Stock market: भारतीय इक्विटी बाजार ने 3-दिनों से चल रही तेजी के क्रम के तोड़ दिया। 24 मई को एक और उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 208.01 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61773.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 62.60 अंक या 0.34 फीसी नीचे गिरकर 18,28540 पर बंद हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों ने दिन की शुरुआत गिरावट के साथ की थी। लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी आई। आज के कारोबारी सत्र के पहले कारोबारी हिस्से में बाजार में रेंजबाउंड मूवमेंट देखने को मिली। हालांकि, दूसरे आधे हिस्से में आई बिकवाली के चलते निफ्टी दिन के निचले स्तर पर फिसल गया। स्टॉक और सेक्टर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और बैंक में 0.5 फीसदी की गिरावट रही। जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। 25 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज कमजोरी के साथ खुला और दिन के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी 60 अंक नीचे बंद हुआ। दैनिक चार्ट पर निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से 18400 – 18000 के दायरे में कारोबार कर रहा है। 20-डे मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेने के बाद जो पुलबैक आया उसने 18400 के आसपास दम तोड़ दिया। मोमेंटम इंडिकेटर में अभी भी नकारात्मक क्रॉसओवर दे रहा है। निफ्टी के प्राइस और मोमेंटम इंडीकेटर वर्तमान में अलग-अलग दिशा में हैं। इसकी वजह से निकट की अवधि में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर अभी भी लगता है कि निफ्टी कंसोलीडेशन मोड में है। कंसोलीडेशन की ये रेंज 18000–18400 हो सकती है। निफ्टी के लिए 18420–18450 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 18200 –18150 पर सपोर्ट है। एलकेपी सिक्योरिटीज कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को मंदडि़यों ने मजबूती से पकड़ रखा है। ये बाजार पर उनके मजबूत नियंत्रण का संकेत है। इंडेक्स वर्तमान में 18400 के स्तर पर बड़े प्रतिरोध का सामना कर रहा है। बुल्स और बियर्स के बीच चल रही लड़ाई के चलते आज इंडेक्स ट्रेडिंग 18200 और 18400 स्तरों के बीच एक कंसोलीजेशन रेंज में हुई है। इस रेंज के किसी भी दिशा में टूटने पर ही बाजार की दिशा साफ होगी। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मुनाफा 37% गिरकर 2411 करोड़ रुपए पर रहा, 3 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का ऐलान मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि ग्लोबल कमजोरी का असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला और पूरे कारोबारी सत्र में दबाव में रहा। आज के कारोबार में निफ्टी को 18400-450 जोन के ऊपरी स्तरों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि, बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी तेजी की ही है। ऐसे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kyR1lBp
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
-
Ray Woolley, who lives in Cyprus, was a radio operator in World War Two. Has successively broken two previous records he held in 2017 and 20...
No comments:
Post a Comment