Wednesday, July 20, 2022

Newgen Software के शेयर ने लगाया गोता, मुनाफे में तेज गिरावट से 4% टूटा स्टॉक

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Newgen Software Technologies Ltd) के शेयरों में बुधवार को 4.1 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी फर्म ने अपने शुद्ध लाभ में 11.2 प्रतिशत सालाना आधार पर (YoY) गिरावट दर्ज की। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बाद शुरुआती कारोबार में पॉजिटिव ट्रेडिंग करने के बाद बीएसई पर Newgen शेयर का भाव दिन के निचले स्तर 361.10 रुपये पर आ गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.2% घटकर 19.2 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.6 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 17.8% बढ़कर 188 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 159.5 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 15.3% घटकर 19.3 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 22.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सालाना आधार पर कंपनी की EBITDA मार्जिन 14.2 प्रतिशत से घटकर 10.2 प्रतिशत रही। ICICI LOMBARD का मुनाफा 80% बढ़ा, आज शेयर करीब 3% टूटा, जानिये CREDIT SUISSE की स्टॉक पर निवेश राय कंपनी का Q1 FY23 में कुल खर्च तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत और सालाना आधार पर 23.73 प्रतिशत बढ़कर 175.08 करोड़ रुपये हो गया। वहीं Q1 जून 2022 में एम्प्लॉयी बेनिफिट्स एक्स्पेंस (Employee benefits expense) 116.18 करोड़ रुपये रहा। इसमें तिमाही आधार पर 4.46 प्रतिशत की वृद्धि और सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बता दें कि न्यूजेन सॉफ्टवेयर वर्कफ़्लो ऑटोमेशन टू डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट टू इमेजिंग सर्विसेस तक के एंड-टू-एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस डिजाइन करता है और इसे उपलब्ध कराता है। यह एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी है जो सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट का कारोबार करती है। न्यूजेन द्वारा उपलब्ध कराया गया सॉफ्टवेयर बिजनेस प्रोसेस के ऑटोमेशन में मदद करता है। आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर Newgen Software Technologies का स्टॉक 5.42 प्रतिशत या 20.75 अंक नीचे 362.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jZQFW3J
via

No comments:

Post a Comment