पिछले 1 महीने के दौरान बहुत कम ही शेयरों की अपग्रेडिंग होती नजर आई है। Mahindra & Mahindra और Divi's Laboratories इसके अपवाद है। निफ्टी में शामिल अधिकांश स्टॉक की एनालिस्ट ने डाउनग्रेडिंग की है। यह खुलासा मनीकंट्रोल के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर जून 2022 (Moneycontrol Analyst Call Tracker June 2022) रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के आंकड़े Bloomberg से लिए गए है। इस सुस्त बाजार में भी ऑटो शेयर एनालिस्ट के पसंदीदा रहे है। M&M में 2 एनालिस्ट से अपनी होल्डिंग Hold से बढ़ाकर Buy कर दी है। इसी तरह Divi's Laboratories की भी अपग्रेडिंग होती नजर आई है। इनके अलावा अधिकांश स्टॉक्स की Sell या Hold के तौर पर डाउनग्रेडिंग होती नजर आई है। पिछले 1 महीने के दौरान Wipro, Power Grid Corp of India, Grasim Industries, Tata Consumer Products, Sun Pharmaceutical Industries, Infosys Ltd, Hero MotoCorp, Nestle India में तमाम एनालिस्ट ने अपनी डाउनग्रेडिंग की है। ये स्टॉक डिफेंसिव स्टॉक है जिनमें पिछले 1 साल के दौरान काफी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। हाल में दुनिया भर में बढ़ते ब्याज दरों और अमेरिका में मंदी की संभावनाओं का असर इन स्टॉक्स पर आया है जिसके चलते एनालिस्ट इनकी डाउनग्रेडिंग करते नजर आए है। Marksans Pharma के शेयरों में 4% की गिरावट, बाजार को पसंद नहीं आया बायबैक प्लान दूसरी तरफ Grasim Industries और Ultratech Cement की रेटिंग बढ़ती नजर आई है। पेंट सेक्टर में कदम रखने के ऐलान के साथ ही पिछली तिमाही में Grasim Industries सबका पसंदीदा स्टॉक बन गया है। वाइट सीमेंट और पुट्टी के कारोबार में पैठ के साथ ही ग्रासिम पहले से ही 35000 डिस्ट्रीब्यूएशन प्वाइंट में अपनी पैठ रखता है जो कि एशियन पेंट का लगभग आधा है । वर्तमान में Grasim Industries को 8 एनालिस्ट ने Buy रेटिंग दी है। Ultratech Cement की बात करें तो हाल में इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है जिसके कारण इसका वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 10 साल और 5 साल के औसत प्राइस मल्टीप्ल के नीचे कारोबार कर रहा है। Ultratech Cement के लिए वर्तमान में कुल 47 एनालिस्ट रिकमेंडेशन है। जिसमें से 40 एनालिस्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। पिछले साल के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले Shree Cement और Dr Reddy's की भी एनालिस्ट की तरफ से अपग्रेडिंग होती नजर आई है। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा रेटिंग अपग्रेड देखने को मिले है। Bajaj Auto और Hero MotoCorp जैसे ऑटो सेक्टरों को एनालिस्ट से सबसे ज्यादा बुलिश कॉल मिले है। Bajaj Auto के लिए वर्तमान में कुल 53 एनालिस्ट रिकमेंडेशन है। जिसमें से 39 एनालिस्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। इसी तरह Hero MotoCorp के लिए लिए वर्तमान में कुल 48 एनालिस्ट रिकमेंडेशन है। जिसमें से 27 एनालिस्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। इसी तरह HDFC Life Insurance, HDFC Ltd, Indusind Bank, Hindustan Unilever में भी एनालिस्ट अपनी रेटिंग बढ़ाते नजर आए है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0fhmKWD
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment