Friday, July 29, 2022

Eurozone के 19 देशों में रिकॉर्ड 8.9% के स्तर पर पहुंची महंगाई, लेकिन इकोनॉमिक ग्रोथ रही बरकरार

Inflation : यूरो करेंसी का इस्तेमाल करने वाले यूरोपीय देशों में जुलाई में महंगाई एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यूक्रेन में रूस की छेड़ी गई जंग से एनर्जी की कीमतें बढ़ने से यूरोपीय देशों को तगड़ा झटका लगा है, हालांकि वे मामूली ग्रोथ दर्ज करने में कामयाब रहे। यूरोपियन यूनियन स्टैटिस्टिक्स एजेंसी द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में यूरोजोन (Eurozone) के 19 देशों में सालाना महंगाई बढ़कर 8.9 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई, जबकि जून में 8.6 फीसदी के स्तर पर थी। यूरोजोन के देशों में महंगाई 1997 के बाद के ऊच्चतम स्तर पर बनी हुई है। 39.7% बढ़ीं एनर्जी की कीमतें एनर्जी की कीमतें 39.7 फीसदी तक बढ़ गईं, जो पिछले महीने की तुलना में कुछ कम बढ़ोतरी रही। वहीं फूड, अल्कोहल और तम्बाकू की कीमतें 9.8 फीसदी बढ़ गईं जो पिछले महीने की तुलना में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी रही। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनीं 48 ऊंची इमारतें होंगी जमींदोज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गिराने का दिया आदेश वहीं यूरोजोन की इकोनॉमी में अप्रैल से जून के बीच पिछली तिमाही की तुलना में  0.7 फीसदी की ग्रोथ रही और 2021 की समान अवधि की तुलना में 0.4 फीसदी ग्रोथ रही। अमेरिका में दो तिमाही से सुस्ती जारी इसकी तुलना में अमेरिका में हालात विपरीत हैं। अमेरिका में महंगाई 40 साल की उंचाई पर पहुंचने के साथ इकोनॉमी में पिछली दो तिमाहियों से सुस्ती जारी है, जिससे मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं। वहीं, जॉब मार्केट कोविड-19 महंगाई से पहले की तुलना में मजबूत स्थिति में है और फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल सहित ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स ने कहा कि उन्हें इकोनॉमी मंदी की ओर बढ़ती नजर नहीं आ रही है। ITR Filing: 31 जुलाई की डेडलाइन चूक गए तो 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं, लेकिन इसके हैं कई नुकसान हालांकि, कई को इस साल के अंत में या अगले साल यूरोप की तरह अमेरिका के आर्थिक मंदी की ओर बढ़ने का अनुमान है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sPaHuJy
via

No comments:

Post a Comment