Monday, July 11, 2022

DMart का शेयर 4% मजबूत, Q1 में प्रॉफिट में छह गुनी बढ़ोतरी से मिला सपोर्ट, अब क्या करें निवेशक?

Radhakishan Damani’s DMart stock : राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 4,091.90 के स्तर पर पहुंच गया। दरअसल, कंपनी ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान प्रॉफिट में छह गुनी बढ़ोतरी दर्ज की, जिसका उसके शेयर को फायदा मिलता दिख रहा है। हालांकि, बाद में बढ़त कुछ सीमित हो गई और सेशन के अंत में शेयर 1.12 फीसदी मजबूत होकर 3,986.15 रुपये पर बंद हुआ। Avenue Supermarts को जून, 2022 तिमाही में कुल 680 करोड़ का प्रॉफिट Avenue Supermarts ने जून, 2022 तिमाही के दौरान कुल 680 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 115 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने कहा कि जहां Avenue Supermarts ने अभी तक के सबसे अच्छे नतीजे पेश किए हैं, वहीं बाजार भी रेवेन्यू, प्रॉफिट में अच्छी मजबूती का उम्मीद कर रहा था। इस प्रकार, मजबूत नतीजों का असर शेयर में आई हालिया तेजी पर दिख चुका है। इसीलिए, एनालिस्ट्स की कंपनी के वित्त वर्ष 23 के पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद स्टॉक पर मिलीजुली राय है। इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया 136% रिटर्न, फिर भी Dolly Khanna ने लगाया दांव क्या कहते हैं ब्रोकरेज Edelweiss Research ने कहा कि डीमार्ट के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 95 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। प्रबंधन ने मर्चेंडाइज और अपारेल में तिमाही आधार पर सुधार दर्ज किया है। हालांकि, कोविड और महंगाई का असर अभी भी बना हुआ है। रिसर्च फर्म ने सीमित तेजी की संभावनाओं के साथ स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 फीसदी नीचे 3,500 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। Paytm Shares : कर्ज वितरण में 492% की दमदार बढ़ोतरी से स्टॉक्स मजबूत, क्या अब करना चाहिए निवेश? प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, महंगाई के दबाव के बावजूद डीमार्ट ने पुराने स्टोर्स की तुलना में डिसक्रेशनरी प्रोडक्ट्स की वैल्यू ग्रोथ में पॉजिटिव वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स2ट्रेड्स के कोफाउंडर एंड ट्रेनर पवित्र शेट्टी ने कहा कि मध्यम से लंबी अवधि के नजरिये वाले इनवेस्टर्स के लिए यह टेक्निकली 3,580-3,600 रुपये के नजदीक अच्छा सौदा हो सकता है। आने वाले हफ्तों में 4,100 के रेजिस्टैंस के साथ यह 4,500 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Km5XDkt
via

No comments:

Post a Comment