Tuesday, July 12, 2022

Titagarh Wagons 4 साल के हाई पर, मजबूत ऑर्डर बुक के सहारे 2 हफ्ते में 26% मजबूत हुआ शेयर

  Titagarh Wagons Shares : टीटागढ़ वैगंस का शेयर मंगलवार को 3 फीसदी की मजबूती के साथ 127.60 रुपये के अपने चार साल के हाई पर पहुंच गया। स्टॉक अपनी दमदार ऑर्डरबुक के सहारे पिछले दो हफ्ते में 26 फीसदी मजबूत हो चुका है। इससे पहले शेयर ने मार्च, 2018 में अपना हाई छूआ था। हालांकि, इंट्रा डे में बाद में शेयर लाल निशान में आ गया और बीएसई पर 3.24 फीसदी कमजोर होकर 119.50 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में दिया 67% रिटर्न पिछले एक साल के दौरान स्टॉक ने 67 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर ने इससे पहले 1 जुलाई, 2017 को अपना 190 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था। टीटागढ़ वैगंस भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी वैगन मैन्यूफैक्चरर है, जिसकी सालाना क्षमता 8,400 वैगन की है। वर्षों से समूह भारत के बाहर अपनी पैठ बढ़ाकर विविधता लाता रहा है। 2015 में उसने इटली बेस्ड कोच मेकर टीटागढ़ फायरेमा (TFA), इटली का अधिग्रहण किया था। टीएफए के दम पर कंपनी अगस्त, 2019 में पुणे मेट्रो से 1,125 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल करने में सक्षम हो गई। जून महीने में डेट फंडों से हुई 92248 करोड़ रुपये की निकासी, इक्विटी फंडों में आया 15498 करोड़ रुपये का निवेश जनवरी-मार्च तिमाही में मिले 24,177 करोड़ के ऑर्डर जनवरी-मार्च तिमाही में, कंपनी को भारतीय रेल से 24,177 वैगन के ऑर्डर मिले थे, जिनकी कीमत लगभग 7,800 करोड़ रुपये है। बैंक गारंटी जमा कर दी गई है और फाइनल कॉन्ट्रैक्ट पर काम जारी है, जिसके जल्द ही पूरा होने का अनुमान है। 7 जून को एक इनवेस्टर प्रिजेंटेशन के दौरान कंपनी ने कहा कि उसने वैगन टाइप में बदलाव का छोटा सा अनुरोध का है, जिस पर भारतीय रेलवे विचार कर रही है। केयर रेटिंग ने मौजूदा ऑर्डर बुक और प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन को देखते हुए टीटागढ़ वैगंस के लिए ‘पॉजिटिव’ रेटिंग दी है। एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया फोकस्ड इक्विटी फंड, जानिए इस NFO की खास बातें

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g7UnTPd
via

No comments:

Post a Comment