Sunday, July 31, 2022

Sanjay Arora: कुख्यात वीरप्पन और लिट्टे के आतंकियों से कर चुके हैं मुकाबला, जानें कौन हैं दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

सीनियर इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ऑफिसर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली पुलिस का नए कमिश्नर नियुक्त किया गया है। संजय अरोड़ा 1988 बैच और AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह फिलहाल ITBP में महानिदेशक (Director General) पद पर कार्यरत हैं। 31 जुलाई को राकेश अस्थाना को कमिश्नर पद के लिए मिले एक साल का सेवा विस्तार की अवधि पूरी हो रही है। उन्हें रविवार शाम 5 बजे दिल्ली पुलिस द्वारा विदाई प्रदान की जाएगी। उसके बाद कल यानी एक अगस्त को संजय अरोड़ा औपचारिक तौर पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के तौर पर पद ग्रहण करेंगे। संजय अरोड़ा के नए पुलिस कमिश्नर बनने के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय में काफी चर्चा शुरू हुई, क्योंकि इस नाम को लेकर अभी तक कहीं कोई चर्चा तक नहीं थी। रविवार को अचानक पता चला कि तमिलनाडु कैडर के अधिकारी संजय अरोड़ा को AGMUT में बदलाव किया गया है। उसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर उनके नाम का औपचारिक तौर पर आर्डर 31 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। कौन हैं संजय अरोड़ा? चंदन की लकड़ियों और हांथी के दांतों की तस्करी करने वालों का कुख्यात सरगना वीरप्पन और उसके गैंग के खिलाफ तमिलनाडु में जब स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) का गठन किया गया तो उस वक्त इन्होंने कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। वीरप्पन के खिलाफ जब आखिरी बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा था, उस वक्त संजय अरोड़ा स्पेशल टास्क फोर्स के SP (Superintendent of police) थे। ये भी पढ़ें- CWG 2022: भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने देश को दिलाया एक और गोल्ड, भारत ने जीता 5वां पदक उस ऑपरेशन के बाद उन्हें उनकी वीरता के लिए गैलेंटरी पदक से भी नवाजा गया था। अरोड़ा ने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं। वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक रहे, जहां वीरप्पन गिरोह के खिलाफ उन्होंने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। इस शौर्य के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा संजय अरोड़ा प्रतिबंधित आतंकी संगठन लिट्टे के आतंकियों से मुकाबला और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। साल 1991 में NSG से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने उस दौर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब लिट्टे के आतंकवाद का दौर चरम पर था। अरोड़ा तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया। श्रीलंका से आए कई लिट्टे के आतंकियों के तमिलनाडु में घुसपैठ करने की खबर मिली थी। उस वक्त ये भी जानकरी मिली थी कि लिट्टे के आतंकियों द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को निशाना बनाया जा सकता है। लिहाजा उस वक्त विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के गठन के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत बनाने के दौरान आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा की बेहद मजबूत भूमिका रही। इसके साथ ही तमिलनाडु पुलिस में अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), चेन्नई, ए.डी.जी.पी. (ऑपरेशन्स) और ए.डी.जी.पी. (प्रशासन) के रूप में अपने कर्तव्‍यों का निर्वाह किया। ये भी पढ़ें- Sanjay Raut: पात्रा चॉल मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में लिया वर्ष 2002 से 2004 तक उन्होंने पुलिस आयुक्त, कोयंबटूर शहर के रूप में अपने कर्तव्‍यों का बखूबी निर्वहन किया। इसके अलाव वह विल्लुपुरम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे। महानिरीक्षक, रेलवे के पद पर नियुक्त होने से पहले वह उप निदेशक, सतर्कता और एंटी-करप्शन (ACB) के महत्‍वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे। ITBP की संभाली कमान संजय अरोड़ा जब तमिलनाडु कैडर के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए, उसके बाद इन्होंने 1997 से 2002 तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में बतौर कमान्डेंट सेवाएं दीं। इसके साथ ही 1997 से 2000 तक बल की सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात मातली (उत्तराखंड) स्थित बटालियन के सेनानी के रूप में सेवाएं प्रदान की। एक प्रशिक्षक के तौर पर 2000 से 2002 तक आईटीबीपी अकादमी, मसूरी उत्तराखंड में कॉम्बैट विंग में सेनानी (प्रशिक्षण) के रूप में प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। BSF और CRPF में बतौर महानिरीक्षक और सीआरपीएफ में अपर महानिदेशक के सेवाएं दी हैं। महानिदेशक, आईटीबीपी का पदभार संभालने से पहले अरोड़ा स्‍पेशल डीजी. सीआरपीएफ (जम्मू-कश्मीर) जोन के पद पर कार्यरत थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/afidoHu
via

Vi Demonstrates 5G Download Speed of 1 Gbps in Bhopal Smart City As Part Of TRAI Pilot Program

Street furniture such as Traffic signal pole, Street light pole, Smart Pole, Billboard, Direction Board, Road Signage, Foot over bridge and city Bus Shelter are being used for testing 5G small cells.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KWBmHES

Sanjay Raut: पात्रा चॉल मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में लिया

Patra Chawl Land Scam Case: पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर रविवार को छापा मारा था। संजय राउत के भाई सुनील राउत ने बताया कि अधिकारी उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर ले जा रहे हैं। ईडी के अधिकारी सुबह संजय राउत के घर पहुंचे थे। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दो समन भेजे थे, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे। 9 घंटे तक हुई पूछताछ ईडी की एक टीम पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच के तहत रविवार सुबह राउत के भांडुप स्थित आवास पर पहुंची। ED अधिकारियों ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ के बाद अब संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि राउत राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे। उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था। राउत को मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था। #WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut being taken by ED officials along with them after he was detained in connection with Patra Chawl land scam case from his residence pic.twitter.com/VtjjuQJhxM — ANI (@ANI) July 31, 2022 वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है। राउत ने ट्वीट किया, "शिवसेना जिंदाबाद। लड़ते रहेंगे।" उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनके घर के बाहर धरना दिया। 1,000 करोड़ का है मामला 60 वर्षीय शिवसेना नेता राउत चार बार के सांसद और शिवसेना के संसदीय दल के नेता हैं। राउत पर यह कार्रवाई महाराष्ट्र के 1,034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में की गई है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत 1,034 करोड़ रुपये का मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना मुंबई दक्षिण के सांसद अरविंद सावंत ने ईडी की कार्रवाई को 'राजनीतिक मकसद से किया गया प्रतिशोध का कार्य' करार दिया। Mumbai: Police personnel deployed outside the residence of Shiv Sena leader Sanjay Raut. He has been detained by the ED after raids were conducted at his residence in connection with Patra Chawl land scam case pic.twitter.com/8iG2a49V6l — ANI (@ANI) July 31, 2022 उन्होंने यह भी कहा कि राउत और उनकी पत्नी दोनों ईडी के सामने पेश हुए थे और उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने छापेमारी की निंदा की और कहा कि अब सभी केंद्रीय एजेंसियां राजनेताओं और विरोधियों को परेशान करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 'राजनीतिक उपकरण' बन गई हैं। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि उन्हें राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का पूरा विवरण नहीं मिला है। बीजेपी के किरीट सोमैया, राम कदम और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के विधायकों ने शिवसेना नेता पर ईडी की कार्रवाई का स्वागत किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TPY3DLM
via

यहां सफाई कर्मियों का सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपये, फिर भी नहीं मिल रहे लोग, जानिए क्यों

कई देशों में सफाईकर्मियों की हालत बेहद खराब है। उनको सैलरी भी बहुत कम मिलती है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहां सफाईकर्मियों को डॉक्टर-इंजीनियर से भी ज्यादा सैलरी मिल रही है। दरअसल, सफाई कर्मचारियों को ऑस्‍ट्रेलिया में बंपर सैलरी मिल रही है। इसके पीछे वजह है कि देश में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है। कई कंपनियां कर्मचारियों की कमी से जूझ रही हैं। इन कंपनियों ने घंटे के हिसाब से कर्मचारियों की वेतन वृद्धि करने का ऐलान किया है। यहां सफाई कर्मियों की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सफाई कर्मचारियों को डॉक्टर-इंजीनियर से भी अधिक सैलरी मिल रही है। सफाईकर्मियों की सैलरी कंपनियां घंटे के हिसाब से बढ़ा रही हैं। इसकी वजह से उनकी सैलरी एक करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सफाई कर्मियों को औसतन 8 लाख रुपये हर महीने सैलरी मिल रही है। कई कपंनियां सालाना एक करोड़ तक सैलरी देने को तैयार हैं। सफाई कर्मियों को हफ्ते में 5 दिन काम करना होता है। शनिवार और रविवार दो दिन की छुट्टी रहती है। नए वेतन के हिसाब से बिना अनुभव वाले लोगों को सालाना 72 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं, अनुभव के आधार पर, सैलरी बढ़ सकती है और क्लीनर्स के लिए सालाना सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यानी महीने के करीब 8.33 लाख रुपये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी की एक क्लीनिंग कंपनी Absolute Domestics के मैनेजिंग डायरेक्टर जोए वेस का कहना है कि सफाई के लिए लोग नहीं मिल पा रहे हैं। लिहाजा उनकी सैलरी बढ़ानी पड़ रही है। कंपनी ने सफाई कर्मचारियों की सैलरी 3600 रुपये प्रति घंटे कर दी है। मोदी सरकार का नया प्लान, छोटे कारोबारियों को मिलेंगे KCC की तरह व्यापार क्रेडिट कार्ड, जानिए फायदे ओवर टाइम का अलग से वेतन सफाई कर्मियों की इतनी ज्यादा कमी है कि कई कंपनियों ने ओवरटाइम के लिए बेहद आकर्षक ऑफर लॉन्च किए हैं। पहले ओवर टाइम काम करने पर 2,700 रुपये प्रति घंटे मिलते थे। लेकिन अब 3,600 रुपये प्रति घंटे हो गए हैं। इसके बावजूद सफाई कर्मियों का अकाल पड़ा हुआ है। साल 2021 से सफाई कर्मियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कई कंपनियां तो 47,00 रुपये प्रति घंटा भी देने के लिए तैयार है। वहीं खिड़की और गटर साफ करने वाली कंपनी गटर बॉय सालाना 82 लाख रुपये तक देने के लिए तैयार है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cuLjmgX
via

Is Banning BGMI Justified? Angry Gamers Question Future Of eSports In India

Currently, Battlegrounds Mobile India is working on most devices, but reports of server errors and issues with in-app purchases have started coming in.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/F65MoAd

Racism Not a Factor in British PM Race, Says Rishi Sunak

Former Chancellor Rishi Sunak dismissed factors such as gender or ethnicity would play a part in Tory members' postal ballots from next week

from Top World News- News18.com https://ift.tt/hHV4Ir6

Russia Says Drone Attack Hits Crimea Navy Headquarters

Russian authorities in the Black Sea peninsula of Crimea said a small explosive device from a commercial drone hit the navy command in the city of Sevastopol

from Top World News- News18.com https://ift.tt/eDvhzkc

Saturday, July 30, 2022

No CNG Sale: दिल्ली में 10 अगस्त को नहीं मिलेगी CNG, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने की एक दिन की हड़ताल की घोषणा

No CNG Sale: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास CNG की गाड़ी है, तो अगस्त में आपको एक दिन काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 अगस्त को दिल्ली के किसी भी CNG पंप पर CNG नहीं मिलेगी। ऐसे में वाहन चालकों और सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है। DPDA के प्रेसिडेंट अनुराग नरेन की तरफ से जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया, 'No CNG Sale' के तहत 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक CNG की बिक्री नहीं होगी। क्यों नहीं मिलेगी CNG? DPDA के अनुसार, दिल्ली में CNG की बिक्री करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG डीलर्स को बिजली की पेमेंट नहीं की है। इस कारण दिल्ली के डीलर्स को हर महीने भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्या 2022 में भारत में सोने के तस्कर करेंगे मौज? WGC का अनुमान, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से 33% बढ़ सकती है स्मगलिंग   इस कारण ही DPDA ने 10 अगस्त को CNG पंपों पर बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया है। इसने कहा कि अपनी मांगों के पूरा होने के लिए एसोसिएशन आगे भी कदम उठाती रहेगी। SIAM ने की CNG की कीमत कम करने की मांग वहीं कुछ दिन पहले वाहन निर्माताओं के संगठन SIAM ने वाहन इंडस्ट्री में पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए CNG की कीमतों को कम करने की मांग की है। वाहन बनाने वाली कंपनियों का संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीने के दौरान CNG की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "पिछले कुछ महीनों के दौरान CNG की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह एक बड़ी चुनौती है। समाज और अर्थव्यवस्था के लाभ और वाहन क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए उद्योग सीएनजी की कीमतों को कम करने को लेकर सरकार से हस्तक्षेप और समर्थन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है...।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2chuqyt
via

Twitter Update: You May Soon Be Able To Post Images And Videos In One Tweet

Twitter has confirmed that it is testing a new feature that will allow users to post images, videos and GIFs in one multimedia tweet.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/5gLSdqb

Spain Reports Second Monkeypox Death

According to the Spanish health ministry, 4,298 people have been infected in Spain, making it one of the world's hardest-hit countries

from Top World News- News18.com https://ift.tt/CFc6Sw9

WATCH VIDEO: Janhvi Kapoor At South Delhi For Launch Of Reliance Digital Flagship Store

Bollywood diva Janhvi Kapoor was present in South Ext-II area of New Delhi to inaugurate the flagship Reliance Digital store.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ItazTSO

Pro-Sadr Protesters Occupy Iraq Parliament Again as Deadlock Persists

Supporters of Iraqi cleric Moqtada Sadr penetrated Baghdad's heavily fortified "Green Zone" on Saturday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/7f4thXQ

