Friday, October 6, 2023

Crypto Price: BitCoin सुस्त, Ethereum कमजोर, ऐसा है क्रिप्टो मार्केट का हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-कार्डानो (Cardano) और ट्रॉन (Tron) में ही एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव है। बाकी क्रिप्टो में आधे फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है और इसमें भी अधिकतर में मामूली हलचल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो इसमें सुस्ती छाई हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,694.48 डॉलर (23.04 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब आधे फीसदी फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.18% की गिरावट आई है और यह 1.09 लाख करोड़ डॉलर (90.68 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। Divi’s Lab और Dr Reddy’s Labs में अब नहीं बनेगा मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय वीकली क्रिप्टोकरेंसीज में मिला-जुला रुझान मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली मिला-जुला रुझान है। सात दिन में सबसे अधिक ट्रॉन कमजोर हुआ है और यह 3 फीसदी से अधिक फिसला है। इस दौरान एथेरियम 2 फीसदी से अधिक, बीएनबी करीब 2 फीसदी और डोजेक्वॉइन करीब 1 फीसदी फिसला है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना 15 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। एक हफ्ते में कार्डानो करीब 5 फीसदी, बिटक्वॉइन करीब 3 फीसदी और XRP करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर हैं। SBI Mutual Fund की इस स्कीम का बड़ा धमाल, 10 हजार रुपये की SIP ने तीन साल में बनाए 5.41 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2622 करोड़ डॉलर (2.18 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 10.88% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.72% है। FTX Fraud: फर्जीवाड़े के बारे में पता था Sam Bankman-Fried को, दोस्त ने खोली पूरी पोल-पट्टी, ऐसे हुई हेराफेरी टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 27,694.48 डॉलर (-) 0.07% एथेरियम (Ethereum) 1,633.16 डॉलर (-) 0.34% टेथर (Tether) 1.00 डॉलर 0.02% बीएनबी (BNB) 212.14 डॉलर (-) 0.28% एक्सआरपी (XRP) 0.5213 डॉलर (-) 0.46% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01% सोलाना (Solana) 23.21 डॉलर (-) 0.17% कार्डानो (Cardano) 0.2638 डॉलर 1.14% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06119 डॉलर 0.15% ट्रॉन (Tron) 0.08604 डॉलर (-) 3.17% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ok1ENqM
via

No comments:

Post a Comment