Sunday, July 17, 2022

ICSE Board 10th Result 2022: ICSE 10वीं के नतीजे घोषित, चार छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ किया टॉप, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

ICSE Board 10th Result 2022: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE Board) के 10वीं क्लास के नतीजे आ गए हैं। ICSE बोर्ड में इस बार चार छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि 34 छात्रों ने 99.6% के साथ दूसरी रैंक हासिल की हैं। बोर्ड ने बताया कि 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल 99.97 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। चार टॉपर्स हैं - पुणे की हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ के कनिष्क मित्तल। दूसरे स्थान पर 99.6% अंकों के साथ 34 छात्र रहे, जबकि 72 99.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत (99.98) लड़कों (99.97) की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। रिजल्ट घोषित होने से पहले बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने कहा कि फाइनल स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। CBSE 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे नतीजे काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) के मुख्य कार्यकारी और सचिव आराथून ने बताया, "CISCE के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और SMS के जरिये छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।” बोर्ड के इतिहास में पहली बार, CISCE ने एक एग्जाम इयर में दो परीक्षाएं कराई हैं। कक्षा 10 और 12 के लिए सेमेस्टर एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7jBihes
via

No comments:

Post a Comment