Wednesday, July 13, 2022

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में आएंगे डेढ़ लाख रुपये, सरकार 18 महीने के DA एरियर को देगी हरी झंडी

7th Pay Commission DA Arear Update: सरकारी कर्मचारी 18 महीने के डीए एरियर (Dearness Allowance - DA) का लंबे समय से इंताजर कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि डीए एरियर जल्द मिलेगा। कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार एक साथ 1.50 रुपये डीए एरियर के बैंक खाते यानी सैलरी खाते में ट्रांसफर कर सकती है। डीए एरियर पर सरकार कर रही है विचार सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। इतना मिलेगा DA एरियर लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA और DR दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है। एक साथ आएगा सैलरी में पैसा वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक होगी। इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है। ऐसी खबरें आई हैं कि सरकार कर्मचारियों को डीए एरियर के तौर पर 1.50 लाख रुपये एक साथ दे सकती है। Mindtree Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए रहा, आमदनी 36% बढ़ी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/G9Z5cuC
via

No comments:

Post a Comment