Monday, October 9, 2023

Dealing Room Check: इन दो स्टॉक्स में आज हुई जोरदार खरीदारी, शॉर्ट टर्म में मिलेगा बड़ा मुनाफा

Dealing Room Check: इजराइल-फिलिस्तीन जंग से इंडिया मिडिल ईस्ट रेल नेटवर्क प्रभावित होने की आशंका है। इसकी वजह से रेलवे शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। RVNL, IRFC IRCON के शेयर 5 परसेंट तक टूटे। पावर शेयरों की आज बत्ती गुल नजर आई। अदाणी पावर करीब 5 परसेंट नीचे गिर गया। टाटा पावर, NHPC, Bhel जैसे दिग्गजों में भी 3-4 परसेंट तक कमजोरी दिखाई दी। बाजार की गिरावट में अदाणी ग्रुप भी दबाव में दिखा। अदाणी पोर्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रीन 3 से 5 परसेंट तक टूटे। अदाणी पोर्ट्स ने 2022 में इजराइल के हाफिया पोर्ट में बड़ा निवेश किया था। TCS के बायबैक ने पूरे IT सेक्टर में जोश भरा। TCS करीब 1.5 परसेंट ऊपर चढ़ा। HCL टेक, इंफोसिस ,LTTS, टेक महिंद्रा में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में खरीदारी नजर आई। आज डीलर्स ने इंफोसिस और एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करवाई है। INFOSYS सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने दिग्गज आईटी स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। डीलिंग रूम्स में आज डीलर्स ने इंफोसिस के शेयर में खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसके लिए 1500-1510 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स का मानना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। आज IT शेयरों में निचले स्तर पर खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। IOC का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, हैं NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स देंगे मोटा मुनाफा MCX दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में आज का मोमेंटम बरकरार रहने का अनुमान है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 2150-2170 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इस शेयर का ओपन इंटरेस्ट 16% बढ़ा है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w6sfYlu
via

No comments:

Post a Comment