स्टॉक मार्केट ने अभी अपना निचला स्तर नहीं छुआ है। निफ्टी गिरकर 14,400 तक जा सकता है। 5paisa.com के रिसर्च हेड रुचित जैन ने यह बात कही है। उनका यह भी कहना है कि बाजार का बुरा दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मनीकंट्रोल से बातचीत में जैन ने स्टॉक मार्केट के बारे में खुलकर बात की। मेटल शेयरों में आई गिरावट के बारे में उन्होंने कहा कि मेटल शेयर अपने हाई से 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेटल शेयरों और डॉलर के बीच विपरीत संबंध है। डॉलर में काफी मजबूती आई है, जबकि मेटल शेयरों में तेज गिरावट आई है। डॉलर में अभी तेजी थमने नहीं जा रही है। यह भी पढ़ें : लखनऊ में खुला इंडिया का सबसे बड़ा मॉल, जानिए 22 लाख वर्ग फीट में बने लुलु मॉल में क्या-क्या है आईटी शेयरों में गिरावट की वजह उन्होंने ग्लोबल मार्केट में आईटी शेयरों पर दबाव को बताया। उन्होंने बताया कि इंफोसिस, टीसीएस और माइंडट्री अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं। पिछले कुछ महीनों में ऑटो शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसकी कई वजहे हैं। बिक्री के मासिक आंकड़ों में सुधार आया है। इनपुट्स कॉस्ट घटी है। चिप की कमी की समस्या भी अब खत्म हो रही है। इससे ऑटो शेयरों की चमक बढ़ी है। जैन ने कहा कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स राइजिंग चैनल में ट्रेड कर रहा है। प्राइसेज अभी हाई के करीब हैं। इसलिए आने वाले समय में इनमें थोड़ी गिरावट दिख सकती है। ट्रेडर्स ऑटो की जगह दूसरे शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें बहुत ज्यादा बिकवाली हो चुकी है। अब इनमें तेज दिख सकती है। बीएसई पावर इंडेक्स के बारे में उन्होंने कहा कि हाल में इसमें कुछ गिरावट आई है। लेकिन, यह इस कैलेंडर ईयर में अब भी 20 फीसदी से ऊपर है। गिरावट के मौजूदा दौर में यह इंडेक्स 200 डे EMA (Exponential moving average) के करीब सपोर्ट बनाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आगे इसमें तेजी दिख सकती है। इस इंडेक्स के लिए पहले करीब 4,000 पर सपोर्ट है। इसके बाद 3,800 पर सपोर्ट है। इसके लिए करीब 4,340 और 4,485 पर रेसिस्टेंस है। पिछले कुछ सत्रों में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 15,180 अंक के निचले स्तर से ऊपर आ रहा है। लेकिन, तेजी के इस दौर के जारी रहने की उम्मीद कम है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PwvfeGp
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment