Saturday, July 30, 2022

No CNG Sale: दिल्ली में 10 अगस्त को नहीं मिलेगी CNG, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने की एक दिन की हड़ताल की घोषणा

No CNG Sale: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास CNG की गाड़ी है, तो अगस्त में आपको एक दिन काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 अगस्त को दिल्ली के किसी भी CNG पंप पर CNG नहीं मिलेगी। ऐसे में वाहन चालकों और सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है। DPDA के प्रेसिडेंट अनुराग नरेन की तरफ से जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया, 'No CNG Sale' के तहत 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक CNG की बिक्री नहीं होगी। क्यों नहीं मिलेगी CNG? DPDA के अनुसार, दिल्ली में CNG की बिक्री करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG डीलर्स को बिजली की पेमेंट नहीं की है। इस कारण दिल्ली के डीलर्स को हर महीने भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्या 2022 में भारत में सोने के तस्कर करेंगे मौज? WGC का अनुमान, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से 33% बढ़ सकती है स्मगलिंग   इस कारण ही DPDA ने 10 अगस्त को CNG पंपों पर बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया है। इसने कहा कि अपनी मांगों के पूरा होने के लिए एसोसिएशन आगे भी कदम उठाती रहेगी। SIAM ने की CNG की कीमत कम करने की मांग वहीं कुछ दिन पहले वाहन निर्माताओं के संगठन SIAM ने वाहन इंडस्ट्री में पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए CNG की कीमतों को कम करने की मांग की है। वाहन बनाने वाली कंपनियों का संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीने के दौरान CNG की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "पिछले कुछ महीनों के दौरान CNG की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह एक बड़ी चुनौती है। समाज और अर्थव्यवस्था के लाभ और वाहन क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए उद्योग सीएनजी की कीमतों को कम करने को लेकर सरकार से हस्तक्षेप और समर्थन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है...।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2chuqyt
via

No comments:

Post a Comment