Friday, October 27, 2023

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी

आज बाजार में कई दिनों से जारी गिरावट थम गई। इसी के साथ बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, एनर्जी, ऑटो शेयरों में रही। PSE, IT, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में बढ़त रही। सेंसेक्स 635 अंक और चढ़कर 63 हजार 783 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 190 अंक चढ़कर 19 हजार 47 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, जीएनएफसी और वोल्टाज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Tata Motors manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 640 के स्ट्राइक वाली कॉल 23 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 32 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 17 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः HCL Tech Future rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एचसीएल टेक के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1310 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1255 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1272 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। 30 रुपये उछल सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयर में आज कराई खरीदारी Arihant Capital के कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः GNFC Arihant Capital के कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में जीएनएफसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 665 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 656 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 678 से 682 रुपये के लेवल तक जा सकता है। sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Voltas sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज वोल्टाज के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 834 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बने रहने पर 910 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AfXT85b
via

No comments:

Post a Comment