Friday, July 29, 2022

स्कूल में पानी भरा तो टीचर ने छात्रों से कुर्सियों का पुल बनवाकर पार किया रास्ता, VIDEO वायरल होने के बाद हुईं सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मथुरा में छात्रों से कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार करने वाली स्कूल की टीचर को निलंबित कर दिया गया है। मथुरा जिले में प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में गुरुवार को महिला टीचर ने खुद को गंदे पानी से बचाने के लिए छात्रों को पानी में उतरवा कर उनसे कुर्सियों का पुल बनवाया था। इसके बाद वह जलजमाव को पार कर पाई थी। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो टीचर को निलंबित कर दिया गया है। ये मामला मथुरा जिले के बलदेव इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय दघेंटा का है। वायरल वीडियो में महिला टीचर छात्रों से गंदे पानी में कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार कर रही हैं। महिला टीचर ने कपड़े खराब ना हों, इसलिए स्कूल में कुर्सियों का पुल बनवाया और फिर उस पर पैर रखकर जलभराव को पार किया। इस मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। विभाग ने टीचर को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। A primary school teacher in UP's Mathura was suspended after she was seen climbing on chairs to cross the water logging outside the school. pic.twitter.com/F6uHkhFakm — Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 28, 2022 द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर गुस्से की शिकार बनीं टीचर का नाम पल्लवी श्रोटिया (Pallavi Shrotiya) है। टीचर ने दावा किया कि प्राथमिक स्कूल में छोटे बच्चों से इसलिए अस्थायी पुल बनाया गया था, ताकी वह गंदे पानी से बच सकें। टीचर ने दावा किया वह स्किन एलर्जी से पीड़ित है। अखबार के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतू सिंह को लिखे पत्र में टीचर ने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया और यह मेरी स्किन एलर्जी की समस्याओं के कारण ऐसा हुआ। कृपया मुझे मेरी पहली गलती के लिए क्षमा करें। सिंह ने इस बात से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/k9ZRlM5
via

Eurozone के 19 देशों में रिकॉर्ड 8.9% के स्तर पर पहुंची महंगाई, लेकिन इकोनॉमिक ग्रोथ रही बरकरार

Inflation : यूरो करेंसी का इस्तेमाल करने वाले यूरोपीय देशों में जुलाई में महंगाई एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यूक्रेन में रूस की छेड़ी गई जंग से एनर्जी की कीमतें बढ़ने से यूरोपीय देशों को तगड़ा झटका लगा है, हालांकि वे मामूली ग्रोथ दर्ज करने में कामयाब रहे। यूरोपियन यूनियन स्टैटिस्टिक्स एजेंसी द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में यूरोजोन (Eurozone) के 19 देशों में सालाना महंगाई बढ़कर 8.9 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई, जबकि जून में 8.6 फीसदी के स्तर पर थी। यूरोजोन के देशों में महंगाई 1997 के बाद के ऊच्चतम स्तर पर बनी हुई है। 39.7% बढ़ीं एनर्जी की कीमतें एनर्जी की कीमतें 39.7 फीसदी तक बढ़ गईं, जो पिछले महीने की तुलना में कुछ कम बढ़ोतरी रही। वहीं फूड, अल्कोहल और तम्बाकू की कीमतें 9.8 फीसदी बढ़ गईं जो पिछले महीने की तुलना में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी रही। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनीं 48 ऊंची इमारतें होंगी जमींदोज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गिराने का दिया आदेश वहीं यूरोजोन की इकोनॉमी में अप्रैल से जून के बीच पिछली तिमाही की तुलना में  0.7 फीसदी की ग्रोथ रही और 2021 की समान अवधि की तुलना में 0.4 फीसदी ग्रोथ रही। अमेरिका में दो तिमाही से सुस्ती जारी इसकी तुलना में अमेरिका में हालात विपरीत हैं। अमेरिका में महंगाई 40 साल की उंचाई पर पहुंचने के साथ इकोनॉमी में पिछली दो तिमाहियों से सुस्ती जारी है, जिससे मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं। वहीं, जॉब मार्केट कोविड-19 महंगाई से पहले की तुलना में मजबूत स्थिति में है और फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल सहित ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स ने कहा कि उन्हें इकोनॉमी मंदी की ओर बढ़ती नजर नहीं आ रही है। ITR Filing: 31 जुलाई की डेडलाइन चूक गए तो 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं, लेकिन इसके हैं कई नुकसान हालांकि, कई को इस साल के अंत में या अगले साल यूरोप की तरह अमेरिका के आर्थिक मंदी की ओर बढ़ने का अनुमान है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sPaHuJy
via

5जी की नीलामी जारी रहने से वोडाफोन, रिलायंस, भारती एयरटेल के शेयरों में दिखी तेजी

टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिली। इसके पीछे की वजह ये रही कि शुक्रवार को फिफ्थ जनरेशन (5G) स्पेक्ट्रम की नीलामी चौथे दिन भी जारी रही। इससे इन कंपनियों के स्टॉक्स ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार को 16वें दौर की नीलामी के अंत में सरकार को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं थी। यह एक नया रिकॉर्ड है। इसके पहले 2015 की नीलामी में सरकार को रिकॉर्ड 1.09 लाख करोड़ रुपये मिले थे। आज करीब 1.52 बजे बीएसई पर इन दूरसंचार कंपनियों के शेयर 1 से 2 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे थे। मेगा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार को शुरू हुई। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी ग्रुप ने बोली लगाकर नीलामी में हिस्सा लिया। बता दें कि ये देश में स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है। इसमें 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ (GHz) 5जी एयरवेव्स की पेशकश की गई है। इसकी वैधता 20 साल के लिए होगी। विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा नें कहा कि 5G सेवाओं पर प्रीमियम से दूरसंचार कंपनियों का एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) काफी तेजी से बढ़ सकता है। अगस्त वायदा सीरीज की शुरुआत धमाकेदार, जानें Sharekhan के गौरव रत्नपारखी के ट्रेडिंग आइडियाज ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​​​है कि निकट अवधि में कंपनियों द्वारा दिये गये 5G टैरिफ प्लान पर सबकी नजरें रहेंगी। तेज स्पीड और 15,000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन रखने वाले प्रीमियम ग्राहकों से दूरसंचार कंपनियां 4G की तुलना में 5G के लिए ज्यादा चार्ज करेंगी ऐसी संभावना है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।) (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hpF50cs
via

RBI अगले हफ्ते मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट 0.35% बढ़ा सकता है: रिपोर्ट

RBI अगले हफ्ते इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) 0.35 फीसदी बढ़ा सकता है। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म Bofa Securities ने यह अनुमान जताया है। अगले हफ्ते RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक होने वाली है। Bofa Securities ने एमपीसी की बैठक के पहले बुधवार (27 जुलाई) को एक रिपोर्ट जारी की। इसमें उसने कहा है कि रेपो रेट में वृद्धि के साथ केंद्रीय बैंक अपने पॉलिसी स्टैंस में भी बदलाव करेगा। हर दो महीने पर एक बार आरबीआई की एमपीसी की बैठक होती है। इसमें इकोनॉमी की सेहत सहित दूसरे चीजों को देखते हुए आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है। इससे पहले मई और जून में आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार दो बार वृृद्धि की थी। दो बार में रेपो रेट में 0.90 फीसदी की वृद्धि की गई है, जिससे यह 4.90 फीसदी हो गया है। उसने तेजी से बढ़ते इनफ्लेशन को कंट्रोल में करने के लिए ऐसा किया था। पिछले कई महीनों से इनफ्लेशन आरबीआई के 6 फीसदी के टारगेट से ऊपर बना हुआ है। जून तिमाही में रिटेल इनफ्लेशन 7.01 फीसदी रहा। हालांकि, यह मई में 7.04 फीसदी रिटेल इनफ्लेशन के मुकाबले थोड़ा कम है। अप्रैल में आरबीआई ने स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी का ऐलान किया था। तब से अब तक आरबीआई की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में Bofa सिक्योरिटीज ने कहा है कि केंद्रीय बैक इफेक्टिवरी 1.30 फीसदी बढ़ोतरी कर चुका है। Bofa Securities की रिपोर्ट में कहा गया है, "हमारे बेस केस को देखते हुए MPC रेपो रेट में 0.35 फीसदी वृद्धि कर सकता है। इससे रेपो रेट 5.25 फीसदी हो जाएगा। साथ ही केंद्रीय बैंक अकोमोडेटिव पॉलिसी की जगह अब कैलिबेरेटड टाइटिंग पॉलिसी अपना सकता है।" इस ब्रोकरेज पर्म का मानना है कि एमपीसी फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए कंज्यूमर प्राइस इनफ्लेशन (CPI) और रियल जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को क्रमश: 6.7 फीसदी और 7.2 फीसदी पर बनाए रखेगा। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले हफ्ते कहा था कि मई में 7.04 फीसदी तक पहुंचने के बाद ऐसा लगता है कि रिटेल इनफ्लेशन अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। MPC ज्यादा आक्रामक रुख अपनाते हुए रेपो रेट में 0.50 फीसदी वृद्धि भी कर सकता है। कई देशों में केंद्रीय बैंकों ने इंटरेस्ट बढ़ाने को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है। Bofa Securities ने कहा है कि रेपो रेट में 0.25 फीसदी की वृद्धि भी की जा सकती है। एमपीसी यह स्वीकार कर सकता है कि इनफ्लेशन अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय बैंक की तरफ से उठाए गए कदमों का असर दिखा है। इसलिए आगे वह नापतौल कर इंटरेस्ट बढ़ाने का फैसला कर सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oCdL5qs
via

Reliance Digital Launches Flagship Store In South Delhi

Consumer electronics chain Reliance Digital has launched an experiential flagship store in New Delhi near South Ext-II area. The flagship store was inaugurated by Bollywood diva Janhvi Kapoor along with Brian Bade, Chief Executive, Reliance Digital.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/VnrgEoZ

Indian Oil Q1 results : कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 1992 करोड़ रुपए का घाटा, आय में 63% का उछाल

Indian Oil Q1 results : सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में नतीजें जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी को 1992.53 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि सीएनबीसी टीवी -18 ने कंपनी को 2750 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान लगाया था। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 5,941.37 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। Ashok Leyland Q1 result : 68 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा, आय 145% बढ़ी 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 62.47 फीसदी की बढ़त के साथ 2.51 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1.55 करोड़ रुपए पर रही थी। अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कंपनी की एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM)31.81 डॉलर प्रति बैरल रही है जो कि अप्रैल-जून 2021 की अवधि में 6.58 डॉलर प्रति बैरल रही थी। इनवेंटरी घाटे/ मुनाफे को ऑफसेट करने के बाद अप्रैल-जून 2022 का अवधि में कंपनी की कोर GRM या करेंट प्राइस GRM 25.34 डॉलर प्रति बैरल रही है। Indian Oil के शेयर पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 90 पैसे यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 72.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इस शेयर का दिन का हाई 73.25 रुपए और दिन का लो 72.25 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 94.33 रुपए और 52 वीक लो 67.70 रुपए का है। आज ये शेयर 72.50 रुपए पर खुला था। वहीं, कल ये 72.05 के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का वॉल्यूम 12,389.11 शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 103,014 करोड़ रुपए है। इसे भी पढ़ें : Zomato में बिकवाली का दौर हुआ खत्म, स्टॉक में आगे 73% तक की तेजी मुमकिन : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VfbXW3i
via

US Congress Nod to CHIPS Act to Boost Semiconductor Production, Pour Billions in Fight Against China

CHIPS and Science Act comprises e $52.7 billion in funding for US computer chip makers and billions more in tax breaks to stimulate investment in manufacturing

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/rTeBbEn

Iran Executes Three Women in a Week, Including One Who Was Married Off When She Was a Child

Iran has executed three women this week. These women were accused of killing their husbands. One woman was married off to a man older than her when she was 15

from Top World News- News18.com https://ift.tt/T4H5Ciy

Thursday, July 28, 2022

Earthquake of Magnitude 5.5 Strikes Near Coast of Nicaragua

An earthquake of magnitude 5.5 struck near the coast of Nicaragua on Thursday, the European Mediterranean Seismological Centre (EMSC) said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/WD6pbd1

ITR AY 22-23 : क्या 2.50 लाख रुपये से कम है इनकम? तो भी भरना पड़ सकता है आईटीआर, जानिए डिटेल

ITR Filing AY 2022-23 : एसेसमेंट ईयर 2022-23 या वित्त वर्ष 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2022 है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि सालाना 2.5 लाख रुपये से कम आय होने पर क्या आईटीआर फाइल करने की जरूरत है? अगर कर योग्य इनकम तय सीमा से कम हो तब भी हर सैलरीड व्यक्ति को आईटीआर फाइल करना चाहिए। क्या कहता है पुराना इनकम टैक्स रेजीम पुराने इनकम टैक्स रेजीम में, 60 साल से कम उम्र के टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स छूट की सीमा 2.50 लाख रुपये तय की गई है। वहीं सीनियर सिटीजन यानी 60 से 80 वर्ष तक की उम्र के लोगों के लिए बेसिक छूट सीमा 3 लाख रुपये है। 80 साल से ज्यादा उम्र पर टैक्स छूट की सीमा 5 लाख रुपये है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि विभिन्न वजहों से सभी टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करना चाहिए। ITR Filing: आपने गलत आईटीआर फॉर्म में रिटर्न फाइल कर दिया तो क्या होगा? तय सीमा से कम इनकम होने पर भी क्यों भरना चाहिए ITR? Tax2Win के सीईओ और कोफाउंडर अभिषेक सोनी ने कहा, यदि किसी व्यक्ति की इनकम टैक्स ब्रेकट से बाहर हो तो भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने के कई फायदे हैं। एक आईटीआर का खासा कानूनी महत्व है, क्योंकि यह कानूनी पहचान, आय का प्रूफ, एक अहम दस्तावेज का काम करता है। यह लोन के लिए आवेदन करते समय काम आता है। इससे डिडक्शन क्लेम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही इसके कई अन्य फायदे भी हैं। इसके अलावा इम्प्लॉयर्स द्वारा जमा टीडीएस का रिफंड क्लेम करने के लिए आईटीआर भरना जरूरी है। PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: सिर्फ 436 रुपये में मिलता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए कैसे उठाएं फायदा इस स्थिति में जरूरी है आईटीआर फाइल करना सीबीडीटी द्वारा 21 अप्रैल, 2022 को जारी एक नोटिफिकेशन- इनकम टैक्स (नौवां संशोधन) नियम, 2022 में कुछ अतिरिक्त शर्तों का उल्लेख किया गया, जहां बेसिक छूट सीमा से कम आय पर भी आईटीआर भरना अनिवार्य है। ये हैं चार शर्तें... - यदि पिछले साल के दौरान आपकी बिजनेस में कुल सेल्स या कुल प्राप्तियां 60 लाख रुपये से ज्यादा हों। - यदि पिछले साल के दौरान प्रोफेशन से आपकी कुल प्राप्तियां 10 लाख रुपये से ज्यादा हों। - यदि साल के दौरान आपका टीडीएस या टीसीएस 25,000 रुपये या उससे ज्यादा हो।आपको टीडीएस या रिफंड के लिए क्लेम करना होगा। सीनियर सिटीजंस पर यह नियम तब लागू होगा जब वित्त वर्ष में टीडीएस 50,000 रुपये या उससे ज्यादा हो। - यदि एक या ज्यादा सेविंग अकाउंट्स में आपने 50 लाख या करेंट अकाउंट में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जमा की हो।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GWFTq6Y
via

