Wednesday, July 20, 2022

पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश

Post Office Scheme: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो अब आपका समय आ गया है। करोड़पति बनने के लिए आज से ही निवेश की शुरुआत कीजिए। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश कि जरूरत नहीं है बल्कि कुछ रुपये ही हर महीने Public Provident Fund में निवेश करना है। यह पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम है, जो आपको करोड़पति बना सकती है। यह लंबी अवधि की योजना है। जिसमें मोटा फंड बनाने में मदद मिलेगी। इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पर शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है। इसकी ब्याज दरें सरकार तय करती है। जिसकी तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। डाकघर में फिलहाल PPF योजना पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रही है। कैसे करें निवेश पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) अकाउंट खोल सकते हैं। इसे सिर्फ 500 रुपये जमा करके खोल सकते हैं। PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। इसे बाद में 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अगर आप हर महीने PPF अकाउंट में 12,500 रुपये जमा करते हैं। इसे 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा। जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी कमाई होगी। यह कैलकुलेश अगले 15 सालों के लिए 7.1% हर साल की ब्याज दर मानकर की गई है। Post Office RD Scheme : मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16.26 लाख रुपये, समझें इस आरडी में निवेश का कैलकुलेशन ऐसे बनें करोड़पति अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसे 15 साल बाद 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाना होगा। यानी अब आपके निवेश की अवधि 25 साल हो गई है। इस प्रकार, 25 सालों के बाद आपका कुल फंड 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस अवधि में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा। जबकि ब्याज के रूप में आपको 65.58 लाख रुपये मिलेंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jDMY7CK
via

No comments:

Post a Comment