Tuesday, October 31, 2023

Assembly Election 2023 : इस बार कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन का तरीका बदला, सर्वे के नतीजों के आधार पर दिए गए टिकट

कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। लिस्ट ने कई लोगों को चैंकाया। इसकी वजह यह है कि आम तौर पर यह पार्टी उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के लिए अंतिम वक्त तक इंतजार. करती थी। इसका मकसद उन लोगों के विरोध से बचना था, जो टिकट नहीं मिलने के बाद अपने गुस्से का इजहार करते हैं। सवाल है कि इस बार कांग्रेस ने क्यों परंपरा से हटने का फैसला किया? दरअसल, इस बार पार्टी की सेंट्रल कमेटी (CEC) को राज्य इकाई से उम्मीदवारों की एक लिस्ट मिली थी। इस लिस्ट से उम्मीदवारों का चुनाव करने में हाई प्रोफाइल कमेटी को सिर्फ कुछ मिनट्स का समय लगा। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पहले ही आपसी खींचतान को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है। इन दोनों नेताओं के एक साथ आ जाने का असर दूसरे नेताओं पर भी पड़ा है। कमलनाथ-दिग्विजय में सुलह कमलनाथ ने पहले भी दिग्विजय सिंह को साधने की कोशिश की थी। लेकिन, वे नाकाम रहे थे। लेकिन, बाद में दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई। 19 अक्टूबर को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। साथ ही पहली सूची में शामिल तीन उम्मीदवारों के नाम बदल दिए थे, क्योंकि उनके निवार्चन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का विरोध देखने को मिला था। अब ऐसा लगता है कि टिकट बंटवारे को लेकर आम तौर पर दिखने वाला विरोध इस बार देखने को नहीं मिला है। कहीं-कहीं कुछ विरोध दिखा है, लेकिन वह बहुत ताकतवर नहीं है। बताया जाता है कि कमलनाथ और उनकी टीम ने पिछले 2-3 सालों में कई सर्वे किए हैं। इनमें 230 विधानसभा क्षेत्रों की टोह लेने की कोशिश की गई। इससे उन उम्मीदवारों के चुनाव में मदद मिली, जो चुनाव जीत सकते हैं। सर्वे के आधार पर 70 फीसदी टिकटों का बंटवारा इस बार 60-70 फीसदी टिकट सर्वे के नतीजों के आधार पर दिए गए हैं। इस बार चंबल-ग्वालियर इलाके में उम्मीदवारों के चयन में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। इसकी वजह यह है कि इस इलाके के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधियां ने 2020 में कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। सिंधिया का हमेशा टिकट बंटवारे में ज्यादा असर होता था। इसकी वजह यह है कि इस इलाके में उनकी जबर्दस्त पकड़ मानी जाती है। उधर, छत्तीसगढ़ में भी इस बार कांग्रेस ने पहली बार स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को भेजा। सदस्य हर जिले में जाकर वहां संभावित उम्मीदवारों से बातचीत की। इससे जमीनी स्तर पर संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारी जानकारी जुटाने में मदद मिली। इससे टिकट बंटवारे में लॉबीइंग की भूमिका घट गई। बघेल और सिंहदेव के बीच संतुलन छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों के नाम तीन सूची में जारी किए गए। 71 वर्तमान विधायकों में से 22 को टिकट नहीं देने का फैसला लिया गया। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सामने सत्ता विरोधी लहर से निपटने की भी चुनौती है, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार चुनावी मैदान में सीएम बनने के लिए ताल ठोंक रहे हैं। हालांकि, इस बार 90 सीटों के उम्मीदवारों के चयन में उनके और उनके प्रतिद्वंद्वी टीएस सिंहदेव के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/c5KZ3yj
via

पांच साल में Sensex@100000, मार्क मोबियस इन शेयरों पर लगा रहे दांव

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले महीने 68 हजार के करीब पहुंच गया था लेकिन अब यह 64 हजार के भी नीचे हैं। हालांकि मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के इनवेस्टमेंट गुरु मार्क मोबियस का मानना है कि अगले पांच साल में यह 1 लाख के लेवल को छू देगा। मार्निंगस्टार इनवेस्टमेंट कांफ्रेंस से इतर मोबियस ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह अनुमान जताया। इस समय दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है। ऐसे माहौल में मोबियस का भारत पर भरोसा बना हुआ है और उनका कहना है कि अगर मार्केट में थोड़ी और गिरावट आती है तो भारतीय बाजार में वे कुछ और निवेश करेंगे। घरेलू मार्केट की बात करें तो इजराइल-हमास जंग (Israel-Hamas War) में बढ़ते तनाव, हाई बॉन्ड यील्ड्स और कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के चलते पिछले दो हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी की बात करें तो 3 फीसदी से अधिक गिर चुका है। इन चीजों पर रहेगी नजर मार्केट की चाल को प्रभावित करने वाले कारकों की बात करें तो मोबियस के मुताबिक तीन ग्लोबल इवेंट्स- यूक्रेन, दक्षिणी चीन सागर और इजराइल पर उनकी नजर रहेगी। इनसे मार्केट की चाल प्रभावित तो होगी लेकिन इन सबके अलावा एक और अहम बात ये है कि ब्याज दरें कैसी रहती हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी फेड ने 2% के महंगाई दर के लक्ष्य को हासिल करने में अभी समय लगेगा और तब तक ब्याज दरें लंबे समय तक इसी लेवल पर बनी रहेंगी। सितंबर में फेडरल रिजर्व ने 5.25-5.50 फीसदी की रेंज में ब्याज दरों को स्थिर रखा जो 22 साल का हाई लेवल है। 'P/E में P पर अधिक फोकस' मोबियस ने यह स्वीकार तो किया कि प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो (P/E) के हिसाब से बाकी उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय मार्केट काफी महंगा है। हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा कि अधिकतर लोग इस समय P/E रेश्यो में सिर्फ P पर फोकस किए हुए हैं, E पर नहीं। उनका कहना है कि भारत में किसी अच्छी कंपनी में हर साल 12-13 फीसदी की दर से बढ़ने की क्षमता है जोकि देश की जीडीपी ग्रोथ से दोगुना है। Nifty 5 साल में 40000 और 10 साल साल में 80000 हो जाएगा इन शेयरों पर है भरोसा मोबियस के मुताबिक निवेशक सॉफ्टवेयर, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में ऐसी कंपनियां खोज सकते हैं। वह पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, अपोलो ट्यूब्स, ड्रीमफोक्स सर्विसेज और मैपमायइंडिया जैसे शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। मोबियस के मुताबिक इन कंपनियों पर कर्ज कम है, कैपिटल रेश्यो पर रिटर्न हाई है और आगे ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश है। दो साल पहले भी उन्होंने एक टीवी चैनल पर एपीएल अपोलो, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पॉलीकैप और मेट्रोपोलिस पर दांव लगाया था। अभी वह मैपमायइंडिया को लेकर काफी उत्साहित हैं जो मैपिंग और यूटिलिटी सर्विसेज मुहैया कराती है। इस साल मैपमायइंडिया निवेशकों का पैसा डबल कर चुकी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F9g2E54
via

Cipher Case: Pakistan Court Adjourns Hearing Against Imran Khan, Qureshi Until Nov 7

The hearing was held in the high-security Adiala jail in Rawalpindi where Khan and Qureshi were present with their lawyers. Prosecutor Rizwan Abbasi was also present to lead the government side in the case

from Top World News- News18.com https://ift.tt/9GrvfHh

‘Pak’s ISI Funds Khalistani Pannun’: Referendum Figures to Immigration Racket, Intel Sources Decode Strategy | Exclusive

Pak ISI with Khalistani Pannun: “Despite spending a huge amount of money, Pakistan never won any war against India. However, by just spending USD 20,000 on Pannun’s propaganda war, they are getting big results and more OGWs,” say top intel sources. Pannun’s referendum rallies in Canada were complete failures, say local sources

from Top World News- News18.com https://ift.tt/C6hMkSN

Monday, October 30, 2023

'My Daughter Is No Longer Alive': Mother of German-Israeli Woman Who Was Paraded Naked by Hamas

Ricarda Louk first raised the alarm about her daughter after she recognized her in videos circulating online, due to her striking tattoos and dyed hair

from Top World News- News18.com https://ift.tt/y1dTb6J

Sunday, October 29, 2023

Zydex Group को FY24 में 15-20% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद, जानिए क्या है प्लान

स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Zydex Group ने मौजूदा वित्त वर्ष में अपने कई वर्टिकल के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 15 से 20 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2023-24 में रेवेन्यू 375 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। कंपनी सड़क, कपड़ा, कृषि, जल-रोधन और पेंट्स वर्टिकल में कारोबार करती है। Zydex Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय रांका ने बातचीत करते हुए कहा, “हम मौजूदा वित्त वर्ष में सभी बिजनेस वर्टिकल में राजस्व में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं।” Zydex Group के चेयरमैन का बयान अजय रांका ने कहा, “कंपनी को रोड वर्टिकल से 35 फीसदी, टेक्सटाइल से 35 फीसदी, एग्रो से 10-12 फीसदी, वॉटरप्रूफिंग से 14-15 फीसदी और पेंट्स कारोबार से 3-4 फीसदी रेवेन्यू मिलता है। कारोबार पर कोविड महामाही के प्रभाव को लेकर रांका ने कहा कि हालांकि बाजार के सेंटिमेंट में सुधार हुआ है लेकिन टेक्सटाइल सेक्टर का प्रदर्शन अक्टूबर 2022 से खराब रहा है। उन्होंने कहा कि शेष सेगमेंट्स में महामारी के बाद वृद्धि हो रही है। अगले दो सालों में ग्रोथ की उम्मीद रांका ने कहा, "अगले दो वर्षों में कंपनी को अपने कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी अधिग्रहण आदि के जरिये विस्तार पर ध्यान देगी।" केमिकल फर्टिलाइजर्स पर निर्भरता के बारे में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में केमिकल फर्टिलाइजर्स के उपयोग पर अधिक निर्भरता है और मिट्टी की उर्वरता के मामले में खेत की मिट्टी की फर्टिलिटी सुनिश्चित करने के लिए तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि Zydex के बायो-फॉर्मिंग सॉल्यूशन ने किसानों को अपनी उपज 15-50 फीसदी बढ़ाने, सिंचाई 20-30 फीसदी कम करने, उर्वरकों के उपयोग में 50-100 फीसदी और कीटनाशकों के उपयोग में 20-40 फीसदी की कमी करने में सक्षम बनाया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u8iKmT7
via

Saturday, October 28, 2023

एक घर के लिए 8 घंटे लाइन में लगे रहे लोग! वीडियो हुआ वायरल

भारत के बड़े शहरों में रियल एस्टेट (Real Estate) की कीमतों में इजाफा बरकरार है। फिर चाहे वह बहुमंजिला इमारत का फ्लैट हो या इंडिपेंडेंट हाउस। बढ़ती कीमत के बीच भी हर कोई चाहता है कि वह सुविधाओं से भरे घर में रहे और इसीलिए कई लोग उच्च कीमत चुकाने को भी तैयार हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक वाकया सामने आया है, जब कुछ अपार्टमेंट्स को देखने और खरीदने के लिए लोग घंटों तक लंबी लाइन में लगने को भी तैयार हो गए। इन अपार्टमेंट्स की कीमत 1.5-2 करोड़ रुपये है। ये अपार्टमेंट्स मुख्य शहर से 15 किमी दूर स्थित वकाड इलाके में है। इन्हें खरीदने की चाह कुछ ऐसी थी कि लोग आठ घंटे तक कतार में खड़े रहे। यह कतार अपार्टमेंट्स में जाकर उन्हें देखने के लिए थी। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें बिल्डिंग के बाहर कई सारे लोग देखे जा सकते हैं। क्या आप लगेंगे लाइन में? वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में सवाल पूछा गया कि अगर आप 1.5-2 करोड़ रुपये एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं तो क्या आप 8 घंटे के लिए लाइन में खड़े होंगे? यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इस पर लोगों के कमेंट्स आने लगे।   Guys, will you stand in a queue for 8 hours if you are spending 1.5cr-2cr to buy an apartment???? pic.twitter.com/4OtNw9DtmE — Ekant | ek

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SCawD4y
via

'Managed to Humiliate Israel': Hamas Leader Says Oct 7 Attack Directed at Soldiers, Not Citizens

In an interview to Arabic TV, Ghazi Ahmed said the attack is a lesson for all the countries that wanted to normalise relations with Israel

from Top World News- News18.com https://ift.tt/RvOAEKr

Friday, October 27, 2023

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी

आज बाजार में कई दिनों से जारी गिरावट थम गई। इसी के साथ बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, एनर्जी, ऑटो शेयरों में रही। PSE, IT, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में बढ़त रही। सेंसेक्स 635 अंक और चढ़कर 63 हजार 783 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 190 अंक चढ़कर 19 हजार 47 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, जीएनएफसी और वोल्टाज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Tata Motors manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 640 के स्ट्राइक वाली कॉल 23 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 32 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 17 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः HCL Tech Future rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एचसीएल टेक के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1310 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1255 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1272 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। 30 रुपये उछल सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयर में आज कराई खरीदारी Arihant Capital के कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः GNFC Arihant Capital के कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में जीएनएफसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 665 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 656 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 678 से 682 रुपये के लेवल तक जा सकता है। sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Voltas sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज वोल्टाज के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 834 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बने रहने पर 910 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AfXT85b
via

Jio MAMI मुंबई फिल्म की हुई शुरुआत, एक हफ्ते में दिखाई जाएंगी 200 से भी ज्यादा फिल्में

Jio MAMI मुंबई फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 27 अक्टूबर, शुक्रवार यानी आज हुई है। इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान साउथ एशियाई फिल्मों को प्राथमिकता देते हुए एक हफ्ते तक स्क्रीनिंग की जाएगी। इस साल यह फिल्म फेस्टिवल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान मुंबई के आठ अलग अलग जगहों पर 20 स्क्रीन पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान 200 से भी ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। करीना कपूर की फिल्म से हुई इस फेस्टिवल की शुरुआत Jio MAMI मुंबई फिल्म महोत्सव की शुरुआत हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी और करीना कपूर के अभिनय से सजी फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" की स्क्रीनिंग के साथ हुई। इसे करीना कपूर और एकता कपूर मे एक साथ मिल कर प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में ब्रैडली कूपर की "मेस्ट्रो", अनुराग कश्यप की "कैनेडी" और जस्टिन ट्राइट की "एनाटॉमी ऑफ ए फॉल" का प्रीमियर भी किया जाना है। Tejas Movie Review: क्या कंगना के हिट फिल्मों के सूखे को खत्म कर पाएगी यह फिल्म, देखने से पहले पढ़ लें हमारा ये रिव्यू | Moneycontrol Hindi ये फिल्में भी दिखाई जाएंगी इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में गाला प्रीमियर साउथ एशिया कटेगरी में रजत कपूर की "एवरीबडी लव्स सोहराब हांडा" और ताहिरा कश्यप की "शर्माजी की बेटी" का प्रीमियर भी होगा। इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में दूसरे देशों की फिल्में जैसे कि विम वेंडर्स की "परफेक्ट डेज", पेड्रो कोस्टा की "द डॉटर्स ऑफ फायर", पेड्रो अल्मोडोवर की "स्ट्रेंज वे ऑफ लाइफ", केन लोच की "द ओल्ड ओक", ऐलिस रोहरवाचेर की "ला चिमेरा" होंग सांग-सू की "इन आवर डे", और मेडेलीन गेविन की "बियॉन्ड यूटोपिया" का प्रीमियर भी होगा। कब तक चलेगा ये फेस्टिवल साउथ एशिया कटेगरी में लीसा गाजी की ए हाउस नेम्ड शाहाना, फिदेल देवकोटा की "द रेड सूटकेस" और सुमंत भट की "मिथ्या" शामिल होंगी। फोकस साउथ एशिया श्रेणी (गैर-प्रतिस्पर्धा) में वरुण ग्रोवर की "ऑल इंडिया रैंक", करण तेजपाल की "स्टोलन", विनोद रावत की "पुश्तैनी" और मिलिन धमाडे की "माई" जैसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इस फिल्म फेस्टिवल में 40 से भी ज्यादा ग्लोबल प्रीमियर, 70 दक्षिण एशिया प्रीमियर, 45 एशिया प्रीमियर और 13 अलग अलग सेक्शन दिखाए जाएंगे। यह फिल्म फेस्टिवल 5 नवंबर को खत्म होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1WkxlTO
via

Gainers and Losers:हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 27 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा भरपूर एक्शन

Gainers and Losers: बाजार में नवंबर सीरीज की शानदार शुरुआत हुई। 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। PSE, IT, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग , FMCG शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 190.00 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 19047. 25 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन PNB | CMP Rs 73 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंक ने जुलाई -सितंबर तिमाही में मजबूत आंकड़े पेश किए है जिसके बाद अधिकांश ब्रोकरेजेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। इसका असर आज स्टॉक पर दिखा। Shriram Finance | CMP Rs 1,935 |आज यह स्टॉक 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में श्रीराम फाइनेंस की आय सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा। अब कंपनी का मुनाफा 1,751 करोड़ रुपये पर है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय में भी इजाफा हुआ। इसके चलते एनालिस्ट श्रीराम फाइनेंस के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। Suzlon Energy | CMP Rs 32| आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 50.4 मेगावॉट के लिएए 3 मेगावॉट सीरीज की टर्बाईन का ऑर्डर मिला है। इसके तहत सुजलॉन 3.15 मेगावॉट की क्षमता वाली 16 विंड टर्बाइन सप्लाई करेगी। यह प्रोजेक्ट गुजरात के द्वारका जिले में है और 2025 तक पूरा करना है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन न सिर्फ विंड टर्बाईन सप्लाई करेगी बल्कि इसे चालू भी करेगी। Lemon Tree | CMP Rs 112 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए। रेड फॉक्स होटल में 50 कमरे, एक रेस्तरां, एक फिटनेस सेंटर, कॉन्फ्रेंस रुम और अन्य पब्लिक एरिया होंगे। Canara Bank | CMP Rs 380 | आज यह स्टॉक 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। केनरा बैंक का सितंबर 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।सितंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 19.76 प्रतिशत बढ़कर 8,903 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं बैंक का ग्रॉस एनपीए (एनपीए) घटकर कुल लोन का 4.76 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत तक 6.37 प्रतिशत पर था। Phoenix Mills | CMP Rs 1,806 | कंपनी ने 27 अक्टूबबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह बेंगलुरु में एक नया मॉल लॉन्च करने जा रही है। 12 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनने वाले फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में 440 से अधिक ब्रांड और 250,000 वर्ग फुट का एंटरटेनमेंट जोन होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R5JqEw4
via

Afghanistan: Blast Kills 4 People, Injures Others in Kabul

Kabul police chief spokesman Khalid Zadran said the injured are in a critical condition and that the investigation into the blast is ongoing. He initially said two people died and nine were injured

from Top World News- News18.com https://ift.tt/NZTJLDI

Thursday, October 26, 2023

SIM Card Rules: 1 दिसंबर से सिम खरीदने के नए नियम होंगे लागू, जानिए कितनी रख पाएंगे

SIM Card Rules: केंद्र सरकार ने सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव अगस्त महीने में किया गया था। इसके बाद यह बदलाव 1 अक्टूबर 2023 से लागू होना था। लेकिन नहीं लागू हो सका। सरकार ने अब ये नए नियम 1 दिसंबर 2023 से पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications - DoT) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। टेलीकॉम कंपनियों ने इसे लागू करने के लिए समय मांगा था। जिस पर दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय दिया है। इन नए नियमों के लागू होने के बाद एक आईडी पर लिमिटेड सिम ही खरीद पाएंगे। यानी एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर नकेल कस दी जाएगी। नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC की प्रक्रिया से गुजरना होगा। लग सकता है 10 लाख रुपये का जुर्माना नए नियम लागू होने के बाद बल्क में सिम खरीदने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं नए नियम के मुताबिक अगर 30 नवंबर के बाद कोई टेलीकॉम कंपनी किसी विक्रेता को बिना रजिस्ट्रेशन के सिम बेचने के लिए अनुमति देती है। तब ऐसी स्थिति में उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। सभी डीलरों को 30 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सिम कार्ड विक्रेता (SIM card seller) और टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक लिखित समझौता जरूरी होगा। फर्जी सिम कार्ड और वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए गए हैं। जानें क्या है UPI रिवर्सिंग, गलती से भेजे गए पैसे को वापस पाने में कर सकता है आपकी हेल्प देश में 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता हैं दरअसल, कई ऐसे सिम कार्ड विक्रेता हैं, जो बिना उचित वेरिफिकेशन किए बिना सिम कार्ड जारी कर रहे थे। इतना ही नहीं वो लोग खुद ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल थे। सरकार ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल सिम कार्ड विक्रेताओं को बर्खास्त कर दिया जाएगा और तीन साल की अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में देश में करीब 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tMwrRnN
via

World's First AI Safety Institute to Be Set Up in UK: Rishi Sunak

Sunak touched upon the "most unlikely and extreme fears around AI which is sometimes referred to as super intelligence" or humanity losing control of the technology

from Top World News- News18.com https://ift.tt/DYLMFcP

Qatar Court Sentences 8 Jailed Ex-Indian Navy Personnel to Death; MEA Says 'Exploring All Legal Options'

The Ministry of External Affairs said it is deeply shocked and is awaiting the detailed judgement in the case. The Indians have been held in custody since August 2022

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6Wjmi7P

Wednesday, October 25, 2023

Honasa Consumer IPO: इस वैल्यूएशन पर कंपनी ला रही आईपीओ, पहले हो चुका है विवाद

Honasa Consumer IPO: मामाअर्थ (Mamaearth), डर्मा (Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2022 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था और इस साल अगस्त में इसे बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिली थी। होनासा कंज्यूमर ब्यूटी, बेबीकेयर और स्किनकेयर सेगमेंट में कारोबार करती है और 2022 की सबसे पहली यूनिकॉर्न थी। इस आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन वैल्यूएशन को लेकर विवाद हो चुका है। Why Market Fall: क्यों नहीं संभल पा रहा स्टॉक मार्केट? इन पांच कारणों ने बनाया तगड़ा दबाव वैल्यूएशन को लेकर हो चुका है विवाद पिछले साल जून 2022 में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि होनासा कंज्यूमर 300 करोड़ डॉलर यानी 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाना चाहती है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। एनालिस्ट्स और मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस हाई-फाई पर आंकड़े पर सवाल उठाए। इस हंगामे के चलते कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) को स्पष्टीकरण देना पड़ा। उन्होंने कहा कि आईपीओ के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में वैल्यूएशन की बात ही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा और यह प्रक्रिया अभी बाकी ही है। उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही थी। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यह 10500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर आईपीओ ला रही है। Overbought Stocks: इन चार शेयरों की हो गई एक लेवल से अधिक खरीदारी, अब चार्ट से मिल रहे ये संकेत Honasa Consumer IPO की डिटेल्स अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यह आईपीओ 1700 करोड़ रुपये का है। यह 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी को प्री-आईपीओ राउंड लाने की कोई योजना नहीं है। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयर जारी होंगे। इस आईपीओ के तहत वरुण अलघ और गजल अलघ, सोफिना वेंचर्स एसए, इवोल्वेंस, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलरिस वेंचर पार्टनर्स, स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रिषभ हर्ष मारीवाला और रोहित कुमार बंसल अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। सिकोईया कैपिटल की इस इश्यू के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करने की कोई योजना नहीं है। अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो नए शेयर जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे. वह विज्ञापनों, नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, नए सैलून खोलने के लिए बीब्लंट में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में निवेश और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में होगा। इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, सिटी और जेपी मॉर्गन इनवेस्टमेंट बैंक और सिरिल अमरचंद मंगलगास, इंडसलॉ और खेतान एंड कंपनी लीगल एडवाइजर्स हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले पर Delta Corp में तेजी, 8% चढ़ गए शेयर Honasa Consumer के बारे में शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर सिकोईया कैपिटल से 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी। इसने पिछले दो से तीन साल में तीन बड़ी खरीदारियां की हैं। सबसे पहले तो इसने महिलाओं पर केंद्रित कंटेंट प्लेटफॉर्म मॉम्सप्रेसो (Momspresso) को खरीदा, फिर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से बीब्लंट खरीद लिया और फिर इसने स्किनकेयर ब्रांड Dr Sheth’s खरीद लिया। वित्तीय सेहत की बात करें तो होनासा वित्त वर्ष 2022 में मुनाफे में आई थी और इसे 20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2022 में इसका रेवेन्यू भी 102 फीसदी उछलकर 952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 के ऑपरेशनल रेवेन्यू के हिसाब से होनासा देश की सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट बीपीसी (ब्यूटी एंट पर्सनल केयर) कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में 6 बीपीसी ब्रांड्स हैं। Arvind and Company की धांसू लिस्टिंग, पहले ही दिन 87% बढ़ गया निवेश कारोबारी सेगमेंट की क्या है स्थिति कंपनी का अनुमान है कि बीपीसी प्रोडक्ट्स का मार्केट वित्त वर्ष 2021 में 1700 करोड़ डॉलर से उछलकर 2026 में सालाना 12 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 3 हजार करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा जो कि बाकी रिटेल कैटेगरी की तुलना में सबसे अधिक है। वहीं डिजिटल बीपीसी मार्केट की बात करें तो यह अभी 250 करोड़ डॉलर का है जो सालाना 27 फीसदी की दर से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 में 840 करोड़ डॉलर पर पहुंच सकता है यानी कि बीपीसी मार्केट में डिजिटल हिस्सेदारी करीब 28 फीसदी हो जाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8KO5lzT
via

Gainers and Losers:सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर हुआ बंद, 25 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। मेटल को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे है।IT, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स में दबाव रहा जबकि बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, PSU बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 19,122.20 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन BSE | CMP Rs 1784 | आज यह स्टॉक 4.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई ने 21 अक्टूबर को S&P BSE Sensex Options से जुड़े चार्जेज में 1 नवंबर से बदलाव की जानकारी दी थी। ट्रांजैक्शन फी का नया ढांचा इंक्रीमेंटल बिलेबल मंथली टर्नओवर (प्रीमियम वैल्यू) पर आधारित होगा। Delta Corp | CMP Rs 134.3 | आज यह स्टॉक 3.31 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच ने डेल्टा कॉर्प और इसकी सब्सिडियरीज की रिट याचिकाओं पर टैक्स अधिकारियों को डेल्टा कॉर्प के खिलाफ 16,193 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस पर कोई अंतिम आदेश पारित नहीं करने को कहा है। इसके चलते आज डेल्टा कॉर्प के शेयरों की खरीदारी बढ़ी गई। Central Bank of India | CMP Rs 43.35 | आज यह स्टॉक 1.88 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में ऋणदाता द्वारा गो फर्स्ट को दिए गए 2,000 करोड़ रुपये के ऋण को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत करने के बाद स्टॉक में 9 प्रतिशत की गिरावट के 2 दिन बाद यह उछाल आया है। Kewal Kiran Clothing | CMP Rs 785 | सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई के चलते कुछ बढ़त खोने से पहले Kewal Kiran Clothing के शेयरों में 10.03 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। स्टॉक 8.42 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। Gensol Engineering | CMP Rs 886.8 | आज यह स्टॉक 5.77 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को MAHAGENCO से 301 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। MAHAGENCO से 62 MW AC सोलर PV प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज स्टॉक पर दिखने को मिला। Torrent Pharmaceuticals | CMP Rs 1,918.85 |आज यह स्टॉक 2.21 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 16% बढ़कर 2,660 करोड़ रुपए रही। इस दौरान मुनाफा भी 16% की बढ़त के साथ 363 करोड़ रुपए रहा। EBITDA पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 825 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। जबकि, मार्जिन सालाना आधार पर 30% के मुकाबले 31% रहा। कंपनी ने अमेरिकी कारोबार में 30-35 मिलियन डॉलर बिक्री का गाइडेंस दिया है। यहां पूरे साल 200 मिलियन डॉलर बिक्री का लक्ष्य है। कंपनी ने कहा कि भारत में Curatio अधिग्रहण का फायदा मिला। Jubilant Pharmova | CMP Rs 330.25 |आज यह स्टॉक 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 20.99 फीसदी की गिरावट के साथ स्टॉक नीचे की ओर जा रहा है। Mrs Bectors Foods | CMP Rs 980 | आज यह स्टॉक्स 8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। 7 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ, जो 2 लाख शेयरों के साप्ताहिक औसत से अधिक है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में स्टॉक में 13.16 फीसदी की गिरावट आई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tlM4LjQ
via

Israel Strikes Kill 8 Syria Troops, Hit Aleppo Airport

Israel said the first strike was in response to earlier rocket fire. Hours later, Israeli forces struck Aleppo airport in the north, the Syrian defence ministry said as regional tensions simmer over the Israel-Hamas war in Gaza

from Top World News- News18.com https://ift.tt/BQ64v7e

Why Have the Republicans Failed to Elect Speaker & Can Mike Johnson Lead House Amid Crisis

The US House has been for three weeks trying unsuccessfully to choose another Speaker and unable to pass any bill since Kevin McCarthy was ousted

from Top World News- News18.com https://ift.tt/BnxQUWF

Tuesday, October 24, 2023

12 Indian Nationals Injured in Road Accident Near Nepal's Kathmandu

The vehicle carrying the 12 pilgrims, including three children, overturned after the driver lost control at Indrsarowar Rural Municipality, near Matatirtha area in Makawanpur district

from Top World News- News18.com https://ift.tt/giwTIY0

China's Defence Minister Li Shangfu, Who Was Missing for Months, Removed from Xi's Cabinet

Tuesday's announcements come after months of speculation about China's cabinet, after Qin was abruptly removed from office without any explanation in July

from Top World News- News18.com https://ift.tt/xjWX0Id

Will Saudi Arabia, UAE Renew Ties with Israel & What Happens to Abraham Accords | EXPLAINED

How Saudi responds to the Israel-Hamaz conflict will have big implications for his drive to modernise the Gulf’s largest economy

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fBinLCr

Nawaz Sharif Appears Before Court, Gets Bail in Toshakhana Case

Sharif, 73, the three-time prime minister and supremo of Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N), returned to Pakistan on Saturday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/7FSys4c

Monday, October 23, 2023

Stock market today: मिडकैप-स्मॉलकैप में गिरावट, जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली

Stock market : दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयर भी आज बीकवाली के दवाब में रहे। आज निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स अपने पिछले दो महीनों के निचले स्तर तक फिसलता दिखा है। मिले-जुले तिमाही नतीजों और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.66 फीसदीकी गिरावट के साथ 38817.35 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी का स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 3.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 12463.90 के स्तर पर बंद हुआ है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 10.91 पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप इंडेक्स 31 अगस्त के बाद पहली बार 39000 के नीचे फिसल गया। मिडकैप-स्मॉलकैप का हाल बेहाल मिडकैप-स्मॉलकैप के हाल बेहाल नजर आ रहे हैं पिछले 4 दिनों से इनमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स की सितंबर की सारी बढ़त गायब हो गई है। 4 साल में अक्टूबर में पहली बार इनमें निगेटिव रिटर्न देखने को मिला है। फरवरी के बाद NSE मिडकैप इंडेक्स में पहली बार मंथली गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप-स्मॉलकैप : 4 दिनों में गिरावट मिडकैप-स्मॉलकैप में पिछले 4 दिनों में आई गिरावट की बात करें तो इस अवधि में मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 3.5 फीसदी टूटा है। पिछले चार दिनों की गिरावट में SW सोलर 24 फीसदी, HUDCO 19 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग 13 फीसदी और IGL में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर महीना रहा खराब इस पूरे महीने मिड और स्मॉलकैप PSU बैंकों में जमकर बिकवाली हुई है। इस महीने अब तक IOB 19 फीसदी, यूको बैंक 16 फीसदी, महाराष्ट्र बैंक 14 फीसदी और सेंट्रल बैंक 14 फीसदी टूटा है। इस महीने पावर शेयरों की भी बत्ती गुल रही है। इस महीने अब तक अदाणी पावर 15 फीसदी और JSW एनर्जी 14 फीसदी टूटा है। अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर, नवीन फ्लोरीन और गुजरात गैस जैसे मिडकैप तो 52 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गए हैं। Market outlook : Nifty 19300 के नीचे हुआ बंद, जानिए 25 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल मिडकैप-स्मॉलकैप में गिरावट क्यों? बाजार जानकारों का कहना है कि जोरदार तेजी के बाद अब इनमें मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इनमें HNIs की तरफ से बिकवाली आती दिख रही है। इजरायल-हमास जंग गहरा गई है। जंग की चपेट में पूरे मिडिल-ईस्ट के आने की आशंका है। इससे क्रूड और महंगा होने का डर है। US में दरें बढ़ने का खतरा है। इससे भी छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव बढ़ रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7MmjtWS
via

Sunday, October 22, 2023

लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन की गांठें हुई ढीली, PDA के सहारे अखिलेश यादव

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग ने I.N.D.I.A. गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस से बढ़ती तनातनी के बीच अब समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह I.N.D.I.A. गठबंधन के भरोसे नहीं, बल्कि PDA फॉर्मूले यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के बूते NDA की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को हराएंगे। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर PDA का जिक्र किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए इस पोस्ट में हालांकि, उन्होंने I.N.D.I.A. के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है, जिससे SP के गठबंधन में बने रहने को लकर सवाल खड़े हो गए हैं। अखिलेश का यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गतिरोध उत्पन्न होने की खबरें आ रही हैं। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में 2024 के चुनाव में 'PDA' के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है। अखिलेश यादव ने रविवार सुबह X पर एक पोस्ट शेयर कर SP कार्यकर्ता की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी पीठ पार्टी के लाल और हरे रंग में रंगी हुई है। कार्यकर्ता की पीठ पर हिंदी में लिखा है, "मिशन 2024, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद...नेताजी (मुलायम सिंह यादव) अमर रहें। अखिलेश यादव जिंदाबाद... 'पीडीए' सुनिश्चित करेगा कि इस बार चुनाव में अखिलेश यादव की जीत हो। अखिलेश यादव सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को न्याय मिले।..." दोनों पार्टियों के बीच दरार तब शुरू हुई जब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगी दल के लिए कोई सीट नहीं छोड़ी। समाजवादी पार्टी इस कदम को विश्वासघात के रूप में देख रही है, क्योंकि उसने दावा किया है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में पार्टी को सीटों का आश्वासन दिया था। इसके बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस से पूछा गठबंधन करेंगे या नहीं? समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस से सवाल किया कि वह बताए कि सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में न रखे क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लड़ने वाली पहली पार्टी सपा है। कांग्रेस को जब जरूरत होगी तब सपा ही उसके काम आएगी।" हरदोई में पत्रकारों से कहा, "हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर हमें कोई गठबंधन नहीं करना है। राष्ट्रीय स्तर पर जो चुनाव होगा उसमें ही गठबंधन होगा।" उन्होंने कहा, "आपने (कांग्रेस नेताओं ने) बुलाया, आपने बातचीत की। आप (कांग्रेस) हमसे सीधा कह दें कि समाजवादियों की हमें कोई जरूरत नहीं, हम आपसे वादा करते हैं कि हम एक बार भी गठबंधन की बात नहीं करेंगे। मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि हमें समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं करना हैं। वे हमारे खिलाफ साजिश तो न करें, हमें धोखा तो न दें। अगर उन्हें गठबंधन करना है तो करें, नहीं करना है तो हमें साफ बता दें, ताकि हम अपनी तैयारी करें और भाजपा को हरा सकें।" होगा 24 का चुनाव PDA का इंक़लाब pic.twitter.com/K7RUPKPxl6 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2023 कांग्रेस का पलटवार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं देने से नाराज सपा प्रमुख ने पिछले दिन संकेत दिया था कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी से वैसा ही बर्ताव मिल सकता है। सपा प्रमुख की नाराजगी के बाद कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि सपा उनकी पार्टी को दोष नहीं दे सकती, क्योंकि उसने कांग्रेस से पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। उन्होंने कहा कि सपा अलग से चुनाव लड़कर BJP को मजबूती दे रही है। ये भी पढ़ें- MP Election 2023: कांग्रेस इस तरह व्यवहार करेगी, तो उसके साथ कौन खड़ा होगा, SP प्रमुख अखिलेश यादव ने क्यों कहा ऐसा? एमपी में सपा का प्रदर्शन मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सपा ने अब तक 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। 2018 के मध्य प्रदेश चुनावों में समाजवादी ने आदिवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन में 1.30 प्रतिशत वोट हासिल करके एक सीट (बुंदेलखंड क्षेत्र में बिजावर) जीती और पांच पर दूसरे स्थान पर रही।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UJV1rKq
via

120 Incubator Babies at Risk After Israel Cuts Gaza Fuel, Says UN

More than 1,750 children have been killed by Israeli strikes launched against the Gaza Strip in retaliation for the October 7 Hamas attacks, according to the Palestinian territory's health ministry

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PwQXzHG

Saturday, October 21, 2023

यूट्यूबर गौरव तनेजा का दावा, Air Asia के CEO से भी ज्यादा है उनकी कमाई, बाद में बयान से पलटे

यूट्यूब (Youtube) इंटरनेट पर मौजूद सबसे फेमस और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने प्लेटफॉर्म्स में से एक है। हालांकि अब इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कई सारे यूजर्स खूब सारा पैसा भी छाप रहे हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि यूट्यूब से किसी बड़ी कंपनी के CEO से भी ज्यादा कमाई हो रही हो? जी हां, कुछ ऐसा ही दावा किया है फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने। फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने कथित तौर पर एक पॉडकास्ट में कहा कि वे Air Asia के CEO टोनी फर्नांडीस से भी ज्यादा कमाते हैं। जिन्होंने कुछ साल पहले गौरव को नौकरी से निकाल दिया था। हालांकि गौरव जल्द ही अपने इस बयान से पलट भी गए। तय नहीं की जा सकती है मंथली इनकम हालांकि किसी भी यूट्यूबर की मंथली इनकम कितनी होगी इसका सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है। पर उनकी कमाई का एक मोटा अंदाजा लगाया जा सकता है। एक अंदाजे के मुताबिक लगभग 86 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ तनेजा अपने चैनल 'फ्लाइंग बीस्ट' पर एक हफ्ते में लगभग 4-5 वीडियो अपलोड करते हैं। हालांकि हर वीडियो में देखे जाने की गिनती अलग अलग भी होती है। लेकिन हर एक वीडियो के व्यू से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे हर महीने कम से कम 8.5 से 9 लाख रुपये कमाते होंगे। दिल्ली से पुणे जा रही Akasa Air की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री ने किया था बैग में बम होने का दावा | Moneycontrol Hindi दो और Youtube चैनल चलाते हैं तनेजा फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा दो और Youtube चैनल चलाते हैं। एक यूट्यूब चैनल पर 10 लाख 25 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं दूसरे चैनल पर 20 लाख 9 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इस तरह हर एक चैनल से उनको लगभग हर महीने 2 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है। इस हिसाब से उनके सारे यूट्यूब चैनलों की कमाई के आंकड़े को अगर जोड़ लें तो उनकी मंथली इनकम 11 लाख से 12 लाख तक जाती है। इसके अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट और मार्केंटिंग से भी काफी सारा पैसा कमाते हैं। ऐसे होती है Youtube से कमाई Youtube पर वीडियो बना कर कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले YPP (YouTube पार्टनर प्रोग्राम) में शामिल होना होगा। YPP में शामिल होने के बाद, YouTube के जरिए पैसा कमाने के लिए आपके पास क्रिएटर को कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वॉच ऑवर्स होने चाहिए। यूट्यूब 1 हजार व्यूज पर 53 रुपये 46 पैसे की पेमेंट करता है। इसका मतलब है कि 10 लाख व्यूज पर आपको 53,460 रुपये तक मिल सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V51Bk4G
via

ICICI Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में 36% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 24% का उछाल

ICICI Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़कर 10261 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 7557.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 24 फीसदी बढ़कर 18308 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 14,786.8 करोड़ रुपये थी। बीते शुक्रवार को बैंक के शेयर 0.19 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 934 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कैसे रहे तिमाही नतीजे सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय सालाना 31 फीसदी बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में प्रोविजन तेजी से गिरकर 583 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,645 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 1,292.4 करोड़ रुपये था। सितंबर के अंत तक कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 16.07 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 16.93 फीसदी और एक तिमाही पहले 16.71 फीसदी था। तिमाही में ऑपरेशनल खर्च बढ़कर 9,855.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 8,161.36 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर तक NPA पर प्रोविजन कवरेज रेश्यो 82.6 फीसदी था। तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.53 फीसदी था, जो एक साल की समान अवधि में 4.31 फीसदी से अधिक है, लेकिन एक तिमाही पहले के 4.78% से कम है। अप्रैल-सितंबर अवधि के लिए NIM 4.65 फीसदी था। एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। सितंबर के अंत तक ग्रॉस एनपीए रेश्यो 2.48 फीसदी रहा, जो एक साल पहले के 3.19% और एक तिमाही पहले के 2.76% से कम है। नेट एनपीए रेश्यो 0.43% रहा, जो एक साल पहले के 0.61% और एक तिमाही पहले के 0.48% से कम है। 30 सितंबर 2023 को टोटल पीरियड-एंड डिपॉजिट 18.8 फीसदी सालाना बढ़कर 12,94,742 करोड़ रुपये ($155.9 बिलियन) हो गई। 2024 की दूसरी तिमाही में एवरेज करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) रेश्यो 40.8 फीसदी रहा। 30 सितंबर 2023 को डोमेस्टिक लोन पोर्टफोलियो सालाना 19.3 फीसदी बढ़कर 10,74,206 करोड़ रुपये हो गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sWryIcJ
via

Return of Father 'Biggest Day of My Life': Maryam Nawaz

The PML-N Vice President, Maryam Nawaz said that Pakistan is going to see another comeback of Nawaz Sharif on Saturday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/z7c84rj

Friday, October 20, 2023

Gainers and Losers: लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, 20 अक्टूबर को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers and Losers: बाजार में बिकवाली का दबाव जारी रहा। सेंसेक्स -निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रहा। वहीं रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला। मेटल, FMCG, फार्मा शेयरों में गिरावट रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.62 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 65,397.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 19542.65 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन Indraprastha Gas | CMP Rs 403 | आज यह शेयर 12 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल दिल्ली सरकार की कैब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विसेज के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी। इसके तहत 1 अप्रैल 2030 तक सभी एग्रीगेटर्स के पास पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्लीट होना चाहिए। इस खबर का असर आज शेयर पर देखने को मिला। HFCL | CMP Rs 68.83 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.2 फीसदी की गिरावट के साथ 69 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी अवधि नें कंपनी का मुनाफा 82 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.3 पर्सेंट घटकर 1,111.50 करोड़ रुपये हो गया। Titagarh Railway Systems | CMP Rs 843.4 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, वेस्टर्न रेलवे से RVNL को 174.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। वड़ोदरा डिविजन से कंपनी को ऑर्डर मिला है। Jindal Stainless Steel | CMP Rs 470 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। JINDAL STAINLESS के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। आय में करीब 14 परसेंट की बढ़ोतरी हुई तो मुनाफा 74 परसेंट से ज्यादा रहा है। कंपनी इंडोनेशिया के प्लांट को बेचने पर विचार कर रही है। 1/शेयर अंतरिम डिविडेंट का एलान किया है। Cyient | CMP Rs 1,705.45 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। टेक कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी के डिजिटल, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी राजस्व वृद्धि 15-20 फीसदी के निचले स्तर पर रहने की संभावना है। जिसके चलते शेयर में गिरावट आई। Voltas | CMP Rs 819 | आज यह शेयर 2.42 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बोर्ड से NCDs के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली है। PTC India | CMP Rs 147.65 | आज यह शेयर 6.72 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने 925 करोड़ रुपये में सहायक कंपनी पीटीसी एनर्जी के अधिग्रहण के लिए ओएनजीसी की बोली को मंजूरी दे दी। Tata Communications | CMP Rs 1710.2 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंसो मुनाफा 382 करोड़ रुपये से घटकर 221 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `4,771.4 करोड़ रुपये से बढ़कर `4872.5 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `1,024 करोड़ रुपये से घटकर `1,015.4 करोड़ रुपये पर रहा। PVR INOX | CMP Rs 1691.5 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 207.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जबकि जून तिमाही में कंपनी को 81.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।PVR Inox की Q2FY24 में आय 2,019.6 करोड़ रुपये रही। जबकि Q1 FY24 में कंपनी की आय 1,329.8 करोड़ रुपये रही थी। Hindustan Unilever | CMP Rs 2495 | आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। HUL की 2% वॉल्यूम ग्रोथ से निराशा हुआ। दूसरी तिमाही में मुनाफा और आय भी फ्लैट रही। हालांकि मार्जिन और EBITDA अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी की आगे भी धीमी रुरल रिकवरी की कमेंट्री की।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kqDlWgy
via

US Troops Targeted Iraq in Rocket Attacks Escape Unharmed

An Iraqi military source said that no one was injured in the attack and that material damage was "being assessed"

from Top World News- News18.com https://ift.tt/OfHwCcd

Thursday, October 19, 2023

त्योहारी सीजन में उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी यह खास सलाह, ट्रेन छूटने के टाइम से 15-20 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे यात्री

देश में त्योहारी सीजन का आगमन हो गया है। ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। त्योहारी सीजन में देश के तमाम बड़े शहरों में नौकरी करने वाले और काम करने वाले लोग अपने अपने होम टाउन की ओर लौटते हैं। जिस वजह से इकस सीजन के दौरान हर साल की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा टिकट की वेटिंग लिस्ट भी खासी लंबी होती है और स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल जाती है। दिवाली और छठ के वक्त खास तौर पर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में तो पैर रखने की जगह तक नहीं होती है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी यह सलाह उत्तर रेलवे ने बुधवार को त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को भीड़भाड़ और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचने के लिए अपनी ट्रेनों के छूटने से 15 से 20 मिनट पहले स्टेशनों पर पहुंचने की सलाह दी है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक यानी जनरल मैनेजर शोभन चौधरी ने मीडिया से कहा कि अगर लोग जल्दी आते हैं तो उनके इंतजार के लिए स्पेशल होल्डिंग एरिया निर्धारित किए जाएंगे और इससे सीमित जगह वाले प्लेटफार्मों पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी। Train Ticket Rule: क्या आपके ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है सफर? जानिए रेलवे का नियम | Moneycontrol Hindi साल 2010 में मची थी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ साल 2010 में त्योहारी सीजन के दौरान, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। चौधरी ने कहा, "अगर लोग सावधान और सतर्क नहीं रहे तो भगदड़ जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। भीड़भाड़ होने पर लोग प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिर सकते हैं। इसके अलावा, वे खुद के लिए और अन्य यात्रियों के लिए भी बहुत असुविधा पैदा कर सकते हैं।" अधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ से बचने के लिए, "त्योहारों के मौसम के दौरान यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपनी ट्रेनों के छूटने से 15 से 20 मिनट पहले ही प्लेटफार्मों पर पहुंचें ताकि बिना मतलब भीड़ और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सके।" चौधरी ने कहा कि उत्तर रेलवे ने भीड़ प्रबंधन और कतार नियंत्रण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा, "स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए हम बड़ी संख्या में सुरक्षा और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करेंगे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kqHUYnB
via

FPI selloff : अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों में एफपीआई की बिकवाली रही जारी, पावर और आईटी को लगा बड़ा झटका

FPI selloff : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भारतीय इक्विटी बाजार में बिकवाली जारी रखी है। इस अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नेट बेसिस पर 97.84 अरब रुपये (1.17 अरब डॉलर) के शेयर बेचे हैं। एफपीआई ने सितंबर में छह महीने से चल रही खरीदारी का सिलसिला तोड़ दिया था। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के 16 सालों के हाई पर पहुंचने के साथ ही अमेरिकी बॉन्ड मार्केट भारत जैसे उभरते इक्विटी बाजारों की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गया है। इसके चलते इक्विटी बाजार का पैसा निकलकर बॉन्ड बाजार में जाता दिख रहा है। शेयरखान के गौरव दुआ का कहना है कि अमेरिका में उपभोक्ता खर्च और रिटेल बिक्री अभी भी मजबूत स्तर पर हैं। इसका मतलब है कि यहां ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर रहने की संभावना है। बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष के कारण जियोपॉलिटिकल चिंताओं ने भी बाजारों में जोखिम को बढ़ा दिया है और महंगाई बढ़ने की आशंका फिर से हावी हो गई है। गौरतलब है कि एफपीआई की बिकवाली के बावजूद, बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स मजबूत बना रहा है। इस महीने के पहले पखवाड़े में निफ्टी में 0.57 फीसदी की बढ़त हुई है। बाजार को घरेलू निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी से मदद मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लगातार 31 महीनों से घरेलू निवेशकों की ओर से निवेश आता दिखा है। एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश अब तक के उच्चतम स्तर पर रहा है। Market outlook : बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, जानिए 20 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने क्या बेचा? अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने पावर, कंस्ट्रक्शन, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली की। पावर सेक्टर में इस अवधि में 97.31 रुपए की बिकवाली हुई। इस बिकवाली में एफपीआई की हिस्सेदारी 20.69 अरब रुपए की थी। मजबूत मांग के कारण अगस्त में पावर शेयरों में 115.63 अरब रुपये की एफपीआई खरीदारी हुई थी। सितंबर में एफपीआई ने आईटी शेयरों में भी खूब बिकवाली की है। अमेरिका में ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बने रहने के डर के कारण आईटी शेयरों में ये बिकवाली आई है। आईटी कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से ही आता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pVeG2Pj
via

Stock Market Closing Bell: बाजार की भारी उठा-पटक में डूबे 44 हजार करोड़, Sensex के सिर्फ 9 शेयर ग्रीन

Stock Market Closing Bell: घरेलू मार्केट में आज भारी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि दिन के आखिरी में दोनों ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गिरकर बंद हुए हैं। बाजार की गिरावट में निवेशकों ने 44.59 हजार करोड़ रुपये गंवा दिए। वहीं सेक्टरवाइज बात करें तो ऑटो, FMCG, मीडिया, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ निफ्टी के बाकी सभी सेक्टरल इंडेक्स आज कमजोर हुए हैं। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) आज 0.31% कमजोर हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयर और निफ्टी 50 के 17 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। अब बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स आज 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,629.24 और निफ्टी 50 भी 0.24 फीसदी फिसलकर 19,624.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 65,343.50 और निफ्टी 19,512.35 तक आ गया था। LIC लिए बदलेगा नियम, इस नियम के चलते नहीं लेनी होगी सेबी की मंजूरी भी निवेशकों ने गंवाए 44.59 हजार करोड़ रुपये दिन भर की उतार-चढ़ाव के बीच आज निवेशकों की पूंजी भी घटती-बढ़ती रही। दिन के आखिरी में मार्केट नीचे आकर बंद हुआ और निवेशकों की पूंजी घट गई। एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 321.41 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 19 अक्टूबर 2023 को यह बढ़कर 320.96 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 44.59 हजार करोड़ रुपये घट गई है। Nokia की तीन लेवल वाली स्ट्रैटजी, 14000 एंप्लॉयीज पर गिरेगी गाज Sensex के किन शेयरों में रही सबसे अच्छी तेजी सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 9 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अच्छी तेजी नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक में रही। वहीं दूसरी तरफ आज विप्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी सबसे अधिक टूटकर रेड जोन में बंद हुए हैं। नीचे इन सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं- 10 शेयरों ने आज छुआ अपर सर्किट बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3832 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1851 में तेजी रही, 1843 में गिरावट और 138 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। वहीं 249 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 31 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज बीएसई पर 10 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 7 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VFPI9MZ
via

Rajasthan Election 2023: 'मेरी वजह से उन्हें सजा न मिले' BJP में वसुंधरा राजे को दरकिनार करने पर बोले अशोक गहलोत

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से कुछ हफ्ते पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन यह पद उन्हें छोड़ नहीं रहा है और शायद छोड़ेगा भी नहीं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस (Congress) अलाकमान का जो भी फैसला होगा, वह सबको स्वीकार होगा। गहलोत ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार ने उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाकर उन पर इतना विश्वास किया है, तो इसकी कोई तो वजह होगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मतभेदों की पृष्ठभूमि में कहा कि उन्होंने 'भूलो और माफ करो' की नीति पर अमल किया है। गहलोत ने यह भी कहा कि साल 2020 में पायलट के साथ जिन विधायकों ने बगावत की थी, उनमें लगभग सभी के टिकट तय हो गए हैं और उन्होंने किसी का विरोध नहीं किया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भारतीय जनता पार्टी (BJP) में कथित उपेक्षा को लेकर गहलोत ने कहा कि उनकी वजह से वसुंधरा को सजा नहीं मिलनी चाहिए। 'पद मुझे नहीं छोड़ रहा है और शायद छोड़े भी नहीं' यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की जीत के बाद वह चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे, तो गहलोत ने कहा, "राजस्थान में सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हार्ट ट्रांसप्लांट कराने वाली एक महिला ने मुझसे से कहा कि भगवान करे कि आप चौथी बार मुख्यमंत्री बनें। मैंने उनसे कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं और यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है...।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "कितने मुख्यमंत्रियों में यह कहने की हिम्मत है ...मैं कह रहा हूं कि पद मुझे नहीं छोड़ रहा है और शायद छोड़े भी नहीं।" उनका कहना था, "पद मुझे नहीं छोड़ रहा यह बात मजाक में कही है...मुझमें आलाकमान ने इतना विश्वास दिखाया है, तो कुछ तो कारण होंगे। कोई तो कारण होगा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जो कांग्रेस को एकजुट रखे हुए हैं। उन्होंने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया।" गहलोत ने कहा कि देश के मौजूदा हालात में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना है और फिर आलाकमान का जो भी फैसला होगा वो सबको मंजूर होगा। 'मुख्यमंत्री पद मुझे छोड़ नहीं रहा और शायद...', सचिन पायलट के साथ मतभेद और टिकट बंटवारे पर पहली बार बोले अशोक गहलोत टिकटों के बंटवारे के संदर्भ में गहलोत ने कहा कि जीत की संभावना ही उम्मीदवारी का मुख्य आधार होगा। गहलोत के अनुसार, "अभी टिकट का अधार जीत की संभावना है। वो सब बातें (मतभेद की) भूल चुके हैं। हम सब एक हो गए हैं, मिलकर लड़ना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "जो लोग उनके (पायलट) साथ गए थे, उनके टिकट करीब-करीब 'क्लियर' हो गए हैं। मैंने एक भी टिकट का विरोध नहीं किया है। इससे अंदाजा कर लीजिए कि आपस में कितना प्यार-मोहब्बत है।" राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। मेरे कारण उनको सजा नहीं मिलनी चाहिए- गहलोत वसुंधरा राजे की BJP में कथित उपेक्षा के सवाल पर गहलोत ने कहा, "यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि मेरे कारण उनको सजा नहीं मिलनी चाहिए। यह उनके साथ अन्याय होगा।" गहलोत ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को अपना शत्रु समझते हैं, लेकिन जनता उन्हें सही समय पर सबक सिखाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना था, "अगर ईमानदारी है, तो प्रधानमंत्री को दखल देना चाहिए। अगर गृह मंत्री नहीं मान रहे हैं, तो प्रधानमंत्री को दखल देना चाहिए।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह भी किया कि वह देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाएं। गहलोत ने कहा, "सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा का अधिकार और मनरेगा, चार कानून बनाए। प्रधानमंत्री से मांग है कि सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाया जाए। प्रधानमंत्री को 140 करोड़ लोगों को गारंटी देनी चाहिए कि वह सामाजिक सुरक्षा कानून लेकर आएंगे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yNTFj6v
via

Wednesday, October 18, 2023

Wipro Q2 Result : लगातार तीसरी तिमाही में विप्रो का रेवेन्यू गिरा, सितंबर तिमाही में रेवेन्यू घटकर $2.7 अरब

Wipro Q2 Result : बेंगलुरु स्थित आईटी दिग्गज विप्रो के रेवेन्यू में लगातार तीसरी तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.7 बिलियन डॉलर पर रहा है। तिमाही आधार पर इसमें 2.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में इसमें 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछली तिमाही में, विप्रो के रेवेन्यू में कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में 2.8 फीसदी की गिरावट आई थी जो इस तिमाही के लिए कंपनी के गाइडें के निचले छोर पर रही थी। IndusInd Bank Q2 results: बैंक का नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर हुआ 2,202 करोड़ रुपये, NII में 18% का इजाफा बीएफएसआई सेक्टर में जारी कमजोरी ने दिखाया असर Wipro के रेवेन्यू में गिरावट की मुख्य वजह बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) सेक्टर में जारी कमजोरी रही है। इसके साथ ही घटते गैर-जरूरी खर्च के दौर में कंसल्टिंग सर्विसेज में कंपनी की ज्यादा हिस्सेदारी भी रेवेन्यू में गिरावट की वजह रही है। आईटी सेक्टर में अब तक आए नतीजों में विप्रो के नतीजे सबसे कमजोर रहे हैं। कंपनी ने अगली तिमाही के लिए गाइडेंस जारी करते हुए कहा है कि तीसरी तिमाही में भी कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिल सकती है। कंपनी ने अपने साथ 5 सब्सिडियरीज के मार्जर का भी एलान किया है।  IT सर्विसेज EBIT 3652 करोड़ रुपए से घटकर 3606 करोड़ रुपए पर रही 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में विप्रो की IT सर्विसेज रेवेन्यू 22395.8  करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी की  IT सर्विसेज रेवेन्यू 22755 करोड़ रुपए पर रही थी। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की IT सर्विसेज EBIT 3652 करोड़ रुपए से घटकर 3606 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि इसके 3642 करोड़ रुपए पर रहने का अंदाजा लगाया गया था। 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की IT सर्विसेज EBIT मार्जिन पिछली तिमाही के 16.05 फीसदी से घटकर 16.1 फीसदी पर रही है। जबकि इसके 16 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।  3.78 बिलियन डॉलर के नए ऑर्डर मिले दूसरी तिमाही में कंपनी को 3.78 बिलियन डॉलर के नए ऑर्डर मिले हैं। वहीं, पिछली तिमाही के कंपनी के 3.72 बिलियन डॉलर के नए ऑर्डर मिले थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R4wXZyM
via

Nawaz Sharif Applies for Protective Bail, May Return to Islamabad on October 21: PML-N Sources | Exclusive

Nawaz Sharif’s lawyer Amjad Pervaiz has filed for petitions in the Islamabad High Court. In his application, Sharif has appealed for a protective bail for surrendering before the law

from Top World News- News18.com https://ift.tt/iDRWz9h

Israel Shares Before-After Video Claiming Army Didn't Strike Gaza Hospital That Killed Over 200

The IDF in its videos claimed that the kind of rockets it uses would not cause the kind of damage that was seen in the Ahli Arab Hospital in Gaza City.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/SH7eC0k

Six Airports in France Evacuated after Receiving ‘Threats of Attack’

France has been in a state of heightened alert following the stabbing of a person in Arras and the conflict in Israel-Palestine region.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/tUvSW1P

Tuesday, October 17, 2023

NCD के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी Titan, कंपनी के बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

टाइटन कंपनी (Titan Company) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर रिडीमेबल, अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने के कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने बोर्ड से जुड़ी एक कमेटी को बॉन्ड जारी करने से जुड़ी शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया है। अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) ऐसे डेट इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं, जिन्हें कंपनियां बिना किसी रेहन के जारी करती हैं। 'नॉन-कन्वर्बिटल' का मतलब यह है कि इन डिबेंचर्स को कंपनी के इक्विटी शेयरों में नहीं बदला जा सकता। इसके बजाय निवेशकों को इन डिबेंचर्स के लिए एक तय अवधि में ब्याज मिलता है। चूंकि ये डिबेंचर्स अनसिक्योर्ड होते हैं, लिहाजा निवेशकों को आम तौर पर इन पर ऊंची ब्याज दर मिलती है। टाइटन कंपनी (Titan Company) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैठक में लॉन्ग टर्म अनसिक्योर्ड लोन के तौर पर लॉन्ग-टर्म लोन लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी बैंकों या वित्तीय संस्थानों से 1,000 करोड़ रुपये तक लोन ले सकती है। सितंबर 2023 को खत्म तिमाही में टाइटन के रेवन्यू में सालाना आधार पर 20 पर्सेंट ग्रोथ का अनुमान है। कंपनी के वॉच और वियरेबल सेगमेंट की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से ऐसा होगा। जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी ने 20 नए वॉच स्टोर खोले। इनमें से 10 टाइटन वर्ल्ड स्टोर, 5 हेलियस और 5 फास्टट्रैक शामिल हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 17 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.21 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,308.45 रुपये पर बंद हुआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gAPe7Rs
via

SBI ग्राहकों के लिए काम की खबर! घर बैठे अपने सेविंग अकाउंट से खोल सकते हैं PPF अकाउंट

PPF Account in SBI Bank: ज्यादातर प्राइवेट सेक्टर नौकरीपेशा लोग अपना पैसा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना में निवेश करना पसंद करते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। पीपीएफ में अधिकतम निवेश कर 25 साल के पीरियड में 1 करोड़ रुपये से अधिक का फंड खड़ा किया जा सकता है। सरकार पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। पीपीएफ खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं। एसबीआई ग्राहक अब अपने इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे अपना पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके सेविंग अकाउंट की KYC होना जरूरी है, इसके बाद ही आप ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं। घर बैठे खोल सकते हैं SBI में पीपीएफ अकाउंट अपने यूजर के नाम और पासवर्ड के साथ एसबीआई अकाउंट में ऑनलाइन लॉगिन करें। राइट साइड की तरह ‘Request and enquiries’ का टैब होगा इस पर क्लिक करें। ड्रॉपडाउन मेन्यू से New PPF Accounts पर क्लिक करें। फिर नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर अपनी पैन और अन्य डिटेल डालिए। उसके बाद ब्रांच कोड डालें जहां आप अपना पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते हैं। अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे एड्रेस और एनरोलमेंट नंबर और Proceed पर क्लिक कर दें। सबमिट करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है। अब आपको दिए गए रेफरेंस नंबर के साथ फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 'प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन एप्लिकेशन' टैब से खाता खोलने का फॉर्म प्रिंट करें और 30 दिनों के अंदर KYC डॉक्यूमेंट्स और फोटो के साथ फॉर्म ब्रांच में जाकर जमा कर दें। आधार नंबर SBI सेविंग अकाउंट से होना चाहिए लिंक आपका आधार नंबर आपके एसबीआई सेविंग अकाउंट से लिंक होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर जो आपके आधार से जुड़ा हुआ है वह भी एक्टिव होना चाहिए। पीपीएफ खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश 500 रुपये है। एक फाइनेंशिलय ईयर में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल तक एक्सटेंशन मिलेगा पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है। उसके बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ खाता खोलने के 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता है। हालांकि, अगर आप 15 साल से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपके फंड से 1% काट लिया जाएगा। KIOCL के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट, क्या है इस तेजी की वजह?

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EdzKesB
via

France: Versailles Palace Evacuated Again for Security Alert Amid High Vigilance Against Attacks

The palace as well as the Louvre Museum in Paris were also evacuated of visitors and staff on Saturday after receiving bomb threats

from Top World News- News18.com https://ift.tt/uyxmYWz

10 Years After Launch, What Has China's Belt and Road Initiative Achieved? | EXPLAINED

The Belt and Road Initiative started as a program for Chinese companies to build transportation, energy and other infrastructure overseas

from Top World News- News18.com https://ift.tt/l7It3Jw

Monday, October 16, 2023

No Aid for Gaza: Millions Trapped in Coastal Enclave Get Desperate

The US and several other countries have urged Israel to ensure that "civilians should not have to suffer for Hamas's atrocities".

from Top World News- News18.com https://ift.tt/SnbeHLy

IDF Increases GPS Jamming in West Asia Region to Prevent Hamas, Hezbollah Drone Attacks

The GPS jamming service will prevent missiles from striking Israelis but there are shortcomings.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ELZ1XIP

Sunday, October 15, 2023

Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

Delhi Earthquake: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कांप उठी। दिल्ली में आज यानी 15 अक्टूबर को शाम 4 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। दो हफ्ते में यह दूसरी बार भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में शाम 4:08 बजे भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 9 किमी दूर और 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे। तब भूकंप की तीव्रता 6 से अधिक मापी गई थी। केंद्र नेपाल बताया गया था। नेपाल में एक के बाद एक चार झटके महसूस किए गए थे। Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 15-10-2023, 16:08:16 IST, Lat: 28.41 & Long: 77.41, Depth: 10 Km ,Location: 9km E of Faridabad, Haryana, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/bTcjyWm0IA @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @moesgoi @Ravi_MoES pic.twitter.com/gG5B4j3oBs — National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 15, 2023 जानिए कैसे आता है भूकंप भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है। फिर सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा, कंटेनर से टकराई मिनी बस, 12 लोगों की हुई मौत भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YNwyTct
via

US Begins Delivering Weapons to Israel: A List of Countries Supporting Tel Aviv's Offensive in Gaza

Israel-Gaza War: Several countries apart from the US are offering military aid to Israel including Germany and the United Kingdom

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UFfuyPT

Saturday, October 14, 2023

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में सुस्ती, BitCoin की बढ़ी चमक लेकिन घटा दबदबा

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी सुस्ती है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो- ट्रॉन (Tron) ही रेड जोन में है। इसके अलावा बाकी क्रिप्टो ग्रीन जोन में तो हैं लेकिन सिर्फ सोलाना (Solana) और एक्सआरपी (XRP) में एक फीसदी से अधिक तेजी है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक मामूली रूप से बढ़ी है। हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा घटा है। एक बिटकॉइन अभी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,858.10 डॉलर (22.41 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक स्थिर है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.30% की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.59 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। वीकली सभी क्रिप्टो रेड मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सभी रेड जोन में हैं। सबसे अधिक XRP टूटा है और सात दिनों में यह 7 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। इसके बाद एक हफ्ते में सोलाना 6 फीसदी से अधिक, एथेरियम 5 फीसदी से अधिक, कार्डानो और डोजेक्वॉइन 4-4 फीसदी से अधिक, और बिटक्वॉइन करीब 4 फीसदी फिसले हैं। इस दौरान ट्रॉन और बीएनबी 3-3 फीसदी से अधिक टूटे हैं तो टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर हैं। Retail Stocks: 45% रिटर्न! ये पांच रिटेल शेयर करेंगे झमाझम कमाई, टाटा का भी है एक स्टॉक क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2488 करोड़ डॉलर (2.07 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 13.41% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.06 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.92% है। Samhi Hotels का घाटा कब तक होगा पूरा, पोर्टफोलियो में है शेयर तो चेक करें कंपनी की स्ट्रैटेजी टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,858.10 डॉलर 0.18% एथेरियम (Ethereum) 1,546.28 डॉलर 0.01% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.05% बीएनबी (BNB) 205.93 डॉलर 0.11% एक्सआरपी (XRP) 0.4855 डॉलर 1.03% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.00% सोलाना (Solana) 21.96 डॉलर 2.09% कार्डानो (Cardano) 0.2463 डॉलर 0.10% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.05878 डॉलर 0.55% ट्रॉन (Tron) 0.08522 डॉलर (-) 0.13% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZnbUx1t
via

Friday, October 13, 2023

'Are You Seriously Asking Me About Palestinians?' Ex-Israeli PM Bennett Blasts British Anchor

Hamas gunmen killed more than 1,200 people in Israel, mostly civilians, and took about 150 hostages in their surprise attack on Saturday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Gf0kZaA

Blinken, Jordan Raise Palestinian Issues as Israel Prepares Siege of Gaza

Blinken met Mahmud Abbas and Jordanian king Abdullah II to discuss the situation in Israel.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Zas8xuq

Gaza Evacuation Will Take Time, Not Possible in 24 Hrs: Israel Army

IDF spokesperson Daniel Hagari said that the IDF is trying to provide the time and are putting in a lot of effort.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ECXV7cS

Teacher Killed in Knife Attack at French School, Two Wounded; Attacker Chanted Religious Slogans

The police were able to detain the attacker who killed a teacher and wounded two other in the French town of Arras.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/HrhmgMl

Thursday, October 12, 2023

Mizoram में देश के सबसे उम्रदराज सीएम ने जिस सीट से की वापसी, क्या कांग्रेस वापस छीन पाएगी?

Mizoram Assembly Elections 2023: देश के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री मिजोरम से हैं और यहां अगले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा (Zoramthanga) करीब 80 साल के हैं। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता का रास्ता जिस विधानसभा सीट आईजॉल ईस्ट 1 (Aizawl East 1) से नापा था, वह लगातार दो बार से कांग्रेस के पास थी। इस सीट के साथ दिलचस्प बात ये है कि इस सीट पर 1987 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार 1998 में छोड़ दिया जाए, तो यहां जिस भी पार्टी का कैंडिडेट जीता है, उसकी राज्य में सरकार बनी है। मिजोरम में 40 सीटें हैं। यहां 7 नवंबर को मतदान होगा और फिर उसके अगले महीने 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। मिजोरम विधानसभा की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यहां कोई जोर-जबरदस्ती और बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई है यानी चुनाव हमेशा शांतिपूर्वक निपटे हैं। Aizawl East 1 पर कब किसने मारी बाजी मिजोरम में पहली बार पूर्ण राज्य के रूप में 1987 में चुनाव हुए थे। इससे पहले यहां जो चार विधानसभा चुनाव हुए थे, उस समय मिजोरम की हैसियत यूनियन टेरिटरी की थी। 1987 के चुनाव में यहां से निर्दलीय (मिजोरम नेशनल फ्रंट निर्दलीय के तौर पर लड़ी थी) सैनगुरा सैलो (Saingura Sailo) को जीत हासिल हुई और राज्य में जीत हासिल करने के बाद लालदेंगा (Laldenga) ने मिजोरम नेशनल फ्रंट की सरकार बनाई थी। इसके बाद 1989 और 1993 में कांग्रेस के जे लालसैंगजुआला (J Lalsangzuala) ने यहां झंडा गाड़ा और राज्य में उन्ही के पार्टी लाल थन्हावाला (Lal Thanhawla) मुख्यमंत्री बने। 1998 में इस सीट से मिजोरम पीपुल्स फ्रंट के पू लाल्हमिंगथंगा (Pu Lalhmingthanga) ने जीत हासिल की लेकिन राज्य में जोरमथंगा की अगुवाई में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार बनी। 2003 में मिजोरम नेशनल फ्रंट के टिकट से के संगथुआमा (K Sangthuama) ने फतह हासिल की और राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनी रही। इसके बाद 2008 और 2013 में यहां कांग्रेस के आर लालरीनवमा (R Lalrinawma) ने झंडा गाड़ा और कांग्रेस ने लगातार दो टर्म लाल थन्हावाला (Lal Thanhawla) की अगुवाई में सरकार चलाई। फिर आया 2018, जिसमें आइजॉल ईस्ट 1 से मिजोरम नेशनल फ्रंट के जोरामथंगा यहां से जीते और सरकार में वापसी की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सीट पर 92% ग्रामीण वोटर्स, ऐसा है वोट का गणित 2018 में बढ़ा जीत का अंतर आइजॉल ईस्ट 1 सीट पर जीत का अंतर 2018 में बढ़ा था। 2013 में कांग्रेस उम्मीदवार ने 37.72 फीसदी मत हासिल कर सीट निकाली थी जबकि दूसरे नंबर पर मिजोरम पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार Lalhmangaiha Sailo को 35.16 वोट मिले थे। अगले ही चुनाव में जोरामथंगा ने 8,358 वोट्स यानी 42.75 फीसदी वोट हासिल किए और जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट के K Sapdanga को 29.94 फीसदी वोट्स मिले। 2018 की मिजोरम विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीट पर 24,348 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। अब इस बार देखना ये है कि अपने गढ़ में वापस कांग्रेस फतह हासिल कर पाती है या नहीं?

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/70bwKsJ
via

China Ups 'Military Intimidation', Says Taiwan Defence Minister

China claims self-ruled Taiwan as part of its territory to be seized one day -- by force if necessary -- and has ramped up pressure on the island in recent years, staging at least two rounds of massive war games

from Top World News- News18.com https://ift.tt/H5eRpkW

Wednesday, October 11, 2023

RBI ऑफिस में कब तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये के नोट?

RBI 19 Regional Office: 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने की डेडलाइन 7 अक्टूबर 2023 थी, जो निकल चुकी है। हालांकि, आप अभी भी 2,000 रुपये के बैंकनोट RBI के बताए 19 रिजनल ऑफिस में जमा कर सकते हैं। RBI के 30 सितंबर के नोटिफिकेशन के मुताबिक 2,000 रुपये का नोट 7 अक्टूबर के बाद भी इन 19 रिजनल ऑफिसों में बदले जा सकते हैं। अब बड़ा सवाल है कि इन सेंटर्स पर भी आप कब तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। क्या RBI Regional Office में नोट जमा करने या बदलने की कोई डेडलाइन है? RBI के रिजनल ऑफिस में कब तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये के नोट अब आम लोग RBI के 19 रिजनल ऑफिसों में जाकर ही 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। यहां आप 20,000 रुपये तक के ही 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। हालांकि, ये नोट अगले नोटिस तक जमा किये जा सकते हैं। RBI के मुताबिक अभी तक 19 रिजनल ऑफिस से 2,000 रुपये के नोट बदलने की कोई समयसीमा तय नहीं कई गई है। हालांकि, यहां नोट जमा कराते समय आपको आईडी प्रूफ दिखाना होगा। आप एक बार में 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोट ही बदल सकत हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उन डिपार्टमेंट की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी, जहां आप ये नोट बदल या जमा कर सकते हैं। अहमदाबाद जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, सेकेंड फ्लोर, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014 बंगलुरु ऑफिस इन्चार्ज, कन्ज्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन सेल, , भारतीय रिजर्व बैंक 10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560 001, टेलीफोन: 080- 22180397 बेलापुर डेप्यूटी जनरल मैनेजर, भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 10, एच.एच. निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400 614 भोपाल डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462 011 भुवनेश्वर डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्वर - 751 001 चंडीगढ़ डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ - 160 017 चेन्नई जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department फोर्ट ग्लेशिस नंबर 16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्नई - 600 001 गुवाहाटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी - 781 001 हैदराबाद जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद - 500 004 जयपुर जनरल मैनेजर, Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर - 302 004 जम्मू डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू - 180 012 कानपुर जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक एम.जी. मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर - 208001 कोलकाता जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता - 700 001 लखनऊ भारतीय रिजर्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010। मुंबई जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400 001 नागपुर जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइन्स, नागपुर - 440 001 नई दिल्ली जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110 001 पटना डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, दक्षिण गांधी मैदान पोस्ट बॉक्स नंबर 162 पटना - 800 001 तिरुवनंतपुरम डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, बेकरी जंक्शन, पोस्ट बॉक्स नंबर - 6507, तिरुवनंतपुरम - 695 033 Hindustan Zinc में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार, जानिए डिटेल  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gXjbEK2
via

'My Heart is Going to If They...': Boyfriend of Missing Israeli Woman after Hamas Attack

Video footage circulating on social media shows the gunmen descending in paragliders on the gathering in the Negev Desert near Gaza

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fqdcn8J

Tuesday, October 10, 2023

Amartya Sen: नंदना देव ने अपने पिता अमर्त्य सेन की मौत की खबरों को किया खारिज, बताया अफवाह

Amartya Sen News: प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के निधन का दावा अफवाह निकला है। उनकी नंदना देव सेन ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि उनके पिता अमर्त्य सेन (Amartya Sen) का निधन हो गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नंदना देब सेन ने अपने पिता नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की मौत की खबर से इनकार किया है। दरअसल, आर्थिक नोबेल पुरस्कार विजेता क्लाउडिया गोल्डिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंगलवार को एक पोस्ट में दावा किया था कि अमर्त्य सेन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। गोल्डिन ने X पर लिखा, "एक दुख खबर। मेरे सबसे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया। मेरे पास शब्द नहीं हैं।" 3 नवंबर, 1933 को पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में जन्मे अमर्त्य सेन के अर्थशास्त्र (economics) में योगदान के लिए उन्हें 1998 में आर्थिक विज्ञान में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार मिला था। Nandana Deb Sen denies her father Nobel prize winner economist Amartya Sen’s news of death. PTI SCH — Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2023 डॉ. सेन की उल्लेखनीय उपलब्धियों और अभूतपूर्व कार्यों ने दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जिससे उन्हें व्यापक प्रशंसा और सम्मान मिला है। सेन की शैक्षणिक यात्रा दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों से होकर गुजरी। सेन को कल्याणकारी अर्थशास्त्र में उनके योगदान और अकाल, गरीबी और मानव विकास पर उनके अग्रणी काम के लिए 1998 में आर्थिक विज्ञान में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनका शोध अर्थशास्त्र की नैतिक नींव को समझने और असमानताओं को दूर करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के महत्व की वकालत करने पर केंद्रित था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wzmXWtl
via

Israel Army Retakes Control of Gaza Border; Iran Says It ‘Kisses Hands’ of Attackers

The Israeli army said it took control of the Gaza border meanwhile Iranian supreme leader Khomeini backed Hamas terrorists publicly.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qDan5O6

Monday, October 9, 2023

Dealing Room Check: इन दो स्टॉक्स में आज हुई जोरदार खरीदारी, शॉर्ट टर्म में मिलेगा बड़ा मुनाफा

Dealing Room Check: इजराइल-फिलिस्तीन जंग से इंडिया मिडिल ईस्ट रेल नेटवर्क प्रभावित होने की आशंका है। इसकी वजह से रेलवे शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। RVNL, IRFC IRCON के शेयर 5 परसेंट तक टूटे। पावर शेयरों की आज बत्ती गुल नजर आई। अदाणी पावर करीब 5 परसेंट नीचे गिर गया। टाटा पावर, NHPC, Bhel जैसे दिग्गजों में भी 3-4 परसेंट तक कमजोरी दिखाई दी। बाजार की गिरावट में अदाणी ग्रुप भी दबाव में दिखा। अदाणी पोर्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रीन 3 से 5 परसेंट तक टूटे। अदाणी पोर्ट्स ने 2022 में इजराइल के हाफिया पोर्ट में बड़ा निवेश किया था। TCS के बायबैक ने पूरे IT सेक्टर में जोश भरा। TCS करीब 1.5 परसेंट ऊपर चढ़ा। HCL टेक, इंफोसिस ,LTTS, टेक महिंद्रा में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में खरीदारी नजर आई। आज डीलर्स ने इंफोसिस और एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करवाई है। INFOSYS सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने दिग्गज आईटी स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। डीलिंग रूम्स में आज डीलर्स ने इंफोसिस के शेयर में खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसके लिए 1500-1510 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स का मानना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। आज IT शेयरों में निचले स्तर पर खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। IOC का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, हैं NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स देंगे मोटा मुनाफा MCX दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में आज का मोमेंटम बरकरार रहने का अनुमान है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 2150-2170 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इस शेयर का ओपन इंटरेस्ट 16% बढ़ा है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w6sfYlu
via

Nifty के 20000 पार करते ही मार्केट में दिख सकती है DIIs की मुनाफावसूली

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। 1 अगस्त, 2023 से अब तक वे 55,723 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने घरेलू बाजार में 49,763 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। अगर FIIs की बिकवाली का यह ट्रेंड जारी रहता है तो इसका असर IT और Infra शेयरों पर पड़ सकता है। ये दोनों एफआईआई की पहली पसंद रहे हैं। हालांकि, DIIs की खरीदारी से इंफ्रा और कंज्यूमर कंपनियों के शेयरों में उछाल दिख सकता है। एनालिस्ट्स FIIs की बिकवाली की वजह इकोनॉमी से जुड़े इंडिकेटर्स को बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर DIIs ने बाजार को सहारा नहीं दिया होता तो FIIs की बिकवाली की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आई होती। एफआईआई की खरीदारी के बावजूद मार्केट में तेजी दिख रही है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज से चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी के 20,000 से ऊपर जाने पर DIIs की तरफ से मुनाफावसूली हो सकती है। FIIs की बिकवाली की यह है वजह FII की बिकवाली और DIIs की खरीदारी जारी रहने से मार्केट में उतार-चढ़ाव भी बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि एफआईआई की बिकवाली से रुपये पर भी दबाव बन सकता है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 2007 के बाद सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है। डॉलर इंडेक्स 106 को पार कर गया है। इंटरेस्ट रेट के लंबे समय तक हाई बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इसका असर ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़ना तय है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट अरविंद सिंह नंदा ने कहा कि बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, हाई क्रू़ड ऑयल प्राइस और डॉलर इंडेक्स में उछाल से विदेशी निवेशक इंडिया में बिकवाली कर रहे हैं। रिटेल इनवेस्टर्स के निवेश ने किया कमाल एनालिस्ट्स का कहना है कि DIIs पर मार्केट में शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से असर नहीं पड़ेगा। दरअसल, म्यूचुतअल फंड्स की स्कीमों में बहुत अच्छा निवेश हो रहा है। इसलिए डीआईआई यह पैसा स्टॉक्स में लगा रहे हैं। जब तक इंडियन इकोनॉमी का प्रदर्शन बेहतर बना रहता है और कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहता है, निवेश जारी रहेगा। एफएफआई की बिकवाली के बीच डीआईआई शेयरों की सही वैल्यूएशन का फायदा उठाने के लिए निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में रिटेल इनवेस्टर्स स्टॉक मार्केट्स का रुख कर रहे हैं, जिस वजह से इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है। FII की बदली थी रणनीति इस साल जनवरी और फरवरी में FIIs ने इंडिया में बेचो और चीन में खरीदों की स्ट्रेटेजी अपनाई थी। इससे बाजार में गिरावट आई थी। डीडीआई ने इस मौके का फायदा उठाया। लेकिन, जल्द FIIs की स्ट्रेटेजी बदल गई। उन्होंने इंडिया में खरीदो और चीन में बेची की रणनीति अपनानी शुरू कर दी। इससे इंडियान मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। इस साल के शुरुआती दो महीनों में जिन रिटेल इनवेस्टर्स ने निवेश किए थे, वे आज अच्छे मुनाफे पर बैठे हुए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PulWwxZ
via

Eight French Nationals Killed, Missing or Hostages in Hamas Attack, Says Lawmaker

French nationals missing, dead, or taken hostage after Hamas attack on Israel. Lawmaker calls for their release

from Top World News- News18.com https://ift.tt/XhnxEAt

Sunday, October 8, 2023

मेंशन में 540 दिनों से बिना किराया दिए रह रही है महिला, खाली करने के लिए मांगे 82 लाख रुपये

अमेरिका में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। Airbnb की एक महिला गेस्ट कैलिफोर्निया के ब्रेंटवुड में एक मेंशन में 540 दिनों से ज्यादा वक्त से बिना किराया दिए रह रही है। उल्टा उसने रिलोकेशन के लिए 100,000 डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) की मांग की है। महिला का नाम Elizabeth Hirschhorn है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिला को सितंबर 2021 में Aleksandar Jovanovic ने मेंशन लीज पर दिया था, यह सोचकर कि वह एक साल इसमें रुकेगी। महिला की मूल प्लानिंग अप्रैल 2022 तक मेंशन में रुकने की थी। यह अवधि गुजर जाने के बाद से वह बिना किराया दिए मेंशन में रह रही है। इतना ही नहीं अब वह रिलोकेशन के लिए मेंशन के ओनर से 1 लाख डॉलर मांग रही है। लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट के रिकॉर्ड्स के अनुसार, शुरुआत में Elizabeth Hirschhorn ने 105 डॉलर के नाइटली रेट पर, अतिरिक्त फीस के साथ 6 माह के लिए प्रॉपर्टी किराए पर ली थी। इस तरह कुल मिलाकर किराया 20,793 डॉलर बना। मार्च 2022 में खत्म हुई लीज ओरिजिनल एग्रीमेंट के मार्च 2022 में खत्म हो जाने के बाद भी जब महिला मेंशन में रहती रही तो Jovanovic ने एग्रीमेंट को अप्रैल 2022 तक एक्सटेंड कर दिया। लेकिन अप्रैल 2022 में लीज की मूल अवधि समाप्त होने के बाद से उसने किसी भी तरह के किराए का भुगतान नहीं किया है। इस मामले में पेंच यह है कि प्रॉपर्टी के मालिक Jovanovic ने गेस्ट हाउस को किराए पर देने के लिए जरूरी मंजूरी या सर्टिफिकेट ऑफ ऑक्यूपेंसी नहीं लिया था। नतीजा, वह न तो Elizabeth Hirschhorn को निकाल सकते हैं, न ही किसी दूसरे को प्रॉपर्टी किराए पर दे सकते हैं। जल्द बोनस शेयर देने वाली है यह कंपनी, अमिताभ बच्चन ने भी लगाया है पैसा जब कोई विकल्प न रहा.. Hirschhorn के मेंशन खाली न करने पर Jovanovic ने शहर की बिल्डिंग सिक्योरिटी अथॉरिटी को कॉन्टैक्ट किया। लेकिन Hirschhorn ने जाने से इनकार कर दिया और Jovanovic के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। शिकायत में Jovanovic पर इलीगल एविक्शन, उत्पीड़न और पहले से सहमति वाली रिलाकेशन फीस न देने का आरोप लगाया। यह मामला तब और ज्यादा तूल पकड़ गया,  जब Hirschhorn ने आरोप लगाया कि मेंशन का मेंटीनेंस उनके रेंटल एग्रीमेंट का हिस्सा था लेकिन Jovanovic ने इसे नहीं कराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Airbnb ने खुद को इस मामले से हटा लिया है क्योंकि महिला का रेंटल एग्रीमेंट एक्सटेंड किया जाना, प्लेटफॉर्म के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। ऐसे में Airbnb अब थर्ड पार्टी बन चुकी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dBYsnpV
via

What is Hezbollah, How it is Linked to Hamas & Why It Has Joined Conflict Against Israel | EXPLAINED

Hezbollah is a Shiite Muslim political party and militant group based in Lebanon where it enjoys the status of being 'a state within a state'

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QkNYBI2

Saturday, October 7, 2023

SBI में निकली है स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, जानें कहां से जाकर कर पाएंगे अप्लाई

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपका मन बैंक में जॉब करने का है तो आपके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। दरअसल भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ दिनों पहले ही स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी को जारी किया था। अब इस वैकेंसी के लिए फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस वैकेंसी में अप्लाई करने का प्रोसेस पिछले काफी लंबे वक्त से चल रहा था। अगर आप भी इस वैकेंसी में अप्लाई करना चाह रहे हैं तो लास्ट डेट से पहले पहले आवेदन कर सकते हैं। आइये इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी भी पता कर लेते हैं। कब तक कर सकेंगे अप्लाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली स्पेशल कैडर ऑफिसर की वैकेंसी में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अगर आप इसमें अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो आप 21 अक्टूबर तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले इस वैकेंसी में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2023 तक थी। जिसे कि अब बढ़ा कर 21 अक्टूबर कर दिया गया है। बिहार पुलिस में निकली है दरोगा की वैकेंसी, जानें किस वेबसाइट से अप्लाई कर पाएंगे फॉर्म | Moneycontrol Hindi कैसे होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी में उम्मीदवारों का सेलेक्शन रिटेन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि इस वैकेंसी के लिए रिटेन एग्जाम दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप इसमें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है? क्या है अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां पर आपको होमपेज पर करियर का लिंक दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कैंडिडेट्स को एसबीआई एससीओ रिक्रूटमेंट 2023 एप्लीकेशन लिंक दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वहां पर रजिस्टर करके फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपको फीस का पेमेंट करना होगा। फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको 750 रुपये की फीस देनी होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ygf7KsS
via

TVS और BMW मिलकर तैयार करेंगी पहला EV टू-व्हीलर CE-02, भारत में 2024 में होगा लॉन्च

TVS मोटर कंपनी लिमिटेड और BMW Motorrad ने CE-02 से पर्दा हटा दिया है। दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियों ने साथ मिलकर अपना पहला EV टू व्हीलर CE-02 डिजाइन और डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसे भारत में साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है। यह इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर TVS-BMW प्लेटफॉर्म से पहला EV 2-व्हीलर होगा जिसे दोनों कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर साथ मिलकर तैयार करेंगी। CE-02 की मैन्युफैक्चरिंग TVS द्वारा तमिलनाडु के होसुर स्थित प्लांट में की जाएगी। टीवीएस मोटर कंपनी के CEO का बयान टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने कहा, "CE-02 टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साथ मिलकर डिजाइन और डेलपल किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट है। यह बाइक युवा कस्टमर्स पर फोकस्ड है और यह बिल्कुल यूनिक और अलग ईवी होगी।" BMW Motorrad के प्रमुख ने क्या कहा? BMW Motorrad के प्रमुख मार्कस श्राम ने पुष्टि की कि CE-02 को अगले साल किसी समय भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए अभी तक कोई अंतिम तारीख या कीमत तय नहीं हुई है। श्राम ने कहा, "हम 2024 तक भारत में लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम अगले साल वसंत ऋतु के आसपास यूरोप में CE-02 लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, और हम भारत में बाइक के लिए बेहतर संभावनाएं देखते हैं।" उन्होंने कहा, "हम अभी भी भारत में लॉन्च के लिए फाइनल डिटेल पर चर्चा कर रहे हैं।" दोनों कंपनियों ने साल 2013 में मिलाया हाथ CE-02 का प्रोडक्शन टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की हाई-प्रोफाइल पार्टनरशिप की 10वीं एनिवर्सरी पर शुरू हुआ है। दोनों ने साल 2013 में हाथ मिलाया था। तब से उन्होंने संयुक्त रूप से 5 सब-500 सीसी प्रोडक्ट्स का तैयार किया है, जिनमें BMW G-310 GS और BMW G-310 RR जैसे मॉडल शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार (6 अक्टूबर) को टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भी 150,000वीं 310cc सीरीज बाइक को प्लेटफॉर्म से उतारा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zkDJT96
via

West, Led by Macron, Sunak, Support Israel While Iran Backs Hamas; Russia, Turkey Urge Restraint

The international community failed to present a united front and failed to condemn Palestinian terror group Hamas for launching a terrorist attack on Israel.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Vwal54Z

Friday, October 6, 2023

Crypto Price: BitCoin सुस्त, Ethereum कमजोर, ऐसा है क्रिप्टो मार्केट का हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-कार्डानो (Cardano) और ट्रॉन (Tron) में ही एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव है। बाकी क्रिप्टो में आधे फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है और इसमें भी अधिकतर में मामूली हलचल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो इसमें सुस्ती छाई हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,694.48 डॉलर (23.04 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब आधे फीसदी फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.18% की गिरावट आई है और यह 1.09 लाख करोड़ डॉलर (90.68 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। Divi’s Lab और Dr Reddy’s Labs में अब नहीं बनेगा मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय वीकली क्रिप्टोकरेंसीज में मिला-जुला रुझान मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली मिला-जुला रुझान है। सात दिन में सबसे अधिक ट्रॉन कमजोर हुआ है और यह 3 फीसदी से अधिक फिसला है। इस दौरान एथेरियम 2 फीसदी से अधिक, बीएनबी करीब 2 फीसदी और डोजेक्वॉइन करीब 1 फीसदी फिसला है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना 15 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। एक हफ्ते में कार्डानो करीब 5 फीसदी, बिटक्वॉइन करीब 3 फीसदी और XRP करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर हैं। SBI Mutual Fund की इस स्कीम का बड़ा धमाल, 10 हजार रुपये की SIP ने तीन साल में बनाए 5.41 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2622 करोड़ डॉलर (2.18 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 10.88% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.72% है। FTX Fraud: फर्जीवाड़े के बारे में पता था Sam Bankman-Fried को, दोस्त ने खोली पूरी पोल-पट्टी, ऐसे हुई हेराफेरी टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 27,694.48 डॉलर (-) 0.07% एथेरियम (Ethereum) 1,633.16 डॉलर (-) 0.34% टेथर (Tether) 1.00 डॉलर 0.02% बीएनबी (BNB) 212.14 डॉलर (-) 0.28% एक्सआरपी (XRP) 0.5213 डॉलर (-) 0.46% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01% सोलाना (Solana) 23.21 डॉलर (-) 0.17% कार्डानो (Cardano) 0.2638 डॉलर 1.14% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06119 डॉलर 0.15% ट्रॉन (Tron) 0.08604 डॉलर (-) 3.17% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ok1ENqM
via

At Least 51 Ukrainians Attending a Wake Killed as Russian Missiles Strike Groza Village

Several women and children were killed in the attack but the Russian government denied attacking civilians and said it only attacks military installations.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QrRju4U

Thursday, October 5, 2023

India-Canada Row: Nijjar Supporters Describe him as Khalistani Tiger Force Member, Photo Goes Viral

India Canada News: A video of the set-up went viral on social media with many people including Canadian journalist Daniel Bordman, pointing out that Nijjar's followers accepted he was a member of the KTF

from Top World News- News18.com https://ift.tt/50GIiyo

Wednesday, October 4, 2023

कंपनियां IPO के प्रमोशन के लिए फिनफ्लूएंसर्स को फीस ऑफर कर रही, नियमों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

आईपीओ पेश करने वाली कंपनियां प्रमोशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए फिनल्यूएंसर्स (Finfluencers) की मदद लेना चाहती हैं। यह एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) की गाइडलाइंस और नियमों का उल्लंघन है। ऐसे फिनफ्लूएंसर्स जो सेबी में रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें ऐसे कंटेंट प्रमोट करने के लिए कहा जाता है जिसमें आईपीओ को निवेश का बड़ा मौका बताया जाता है। ऐसे कंटेंट्स में इन शेयरों को मल्टीबैगर अपॉर्चुनिटीज के रूप में पेश किया जाता है। कंपनियां एजेंट के जरिए करती हैं संपर्क एक फिनफ्लूएंसर्स ने बताया कि कंपनियां चाहती हैं कि हम #ad लगाए बगैर उसके आईपीओ के बारे में बात करें। यह ASCI की गाइडलाइंस के खिलाफ है, जिसमें कहा गया है कि सोशल-मीडिया इनफ्लूएंसर्स को ऐसे डिसक्लोजर लेवल का इस्तेमाल करना होगा, जिससे यह पहचान हो जाए कि यह कंटेंट एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा है। आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों फिनफ्लूएंसर्स को सीधे एप्रोच नहीं करती हैं। वे यह काम एजेंट या एजेंसी के जरिए करती हैं। यहां तक कि पेमेंट भी उन्हीं के जरिए होता है। बढ़ रही फिनफ्लूएंसर्स के प्रमोशनल कंटेंट की  डिमांड कंटेंट तैयार करने वाले लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे रिक्वेस्ट की संख्या बढ़ी है। सामान्य कंटेंट तैयार करने की जो फीस मिलती है, उसके मुकाबले आईपीओ से जुड़े कंटेंट के लिए 20-40 फीसदी ज्यादा फीस दी जाती है। कई बार तो ब्रोकर्स जो आईपीओ की प्रक्रिया से जुड़े होते हैं वे भी इश्यू को प्रमोट करने के लिए एजेंट्स के जरिए फिनफ्लूएंसर्स से संपर्क करते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स को प्रति ट्वीट 50,000 रुपये और प्रति वीडियो 10 लाक रुपये तक ऑफर किए जाते हैं। अगर कंटेंट क्रिएटर्स आईपीओ के बारे में लिखने में एक्सपर्ट हो जाता है तो यह फीस बढ़ जाती है। फिनफ्लूएंसर्स के कंटेंट ज्यादा असरदायक आईपीओ के बारे में बातचीत करने के लिए सस्ते बोट्स (Bots) का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उसका खास असर नहीं दिखता है। इसी वजह से कंपनियां आईपीओ को प्रमोट करने के लिए फिनफ्लूएंसर्स की मदद लेना चाहती हैं। एक कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि फिनफ्लूएंसर्स के कंटेंट की बदौलत स्टॉक एक ही दिन में अपर सर्किट में पहुंच जाता है। नियमों के मुताबिक आईपीओ के प्रमोशन के लिए फिनफ्लूएंसर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इसके लिए तय शर्तों का पालन करना जरूरी है। ASCI की गाइडलांस में इसके लिए डिसक्लोजर लेवल के इस्तेमाल की बात कही गई है। एएससीआई का कहना है कि अगर इवैल्यूएशंस किसी पक्ष की तरफ झुका नहीं है तो भी डिसक्लोजर बहुत जरूरी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sb8quIN
via

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार को किसान योजना में हजारों करोड़ का फायदा, किश्त में हो सकता है बड़ा इजाफा

PM Kisan Yojana: देश के किसानों के चेहरे में फिर से मुस्कान आ सकती है। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के बारे में चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार को पिछले एक साल में 10,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। यह बचत अयोग्य लाभार्थी किसानों को योजना से बाहर का रास्ता दिखाने पर हुई है। सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम- किसान डेटा बेस में गहन जांच पड़ताल की गई है। इसके चलते 1.72 करोड़ अयोग्य लाभार्थी किसानों को हटाया गया है। लिहाजा केंद्र सरकार को इस योजना में हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है। पीएम किसान योजना में किसानों को मिल सकता है तोहफा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इसमें किसानों का दायरा बढ़ाने पर विचार कर सकती है। इस योजना के दायरे में बटाईदारों (sharecroppers), किराएदार किसानों (tenant farmers- सालाना ठेका) और भूमिहीन किसानों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों ने यह भी कहा कि इस भारी भरकम बचत से सरकार किश्तों में भी इजाफा कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं तैयार किया गया है। कृषि मंत्रालय की ओर से भी अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। पीएम किसान योजना में किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों की पहचान करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दी गई है। PM Kisan Yojana: क्या बिना e-KYC कराए 15वीं किश्त में मिलेगा फायदा, यहां जानिए पूरी डिटेल किसानों को सालाना मिलते हैं 6000 रुपये बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 20218 को हुई। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। पीएम किसान योजना में इन लोगों को नहीं मिलता फायदा अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलता है। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलता है। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ROukUd1
via

Jailed Pak Ex-PM Imran Khan Unhappy with President Alvi for Not Ensuring Elections on Time': Report

Imran Khan's sister said that her brother was unhappy as the President did not announce a specific date for the elections in Pakistan but rather declared a cut-off date

from Top World News- News18.com https://ift.tt/mgzyEBD

Who is Pavel Prigozhin? Yevgeny Prigozhin's Son Set to Become Next Wagner Chief | EXPLAINED

Pavel Prigozhin has also fought with the Wagner Forces in Syria and sanctioned by several countries, including Canada, the US and the UK

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Cz1BUPf

Tuesday, October 3, 2023

चॉकलेट खाने से महिला की मौत, कुछ दिन पहले हुई थी भविष्यवाणी

Brazil Woman Dies: ब्राजील में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां 27 साल की एक महिला फर्नांडा वालोज पिंटो (Fernanda Valoz Pinto) की चॉकलेट खाने से मौत की खबर सामने आई है। कुछ समय पहले हस्तरेखा की जानकार (palm reader) महिला ने  पिंटो की मौत की भविष्यवाणी की थी। महिला ने उसे चॉकलेट खाने को दी थी। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी और बाद में मौत हो गई। पिंटो एक बच्चे की मां है। 3 अगस्त को वो ब्राजील के मैसियो (Maceio) में घूम रही थी। तभी उसकी मुलाकात हस्तरेखा की जानकार महिला से हुई। महिला उसके नजदीक आई और पिंटो को अपना हाथ दिखाने के लिए कहा। हस्तरेखा पढ़ने के बाद महिला ने पिंटो को बताया कि उसके पास जीने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद महिला ने गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट दे दी। चॉकलेट खाने के बाद महिला की तबियत खराब पिंटो के परिजनों ने बताया कि पिंटो को हस्तरेखा की जानकार महिला ने र,मलुकगेंजडंचॉकलेट दी थी। भूख लगने पर पिंटो ने उसे खा लिया। पिंटो के परिजनों ने बताया कि चॉकलेट पूरी तरह से पैक थी। ऐसे में पिंटो को उस चॉकलेट पर कोई संदेह नहीं हुआ। उसे नहीं मालूम था कि इस चॉकलेट से उसे खतरा है। चॉकलेट खाने के कुछ घंटों बाद पिंटो गंभीर रूप से बीमार पड़ गई। उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे। इस दौरान पिंटो ने अपने परिजनों एक टेक्स्ट मैसेज किया। जिसमें उसने बताया कि उसकी दिल की धड़कन बढ़ गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चॉकलेट खाने के बाद पिंटो के मुंह का स्वाद खराब हो गया। हालत ऐसी हो गई कि आंख से धुंधला दिखाई देने लगा और वो अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। पाक क्रिकेटर हसन अली के इंडियन ससुर का इंतजार खत्म, इस दिन करेंगे अपनी नातिन से पहली मुलाकात अस्पताल में हुई मौत पिंटो की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में उसके चचेरे भाई ने पिंटो को सांता कासा डी मिसेरिकोर्डिया अस्पताल (Santa Casa de Misericordia hospital) में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते- पहुंचते पिंटो की नाक से खून बहने लगा और उसके मुँह में झाग बनने लगा। डॉक्टरों की ओर से लाख कोशिशों के बावजूद वो पिंटो को नहीं बचा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह बड़ा खुलासा 27 साल की पिंटो की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो परिजनों के पैरों तले जमीन धंस गई। पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि चॉकलेट में सल्फोटेप और टेरबुफोस (sulfotep and terbufos) काफी अधिक मात्रा पाई गई। ये दोनों रसायन ब्राजील में आमतौर पर कीटनाशक के रूप में प्रयोग किए जाते हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में पिछले 5 सालों में जहर से हुई मौतों की पीएम रिपोर्ट में इस तरह के केमिकल शव में नहीं पाए। ये काफी गंभीर स्थिति थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/75HLdNE
via

Crypto Price: टॉप-10 के सात क्रिप्टो में 2% से अधिक गिरावट, BitCoin आया $28000 के नीचे

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का कोई भी क्रिप्टो ग्रीन नहीं है। इसमें भी सिर्फ दो क्रिप्टो- यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) और टेथर (Tether) ही लगभग फ्लैट भाव पर हैं और सोलाना (Solana) में एक फीसदी से थोड़ा कम कमजोरी है। इसके अलावा बाकी सभी में दो फीसदी से अधिक गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक ढाई फीसदी से अधिक फीकी हुई है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा बढ़ा हल्का सा बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 27,559.54 डॉलर (22.93 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब 4 फीसदी से अधिक फीकी हुई है और यह 1700 डॉलर के नीचे आ गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.52% की गिरावट आई है और यह 1.09 लाख करोड़ डॉलर (90.67 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। गिरते बाजार में भी 15% की तेजी, Rekha Jhunjhunwala के इस शेयर ने किया कमाल वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो रेड मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो- यूएसडी क्वॉइन ही रेड जोन में है लेकिन यह भी फ्लैट भाव पर है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना करीब 24 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इस दौरान कार्डानो 6 फीसदी से अधिक, बिटक्वॉइन 5 फीसदी से अधिक, एथेरियम 4 फीसदी से अधिक और ट्रॉन करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके अलावा एक हफ्ते में डोजेक्वॉइन और XRP, दोनों ही डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक उछले हैं और बीएनबी आधा फीसदी से अधिक उछला है। वहीं टेथर फ्लैट भाव पर ग्रीन जोन में है। Demerger के ऐलान पर दो दिन में 12% चढ़ गया Vedanta, ब्रोकरेज का क्या है रुझान? क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 4118 करोड़ डॉलर (3.43 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 14.24% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.02 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.42% है। JSW Group की एक और कंपनी लिस्ट, पहले दिन 32% बढ़ाया पैसा टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 27,559.54 डॉलर (-) 2.75% एथेरियम (Ethereum) 1,654.06 डॉलर (-) 4.61% टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर (-) 0.06% बीएनबी (BNB) 213.82 डॉलर (-) 2.61% एक्सआरपी (XRP) 0.5093 डॉलर (-) 2.55% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर (-) 0.01% सोलाना (Solana) 23.93 डॉलर (-) 0.81% कार्डानो (Cardano) 0.2607 डॉलर (-) 2.76% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.0618 डॉलर (-) 3.08% ट्रॉन (Tron) 0.08784 डॉलर (-) 2.03% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3d9kPY7
via

Bangkok: 1 Killed, 6 Injured in Shooting At Major Shopping Mall; 14-year-old Attacker in Police Custody

The incident prompted authorities to shut access to a major transit stop nearby as the evening rush hour began and intense rain pounded the city

from Top World News- News18.com https://ift.tt/jFVwC4d

EXPLAINED | US Economy Likely Heading For A Recession This Year. These 5 Factors Explain Why

If the US government spending is affected due to the shutdown, experts predict that it would severely affect investments and consumption

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Rs9i40I

Armenia Ratifies International Criminal Court Founding Treaty, Angering Russia

Russia had warned Armenia against voting to ratify the founding treaty of the ICC, after the international court in March issued an arrest warrant for President Vladimir Putin over the war in Ukraine and the illegal deportation of children to Russia

from Top World News- News18.com https://ift.tt/CVLWUYt

Monday, October 2, 2023

Canada MP Kevin Vuong Asks Trudeau, Jagmeet to Show Proof of India’s Role in Nijjar's Death

Canadian MP Kevin Vuong asked NDP chief Jagmeet Singh to provide the evidence he claims he has which shows India’s role in the murder of Hardeep Singh Nijjar.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/hqr6S4w

5- स्टार होटल की महिला वेटर ने बच्ची के हाथ पर गिराई गर्म चाय, परिवार ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई FIR

कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी घटनाएं और वाकये सामने आते हैं जिनको सुनकर हमें हैरानी होती है। अब ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मुंबई से सामने आया है। मुंबई के एक पांच सितारा होटल की वेट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने की वजह भी काफी चौंकाने वाली है। मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में काम करने वाली महिला वेटर ने कथित तौर पर सात साल की बच्ची पर गर्म चाय गिरा दी थी। जिसके बाद बच्ची झुलस भी गई थी। इस घटना के बाद परिवार ने मुंबई पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। महिला वेटर पर हुई FIR यह घटना 27 सितंबर को सामने आई थी। जिसके बाद परिवार ने शिकायत दर्ज कराने के बाद मुंबई में महिला वेटर के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी। एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली का एक परिवार सुबह करीब 9.30 बजे होटल में आयोजित किए गए बुफे में नाश्ता करने आया था। शिकायत के मुताबिक, मोनालिसा बी नाम की वेट्रेस ट्रे में केतली में गर्म चाय लेकर जा रही थी और गलती से बच्चे से टकरा गई। इससे सात साल की बच्ची के बाएं हाथ पर चाय गिर गई। भीख मांगने के लिए सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहे, 24 पाकिस्तानी भिखारी मुल्तान में गिरफ्तार | Moneycontrol Hindi महिला वेटर ने लड़की को चिल्लाने से किया मना लड़की ने बताया कि जब वह चिल्लाने लगी तो महिला वेटर ने उसे चिल्लाने से मना कर दिया। हालांकि जैसे ही उसके माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे उसको तुरंत ही मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल लेकर गए। एक अधिकारी ने कहा, डॉक्टरों बताया है कि मरीज की बायीं बांह सतही तौर पर जली है। बाद में परिवार ठाणे में अपने रिश्तेदार के घर चला गया। इसके बाद उन लोगों ने वेट्रेस के खिलाफ सहार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मोनालिसा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 337 (जान को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bvuGM21
via