Thursday, July 14, 2022

Bharti Airtel : Google को 7.11 करोड़ शेयर अलॉट करेगी भारती एयरटेल, जानिए किस इश्यू प्राइस पर होगी डील

Bharti Airtel : देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) को 7.11 करोड़ शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट (preferential allotment) को मंजूरी दे दी है। गुरुवार, 14 जुलाई की एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह अलॉटमेंट 734 रुपये के इश्यू प्राइस पर किया गया है। Bharti Airtel ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि आज हुई “स्पेशल कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स फॉर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट” की मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। क्या होगा इश्यू प्राइस कंपनी ने कहा, कमेटी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप 7,11,76,839 इक्विटी शेयरों के गूगल इंटरनेशनल (Google) को तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह अलॉटमेंट 734 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर किया जाएगा। इस अलॉटमेंट के तहत भारती एयरटेल में गूगल की हिस्सेदारी 1.2 फीसदी हो जाएगी। पांच दिनों की तेजी के बाद आज अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8% लुढ़का, एक्सपर्ट से जानिये वजह CCI ने हाल में भारती-गूगल से जुड़ी एक डील को दी थी मंजूरी इस महीने की शुरुआत में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में गूगल इंटरनेशनल की तरफ से 1.28 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। सीसीआई ने बयान में कहा था कि दोनों कंपनियां भविष्य में कुछ दूसरे कर्मशियल अरेंजमेंट करने का भी इरादा रखती हैं। CCI ने इस बारे में जारी अपने बयान में कहा है “अधिग्रहणकर्ता (Google International) और अधिग्रहण के टारगेट (Bharti Airtel) ने एक इनवेस्टमेंट करार (IA) किया है, जिसके मुताबिक अधिग्रहणकर्ता (Acquirer) टारगेट में 1.28 फीसदी माइनॉरिटी और नान-कंट्रोलिंग इक्विटी स्टेक का अधिग्रहण करेगी। इस इनवेस्टमेंट करार के साथ ही। सरकार रिफाइनिंग उत्पादों पर घटा सकती है एक्साइज ड्यूटी, खबर से रिलांयस और ONGC के शेयरों में आई उछाल गूगल इंटरनेशनल (Google International), Google की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। Google एक डेलावेयर लिमिटेड लाइबिलिटी कंपनी है। ये Alphabet Inc की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वहीं, भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel)का मुख्यालय भारत में है। यह एक अंतरराष्ट्रीय टेलिकम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी के दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में 48 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/imvalOV
via

No comments:

Post a Comment