उत्तर प्रदेश के मथुरा में छात्रों से कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार करने वाली स्कूल की टीचर को निलंबित कर दिया गया है। मथुरा जिले में प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में गुरुवार को महिला टीचर ने खुद को गंदे पानी से बचाने के लिए छात्रों को पानी में उतरवा कर उनसे कुर्सियों का पुल बनवाया था। इसके बाद वह जलजमाव को पार कर पाई थी। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो टीचर को निलंबित कर दिया गया है। ये मामला मथुरा जिले के बलदेव इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय दघेंटा का है। वायरल वीडियो में महिला टीचर छात्रों से गंदे पानी में कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार कर रही हैं। महिला टीचर ने कपड़े खराब ना हों, इसलिए स्कूल में कुर्सियों का पुल बनवाया और फिर उस पर पैर रखकर जलभराव को पार किया। इस मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। विभाग ने टीचर को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। A primary school teacher in UP's Mathura was suspended after she was seen climbing on chairs to cross the water logging outside the school. pic.twitter.com/F6uHkhFakm — Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 28, 2022 द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर गुस्से की शिकार बनीं टीचर का नाम पल्लवी श्रोटिया (Pallavi Shrotiya) है। टीचर ने दावा किया कि प्राथमिक स्कूल में छोटे बच्चों से इसलिए अस्थायी पुल बनाया गया था, ताकी वह गंदे पानी से बच सकें। टीचर ने दावा किया वह स्किन एलर्जी से पीड़ित है। अखबार के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतू सिंह को लिखे पत्र में टीचर ने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया और यह मेरी स्किन एलर्जी की समस्याओं के कारण ऐसा हुआ। कृपया मुझे मेरी पहली गलती के लिए क्षमा करें। सिंह ने इस बात से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/k9ZRlM5
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment