Sunday, July 24, 2022

CISCE 12th Result: 99.52% छात्रों ने पास की परीक्षा, लड़कियों ने कम अंतर से लड़कों को पछाड़ा

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) कक्षा 12 की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। रविवार को घोषित परिणामों के अनुसार, अठारह छात्रों परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। वहीं 99.50 प्रतिशत अंक के साथ 58 छात्र ने दूसरी रैंक हासिल की, जबकि 78 उम्मीदवारों 99.25 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरी रैंक पर रहे। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में टोटल पासिंग पर्सेंटेज 99.52 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी। पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने रिजल्ट तैयार करने के फार्मूले को समझाते हुए कहा, ज्योमेट्रिकल, मैकेनिकल ड्राइंग और आर्ट जैसे विषयों को छोड़कर हर एक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि हर एक विषय में फाइनल अंक हासिल किए जा सकें।" ICSE के 10वीं के नतीजे इससे पिछले रविवार को ICSE Board के 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए गए थे। ICSE बोर्ड में इस बार चार छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि 34 छात्रों ने 99.6% के साथ दूसरी रैंक हासिल की हैं। बोर्ड ने बताया कि 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल 99.97 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। चार टॉपर्स हैं - पुणे की हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ के कनिष्क मित्तल। दूसरे स्थान पर 99.6% अंकों के साथ 34 छात्र रहे, जबकि 72 99.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत (99.98) लड़कों (99.97) की तुलना में थोड़ा ज्यादा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PqBcDQ2
via

No comments:

Post a Comment