Sunday, July 17, 2022

Tamil Nadu: 12वीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या के बाद भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बसें, धारा 144 लागू

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची में 12वीं क्लास की एक छात्र के आत्महत्या (Suicide) करने बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी। इस घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बसों में आग लगा दी और स्कूल की प्रॉपर्टी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने कहा कि स्कूल के बहार सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए और न्याय की मांग करने लगे। तनाव बढ़ता देख इलाके में धारा 144 लागू करनी पड़ी। न्यूज एजेंसी ANI के इनपुट के अनुसार, स्थिति को काबू करने के पुलिस के प्रयास के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव किया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिल में ट्वीट किया, "कल्लाकुरिची में हालात गंभीर है। छात्र की मौत के मामले में चल रही पुलिस जांच के निष्कर्ष पर दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। #WATCH Tamil Nadu | Violence broke out in Kallakurichi with protesters entering a school, setting buses ablaze, vandalizing school property as they sought justice over the death of a Class 12 girl pic.twitter.com/gntDjuC2Zx — ANI (@ANI) July 17, 2022 मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मैंने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को कल्लाकुरिची जाने का आदेश दिया है। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि सरकार के कामों पर भरोसा करके शांत रहें।" पुलिस ने कहा कि छात्रा की स्कूल परिसर में आत्महत्या से मौत हो गई और एक नोट के अनुसार, उसने स्कूल के दो शिक्षकों पर उसे प्रताड़ित करने और छात्रों को हर समय पढ़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/S8ELxPB
via

No comments:

Post a Comment