Saturday, October 21, 2023

ICICI Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में 36% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 24% का उछाल

ICICI Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़कर 10261 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 7557.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 24 फीसदी बढ़कर 18308 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 14,786.8 करोड़ रुपये थी। बीते शुक्रवार को बैंक के शेयर 0.19 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 934 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कैसे रहे तिमाही नतीजे सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय सालाना 31 फीसदी बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में प्रोविजन तेजी से गिरकर 583 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,645 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 1,292.4 करोड़ रुपये था। सितंबर के अंत तक कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 16.07 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 16.93 फीसदी और एक तिमाही पहले 16.71 फीसदी था। तिमाही में ऑपरेशनल खर्च बढ़कर 9,855.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 8,161.36 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर तक NPA पर प्रोविजन कवरेज रेश्यो 82.6 फीसदी था। तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.53 फीसदी था, जो एक साल की समान अवधि में 4.31 फीसदी से अधिक है, लेकिन एक तिमाही पहले के 4.78% से कम है। अप्रैल-सितंबर अवधि के लिए NIM 4.65 फीसदी था। एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। सितंबर के अंत तक ग्रॉस एनपीए रेश्यो 2.48 फीसदी रहा, जो एक साल पहले के 3.19% और एक तिमाही पहले के 2.76% से कम है। नेट एनपीए रेश्यो 0.43% रहा, जो एक साल पहले के 0.61% और एक तिमाही पहले के 0.48% से कम है। 30 सितंबर 2023 को टोटल पीरियड-एंड डिपॉजिट 18.8 फीसदी सालाना बढ़कर 12,94,742 करोड़ रुपये ($155.9 बिलियन) हो गई। 2024 की दूसरी तिमाही में एवरेज करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) रेश्यो 40.8 फीसदी रहा। 30 सितंबर 2023 को डोमेस्टिक लोन पोर्टफोलियो सालाना 19.3 फीसदी बढ़कर 10,74,206 करोड़ रुपये हो गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sWryIcJ
via

No comments:

Post a Comment