Top Tech News Today- July 28: Apple Store Launch In India Delayed; 5G Auction See Bids Of Rs 1.49 Lakh Crore And More

Apple fans in India will have to wait further to see the first Apple store in the country while the 5G spectrum auction attracted bids worth Rs 1.49 lakh crore on Day 2. These and more on today’s top tech news of the day.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SnTJD4j

Russia Says There is No Deal on Swapping Griner for Jailed Arms Trafficker

Foreign ministry spokeswoman Maria Zakharova indicated that talks on prisoner exchanges had been going on for some time but without producing a result

from Top World News- News18.com https://ift.tt/zNbul2y

5G Spectrum Auctions Day 3: 10th Round of Bidding Underway

India's 5G spectrum auctions entered Day 3 on Thursday with tenth round of bidding for airwaves that would power lag-free connectivity and ultrahigh speed internet.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/HkoJuM8

Wednesday, July 27, 2022

Trailing in UK PM Race, Rishi Sunak Pitches Energy Bill Tax Cuts

Sunak pledged to temporarily scrap taxes on energy bills paid by households on Wednesday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UarPVTE

Bomb Explodes Near Gurudwara in Afghanistan's Kabul City; None Injured | WATCH

There was no claim of responsibility for the explosion yet

from Top World News- News18.com https://ift.tt/rlTGEV6

Infosys के शेयर शानदार हैं तो अब क्या करें निवेशक

Infosys Share News: ये Stock है काफी शानदार. जानें निवेश को लेकर क्या है Experts की राय. जानें किन Levels पर करना चाहिए आपको खरीदारी और क्या है Target Price

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iNsBSLu
via

Meta Is Increasing The Price Of Quest 2 VR Headset: All Details

Quest 2 is a two-year old device that offers virtual reality experience without connecting to the PC, so why is the product getting a price hike?

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cOsi8n6

Russia Loses Fight Against EU Ban, Moscow Warns of Retaliation

Russia Today, State-controlled media outlet, lost its court fight against a European Union ban imposed in March over alleged disinformation on Wednesday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UYv1Arp

Russia Cuts Gas Flows Further as EU Agrees on Savings Deal

The cut in supplies, flagged by Gazprom earlier this week, has reduced the capacity of Nord Stream 1 pipeline – the major delivery route to Europe for Russian gas – to a mere fifth of its total capacity

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gBFq5yI

Malawi Witnesses Rise in Lynchings, Violence on Suspicions of Witchcraft, Sorcery

More than 75 incidents since 2019 have been recorded where mobs have lynched people accusing them of practicing sorcery and witchcraft

from Top World News- News18.com https://ift.tt/oWxk4Rm

Tuesday, July 26, 2022

Apple's Lockdown Mode Web Browsing Restriction Explained: How New iOS 16 Feature Restricts Internet Access

Apart from restricting web browsing, the Lockdown Mode on iOS 16 also blocks message attachments and link priviews on Apple's Messages app.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/R9O7ipx

We Believe Monkeypox Outbreak Can Be Stopped, Says WHO Official

The outbreak represents a global health emergency, the WHO's highest level of alert, WHO Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus said on Saturday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/WBjteNO

19 MPs Suspend: विपक्ष के विरोध के बीच 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, बना एक नया रिकॉर्ड

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) इस बार काफी ज्यादा हंगामेदार हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को 19 सांसदों को राज्यसभा (Rajya Sabha) से निलंबित कर दिया गया। इससे ठीक एक दिन पहले लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस (Congress) के चार सांसदों को निलंबित किया था। महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्ष के विरोध के बीच 19 राज्यसभा सांसदों को संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही ये एक नया रिकॉर्ड भी बन गया, जब राज्यसभा में एक दिन में सबसे ज्यादा सांसदों को निलंबित किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के सात सांसद उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई है। निलंबित सांसदों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है। सुष्मिता देव, मौसम नूर, डॉ शांतनु सेन, डोला सेन, शांतनु सेन, नदीमल हक, अभि रंजन विश्वास और शांता छेत्री तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। 19 opposition Rajya Sabha MPs suspended for the remaining part of the week for storming well of the House and raising slogans https://t.co/cyLSmWIvd3 pic.twitter.com/wGvlQQLNF5 — ANI (@ANI) July 26, 2022 CPIM के ए.ए. रहीम, लेफ्ट के मोहम्मद अब्दुल्ला और DMK की कनिमोझी भी निलंबित सांसदों में शामिल हैं। DMK के दूसरे सांसद इस लिस्ट में शामिल हैं: एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, कल्याणसुंदरम, एनआर एलंगो, और एम षणमुगम। 19 विपक्षी राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "मोदी और शाह ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है ... आप सांसदों के बारे में क्या बात कर रहे हैं?" वहीं केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने कहा, "विपक्ष के सांसदों को राज्यसभा से निलंबित करने का फैसला भारी मन से लिया गया है। सभापति की अपीलों को उन्होंने बार-बार नजरअंदाज किया।" इस सब के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। Monsoon Session: कांग्रेस के चार सांसद पूरे मानसून सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित,सदन में तख्तियां दिखाने और हंगामा करने का आरोप कई सालों में यह पहला मौका है जब इतने सारे सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जनवरी 2019 में, तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने TDP और AIDMK के 45 सदस्यों को कई दिनों तक कार्यवाही बाधित करने के लिए निलंबित कर दिया था। जब से मानसून सत्र शुरू हुआ है, तब से ही अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसमें खासतौर से महंगाई और जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों का मुद्दा प्रमुख है। हालांकि, मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, एक एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें संसद परिसर में नारेबाजी, प्रदर्शन और तख्तियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xpsrvme
via

Intel To Help MediaTek With Making New Chipsets: What It Means

MediaTek is going to use Intel's existing chip ecosystem to manufacture its own lineup for different devices in the market.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/LcWUq2e

Bangladesh Seeks IMF Support to Ride Out Financial Crisis

Bangladesh is facing an energy crisis because of rising international fuel prices after the Russian attack on Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qvMH4Dh

Monday, July 25, 2022

Iran Says It Won't be Rushed into 'Quick' Deal to Revive 2015 Nuclear Accord

Talks started in April 2021 to restore the deal but have stalled since March 2022 amid differences between Tehran and Washington on several issues

from Top World News- News18.com https://ift.tt/1IA93wD

President Droupadi Murmu : शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति बनने पर द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, जानिए संदेश में क्या कहा

Xi Jinping message to President Droupadi Murmu : द्रौपदी मुर्मू के 25 जुलाई को भारत की राष्ट्रपति बनने पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें बधाई दी। साथ ही भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की उम्मीद जाहिर की। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अपने संदेश में जिनपिंग ने जोर देकर कहा कि चीन और भारत महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं। साथ ही दोनो देशों के बीच मजबूत और टिकाऊ संबंध दोनों देशों के नागरिकों के हित में हैं। इससे क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और वैश्विक विकास में भी मदद मिलेगी। मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ नव निर्वाचित द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। एक समारोह के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने राष्ट्रपति मुर्मू को शपथ ग्रहण कराई। President Droupadi Murmu: देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, CJI एनवी रमना ने दिलाई शपथ भरोसा बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे जिनपिंग जिनपिंग ने लिखा है, चीन-भारत दोनों ही महत्‍वपूर्ण पड़ोसी हैं। वह आपसी राजनीतिक भरोसे को बढ़ाने और आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए मुर्मू के साथ मिलकर काम करने में इच्‍छुक हैं। अपने संबोधन में मुर्मू ने कहा कि वह स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाली पहली शख्सियत हैं जो राष्ट्रपति पद संभाल रही हैं। उन्हें आजादी के 75वें साल के दौरान देश का राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल हो रहा है। Monsoon Session: कांग्रेस के चार सांसद पूरे मानसून सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित,सदन में तख्तियां दिखाने और हंगामा करने का आरोप श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भी दी बधाई चीन के राष्‍ट्रपति के अलावा श्रीलंका की तरफ से भी मुर्मू को बधाई दी गई है। श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी बधाई संदेश में लिखा है, आपकी नियुक्ति सबसे बड़े लोकतंत्र में सरकार में भरोसे और आत्‍मविश्‍वास की सबसे बड़ी गवाही है। साथ ही यह इस बात का भी सुबूत है कि देश के लोगों ने भी आपकी क्षमता और राजनीतिक नेतृत्‍व पर भरोसा जताया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AEvulYw
via

Switching To iPhone? Here's How To Migrate Your WhatsApp Chats And Other Data

The WhatsApp migration feature was first announced by Meta CEO Mark Zuckerberg last month, and has now made its way to all WhatsApp users.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Jgvz9i1

Singapore Asked to Indict Sri Lanka's Exiled Leader for 'Crimes Against Humanity'

South Africa-based International Truth and Justice Project urged Singapore to arrest Rajapaksa for grave breaches of international humanitarian law

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GFdQ0vT

Syria's Kurds Repatriate Nearly 150 IS-Related Tajikistan Women, Children

Tajikistan had reportedly been in contact with Syria's Kurds "for months" to repatriate their citizens

from Top World News- News18.com https://ift.tt/rtps3iB

Kenya: 34 Dead After Bus Veers Off Bridge, Plunges Into River Valley

Thirty four people died in central Kenya when their bus veered off a bridge and plunged into a river valley, local media reported on Monday.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/buzW9Po

Ukraine Says it Has Destroyed 50 Ammunition Depots Using HIMARS in War with Russia

Defence Minister Oleksiy Reznikov underlined the growing impact that the High Mobility Artillery Rocket Systems (HIMARS) are having as Ukraine tries to repel Russia's invasion

from Top World News- News18.com https://ift.tt/wl7TOR4

Sunday, July 24, 2022

CISCE 12th Result: 99.52% छात्रों ने पास की परीक्षा, लड़कियों ने कम अंतर से लड़कों को पछाड़ा

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) कक्षा 12 की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। रविवार को घोषित परिणामों के अनुसार, अठारह छात्रों परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। वहीं 99.50 प्रतिशत अंक के साथ 58 छात्र ने दूसरी रैंक हासिल की, जबकि 78 उम्मीदवारों 99.25 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरी रैंक पर रहे। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में टोटल पासिंग पर्सेंटेज 99.52 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी। पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने रिजल्ट तैयार करने के फार्मूले को समझाते हुए कहा, ज्योमेट्रिकल, मैकेनिकल ड्राइंग और आर्ट जैसे विषयों को छोड़कर हर एक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि हर एक विषय में फाइनल अंक हासिल किए जा सकें।" ICSE के 10वीं के नतीजे इससे पिछले रविवार को ICSE Board के 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए गए थे। ICSE बोर्ड में इस बार चार छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि 34 छात्रों ने 99.6% के साथ दूसरी रैंक हासिल की हैं। बोर्ड ने बताया कि 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल 99.97 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। चार टॉपर्स हैं - पुणे की हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ के कनिष्क मित्तल। दूसरे स्थान पर 99.6% अंकों के साथ 34 छात्र रहे, जबकि 72 99.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत (99.98) लड़कों (99.97) की तुलना में थोड़ा ज्यादा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PqBcDQ2
via

Floods Kill 10 in War-Torn Yemen

Four children were killed in the building collapse while another six people died when their car was swept away by floods in a district near Yemen's capital, Sanaa

from Top World News- News18.com https://ift.tt/kxFoqLI

पश्चिम बंगाल में नशे की लत को पूरा करने के लिए कंडोम का इस्तेमाल कर रहे छात्र! तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दुर्गापुर (Durgapur) में छात्रों को कंडोम (Condom) के इस्तेमाल की लत लग गई है। मगर हैरानी की बात ये है कि ये छात्र इसका इस्तेमाल सुरक्षित संभोग के लिए नहीं, बल्कि इसके जरिए नशा (Intoxication) करते हैं। वे कंडोम को पहले गर्म पानी में भिगोते हैं और फिर उस पानी को पीते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि इससे नशा होता है, जिसका असर 10 से 12 घंटे तक रहता है। News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्गापुर सिटी सेंटर, बिधाननगर, बेनाचिटी, और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन समेत दुर्गापुर के कई हिस्सों में फ्लेवर्ड कंडोम की बिक्री काफी बढ़ गई है। एक नियमित ग्राहक से पूछताछ करने पर एक दुकानदार को इस बढ़ोतरी का कारण पता चला। दुर्गापुर की एक मेडिकल शॉप के दुकानदारों ने News18 को बताया, “पहले कंडोम के तीन से चार पैकेट प्रति दुकान प्रति दिन बेचे जाते थे। मगर अब एक स्टोर से कंडोम का पैकेट के पैकेट खत्म हो रहे हैं।” दुर्गापुर आरई कॉलेज मॉडल स्कूल के फिजिक्स के शिक्षक नूरुल हक ने कहा “कंडोम को गर्म पानी में लंबे समय तक भिगोने से बड़े कार्बनिक कंपाउंड टूट जाते हैं और अल्कोहल के कंपाउंड बनते हैं। ये कंपाउंड युवाओं को मदहोश कर रहा है।" दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल के अधीक्षक धीमान मंडल ने बंगलाहंट को बताया, “कंडोम में किसी तरह का सुगंधित कंपाउंड होता है। इसे तोड़कर शराब बनाई जाती है। यह सुगंधित कंपाउंड डेंड्राइट्स में भी पाया जाता है। तो कई को कंपाउंड के नशे में देखा जाता है।" UIDAI: 6 लाख लोगों के आधार कार्ड हो गए रद्दी के कागज, जानिए कहीं आपका आधार तो नहीं हो गया रद्द कंडोम बाजार में आसानी से मिल जाता है और ये नशीले पदार्थों की कैटेगरी में भी नहीं आता है। नशे करने वाले कई लोग कफ सिरप, हैंड सैनिटाइजर, आफ़्टरशेव, सूंघने वाला गोंद, पेंट, नेल पॉलिश, व्हाइटनर और यहां तक ​​कि ब्रेड पर आयोडेक्स लगा कर भी खाते हैं। जबकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हैदराबाद में पुलिस ने हाल ही में कहा है कि वे नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकतीं, क्योंकि भारतीय दंड संहिता (IPC) के पास इससे निपटने के लिए कोई कानून नहीं है। पुलिस ने यह भी कहा कि व्हाइटनर और कफ सिरप जैसे प्रोडक्ट में शामक की मात्रा कम होती है और ये नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक एक्ट (NDPS) के तहत नहीं आते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dFY5BpR
via

Rishi Sunak Plugs for Common Sense' Refugee System as UK PM

The 42-year-old British Indian former Chancellor laid out a 10-point plan to secure the UK's borders if he wins in the Tory members' postal ballot

from Top World News- News18.com https://ift.tt/BDrPQJR

A Hacker Is Selling Twitter Data Of 5.4 Million People For $30,000: All Details

According to Restore Privacy, the hacked data now on sale comes from a vulnerability that was reported in January 2022.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Cl6gkBd

Three Killed, One Injured in Philippine University Shooting

The rare shooting at a university in the Philippine capital Manila appears to have been a targeted assassination, according to officials

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UkFPTyK

Saturday, July 23, 2022

डोनाल्ड ब्रैडमैन के मुकाबले बेहतर तरीके से रिटायर हो रहे प्रशांत भाई: नीलेश शाह

नीलेश शाह अब मैं उस अहसास को समझ रहा हूं, जिसे खिलाड़ियों और दर्शकों ने तब महसूस किया होगा, जब डोनाल्ड ब्रेडमैन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया होगा या जिसे रोजर फेडरर के रिटायरमेंट के ऐलान के वक्त लोग महसूस करेंगे। प्रशांत जैन एक दिग्गज हैं। वह पिछले तीन दशक तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ब्रांड एम्बेस्डर रहे। सबसे अहम यह कि वह एक भद्र व्यक्ति हैं। वह इसलिए दिग्गज नहीं हैं कि वह पहले फंड मैनेजर हैं, जिसने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के इक्विटी फंडों का प्रबंधन किया। या कि उनके फंडों ने पिछले 26 साल में मार्केट के मुकाबले चार गुना ज्यादा रिटर्न दिए। वह दिग्गज इसलिए हैं क्योंकि वह हम सभी के लिए रोल मॉडल हैं। यह भी पढ़ें : Winsome Diamonds fraud case: दुनियाभर में जतिन मेहता की संपत्तियां जब्त होंगी, ब्रिटिश हाईकोर्ट का फैसला उनमें पहली चीज जो आपको दिखती है, वह है उत्साह, सचाई और विनम्रता। बाजार में बड़ी गिरावट के दौरान भी वह धैर्य के साथ निराश इनवेस्टर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स तक अपनी बात पहुंचा देते थे। पूरा ऑडोटोरियम उनकी सचाई और उत्साह को महसूस करता था। उन्हें बारीक से लेकर बुनियादी चीजों तक की समझ है। कंपनी के मैनेजमेंट के साथ उनकी बातचीत को सुनना सुखद अनुभव है। आक्रामक हुए बगैर वह सबसे अहम मसलों को फोकस में ला देते हैं। कई कंपनियों ने उनकी सलाह का फायदा उठाया है। उनकी सलाह बिजनेस की चुनौतियों से लेकर गवर्नेस के मसलों तक से जुड़ी होती थी। बिजनेस की उनकी समझ इतनी जबर्दस्त है कि उनकी ऑटोबायग्राफी में उन्हें कॉर्पोरेट लेजेंड बताया गया है। आज तक यह सम्मान पाने वाले वह एकमात्र फंड मैनेजर हैं। प्रशांत भाई एक शानदार एनालिस्ट और पोर्टफोलियो मैनेजर हैं। स्टॉक मार्केट में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे, जिनके पास मैनजेमेंट, बिजनेस, वैल्यूएशन (इक्विटी एंड डेट) की जैन जैसी समझ होगी। उन्हें अपने आप पर पूरा भरोसा था और हर बार वह मार्केट में सही साबित होते थे। जब 2000 में टेक्नोलॉजी-मीडिया-टेलीकॉम (TMT) का बुलबुला फटने से कई फंड मैनेजर्स का करियर खत्म हो गया था, तब प्रशांत भाई अग्नि परीक्षा में खरे सोने के रूप में उभरे थे। हाल में सरकारी कंपनियों के शेयरों के मामले में भी जैन सही साबित हुए। प्रशांत भाई एक लेजेंड हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के मसलों और चुनौतियों का सामना किया। कॉर्पोरेट गवर्नेंस के कई मसलों पर हमने मिलकर लड़ाइयां लड़ी हैं। हमने मैनेजमेंट को गवर्नेंस के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया। फंड मैनेजर्स गोलकीपर्स की तरह होते हैं। वे गोल बचाने से ज्यादा गोल छोड़ने के लिए याद किए जाते हैं। जैन एक दशक में बचाए गए गोल पर एक किताब लिख सकते हैं। एक तरफ जहां इनवेस्टमेंट के मामले में प्रशांत भाई नंबर वन हैं, वही वह बहुत आध्यात्मिक भी हैं। वह सूरज डूबने के बाद नहीं खाते हैं। सदगुरु का इंटरव्यू लेने के दौरान मुझे कोयंबतूर के ईशा आश्रम में प्रशांत भाई के साथ समय बिताने का मौका मिला। उन दो दिनों में मुझे प्रशांत भाई का आध्यात्मिकता और जिज्ञासु दिमाग के बारे में जानने का मौका मिला। प्रशांत भाई युवाओं और फंड मैनेजर्स के लिए रोल मॉडल हैं। मेरा मानना है कि HDFC Mutual Fund और पूरी म्यूचुअल फंड इडस्ट्री उनकी कमी महसूस करेगी। प्रशांत भाई डोनाल्ड ब्रैडमैन के मुकाबले बेहतर तरीके से रिटायर हो रहे हैं। अपनी आखिरी इनिंग में सर डोन जीरो पर आउट हुए थे और तीन डिजिट के मैजिकल फिगर को हासिल करने से चूक गए थे। प्रशांत भाई मैजिकल परफॉर्मेंस के साथ रिटायर हो रहे हैं, जब हर कोई पूछ रहा है अभी क्यों। मैं प्रशांत भाई को उनके अगली कोशिश के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि वह जो भी करेंगे, मार्केट उनके दिल के करीब होगा। एक दिन जब मैं अपने कामकाजी जिदंगी को पीछे मुड़कर देखूंगा तो मुझे प्रशांत जैन जैसे लेजेंड के रूप में अपने एक साथी की मीठी यादें आएंगी। (नीलेश शाह कोटक महिंद्रा एसेट मैनजेमेंट कंपनी के ग्रुप प्रेसिडेंट और एमडी हैं)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rkAhlWJ
via

Your Next Smartwatch Is Going To Be Powerful And Feature-Rich: Here's How

Google continues to work on the Wear OS platform to make it a reliable smartwatch software and now the hardware is also getting a much-needed boost.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Xnf854Y

Russia 'Wants Me Dead' says 'Panama Papers' Whistleblower

The whistleblower behind the Panama Papers, in an interview with Germany's Der Spiegel magazine, revealed that he fears Russian retribution

from Top World News- News18.com https://ift.tt/j6uA1Sg

Google Fires Software Engineer Who Claimed Its AI Chatbot is Sentient

Alphabet Inc's Google said on Friday it has dismissed a senior software engineer who claimed the company's artificial intelligence (AI) chatbot LaMDA was a selfaware person.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/CzHLPhM

Over 1,000 Artefacts Missing from Sri Lanka's Presidential Palace and PM's Official Residence Taken Over by Protesters: Police

In a predawn raid on Friday, Sri Lankan security forces attacked a site of antigovernment protesters at Galle Face, where several government offices are located, injuring at least nine persons

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dQDgt16

Friday, July 22, 2022

India's VPN Rules and US FTC Crackdown on Service Providers May Offer Much-Needed Regulatory Jolt

In several countries like Russia, China, Iran, North Korea and Iraq, usage of VPN services are either strictly regulated or blocked

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ea87hLK

Woes of Balochistan: Enforced Disappearances, Fake Encounters & ISI’s Hooliganism

Such “fake encounters” have been reported earlier in Balochistan where forces have reportedly killed missing persons portraying them as insurgents and terrorists

from Top World News- News18.com https://ift.tt/YXsKTCd

Zomato के शेयरों में आने वाली है बड़ी गिरावट? 613 करोड़ शेयरों का कल खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, जानिए डिटेल

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के करीब 613 करोड़ या 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) अगले हफ्ते खत्म होने वाला है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इसके चलते जोमैटो के शेयरों (Zomato Shares) में अगले हफ्ते भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है। प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इनगवर्न के फाउंडर और एमडी, श्रीराम सुब्रमण्यम ने बताया, "Zomato में कोई प्रमोटर नहीं है और सभी शेयरहोल्डर हैं। इसमें जोमैटो के फाउंडर भी शामिल हैं और इन सभी के पास Zomato की कुल 77.87 फीसदी हिस्सेदारी है। नियमों के मुताबिक इन शेयरों पर एक साल का लॉक-इन पीरियड था जो 23 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसका मतलब है कि अब ये अपने मन से कभी भी शेयर बेच सकते हैं और इन्हें इसके लिए किसी तरह का डिस्कलोजर देने की जरूरत नहीं। इससे Zomato के शेयरों की कीमत में अगले हफ्ते एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।" उन्होंने याद करते हुए बताया, 'यहां तक कि जब एंकर निवेशकों के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ था, तब भी स्टॉक में एक दिन में 8 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।' इस बीच Zomato के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.28% फीसदी गिरकर 53.35 रुपये पर बंद हुए। यह भी पढ़ें- Yes Bank के शेयर पिछले एक महीने में 18% चढ़े, जानिए किस खबर से आ रही है तेजी Zomato ने पिछले साल 23 जुलाई को शेयर बाजार में धांसू एंट्री की थी। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया था, जो BSE पर 51 फीसदी से भी अधिक के प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुए थे। आगे चलकर Zomato ने 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आंकड़े को पार कर लिया और इसके शेयर BSE पर 169 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई स्तर तक गए। इक्विनॉमिक्स रिसर्च एंड एडवाइजरी, जी चोक्कालिंगम ने बताया, "रिटेल निवेशकों ने के लिए यह देखना अहम है कि PE/VC निवेशकों ने किस कीमत पर कंपनी में निवेश किया है। अगर उनकी जोमैटो के शेयरों को खरीदने की लागत इसके मौजूदा बाजार भाव से थोड़ी भी कम है, तो वह इस मंदी के मूड में अपनी हिस्सेदारी बेच कर मुनाफा वसूली करने पर ध्यान देंगे।" उन्होंने कहा, "कई निवेशकों के लिए जौमैटो के शेयरों के अधिग्रहण की लागत इसके मौजूदा बाजार भाव से काफी कम है और कंपनी के शुरुआती निवेशकों को इस स्तर पर भी अच्छा मुनाफा बनता दिख रहा है। ऐसे में मेरी राय है कि 23 जुलाई के बाद जोमैटो के शेयरों में गिरावट आने का काफी अधिक चॉन्स हैं।" जोमैटो की सबसे शुरुआती निवेशकों में से एक इंफो-एज (Info Edge) है। संजीव बिखचंदानी की अगुआई वाली इस कंपनी ने जोमैटो के IPO में भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची थी और उस वक्त उसे 357 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि अभी भी उनकी इस कंपनी में 15.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 6,330 करोड़ रुपये है। यह भी पढ़ें- Adani Enterprises के शेयर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, किन वजहों से मिल रहा है सपोर्ट? जोमैटो के IPO डॉक्यूमेंट के मुताबिक, इंफो एज ने 1.16 रुपये की औसत लागत पर जौमैटो में निवेश किया था। हालांकि जोमैटो ने बाकी बड़े शेयरहोल्डर्स के औसत लागत के बारे में इस डॉक्यूमेंट में जानकारी नहीं दी थी। जोमैटो के अन्य शुरुआती निवेशकों में अलीपे (7.1%), एंट फाइनेंशियल (6.99%), टाइगर ग्लोबल (5.11%), सिकोइया कैपिटल (5.10%) और टीमसेक (3.11%) शामिल है। जोमैटो के शेयरहोल्डर्स में इनके अलावा उबर (Uber) और डेलीवरी हीरो (Delivery Hero) भी शामिल है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को यह देखना चाहिए कि उबर और डेलीवरी हीरो अपने लॉक-इन पीरियड के खत्म होने का बाद क्या रुख अपनाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दोनों कंपनियां ग्लोबल शेयर बाजारों में आई भारी बिकवाली के चलते दबाव में हैं और वह शायद जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी को बेचने पर विचार कर सकती है। उबर के पास जहां जोमैटो की 7.78 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं फूडटेक कंपनी डेलीवरी हीरो के पास पास जोमैटो की 1.36 फीसदी हिस्सेदारी है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oCgczLO
via

All Short Videos On Instagram Will Be Shared As Reels, More Features Added

Reels is the main focus for Instagram as it looks to compete with TikTok in the global market and appeal to more users with new features.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KhveGCt

Nasal Sprays Will Be Essential to Tackle Covid-19 Variants, Study Says

Researchers at the University of Virginia (UVA) in the US noted that the widely available Covid-19 vaccinations keeping the majority of the population free from serious illness will not be enough to stop the spread of the virus and its variants

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Q4UkxqL

Thursday, July 21, 2022

Putin is ‘Fine’, Kremlin Dismisses Russian President’s Health Rumours

The Kremlin dismissed what it called false reports that the Russian President was unwell, claiming that he was in good health

from Top World News- News18.com https://ift.tt/1hDulUE

बीते एक महीना में 9% चढ़े Sensex और Nifty, इन शेयरों ने दिया 20 से 50% तक रिटर्न

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक जून के अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। इस दौरान 40 कंपनियों के शेयरों ने 20-50 फीसदी रिटर्न दिए हैं। अभी बीएसई 500 के 90 फीसदी शेयर हरे निशान में हैं। निफ्टी इस साल 17 जून को 15,191 अंक पर आ गया था। गुरुवार (20 जुलाई) को यह 16,600 पर पहुंच गया। यह 1,400 अंक का उछाल है। इस दौरान बीसई 50,900 से 55,600 पर पहुंच गया है। इसमें 4,600 अंक की तेजी आई है। यह भी पढ़ें : Tesla Second Quarter Results: Tesla का रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही में 42% बढ़कर 16.93 अरब डॉलर रहा, शेयर उछले बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप की भी इस तेजी में हिस्सेदारी रही है। दोनों में करीब 14-14 फीसदी तेजी आई है। वैश्विक बाजार में रिकवरी की वजह से घरेलू बाजार में सेंटिमेंट में सुधार हुआ है। क्रूड की कीमतों में स्थिरता आई है। विदेशी इनवेस्टर्स की बिकवाली की रफ्तार भी सुस्त पड़ी है। इधर, घरेलू संस्थागत निवेशकों की अच्छी खरीदारी जारी है। 17 जून से आई तेजी में हर सेक्टर की हिस्सेदारी रही है। ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स, पावर और रियल्टी के शेयर 10-16 फीसदी तक चढ़े हैं। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश पारेख ने कहा कि विदेशी इनवेस्टर्स की बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की अच्छी खरीदारी जारी है। इसलिए बिकवाली का ज्यादा असर नहीं पड़ा है। इधर पिछले पांच साल में बैंकों और कंपनियों की बैलेंसशीट में सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऑयल की कीमतों में उछाल को छोड़ दें तो घरेलू स्थितियां अच्छी हैं। पीएमआई, टैक्स कलेक्शन, सीपीआई इनफ्लेशन में कमी से इसके संकेत मिलते हैं। डेट और जीडीपी का रेशिया करीब 90 फीसदी है। विदेशी मुद्रा भंडार भी अच्छे लेवल पर है। बीएसई500 के 40 शेयरों में एक महीना में 20-50 फीसदी की तेजी आई है। ITI, Adani Transmission, Tube Investments और शोभा के शेयरों की कीमतें 40-50 फीसदी तक बढ़ी हैं इस दौरान Ceat, Anupam Rasayan India, Adani Total Gas, KRBL, SBI Card, Aster DM Healthcare, Gruanules India, Gujarat Flurochemicals, Jubilant Ingrevia, Bajaj Electricals, Minda Corporation और Responsive Industries के शेयरों में 25-33 फीसदी की तेजी आई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख में बदलाव दिखा है। पिछले साल अक्टूबर के बाद से उन्होंने करीब 3.8 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इस दौरान बड़ी गिरावट के बाद शेयर की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। पिछले तीन सत्रों नें विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंडियन मार्केट में खरीदारी की है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hj9CnQ7
via

UK to Boost Arms Supply to Ukraine with Artillery Guns, Anti-tank Weapons

Britain will send artillery guns and more than 1,600 anti-tank weapons to Ukraine to help bolster the country's defence against Russia

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QwTHeWA

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4% उछले, कम प्रोविजंस से नेट प्रॉफिट बढ़ने से स्टॉक में दिखी तेजी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयरों में आज यानी गुरुवार 21 जुलाई को लगभग चार प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बैंक का वित्त वर्ष 23 की जून तिमाही में नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज नेट प्रॉफिट से 32 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही में बैंक के प्रोविजंस में कमी देखने को मिली बैंक के दर्ज किये नतीजों के मुताबिक प्रोविजंस में कमी आने की वजह नतीजे पॉजिटिव देखने को मिले। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान बैंक का प्रोविजन 81 प्रतिशत गिरकर 38 करोड़ रुपये रहा। इसके अतिरिक्त बेहतर एसेट क्वालिटी और हायर डिस्बर्समेंट के कारण भी बैंक के लाभ में बढ़ोत्तरी नजर आई थी। बैंक ने अपने नतीजों के लिए जारी प्रेस रिलीज में कहा, "Q1FY23 पिछले 5 वर्षों में बिजनेस मोमेंटम और कलेक्शन के लिहाज से सबसे अच्छी पहली तिमाहियों में से एक रही। इस दौरान सालाना आधार पर डिस्बर्समेंट 345% बढ़कर 8,445 करोड़ रुपये रहा जबकि पहली तिमाही के दौरान कलेक्शन इफिसिएंसी 105% रही। अप्रैल-जून में फंड-आधारित डिस्बर्समेंट पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में रहे 1,897 करोड़ रुपये की तुलना में 345 प्रतिशत बढ़कर 8,445 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कोविड के कारण इसके बेस कम रहा था। UltraTech Cement Q1 preview: सालाना मुनाफे में 20-27% की गिरावट, आय में 20-25% की बढ़त की उम्मीद इस बीच बैंक का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 36,635 करोड़ रुपये से 37 प्रतिशत बढ़कर 50,161 करोड़ रुपये हो गया। इसके एसेट क्वालिटी रेश्यो में निरंतर सुधार नजर आया। इसके अलावा निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इससे स्टॉक में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। वहीं ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 825 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ बैंकिंग स्टॉक पर 'ओवरवेट' कॉल दिया है। बाजार बंद होने पर बीएसई पर ये स्टॉक 2 प्रतिशत बढ़कर 588.70 रुपये पर था। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ez5F9hL
via

Does Joe Biden Have Cancer? Buzz Over US President’s Speech Prompts White House to Clarify

Joe Biden, in a speech in Massachusetts, stated he 'has cancer' which the White House later clarified was a reference to his treatment for non-melanoma skin cancers last year

from Top World News- News18.com https://ift.tt/NCEy54X

Wednesday, July 20, 2022

Newgen Software के शेयर ने लगाया गोता, मुनाफे में तेज गिरावट से 4% टूटा स्टॉक

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Newgen Software Technologies Ltd) के शेयरों में बुधवार को 4.1 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी फर्म ने अपने शुद्ध लाभ में 11.2 प्रतिशत सालाना आधार पर (YoY) गिरावट दर्ज की। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बाद शुरुआती कारोबार में पॉजिटिव ट्रेडिंग करने के बाद बीएसई पर Newgen शेयर का भाव दिन के निचले स्तर 361.10 रुपये पर आ गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.2% घटकर 19.2 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.6 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 17.8% बढ़कर 188 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 159.5 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 15.3% घटकर 19.3 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 22.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सालाना आधार पर कंपनी की EBITDA मार्जिन 14.2 प्रतिशत से घटकर 10.2 प्रतिशत रही। ICICI LOMBARD का मुनाफा 80% बढ़ा, आज शेयर करीब 3% टूटा, जानिये CREDIT SUISSE की स्टॉक पर निवेश राय कंपनी का Q1 FY23 में कुल खर्च तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत और सालाना आधार पर 23.73 प्रतिशत बढ़कर 175.08 करोड़ रुपये हो गया। वहीं Q1 जून 2022 में एम्प्लॉयी बेनिफिट्स एक्स्पेंस (Employee benefits expense) 116.18 करोड़ रुपये रहा। इसमें तिमाही आधार पर 4.46 प्रतिशत की वृद्धि और सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बता दें कि न्यूजेन सॉफ्टवेयर वर्कफ़्लो ऑटोमेशन टू डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट टू इमेजिंग सर्विसेस तक के एंड-टू-एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस डिजाइन करता है और इसे उपलब्ध कराता है। यह एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी है जो सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट का कारोबार करती है। न्यूजेन द्वारा उपलब्ध कराया गया सॉफ्टवेयर बिजनेस प्रोसेस के ऑटोमेशन में मदद करता है। आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर Newgen Software Technologies का स्टॉक 5.42 प्रतिशत या 20.75 अंक नीचे 362.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jZQFW3J
via

Samsung Galaxy FE Lineup Not Finished, But It Won’t Come This Year: Here’s Why

Samsung was supposed to bring the Galaxy S22 FE model this year, which reportedly got shelved because the company had to rearrange its production plans.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Xz3t0iJ

Bengaluru Woman, Who Fell Critically Ill in US, Flown from Portland to Chennai within 26 Hours

The entire journey took a little over Rs 1 crore and the patient had to change two flights during the course of the journey.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/JetlK1W

पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश

Post Office Scheme: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो अब आपका समय आ गया है। करोड़पति बनने के लिए आज से ही निवेश की शुरुआत कीजिए। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश कि जरूरत नहीं है बल्कि कुछ रुपये ही हर महीने Public Provident Fund में निवेश करना है। यह पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम है, जो आपको करोड़पति बना सकती है। यह लंबी अवधि की योजना है। जिसमें मोटा फंड बनाने में मदद मिलेगी। इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पर शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है। इसकी ब्याज दरें सरकार तय करती है। जिसकी तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। डाकघर में फिलहाल PPF योजना पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रही है। कैसे करें निवेश पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) अकाउंट खोल सकते हैं। इसे सिर्फ 500 रुपये जमा करके खोल सकते हैं। PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। इसे बाद में 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अगर आप हर महीने PPF अकाउंट में 12,500 रुपये जमा करते हैं। इसे 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा। जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी कमाई होगी। यह कैलकुलेश अगले 15 सालों के लिए 7.1% हर साल की ब्याज दर मानकर की गई है। Post Office RD Scheme : मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16.26 लाख रुपये, समझें इस आरडी में निवेश का कैलकुलेशन ऐसे बनें करोड़पति अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसे 15 साल बाद 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाना होगा। यानी अब आपके निवेश की अवधि 25 साल हो गई है। इस प्रकार, 25 सालों के बाद आपका कुल फंड 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस अवधि में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा। जबकि ब्याज के रूप में आपको 65.58 लाख रुपये मिलेंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jDMY7CK
via

Google Services Like Google Drive, Gmail And More Getting Banned In Denmark: Here's Why

Google Chromebooks and Workspace tools are used in schools across Denmark. The authority, however, only focused on the Helsingør municipality after the municipality reported a "breach of personal data security back in 2020."

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/7pcUKuI

Tuesday, July 19, 2022

Indian Cyber Agency Warns About Multiple Bugs in VMware Products

CERT-In found bugs in VMware ESXi and Cloud Foundation, which could be exploited by an attacker to gain access to sensitive information.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/fLpZ85X

Ozone Pollution Surging as Heatwave Sweeps Across Europe, Warns EU Scientists

Air pollution is spiking across Britain, France, and southern Europe amid record-breaking temperatures and scorching wildfires

from Top World News- News18.com https://ift.tt/agqIkRp

UK Heatwave: Britain Records Highest Temperature Ever at 40 Degrees Celsius

The new record, set in the shadow of Gatwick airport, easily tops the previous national record of 38.7C registered in Cambridge in eastern England in 2019

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UmaqlF9

Iran Hosts Putin, Erdogan for Talks Overshadowed by Ukraine War

The summit is the first hosted by Iran's ultra-conservative President Ebrahim Raisi since he took office last year, and the second trip abroad by Russia's Vladimir Putin since he ordered the invasion of Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/YQCun2e

Act Now in Europe, or Risk Stricter Covid Measures Later: WHO Official

WHO Regional Director for Europe Hans Kluge urged countries to take action now to avoid overwhelming health systems as the spread of the Omicron subvariant, BA.5, gathers steam

from Top World News- News18.com https://ift.tt/LuI7oFY

Amid Elon Musk Deal Fallout, Twitter Facing Hard Time in India, US, Turkey, Europe

Twitter had filed a lawsuit in the Karnataka High Court against the government to contest some of the block orders on tweets and accounts. The US government sued the company alleging that it misled users about how it secures their personal data

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/reF04HW

13 Missing, Scores Rescued After Ferry Sinks Off Coast of Indonesian Island

The KM Cahaya Arafah, which carried 77 passengers and crew on board, capsized in waters off Indonesia's Ternate island on Monday evening, as it was sailing to nearby Halmahera island

from Top World News- News18.com https://ift.tt/498cqeu

Monday, July 18, 2022

Top Tech News Today- July 18: Delete These 8 Android Apps, Jio HP Smart SIM Laptop And More

For today’s ‘Top Tech News’, there are some important updates that you should pay attention to. Here are the top tech headlines for July 18, 2022, Monday:

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/g4zdIA5

Heatwave in Southwest Europe: Nearly Half of EU Territory 'At Risk' of Drought, Say Researchers

In a report for July, the European Commission’s Joint Research Centre said 46% of the EU's territory was exposed to warning-level of drought

from Top World News- News18.com https://ift.tt/o1Y0HqT

ऑफिस जाने वालों को कब से मिलेगी हफ्ते में 3 दिन छुट्टी? श्रम मंत्री ने कही ये बात

Labour Code: मोदी सरकार 1 जुलाई 2022 से लेबर कोड के नियमों को लागू करना चाहती थी, लेकिन राज्यों की तैयारी न होने के कारण इन्हें लागू नहीं किया जा सका। अब केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि लेबर कोड के नियम कब से लागू किये जा सकते हैं। लेबर कोड के नियम लागू होने से काम के घंटे 12 घंटे तक हो सकते हैं लेकिन हफ्ते में 2 की जगह 3 दिन छुट्टी मिलेगी। साथ ही हाथ में आने वाला कैश घट सकता है लेकिन पीएफ बढ़ सकता है। कब मिलेगी हफ्ते में 3 दिन छुट्टी एक बातचीत में भूपेंद्र यादव ने बताया कि लगभग सभी राज्यों ने चार श्रम संहिताओं पर नियम तैयार कर लिए हैं। यादव ने कहा कि वह इन संहिताओं को उचित समय पर लागू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राज्य मसौदा नियमों पर अभी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान ने दो संहिताओं पर मसौदा नियम तैयार कर लिए जबकि दो पर काम किया जाना बाकी है। बंगाल में इन्हें अंतिम रूप देने पर काम चल रहा है। हफ्ते में 3 दिन मिलेगी छुट्टी 1 जुलाई से कंपनियों के पास अधिकार होगा कि वह काम के घंटों को बढ़ाकर 12 घंटे कर सकती है लेकिन फिर एक दिन छुट्टी अधिक मिलेगी। यानी 3 दिन कर्मचारियों को छुट्टी मिल सकेगी। नये नियम लागू होने के बाद कंपनियां, कर्मचारियों को तीन दिन की छुट्टी दे सकेंगी। कर्मचारियों को चार दिनों के लिए प्रति दिन 10 से 12 घंटे काम करना होगा। नए कानूनों का मतलब यह होगा कि ओवरटाइम के अधिकतम घंटे 50 (कारखाना अधिनियम के तहत) से बढ़कर 125 घंटे हो जाएंगे। सैलरी घटेगी लेकिन बढ़ेगा PF नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, बेसिक सैलरी कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन का स्ट्रक्चर बदल जाएगा, बेसिक सैलरी बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी का पैसा ज्यादा पहले से ज्यादा कटेगा। पीएफ बेसिक सैलरी पर आधारित होता है। पीएफ बढ़ने पर टेक होम या हाथ में आने वाला सैलरी कम हो जाएगी। बढ़ जाएगा रिटायरमेंट पर मिलने वाला पैसा ग्रेच्युटी और पीएफ में योगदान बढ़ने से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला पैसा बढ़ जाएगा। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद बेहतर जीवन जीने में आसानी होगी। पीएफ और ग्रेच्युटी बढ़ने से कंपनियों के लिए लागत में भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि उन्हें भी कर्मचारियों के लिए पीएफ में ज्यादा योगदान देना होगा। इसका सीधा असर उनकी बैलेंस शीट पर पड़ेगा। क्या है लेबर कोड के नियम – 4 कोड में बंटा है कानून भारत में 29 सेंट्रल लेबर कानून को 4 कोड में बांटा गया है। कोड के नियमों में वेतन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक संबंध (Industrial Relations) और व्यवसाय सुरक्षा (Occupation Safety) और स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति आदि जैसे 4 लेबर कोड शामिल है। अभी तक 23 राज्यों ने इन ड्राफ्ट कानूनों को तैयार कर लिया है। संसद द्वारा इन चार संहिताओं को पारित किया जा चुका है, लेकिन केंद्र के अलावा राज्य सरकारों को भी इन संहिताओं, नियमों को अधिसूचित करना जरूरी है। उसके बाद ही ये नियम राज्यों में लागू हो पाएंगे। Cryptocurrency: रिजर्व बैंक क्रिप्टो पर बैन लगाना चाहता है लेकिन इसके लिए चाहिए ग्लोबल सपोर्ट-निर्मला सीतामरण

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iFe8ogy
via

After Deepest, Clearest Images Of Universe, James Webb Telescope Treats Us With Detailed Images Of Jupiter

The images include images of Jupiter and images and spectra of several asteroids, which were captured to test the telescope’s instruments before science operations officially began, NASA said.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Pejf2OM

Increasingly Bitter Race to Replace UK PM Boris Johnson Set to Narrow Down

Another leadership hopeful will be knocked out of the race to become Britain's next prime minister on Monday, leaving four remaining candidates in what has become an acrimonious and divisive contest to replace Boris Johnson.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/VZdg0vj

Sri Lanka Crisis: Wickremesinghe Says IMF Talks Near End After Declaring State of Emergency

The statement came after Wickremesinghe gazetted orders late on Sunday for a state of emergency in the crisis-hit country, in an effort to head off unrest ahead of a vote in parliament later this week to elect a new president

from Top World News- News18.com https://ift.tt/9LQowHf

Sunday, July 17, 2022

Tamil Nadu: 12वीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या के बाद भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बसें, धारा 144 लागू

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची में 12वीं क्लास की एक छात्र के आत्महत्या (Suicide) करने बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी। इस घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बसों में आग लगा दी और स्कूल की प्रॉपर्टी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने कहा कि स्कूल के बहार सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए और न्याय की मांग करने लगे। तनाव बढ़ता देख इलाके में धारा 144 लागू करनी पड़ी। न्यूज एजेंसी ANI के इनपुट के अनुसार, स्थिति को काबू करने के पुलिस के प्रयास के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव किया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिल में ट्वीट किया, "कल्लाकुरिची में हालात गंभीर है। छात्र की मौत के मामले में चल रही पुलिस जांच के निष्कर्ष पर दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। #WATCH Tamil Nadu | Violence broke out in Kallakurichi with protesters entering a school, setting buses ablaze, vandalizing school property as they sought justice over the death of a Class 12 girl pic.twitter.com/gntDjuC2Zx — ANI (@ANI) July 17, 2022 मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मैंने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को कल्लाकुरिची जाने का आदेश दिया है। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि सरकार के कामों पर भरोसा करके शांत रहें।" पुलिस ने कहा कि छात्रा की स्कूल परिसर में आत्महत्या से मौत हो गई और एक नोट के अनुसार, उसने स्कूल के दो शिक्षकों पर उसे प्रताड़ित करने और छात्रों को हर समय पढ़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/S8ELxPB
via

Nine Killed in Separate Shootings in South Africa: Police

The latest slew of shootings comes on the heels of an uptick in violent deaths in a country with one of the world's highest murder rates

from Top World News- News18.com https://ift.tt/pnYvkfR

ICSE Board 10th Result 2022: ICSE 10वीं के नतीजे घोषित, चार छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ किया टॉप, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

ICSE Board 10th Result 2022: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE Board) के 10वीं क्लास के नतीजे आ गए हैं। ICSE बोर्ड में इस बार चार छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि 34 छात्रों ने 99.6% के साथ दूसरी रैंक हासिल की हैं। बोर्ड ने बताया कि 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल 99.97 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। चार टॉपर्स हैं - पुणे की हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ के कनिष्क मित्तल। दूसरे स्थान पर 99.6% अंकों के साथ 34 छात्र रहे, जबकि 72 99.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत (99.98) लड़कों (99.97) की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। रिजल्ट घोषित होने से पहले बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने कहा कि फाइनल स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। CBSE 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे नतीजे काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) के मुख्य कार्यकारी और सचिव आराथून ने बताया, "CISCE के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और SMS के जरिये छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।” बोर्ड के इतिहास में पहली बार, CISCE ने एक एग्जाम इयर में दो परीक्षाएं कराई हैं। कक्षा 10 और 12 के लिए सेमेस्टर एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7jBihes
via

Vice President Poll: विपक्ष ने जगदीप धनखड़ के सामने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Poll) के लिए दिग्गज कांग्रेस (Congress) नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को मैदान में उतारने का फैसला किया है। NCP प्रमुख शरद पवार ने 17 जुलाई को इसकी घोषणा की। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने NDA सरकार के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है। अल्वा (80) मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी, जो छह अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम आखिरी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। अल्वा को मैदान में उतारने का फैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में लिया गया। पवार ने दो घंटे की बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा, "हमने सर्वसम्मति से मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया है।" Jagdeep Dhankhar: बचपन में 5 KM पैदल चलकर जाते थे स्कूल, वकालत से शुरू किया करियर, जानें कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उन्होंने कहा, "हमारी सामूहिक सोच है कि अल्वा मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।" पवार ने कहा कि कुल 17 दलों ने सर्वसम्मति से अल्वा को मैदान में उतारने का फैसला किया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन से वह कुल 19 पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार होंगी। कैसे होता है उप-राष्ट्रपति का चुनाव? उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को तय है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए इलेक्ट्रॉल कॉलेज में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल बीजेपी के 394 सांसद हैं। जीत के लिए 390 से ज्यादा मतों की जरूरत होती है। बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। अगर मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZIR2m1c
via

Apple Tips And Tricks: How To Change Your Apple ID Password In Three Different Ways

Apple ID is the key to a user's access to their Apple devices and services in the company's elaborate ecosystem.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/zW31fsh

Crew Members Killed in Ukraine Cargo Plane Crash in Northern Greece

Drone images from the scene showed smouldering debris from the Antonov An-12 aircraft strewn in fields. Greek authorities said there were eight crew members on board and a Ukrainian foreign ministry spokesman said they were all Ukrainian citizens

from Top World News- News18.com https://ift.tt/AFCiNSd

Non-Game Apps Dominate Apple App Store Downloads For The First Time Ever: Report

In 2Q22, 400 apps generated at least $1 million in consumer spending, up 900 percent from 50 apps in Q2 2016, said the report.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Th7kNwu

Saturday, July 16, 2022

Wildfires Rage in France and Spain As Heatwaves Sweep Europe

In neighboring Spain, firefighters were battling a series of blazes on Saturday after days of unusually high temperatures which reached up to 45.7 degrees Celsius (114 Fahrenheit)

from Top World News- News18.com https://ift.tt/WYyeSFC

Russia Says It is Stepping Up Operations As More Rockets Hit Ukraine

Ukraine says around 40 people have been killed in such attacks on urban areas in the last three days

from Top World News- News18.com https://ift.tt/wk8jEz9

Lulu Mall Row: लुलु मॉल के अंदर सुंदर कांड का पाठ करने को लेकर हुई नोकझोंक, पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

Lulu Mall Row: लखनऊ (Lucknow) के सबसे लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaz) पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। ये लोग मॉल के अंदर सुंदर कांड का पाठ (Sundar Kand) करने की मांग कर रहे थे। इनमें से चार आरोपियों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, लखनऊ के लुलु मॉल में आज बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे और कथित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की। इसके बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके अलावा करणी सेना के कार्यकर्ताओं को भी शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। जब उन्होंने मॉल के अंदर सुंदरकांड का पठ करने की कोशिश की। वहीं लखनऊ के लुलु मॉल के सामने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सुंदर कांड का पाठ करने का कार्यक्रम शुक्रवार को पुलिस और मॉल के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद स्थगित कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने हिंदू निकाय के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपियों की पहचान सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी और अरशद अली के रूप में हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। ये सब तब हुई, जब एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और वहां हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी थी। विवाद को बढ़ता देख मॉल प्रबंधन ने मॉल के भीतर एक नोटस बोर्ड भी लगा दिया। नोटिस बोर्ड में साफ तौर पर लिखा है कि मॉल के अंदर किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नही है। कैसे शुरू हुआ विवाद? दरअसल राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों खुला बहुचर्चित लुलु मॉल अपने परिसर के अंदर कथित रूप से नमाज पढ़ने देने और सिर्फ मुसलमानों को ही नौकरी देने को लेकर विवाद में आ गया है। यह विवाद टोपी पहने कुछ लोगों के कथित रूप से लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद पैदा हुआ। दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने बृहस्पतिवार को लुलु मॉल के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया था। खुद को महासभा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताने वाले शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि एक समुदाय विशेष के लोगों को मॉल के अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति दी जा रही है। तब तो मॉल के अधिकारियों को हिंदुओं तथा अन्य धर्मावलंबियों को भी मॉल के अंदर प्रार्थना करने की इजाजत देनी चाहिए। Presidential Poll 2022: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी AAP, कहा- द्रौपदी मुर्मू का भी करते हैं सम्मान चतुर्वेदी ने दावा किया कि उन्हों और महासभा के दूसरे साथियों को मॉल के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई। इस बीच, लुलु मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा 'लुलु मॉल सभी धर्मों का आदर करता है। मॉल के अंदर किसी भी तरह का धार्मिक कार्य या इबादत की इजाजत नहीं है। हम अपने स्टाफ तथा सुरक्षा कर्मियों को ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने का प्रशिक्षण देते हैं।'

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9xXdijf
via

Jio Puts Xiaomi Redmi K50i Through 5G Test Ahead Of 20 July Launch

Redmi K50i 5G smartphone is launching in India next week, and company is preparing the device for the launch of 5G services in the country.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/sjmVklw

Elon Musk Seeks to Block Twitter Request for Expedited Trial

Elon Musk filed a motion on Friday opposing Twitter Inc's request to fasttrack a trial over his plan to terminate his $44 billion deal for the social media firm.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/r6UADHY

After Sri Lanka, Dozen Other Countries in Danger Zone of Economic Collapse

Besides Sri Lanka, Lebanon, Russia, Suriname and Zambia are already in default, while Belarus is on the brink

from Top World News- News18.com https://ift.tt/lnhGycX

Sri Lanka Fuel Crisis: गंभीर तेल संकट के बीच श्रीलंकाई सरकार ने पेट्रोल बेचने के लिए लॉन्च की अनूठी योजना

Sri Lanka Fuel Crisis: श्रीलंका इन दिनों आर्थिक, राजनीतिक, मानवीय और गंभीर खाद्य संकट से जुझ रहा है। आर्थिक संकट के कारण खाद्य सामग्री, दवाओं, रसोई गैस, ईंधन और टॉयलेट पेपर की भारी किल्लत हो गई है। कई महीनों से वहां लोगों को खाने से लेकर पेट्रोल-डीजल जैसे रोजमर्रा की चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लोगों को ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लोग पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए दो से तीन दिनों तक लाइनों में लग रहे हैं। श्रीलंका में आर्थिक बदहाली के कारण आम नागरिकों के साथ यहां के क्रिकेटरों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- Rupee Fall: जानें रुपये में लगातार हो रही गिरावट से क्या-क्या हो जाएगा महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर श्रीलंका के क्रिकेटर चमका करुणारत्ने को गाड़ी में तेल भरवाने के लिए लंबी कतार में 2 दिन तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा, "हम बड़ी समस्या में हैं। मैं पिछले 2 दिनों से तेल भरवाने के लिए कतार में खड़ा हूं। मैंने 10,000 रुपये में भरवाया है, जो 2-3 दिनों तक चलेगा।" सरकार ने शुरू की अनोखी योजना गंभीर आर्थिक संकट के बीच श्रीलंकाई पॉवर और एनर्जी मंत्री कंचना विजेसेकेरा (Kanchana Wijesekara) ने शुक्रवार को "नेशनल फ्यूल पास" योजना के नाम से एक फ्यूल रेस्ट्रिक्शन प्रोग्राम शुरू की। यह नया पास साप्ताहिक आधार पर ईंधन कोटे के आवंटन की गारंटी देगा। उन्होंने बताया कि व्हीकल पहचान संख्या और अन्य डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद, प्रत्येक राष्ट्रीय पहचान पत्र संख्या (NIC) के लिए एक QR कोड दिया जाएगा। प्रोग्राम के तहत रजिस्टर्ड वाहन मालिकों को उनकी रजिस्ट्रेशन संख्या के लास्ट डिजिट के आधार पर उनकी बारी आएगी। इसके अलावा मौजूदा तेज संकट के बीच कोलंबो में पर्यटकों और विदेशियों को ईंधन लेने को प्राथमिकता दी जाएगी। विजेसेकेरा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हमने विभिन्न देशों से (फ्यूल के लिए) अनुरोध किया है। कोई भी देश जो हमारी मदद के लिए आता है, तो हम उसकी सराहना करते हैं। अभी तक भारत ही एकमात्र देश है जो मदद के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि हम रूसी सरकार के साथ भी चर्चा कर रहे हैं... शुरुआती बैठकें रूस में हुई हैं। हमने अपनी जरूरतें बता दी हैं और हम उस पर काम कर रहे हैं। हम यह सुनने का इंतजार कर रहे हैं कि श्रीलंका को किस तरह की सुविधा दी जाएगी। 60 लाख से अधिक लोग 'खाद्य असुरक्षा' का कर रहे हैं सामना विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने कहा है कि श्रीलंका की कुल आबादी में से 60 लाख यानी 28 प्रतिशत से अधिक लोग ''खाद्य असुरक्षा'' का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये हालात और खराब होने की आशंका है, क्योंकि सबसे बदतर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में संकट गहराता जा रहा है। श्रीलंका फिलहाल गिरते विदेशी मुद्रा भंडार के कारण गंभीर संकट जूझ रहा है और सरकार आवश्यक आयात के लिए भुगतान करने में सक्षम नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कम से कम 65,600 लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। डब्ल्यूएफपी ने आगाह किया कि यदि तत्काल हस्तक्षेप नहीं किया गया तो यह संख्या तेजी से बढ़ सकती है। डब्ल्यूएफपी ने कहा कि भोजन की आसमान छूती कीमतों के कारण लोगों के लिए खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करना मुश्किल हो रहा है। लगभग 67 लाख लोग पर्याप्त आहार नहीं ले पा रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Yvcuosl
via

Friday, July 15, 2022

Amazon Looks To Reduce Private-Label Items From Stocks: Report

Amazon.com Inc has started reducing the number of items it sells under its own brands amid weak sales, the Wall Street Journal reported on Thursday, citing people familiar with the matter.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/49ZbLma

After Hong Kong, Xi Visits Xinjiang To Demonstrate Scale Of Control

Xi Jinping's visit to Xinjiang comes months ahead of the beginning of his third-term

from Top World News- News18.com https://ift.tt/lwmK6tg

Joe Biden Meets Palestinian President Mahmud Abbas In Bethlehem

Biden announced a $100 million aid package for medical institutions in the region while he was visiting a hospital in Israel-occupied East Jerusalem

from Top World News- News18.com https://ift.tt/NOmy756

हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज को मिला उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स, इससे स्पॉट ट्रेडिंग को मिलेगा बढ़ावाः राजीब मिश्रा

पीटीसी का नया एक्सचेंज हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ऑपरेशनल हो गया है। पीटीसी इंडिया इसके हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज के प्रोमोटरों में से एक है। इस एक्सचेंज के ऑपरेशनल होने से कंपनी को कितना फायदा होगा। इस पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ PTC इंडिया के CMD डॉ. राजीब के मिश्रा ने खास बातचीत की। जानते हैं उनस बातचीत के प्रमुख अंश- पीटीसी इंडिया ने 2021-22 के दौरान 87,5.15 करोड़ यूनिट की ऑल टाइम हाई वॉल्यूम का कारोबार किया। इसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। तीसरे पावर एक्सचेंज के बारे में बातचीत करते हुए PTC INDIA के CMD डॉक्टर राजीब मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ये देश का तीसरा पावर एक्सचेंज है। तीसरे पावर एक्सचेंज के खुलने को लेकर 2017 से ही बाजार में चर्चा हो रही थी जो अब जाकर खुला है। सबकी चाहत थी कि एक तीसरा पावर एक्सचेंज हो जो कि नये प्रोडक्ट्स लेकर आये। इसमें थोड़ा लाइसेंसिंग में भी समय लगा। इसके ऑपरेशंस के लिए हमने बेस्ट टेक्नोलॉजी यूज की है और कुल मिलाकर तीसरा पावर एक्सचेंज 6 जुलाई से खुल गया। तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स से जानें BEST OF THE BEST स्टॉक्स, जिन पर दांव लगाने से होगा छप्परफाड़ मुनाफा मिश्रा ने कहा जबसे ये एक्सचेंज खुला है तब से हमें अपनी उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है। अभी तक इसमें सारे प्रोडक्ट शामिल नहीं हुए हैं लेकिन हमें विश्वास है कि जल्द ही इसमें सारे प्रोडक्ट्स शामिल हो जायेंगे। इतना ही नहीं सभी के लिए ट्रेडिंग करने लिए ये एक्सचेंज काफी हेल्पफुल रहेगा। राजीब मिश्रा ने आगे कहा कि हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज के प्रोमोटरों में BSE, PTC इंडिया और ICICI बैंक शामिल हैं। इस एक्सचेंज में इलेक्ट्रिसिटी, ग्रीन, रिन्यूएबल एनर्जी में ट्रेडिंग होगी। अभी रिन्यूएबल एनर्जी के जरूरी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होती है और हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा जरूरी सेगमेंट को भी इसमें शामिल किया जाये। इतना ही नहीं इसमें बिजली के अलग -अलग सेगमेंट में ट्रेडिंग का ऑप्शन उपलब्ध होगा। फिलहाल देश में 90% इलेक्ट्रिसिटी ट्रेड कॉन्ट्रैक्ट के जरिए होते हैं। PTC INDIA के CMD ने कहा कि हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज (HPX) के आने से स्पॉट ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। हमारा मानना है कि HPX बिजली की डिमांड सप्लाई के अंतर को दूर करेगा। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TQ8YJZ1
via

Apple May Finally Bring Periscope Lens To iPhones But Only For This Model

Apple is going to continue with its premium approach for iPhones in the years to come and it is hardly surprising to see this from the brand.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/G1DN2Xn

Ukraine: Briton Captured by Separatists in Donetsk Dies in Detention, Says Official

Moscow-backed separatists insist Urey was a "professional" soldier and took part in conflicts in Afghanistan, Iraq, Libya and Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Cvphuls

Thursday, July 14, 2022

New Android Malware Can Access SMS Messages On Your Phone: Should You Be Worried?

The new malware threat for Android users comes in the form of these apps which have been discovered in the Play Store by a security researcher.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/fvyjIbA

12 Killed in Russian Strikes in Ukraine's Vinnytsia Ahead of EU Talks; Zelensky Calls It 'An Open Act of Terrorism'

Zelensky has vowed to hold Moscow to account and has called for a special war crimes tribunal to be set up in the Netherlands

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Lq2i5fD

AstraZeneca and Pfizer Vaccines Saved Over 1.2 Crore Lives in First Year: Study

Researchers at UK-based lifesciences data firm, Airfinity, found that the OxfordAstraZeneca and Pfizer/BioNTech vaccines saved the most lives among all approved preventives

from Top World News- News18.com https://ift.tt/AkHlnxa

UK Leadership Contender Truss Pledges 'Upward Trajectory' for Economy by 2024

Foreign Secretary Liz Truss pledged as she set out her pitch on Thursday to replace Boris Johnson as prime minister

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Utl15x0

Bharti Airtel : Google को 7.11 करोड़ शेयर अलॉट करेगी भारती एयरटेल, जानिए किस इश्यू प्राइस पर होगी डील

Bharti Airtel : देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) को 7.11 करोड़ शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट (preferential allotment) को मंजूरी दे दी है। गुरुवार, 14 जुलाई की एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह अलॉटमेंट 734 रुपये के इश्यू प्राइस पर किया गया है। Bharti Airtel ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि आज हुई “स्पेशल कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स फॉर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट” की मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। क्या होगा इश्यू प्राइस कंपनी ने कहा, कमेटी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप 7,11,76,839 इक्विटी शेयरों के गूगल इंटरनेशनल (Google) को तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह अलॉटमेंट 734 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर किया जाएगा। इस अलॉटमेंट के तहत भारती एयरटेल में गूगल की हिस्सेदारी 1.2 फीसदी हो जाएगी। पांच दिनों की तेजी के बाद आज अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8% लुढ़का, एक्सपर्ट से जानिये वजह CCI ने हाल में भारती-गूगल से जुड़ी एक डील को दी थी मंजूरी इस महीने की शुरुआत में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में गूगल इंटरनेशनल की तरफ से 1.28 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। सीसीआई ने बयान में कहा था कि दोनों कंपनियां भविष्य में कुछ दूसरे कर्मशियल अरेंजमेंट करने का भी इरादा रखती हैं। CCI ने इस बारे में जारी अपने बयान में कहा है “अधिग्रहणकर्ता (Google International) और अधिग्रहण के टारगेट (Bharti Airtel) ने एक इनवेस्टमेंट करार (IA) किया है, जिसके मुताबिक अधिग्रहणकर्ता (Acquirer) टारगेट में 1.28 फीसदी माइनॉरिटी और नान-कंट्रोलिंग इक्विटी स्टेक का अधिग्रहण करेगी। इस इनवेस्टमेंट करार के साथ ही। सरकार रिफाइनिंग उत्पादों पर घटा सकती है एक्साइज ड्यूटी, खबर से रिलांयस और ONGC के शेयरों में आई उछाल गूगल इंटरनेशनल (Google International), Google की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। Google एक डेलावेयर लिमिटेड लाइबिलिटी कंपनी है। ये Alphabet Inc की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वहीं, भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel)का मुख्यालय भारत में है। यह एक अंतरराष्ट्रीय टेलिकम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी के दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में 48 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/imvalOV
via

WhatsApp Messages And Calls Now Work Through Ray-Ban Stories Smart Glasses: All Details

Ray-Ban Stories smart glasses from Meta get more app integration with other products from the company, allowing people to chat through the glasses.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/UAHLeks

Shanghai Declares Another Rare Extreme Heat Warning

For the third time this summer, China's most populous city of Shanghai issued its highest alert for extreme heat as sweltering temperatures repeatedly tested records this week.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ko7iBJm

Wednesday, July 13, 2022

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में आएंगे डेढ़ लाख रुपये, सरकार 18 महीने के DA एरियर को देगी हरी झंडी

7th Pay Commission DA Arear Update: सरकारी कर्मचारी 18 महीने के डीए एरियर (Dearness Allowance - DA) का लंबे समय से इंताजर कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि डीए एरियर जल्द मिलेगा। कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार एक साथ 1.50 रुपये डीए एरियर के बैंक खाते यानी सैलरी खाते में ट्रांसफर कर सकती है। डीए एरियर पर सरकार कर रही है विचार सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। इतना मिलेगा DA एरियर लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA और DR दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है। एक साथ आएगा सैलरी में पैसा वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक होगी। इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है। ऐसी खबरें आई हैं कि सरकार कर्मचारियों को डीए एरियर के तौर पर 1.50 लाख रुपये एक साथ दे सकती है। Mindtree Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए रहा, आमदनी 36% बढ़ी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/G9Z5cuC
via

NSE Co-location Scam: जानिए मुंबई के पूर्व कमिश्नर का खेल क्या था

NSE Co-location Scam Know what was the role of former Mumbai commissioner in this scam

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3UYkcdm
via

Samsung Galaxy Watch 4 Will Get Dual SIM Settings With This Update: All Details

Samsung has worked with Google on the Wear OS 3.5 version which offers Android apps support and the Galaxy smartwatch will become more useful for the phone users.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/nKQ4XuJ

Sri Lanka PM Ranil Wickremesinghe Tells Military, Police to 'Restore Order'

Police and troops failed to hold back crowds despite firing tear gas and water cannon to prevent

from Top World News- News18.com https://ift.tt/G2QNvCR

Google Play Games PC Comes To More Countries In Beta: What It Is, How It Works And More

Google introduced Play Games PC in beta version for Windows users and it lets you play the popular Android games on your PC. Here's how it works.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ZQNuU4b

Russia Says it Shot Down Four Ukrainian Jets

Russian forces destroyed a Su-25 and Su-24 - both Soviet-era jets used by the Ukrainian air force - over the Donetsk region of eastern Ukraine along with another Su-25 and a Mig-29

from Top World News- News18.com https://ift.tt/s2hRbdM

Tuesday, July 12, 2022

Titagarh Wagons ने छुआ अपना 4 साल का हाई, 2 हफ्ते में 26% की तेजी के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति

आज के कमजोर बाजार में भी Titagarh Wagons के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है और इसने बीएसई पर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 127.60 रुपये का अपना 4 साल का हाई हिट किया है। पिछले 2 हफ्तों में यह स्टॉक बाकी बाजार से बेहतर प्रदर्शन करता नजर आया है और इस अवधि में इसमें 26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत स्थित में है जिसका फायदा स्टॉक को मिलता दिख रहा है। यह स्टॉक मार्च 2018 के बाद के अपने हाईएस्ट लेवल पर ट्रेड करता नजर आया है। वहीं आज सेंसेक्स-निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में इस स्टॉक में सेंसेक्स में सिर्फ 3.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस स्टॉक ने 1 जुलाई 2017 को 190 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था। बता दें कि Titagarh Wagons भारत की सबसे बड़ी वैगन बनाने वाली कंपनी है। कंपनी की वैगन बनाने की सालाना क्षमता 8,400 यूनिट है। TWL ने भारत के बाहर दूसरे देशों में अपने पांव फैलाए है। कंपनी ने 2015 में इटली स्थित एक मेट्रो कोच बनाने वाली कंपनी Titagarh Firema (TFA) का भी अधिग्रहण किया था। इसके बाद ही TWL को पुणे मेट्रो से अगस्त 2019 में 1,125 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला था। Ahluwalia Contracts को मिला 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 10% भागा CARE Ratings का कहना है कि TWL की ल़ॉन्ग टर्म रेटिंग का आउटलुक पॉजिटीव बना हुआ है। वर्तमान में कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। जिससे इसके कारोबार में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावना है। भारत सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर फोकस कर रही है जिसका फायदा Titagarh Wagons को मिलेगा। इसी तरह एक दूसर रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 में Titagarh Wagons को मेट्रो से जुड़े और ऑर्डर मिल सकते है। इससे कंपनी के बिजनेस प्रोफाइल में सुधार देखने को मिलेगा। आज के कारोबार में Titagarh Wagons का शेयर एनएसई पर 4.95 रुपये यानी 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ 119 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zqrn0Lf
via

Nothing Phone 1 Launch Today: How To Watch Livestream And What To Expect From Nothing Phone 1

The Nothing Phone 1 will be launched today at 8:30PM IST. The event will be livestreamed on the company's website and official YouTube channel.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/NeJ6Ua2

Russia's Capital City Moscow Sees Rise in Covid-19 Cases, Recommends Mask Wearing

Many of the infections are of the Omicron subvariants BA.4 and BA.5

from Top World News- News18.com https://ift.tt/enrQ2HP

Titagarh Wagons 4 साल के हाई पर, मजबूत ऑर्डर बुक के सहारे 2 हफ्ते में 26% मजबूत हुआ शेयर

  Titagarh Wagons Shares : टीटागढ़ वैगंस का शेयर मंगलवार को 3 फीसदी की मजबूती के साथ 127.60 रुपये के अपने चार साल के हाई पर पहुंच गया। स्टॉक अपनी दमदार ऑर्डरबुक के सहारे पिछले दो हफ्ते में 26 फीसदी मजबूत हो चुका है। इससे पहले शेयर ने मार्च, 2018 में अपना हाई छूआ था। हालांकि, इंट्रा डे में बाद में शेयर लाल निशान में आ गया और बीएसई पर 3.24 फीसदी कमजोर होकर 119.50 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में दिया 67% रिटर्न पिछले एक साल के दौरान स्टॉक ने 67 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर ने इससे पहले 1 जुलाई, 2017 को अपना 190 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था। टीटागढ़ वैगंस भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी वैगन मैन्यूफैक्चरर है, जिसकी सालाना क्षमता 8,400 वैगन की है। वर्षों से समूह भारत के बाहर अपनी पैठ बढ़ाकर विविधता लाता रहा है। 2015 में उसने इटली बेस्ड कोच मेकर टीटागढ़ फायरेमा (TFA), इटली का अधिग्रहण किया था। टीएफए के दम पर कंपनी अगस्त, 2019 में पुणे मेट्रो से 1,125 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल करने में सक्षम हो गई। जून महीने में डेट फंडों से हुई 92248 करोड़ रुपये की निकासी, इक्विटी फंडों में आया 15498 करोड़ रुपये का निवेश जनवरी-मार्च तिमाही में मिले 24,177 करोड़ के ऑर्डर जनवरी-मार्च तिमाही में, कंपनी को भारतीय रेल से 24,177 वैगन के ऑर्डर मिले थे, जिनकी कीमत लगभग 7,800 करोड़ रुपये है। बैंक गारंटी जमा कर दी गई है और फाइनल कॉन्ट्रैक्ट पर काम जारी है, जिसके जल्द ही पूरा होने का अनुमान है। 7 जून को एक इनवेस्टर प्रिजेंटेशन के दौरान कंपनी ने कहा कि उसने वैगन टाइप में बदलाव का छोटा सा अनुरोध का है, जिस पर भारतीय रेलवे विचार कर रही है। केयर रेटिंग ने मौजूदा ऑर्डर बुक और प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन को देखते हुए टीटागढ़ वैगंस के लिए ‘पॉजिटिव’ रेटिंग दी है। एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया फोकस्ड इक्विटी फंड, जानिए इस NFO की खास बातें

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g7UnTPd
via

Apple Watch Extreme Sports Model Price Tag Could Be Over A Lakh

Apple is expected to add a third variant of the Apple Watch for buyers this year, when it launches along with the new iPhone 14 series.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SgEb6k4

Monday, July 11, 2022

Nothing Phone 1 Launch Tomorrow: Here's How To Watch What To Expect From This Hyped Launch

To buy the Nothing Phone 1, users need to get in a waitlist in order to buy a pre-order ticket that will give users the chance to buy the Nothing Phone 1.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/7NiSa3Y

पोस्ट ऑफिस RD vs SBI Vs ICICI Bank Vs HDFC Bank: जानें कहां रेकरिंग डिपॉजिट पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

अगर आपके पास निवेश करने के लिए हर महीने पैसे बचाते हैं और उस पर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट अच्छा विकल्प है।अगर किसी निवेशक के पास बड़ा फंड है तो उसे FD में डाल सकता है। मासिक निवेश के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक RD पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं कौन कितना दे रहा है ब्याज.. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस 5 साल की RD पर 5.8 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इसका तय 5 साल यानी 60 महीने का तय समय होता है। RD को आप आगे भी बढ़ा सकते हैं। HDFC रेकरिंग डिपॉजिट HDFC बैंक 6 महीने से लेकर 120 महीने की RD दे रहा है। इस पर अभी 3.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। HDFC 5 साल यानी 60 महीने की आरडी पर 6.70 फीसदी ब्याज दे रहा है। ICICI Bank रेकरिंग डिपॉजिट ICICI Bank का रेकरिंग डिपॉजिट छह से 10 साल के लिए मिलता है। ICICI Bank तीन से पांच साल की आरडी पर 5.70 फीसदी का ब्याज दे रहा है। पांच साल से अधिक के समय वाली आरडी पर 5.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। SBI रेकरिंग डिपॉजिट SBI टर्म डिपॉजिट पर 12 महीने से लेकर 120 महीने की आरडी ऑफर कर रहा है। एसबीआई 5 साल की FD पर 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 5 साल से अधिक की आरडी पर 5.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। चीन के प्रोत्साहन पैकेज से ग्लोबल मेटल मार्केट में किसी बड़े उलटफेर की संभावना नहीं

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xShM5FU
via

ऑटो शेयर एक बार फिर बने एनालिस्ट के फेवरेट, डिफेंसिव शेयरों की घटी रेटिंग

पिछले 1 महीने के दौरान बहुत कम ही शेयरों की अपग्रेडिंग होती नजर आई है। Mahindra & Mahindra और Divi's Laboratories इसके अपवाद है। निफ्टी में शामिल अधिकांश स्टॉक की एनालिस्ट ने डाउनग्रेडिंग की है। यह खुलासा मनीकंट्रोल के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर जून 2022 (Moneycontrol Analyst Call Tracker June 2022) रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के आंकड़े Bloomberg से लिए गए है। इस सुस्त बाजार में भी ऑटो शेयर एनालिस्ट के पसंदीदा रहे है। M&M में 2 एनालिस्ट से अपनी होल्डिंग Hold से बढ़ाकर Buy कर दी है। इसी तरह Divi's Laboratories की भी अपग्रेडिंग होती नजर आई है। इनके अलावा अधिकांश स्टॉक्स की Sell या Hold के तौर पर डाउनग्रेडिंग होती नजर आई है। पिछले 1 महीने के दौरान Wipro, Power Grid Corp of India, Grasim Industries, Tata Consumer Products, Sun Pharmaceutical Industries, Infosys Ltd, Hero MotoCorp, Nestle India में तमाम एनालिस्ट ने अपनी डाउनग्रेडिंग की है। ये स्टॉक डिफेंसिव स्टॉक है जिनमें पिछले 1 साल के दौरान काफी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। हाल में दुनिया भर में बढ़ते ब्याज दरों और अमेरिका में मंदी की संभावनाओं का असर इन स्टॉक्स पर आया है जिसके चलते एनालिस्ट इनकी डाउनग्रेडिंग करते नजर आए है। Marksans Pharma के शेयरों में 4% की गिरावट, बाजार को पसंद नहीं आया बायबैक प्लान दूसरी तरफ Grasim Industries और Ultratech Cement की रेटिंग बढ़ती नजर आई है। पेंट सेक्टर में कदम रखने के ऐलान के साथ ही पिछली तिमाही में Grasim Industries सबका पसंदीदा स्टॉक बन गया है। वाइट सीमेंट और पुट्टी के कारोबार में पैठ के साथ ही ग्रासिम पहले से ही 35000 डिस्ट्रीब्यूएशन प्वाइंट में अपनी पैठ रखता है जो कि एशियन पेंट का लगभग आधा है । वर्तमान में Grasim Industries को 8 एनालिस्ट ने Buy रेटिंग दी है। Ultratech Cement की बात करें तो हाल में इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है जिसके कारण इसका वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 10 साल और 5 साल के औसत प्राइस मल्टीप्ल के नीचे कारोबार कर रहा है। Ultratech Cement के लिए वर्तमान में कुल 47 एनालिस्ट रिकमेंडेशन है। जिसमें से 40 एनालिस्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। पिछले साल के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले Shree Cement और Dr Reddy's की भी एनालिस्ट की तरफ से अपग्रेडिंग होती नजर आई है। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा रेटिंग अपग्रेड देखने को मिले है। Bajaj Auto और Hero MotoCorp जैसे ऑटो सेक्टरों को एनालिस्ट से सबसे ज्यादा बुलिश कॉल मिले है। Bajaj Auto के लिए वर्तमान में कुल 53 एनालिस्ट रिकमेंडेशन है। जिसमें से 39 एनालिस्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। इसी तरह Hero MotoCorp के लिए लिए वर्तमान में कुल 48 एनालिस्ट रिकमेंडेशन है। जिसमें से 27 एनालिस्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। इसी तरह HDFC Life Insurance, HDFC Ltd, Indusind Bank, Hindustan Unilever में भी एनालिस्ट अपनी रेटिंग बढ़ाते नजर आए है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0fhmKWD
via

मार्केट में और गिरावट मुमकिन, निफ्टी 14,400 तक जा सकता है: 5paisa.com के रुचित जैन

स्टॉक मार्केट ने अभी अपना निचला स्तर नहीं छुआ है। निफ्टी गिरकर 14,400 तक जा सकता है। 5paisa.com के रिसर्च हेड रुचित जैन ने यह बात कही है। उनका यह भी कहना है कि बाजार का बुरा दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मनीकंट्रोल से बातचीत में जैन ने स्टॉक मार्केट के बारे में खुलकर बात की। मेटल शेयरों में आई गिरावट के बारे में उन्होंने कहा कि मेटल शेयर अपने हाई से 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेटल शेयरों और डॉलर के बीच विपरीत संबंध है। डॉलर में काफी मजबूती आई है, जबकि मेटल शेयरों में तेज गिरावट आई है। डॉलर में अभी तेजी थमने नहीं जा रही है। यह भी पढ़ें : लखनऊ में खुला इंडिया का सबसे बड़ा मॉल, जानिए 22 लाख वर्ग फीट में बने लुलु मॉल में क्या-क्या है आईटी शेयरों में गिरावट की वजह उन्होंने ग्लोबल मार्केट में आईटी शेयरों पर दबाव को बताया। उन्होंने बताया कि इंफोसिस, टीसीएस और माइंडट्री अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं। पिछले कुछ महीनों में ऑटो शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसकी कई वजहे हैं। बिक्री के मासिक आंकड़ों में सुधार आया है। इनपुट्स कॉस्ट घटी है। चिप की कमी की समस्या भी अब खत्म हो रही है। इससे ऑटो शेयरों की चमक बढ़ी है। जैन ने कहा कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स राइजिंग चैनल में ट्रेड कर रहा है। प्राइसेज अभी हाई के करीब हैं। इसलिए आने वाले समय में इनमें थोड़ी गिरावट दिख सकती है। ट्रेडर्स ऑटो की जगह दूसरे शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें बहुत ज्यादा बिकवाली हो चुकी है। अब इनमें तेज दिख सकती है। बीएसई पावर इंडेक्स के बारे में उन्होंने कहा कि हाल में इसमें कुछ गिरावट आई है। लेकिन, यह इस कैलेंडर ईयर में अब भी 20 फीसदी से ऊपर है। गिरावट के मौजूदा दौर में यह इंडेक्स 200 डे EMA (Exponential moving average) के करीब सपोर्ट बनाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आगे इसमें तेजी दिख सकती है। इस इंडेक्स के लिए पहले करीब 4,000 पर सपोर्ट है। इसके बाद 3,800 पर सपोर्ट है। इसके लिए करीब 4,340 और 4,485 पर रेसिस्टेंस है। पिछले कुछ सत्रों में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 15,180 अंक के निचले स्तर से ऊपर आ रहा है। लेकिन, तेजी के इस दौर के जारी रहने की उम्मीद कम है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PwvfeGp
via

DMart का शेयर 4% मजबूत, Q1 में प्रॉफिट में छह गुनी बढ़ोतरी से मिला सपोर्ट, अब क्या करें निवेशक?

Radhakishan Damani’s DMart stock : राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 4,091.90 के स्तर पर पहुंच गया। दरअसल, कंपनी ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान प्रॉफिट में छह गुनी बढ़ोतरी दर्ज की, जिसका उसके शेयर को फायदा मिलता दिख रहा है। हालांकि, बाद में बढ़त कुछ सीमित हो गई और सेशन के अंत में शेयर 1.12 फीसदी मजबूत होकर 3,986.15 रुपये पर बंद हुआ। Avenue Supermarts को जून, 2022 तिमाही में कुल 680 करोड़ का प्रॉफिट Avenue Supermarts ने जून, 2022 तिमाही के दौरान कुल 680 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 115 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने कहा कि जहां Avenue Supermarts ने अभी तक के सबसे अच्छे नतीजे पेश किए हैं, वहीं बाजार भी रेवेन्यू, प्रॉफिट में अच्छी मजबूती का उम्मीद कर रहा था। इस प्रकार, मजबूत नतीजों का असर शेयर में आई हालिया तेजी पर दिख चुका है। इसीलिए, एनालिस्ट्स की कंपनी के वित्त वर्ष 23 के पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद स्टॉक पर मिलीजुली राय है। इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया 136% रिटर्न, फिर भी Dolly Khanna ने लगाया दांव क्या कहते हैं ब्रोकरेज Edelweiss Research ने कहा कि डीमार्ट के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 95 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। प्रबंधन ने मर्चेंडाइज और अपारेल में तिमाही आधार पर सुधार दर्ज किया है। हालांकि, कोविड और महंगाई का असर अभी भी बना हुआ है। रिसर्च फर्म ने सीमित तेजी की संभावनाओं के साथ स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 फीसदी नीचे 3,500 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। Paytm Shares : कर्ज वितरण में 492% की दमदार बढ़ोतरी से स्टॉक्स मजबूत, क्या अब करना चाहिए निवेश? प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, महंगाई के दबाव के बावजूद डीमार्ट ने पुराने स्टोर्स की तुलना में डिसक्रेशनरी प्रोडक्ट्स की वैल्यू ग्रोथ में पॉजिटिव वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स2ट्रेड्स के कोफाउंडर एंड ट्रेनर पवित्र शेट्टी ने कहा कि मध्यम से लंबी अवधि के नजरिये वाले इनवेस्टर्स के लिए यह टेक्निकली 3,580-3,600 रुपये के नजदीक अच्छा सौदा हो सकता है। आने वाले हफ्तों में 4,100 के रेजिस्टैंस के साथ यह 4,500 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Km5XDkt
via