Friday, July 29, 2022

5जी की नीलामी जारी रहने से वोडाफोन, रिलायंस, भारती एयरटेल के शेयरों में दिखी तेजी

टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिली। इसके पीछे की वजह ये रही कि शुक्रवार को फिफ्थ जनरेशन (5G) स्पेक्ट्रम की नीलामी चौथे दिन भी जारी रही। इससे इन कंपनियों के स्टॉक्स ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार को 16वें दौर की नीलामी के अंत में सरकार को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं थी। यह एक नया रिकॉर्ड है। इसके पहले 2015 की नीलामी में सरकार को रिकॉर्ड 1.09 लाख करोड़ रुपये मिले थे। आज करीब 1.52 बजे बीएसई पर इन दूरसंचार कंपनियों के शेयर 1 से 2 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे थे। मेगा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार को शुरू हुई। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी ग्रुप ने बोली लगाकर नीलामी में हिस्सा लिया। बता दें कि ये देश में स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है। इसमें 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ (GHz) 5जी एयरवेव्स की पेशकश की गई है। इसकी वैधता 20 साल के लिए होगी। विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा नें कहा कि 5G सेवाओं पर प्रीमियम से दूरसंचार कंपनियों का एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) काफी तेजी से बढ़ सकता है। अगस्त वायदा सीरीज की शुरुआत धमाकेदार, जानें Sharekhan के गौरव रत्नपारखी के ट्रेडिंग आइडियाज ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​​​है कि निकट अवधि में कंपनियों द्वारा दिये गये 5G टैरिफ प्लान पर सबकी नजरें रहेंगी। तेज स्पीड और 15,000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन रखने वाले प्रीमियम ग्राहकों से दूरसंचार कंपनियां 4G की तुलना में 5G के लिए ज्यादा चार्ज करेंगी ऐसी संभावना है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।) (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hpF50cs
via

No comments:

Post a Comment