपनी का रेवेन्यू 874.15 करोड़ रुपए रहा। रिटेल और संबंधित प्रोडक्ट्स से राजस्व पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 83.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 100.98 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष में कैसा रहा प्रदर्शन मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का नेट प्रॉफिट 38.52 फीसदी बढ़कर 606.82 करोड़ रुपये हो गया। इसने पिछले वित्त वर्ष में 438.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 2022-23 में ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 4,227.77 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 3,193.38 करोड़ रुपये से 32.4 प्रतिशत अधिक है। 1 साल में 52 फीसदी रिटर्न बीते शुक्रवार को गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 2.04 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1,813.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 52 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 113 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JRWnYF4
via

No comments:

Post a Comment