Tuesday, July 12, 2022

Titagarh Wagons ने छुआ अपना 4 साल का हाई, 2 हफ्ते में 26% की तेजी के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति

आज के कमजोर बाजार में भी Titagarh Wagons के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है और इसने बीएसई पर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 127.60 रुपये का अपना 4 साल का हाई हिट किया है। पिछले 2 हफ्तों में यह स्टॉक बाकी बाजार से बेहतर प्रदर्शन करता नजर आया है और इस अवधि में इसमें 26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत स्थित में है जिसका फायदा स्टॉक को मिलता दिख रहा है। यह स्टॉक मार्च 2018 के बाद के अपने हाईएस्ट लेवल पर ट्रेड करता नजर आया है। वहीं आज सेंसेक्स-निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में इस स्टॉक में सेंसेक्स में सिर्फ 3.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस स्टॉक ने 1 जुलाई 2017 को 190 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था। बता दें कि Titagarh Wagons भारत की सबसे बड़ी वैगन बनाने वाली कंपनी है। कंपनी की वैगन बनाने की सालाना क्षमता 8,400 यूनिट है। TWL ने भारत के बाहर दूसरे देशों में अपने पांव फैलाए है। कंपनी ने 2015 में इटली स्थित एक मेट्रो कोच बनाने वाली कंपनी Titagarh Firema (TFA) का भी अधिग्रहण किया था। इसके बाद ही TWL को पुणे मेट्रो से अगस्त 2019 में 1,125 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला था। Ahluwalia Contracts को मिला 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 10% भागा CARE Ratings का कहना है कि TWL की ल़ॉन्ग टर्म रेटिंग का आउटलुक पॉजिटीव बना हुआ है। वर्तमान में कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। जिससे इसके कारोबार में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावना है। भारत सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर फोकस कर रही है जिसका फायदा Titagarh Wagons को मिलेगा। इसी तरह एक दूसर रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 में Titagarh Wagons को मेट्रो से जुड़े और ऑर्डर मिल सकते है। इससे कंपनी के बिजनेस प्रोफाइल में सुधार देखने को मिलेगा। आज के कारोबार में Titagarh Wagons का शेयर एनएसई पर 4.95 रुपये यानी 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ 119 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zqrn0Lf
via

No comments:

Post a Comment