Saturday, October 7, 2023

SBI में निकली है स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, जानें कहां से जाकर कर पाएंगे अप्लाई

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपका मन बैंक में जॉब करने का है तो आपके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। दरअसल भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ दिनों पहले ही स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी को जारी किया था। अब इस वैकेंसी के लिए फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस वैकेंसी में अप्लाई करने का प्रोसेस पिछले काफी लंबे वक्त से चल रहा था। अगर आप भी इस वैकेंसी में अप्लाई करना चाह रहे हैं तो लास्ट डेट से पहले पहले आवेदन कर सकते हैं। आइये इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी भी पता कर लेते हैं। कब तक कर सकेंगे अप्लाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली स्पेशल कैडर ऑफिसर की वैकेंसी में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अगर आप इसमें अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो आप 21 अक्टूबर तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले इस वैकेंसी में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2023 तक थी। जिसे कि अब बढ़ा कर 21 अक्टूबर कर दिया गया है। बिहार पुलिस में निकली है दरोगा की वैकेंसी, जानें किस वेबसाइट से अप्लाई कर पाएंगे फॉर्म | Moneycontrol Hindi कैसे होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी में उम्मीदवारों का सेलेक्शन रिटेन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि इस वैकेंसी के लिए रिटेन एग्जाम दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप इसमें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है? क्या है अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां पर आपको होमपेज पर करियर का लिंक दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कैंडिडेट्स को एसबीआई एससीओ रिक्रूटमेंट 2023 एप्लीकेशन लिंक दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वहां पर रजिस्टर करके फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपको फीस का पेमेंट करना होगा। फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको 750 रुपये की फीस देनी होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ygf7KsS
via

No comments:

Post a Comment