Friday, July 15, 2022

हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज को मिला उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स, इससे स्पॉट ट्रेडिंग को मिलेगा बढ़ावाः राजीब मिश्रा

पीटीसी का नया एक्सचेंज हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ऑपरेशनल हो गया है। पीटीसी इंडिया इसके हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज के प्रोमोटरों में से एक है। इस एक्सचेंज के ऑपरेशनल होने से कंपनी को कितना फायदा होगा। इस पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ PTC इंडिया के CMD डॉ. राजीब के मिश्रा ने खास बातचीत की। जानते हैं उनस बातचीत के प्रमुख अंश- पीटीसी इंडिया ने 2021-22 के दौरान 87,5.15 करोड़ यूनिट की ऑल टाइम हाई वॉल्यूम का कारोबार किया। इसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। तीसरे पावर एक्सचेंज के बारे में बातचीत करते हुए PTC INDIA के CMD डॉक्टर राजीब मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ये देश का तीसरा पावर एक्सचेंज है। तीसरे पावर एक्सचेंज के खुलने को लेकर 2017 से ही बाजार में चर्चा हो रही थी जो अब जाकर खुला है। सबकी चाहत थी कि एक तीसरा पावर एक्सचेंज हो जो कि नये प्रोडक्ट्स लेकर आये। इसमें थोड़ा लाइसेंसिंग में भी समय लगा। इसके ऑपरेशंस के लिए हमने बेस्ट टेक्नोलॉजी यूज की है और कुल मिलाकर तीसरा पावर एक्सचेंज 6 जुलाई से खुल गया। तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स से जानें BEST OF THE BEST स्टॉक्स, जिन पर दांव लगाने से होगा छप्परफाड़ मुनाफा मिश्रा ने कहा जबसे ये एक्सचेंज खुला है तब से हमें अपनी उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है। अभी तक इसमें सारे प्रोडक्ट शामिल नहीं हुए हैं लेकिन हमें विश्वास है कि जल्द ही इसमें सारे प्रोडक्ट्स शामिल हो जायेंगे। इतना ही नहीं सभी के लिए ट्रेडिंग करने लिए ये एक्सचेंज काफी हेल्पफुल रहेगा। राजीब मिश्रा ने आगे कहा कि हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज के प्रोमोटरों में BSE, PTC इंडिया और ICICI बैंक शामिल हैं। इस एक्सचेंज में इलेक्ट्रिसिटी, ग्रीन, रिन्यूएबल एनर्जी में ट्रेडिंग होगी। अभी रिन्यूएबल एनर्जी के जरूरी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होती है और हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा जरूरी सेगमेंट को भी इसमें शामिल किया जाये। इतना ही नहीं इसमें बिजली के अलग -अलग सेगमेंट में ट्रेडिंग का ऑप्शन उपलब्ध होगा। फिलहाल देश में 90% इलेक्ट्रिसिटी ट्रेड कॉन्ट्रैक्ट के जरिए होते हैं। PTC INDIA के CMD ने कहा कि हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज (HPX) के आने से स्पॉट ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। हमारा मानना है कि HPX बिजली की डिमांड सप्लाई के अंतर को दूर करेगा। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TQ8YJZ1
via

No comments:

Post a Comment