Saturday, July 16, 2022

Lulu Mall Row: लुलु मॉल के अंदर सुंदर कांड का पाठ करने को लेकर हुई नोकझोंक, पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

Lulu Mall Row: लखनऊ (Lucknow) के सबसे लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaz) पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। ये लोग मॉल के अंदर सुंदर कांड का पाठ (Sundar Kand) करने की मांग कर रहे थे। इनमें से चार आरोपियों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, लखनऊ के लुलु मॉल में आज बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे और कथित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की। इसके बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके अलावा करणी सेना के कार्यकर्ताओं को भी शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। जब उन्होंने मॉल के अंदर सुंदरकांड का पठ करने की कोशिश की। वहीं लखनऊ के लुलु मॉल के सामने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सुंदर कांड का पाठ करने का कार्यक्रम शुक्रवार को पुलिस और मॉल के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद स्थगित कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने हिंदू निकाय के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपियों की पहचान सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी और अरशद अली के रूप में हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। ये सब तब हुई, जब एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और वहां हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी थी। विवाद को बढ़ता देख मॉल प्रबंधन ने मॉल के भीतर एक नोटस बोर्ड भी लगा दिया। नोटिस बोर्ड में साफ तौर पर लिखा है कि मॉल के अंदर किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नही है। कैसे शुरू हुआ विवाद? दरअसल राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों खुला बहुचर्चित लुलु मॉल अपने परिसर के अंदर कथित रूप से नमाज पढ़ने देने और सिर्फ मुसलमानों को ही नौकरी देने को लेकर विवाद में आ गया है। यह विवाद टोपी पहने कुछ लोगों के कथित रूप से लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद पैदा हुआ। दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने बृहस्पतिवार को लुलु मॉल के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया था। खुद को महासभा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताने वाले शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि एक समुदाय विशेष के लोगों को मॉल के अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति दी जा रही है। तब तो मॉल के अधिकारियों को हिंदुओं तथा अन्य धर्मावलंबियों को भी मॉल के अंदर प्रार्थना करने की इजाजत देनी चाहिए। Presidential Poll 2022: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी AAP, कहा- द्रौपदी मुर्मू का भी करते हैं सम्मान चतुर्वेदी ने दावा किया कि उन्हों और महासभा के दूसरे साथियों को मॉल के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई। इस बीच, लुलु मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा 'लुलु मॉल सभी धर्मों का आदर करता है। मॉल के अंदर किसी भी तरह का धार्मिक कार्य या इबादत की इजाजत नहीं है। हम अपने स्टाफ तथा सुरक्षा कर्मियों को ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने का प्रशिक्षण देते हैं।'

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9xXdijf
via

No comments:

Post a Comment