Sunday, October 8, 2023

मेंशन में 540 दिनों से बिना किराया दिए रह रही है महिला, खाली करने के लिए मांगे 82 लाख रुपये

अमेरिका में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। Airbnb की एक महिला गेस्ट कैलिफोर्निया के ब्रेंटवुड में एक मेंशन में 540 दिनों से ज्यादा वक्त से बिना किराया दिए रह रही है। उल्टा उसने रिलोकेशन के लिए 100,000 डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) की मांग की है। महिला का नाम Elizabeth Hirschhorn है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिला को सितंबर 2021 में Aleksandar Jovanovic ने मेंशन लीज पर दिया था, यह सोचकर कि वह एक साल इसमें रुकेगी। महिला की मूल प्लानिंग अप्रैल 2022 तक मेंशन में रुकने की थी। यह अवधि गुजर जाने के बाद से वह बिना किराया दिए मेंशन में रह रही है। इतना ही नहीं अब वह रिलोकेशन के लिए मेंशन के ओनर से 1 लाख डॉलर मांग रही है। लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट के रिकॉर्ड्स के अनुसार, शुरुआत में Elizabeth Hirschhorn ने 105 डॉलर के नाइटली रेट पर, अतिरिक्त फीस के साथ 6 माह के लिए प्रॉपर्टी किराए पर ली थी। इस तरह कुल मिलाकर किराया 20,793 डॉलर बना। मार्च 2022 में खत्म हुई लीज ओरिजिनल एग्रीमेंट के मार्च 2022 में खत्म हो जाने के बाद भी जब महिला मेंशन में रहती रही तो Jovanovic ने एग्रीमेंट को अप्रैल 2022 तक एक्सटेंड कर दिया। लेकिन अप्रैल 2022 में लीज की मूल अवधि समाप्त होने के बाद से उसने किसी भी तरह के किराए का भुगतान नहीं किया है। इस मामले में पेंच यह है कि प्रॉपर्टी के मालिक Jovanovic ने गेस्ट हाउस को किराए पर देने के लिए जरूरी मंजूरी या सर्टिफिकेट ऑफ ऑक्यूपेंसी नहीं लिया था। नतीजा, वह न तो Elizabeth Hirschhorn को निकाल सकते हैं, न ही किसी दूसरे को प्रॉपर्टी किराए पर दे सकते हैं। जल्द बोनस शेयर देने वाली है यह कंपनी, अमिताभ बच्चन ने भी लगाया है पैसा जब कोई विकल्प न रहा.. Hirschhorn के मेंशन खाली न करने पर Jovanovic ने शहर की बिल्डिंग सिक्योरिटी अथॉरिटी को कॉन्टैक्ट किया। लेकिन Hirschhorn ने जाने से इनकार कर दिया और Jovanovic के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। शिकायत में Jovanovic पर इलीगल एविक्शन, उत्पीड़न और पहले से सहमति वाली रिलाकेशन फीस न देने का आरोप लगाया। यह मामला तब और ज्यादा तूल पकड़ गया,  जब Hirschhorn ने आरोप लगाया कि मेंशन का मेंटीनेंस उनके रेंटल एग्रीमेंट का हिस्सा था लेकिन Jovanovic ने इसे नहीं कराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Airbnb ने खुद को इस मामले से हटा लिया है क्योंकि महिला का रेंटल एग्रीमेंट एक्सटेंड किया जाना, प्लेटफॉर्म के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। ऐसे में Airbnb अब थर्ड पार्टी बन चुकी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dBYsnpV
via

No comments:

Post a Comment