Gainers and Losers: बाजार में नवंबर सीरीज की शानदार शुरुआत हुई। 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। PSE, IT, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग , FMCG शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 190.00 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 19047. 25 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन PNB | CMP Rs 73 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंक ने जुलाई -सितंबर तिमाही में मजबूत आंकड़े पेश किए है जिसके बाद अधिकांश ब्रोकरेजेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। इसका असर आज स्टॉक पर दिखा। Shriram Finance | CMP Rs 1,935 |आज यह स्टॉक 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में श्रीराम फाइनेंस की आय सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा। अब कंपनी का मुनाफा 1,751 करोड़ रुपये पर है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय में भी इजाफा हुआ। इसके चलते एनालिस्ट श्रीराम फाइनेंस के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। Suzlon Energy | CMP Rs 32| आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 50.4 मेगावॉट के लिएए 3 मेगावॉट सीरीज की टर्बाईन का ऑर्डर मिला है। इसके तहत सुजलॉन 3.15 मेगावॉट की क्षमता वाली 16 विंड टर्बाइन सप्लाई करेगी। यह प्रोजेक्ट गुजरात के द्वारका जिले में है और 2025 तक पूरा करना है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन न सिर्फ विंड टर्बाईन सप्लाई करेगी बल्कि इसे चालू भी करेगी। Lemon Tree | CMP Rs 112 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए। रेड फॉक्स होटल में 50 कमरे, एक रेस्तरां, एक फिटनेस सेंटर, कॉन्फ्रेंस रुम और अन्य पब्लिक एरिया होंगे। Canara Bank | CMP Rs 380 | आज यह स्टॉक 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। केनरा बैंक का सितंबर 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।सितंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 19.76 प्रतिशत बढ़कर 8,903 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं बैंक का ग्रॉस एनपीए (एनपीए) घटकर कुल लोन का 4.76 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत तक 6.37 प्रतिशत पर था। Phoenix Mills | CMP Rs 1,806 | कंपनी ने 27 अक्टूबबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह बेंगलुरु में एक नया मॉल लॉन्च करने जा रही है। 12 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनने वाले फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में 440 से अधिक ब्रांड और 250,000 वर्ग फुट का एंटरटेनमेंट जोन होगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R5JqEw4
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment