Thursday, January 29, 2026

Tata Motors Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 48% घटकर ₹705 करोड़ रहा, रेवेन्यू 16% बढ़ा; शेयरों पर रहेगी नजर

Tata Motors Q3 Results: कमर्शियय व्हीकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार 29 दिसंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 48 प्रतिशत घटकर ₹705 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,355 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह कारोबार में कमजोरी नहीं, बल्कि कुछ एकमुश्त खर्चे रहे।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान मजबूत रहा। टाटा मोटर्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 16 प्रतिशत से अधिक बढ़कर ₹21,847 करोड़ पर पहुंच गया। इसके साथ ही ऑपरेटिंग प्रदर्शन में भी सुधार देखने को मिला।

मार्जिन में सुधार, लेकिन मुनाफे पर दबाव

टाटा मोटर्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में में उसका ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 12.60 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12.07 प्रतिशत था। वहीं कंसॉलिडेटेड EBITDA मार्जिन में भी 30 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई और यह 12.5 प्रतिशत पर पहुंच गया। हालांकि, ऊंचे असाधारण खर्चों के कारण कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन घटकर 3.23 प्रतिशत रह गया, जिससे शुद्ध मुनाफे पर दबाव बना।

एकमुश्त खर्च बने मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह

कंपनी के तिमाही नतीजों पर सबसे बड़ा असर एक्स्पेशनल आइटम्स का रहा। टाटा मोटर्स ने इस तिमाही में कुल ₹1,643 करोड़ का एकमुश्त खर्च दर्ज किया। इनमें शामिल हैं-

₹962 करोड़: डीमर्जर योजना के तहत अधिग्रहित जमीन के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए विभिन्न स्थानीय प्राधिकरणों को देय स्टांप ड्यूटी

₹603 करोड़: नए श्रम कानूनों (लेबर कोड) के लागू होने से जुड़ा एकमुश्त खर्च

₹82 करोड़: अधिग्रहण से संबंधित लागत

कंपनी ने साफ किया कि ये खर्च एक बार के हैं और आगे की तिमाहियों में दोबारा नहीं दिखेंगे।

कारोबार की बुनियाद मजबूत

कंपनी ने बताया कि कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में मांग स्थिर बनी हुई है और रेवेन्यू ग्रोथ इस बात का संकेत है कि बुनियादी ऑपरेशंस मजबूत हैं। मार्जिन में सुधार भी इस बात की पुष्टि करता है कि लागत नियंत्रण और ऑपरेशन एफिशियसंसी पर कंपनी का फोकस बना हुआ है।

शेयरों का हाल

टाटा मोटर्सने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ 352 रुपये के भाव पर बंद हुए। अब निवेशकों की नजरें कल 30 जनवरी के कारोबार पर टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़ें- Swiggy Q3 Results: घाटा बढ़कर 1065 करोड़ रुपए हुआ, रेवेन्यू में हुई 54% की बढ़ोतरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g4IzvwS
via

No comments:

Post a Comment