Wednesday, October 25, 2023

Honasa Consumer IPO: इस वैल्यूएशन पर कंपनी ला रही आईपीओ, पहले हो चुका है विवाद

Honasa Consumer IPO: मामाअर्थ (Mamaearth), डर्मा (Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2022 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था और इस साल अगस्त में इसे बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिली थी। होनासा कंज्यूमर ब्यूटी, बेबीकेयर और स्किनकेयर सेगमेंट में कारोबार करती है और 2022 की सबसे पहली यूनिकॉर्न थी। इस आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन वैल्यूएशन को लेकर विवाद हो चुका है। Why Market Fall: क्यों नहीं संभल पा रहा स्टॉक मार्केट? इन पांच कारणों ने बनाया तगड़ा दबाव वैल्यूएशन को लेकर हो चुका है विवाद पिछले साल जून 2022 में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि होनासा कंज्यूमर 300 करोड़ डॉलर यानी 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाना चाहती है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। एनालिस्ट्स और मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस हाई-फाई पर आंकड़े पर सवाल उठाए। इस हंगामे के चलते कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) को स्पष्टीकरण देना पड़ा। उन्होंने कहा कि आईपीओ के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में वैल्यूएशन की बात ही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा और यह प्रक्रिया अभी बाकी ही है। उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही थी। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यह 10500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर आईपीओ ला रही है। Overbought Stocks: इन चार शेयरों की हो गई एक लेवल से अधिक खरीदारी, अब चार्ट से मिल रहे ये संकेत Honasa Consumer IPO की डिटेल्स अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यह आईपीओ 1700 करोड़ रुपये का है। यह 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी को प्री-आईपीओ राउंड लाने की कोई योजना नहीं है। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयर जारी होंगे। इस आईपीओ के तहत वरुण अलघ और गजल अलघ, सोफिना वेंचर्स एसए, इवोल्वेंस, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलरिस वेंचर पार्टनर्स, स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रिषभ हर्ष मारीवाला और रोहित कुमार बंसल अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। सिकोईया कैपिटल की इस इश्यू के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करने की कोई योजना नहीं है। अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो नए शेयर जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे. वह विज्ञापनों, नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, नए सैलून खोलने के लिए बीब्लंट में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में निवेश और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में होगा। इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, सिटी और जेपी मॉर्गन इनवेस्टमेंट बैंक और सिरिल अमरचंद मंगलगास, इंडसलॉ और खेतान एंड कंपनी लीगल एडवाइजर्स हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले पर Delta Corp में तेजी, 8% चढ़ गए शेयर Honasa Consumer के बारे में शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर सिकोईया कैपिटल से 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी। इसने पिछले दो से तीन साल में तीन बड़ी खरीदारियां की हैं। सबसे पहले तो इसने महिलाओं पर केंद्रित कंटेंट प्लेटफॉर्म मॉम्सप्रेसो (Momspresso) को खरीदा, फिर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से बीब्लंट खरीद लिया और फिर इसने स्किनकेयर ब्रांड Dr Sheth’s खरीद लिया। वित्तीय सेहत की बात करें तो होनासा वित्त वर्ष 2022 में मुनाफे में आई थी और इसे 20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2022 में इसका रेवेन्यू भी 102 फीसदी उछलकर 952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 के ऑपरेशनल रेवेन्यू के हिसाब से होनासा देश की सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट बीपीसी (ब्यूटी एंट पर्सनल केयर) कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में 6 बीपीसी ब्रांड्स हैं। Arvind and Company की धांसू लिस्टिंग, पहले ही दिन 87% बढ़ गया निवेश कारोबारी सेगमेंट की क्या है स्थिति कंपनी का अनुमान है कि बीपीसी प्रोडक्ट्स का मार्केट वित्त वर्ष 2021 में 1700 करोड़ डॉलर से उछलकर 2026 में सालाना 12 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 3 हजार करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा जो कि बाकी रिटेल कैटेगरी की तुलना में सबसे अधिक है। वहीं डिजिटल बीपीसी मार्केट की बात करें तो यह अभी 250 करोड़ डॉलर का है जो सालाना 27 फीसदी की दर से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 में 840 करोड़ डॉलर पर पहुंच सकता है यानी कि बीपीसी मार्केट में डिजिटल हिस्सेदारी करीब 28 फीसदी हो जाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8KO5lzT
via

No comments:

Post a Comment